कानपुर । मां गंगा सेवा समिति के संस्थापक बाल योगी अरूण चैतन्यपुरी महराज का अवतरण दिवस समारोह मनाया गया ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल व टीम ने अरूण चैतन्य पुरी महराज को गणेश जी की प्रतिमा देकर अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दिया ।
विशाल भंडारे का आयोजन हुआ
जिसमें मुख्य रूप से दाडी आश्रम के उदितानंद बहमचारी, परमट मंदिर के व्यवस्थापक इच्छागिरी महराज, हनुमान गढ़ी अयोध्या के मंहत कल्याण दास महराज, विनय स्वरूप बहमचारी, स्वामी प्रकाशानंद, निवर्तमान अजय कपूर, एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य श्री ओम द्विवेदी, आदित्य सिंह यादव, सनी जायसवाल, उज्मा हसन सोलकी, भारत सहारा समाचार के ब्यूरो चीफ अविनाश द्विवेदी ने शिरकत किया ।