कानपुर । अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का निजी विद्यालयों द्वारा प्रवेश न लिए जाने,ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों को बाधित किए जाने एवं अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स स्कूल सिविल लाइंस एवं द कंगारू किड्स प्रीस्कूल एंड क्लब किदवई नगर को बंद कराने हेतु महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त के माध्यम से राकेश मिश्रा अध्यक्ष अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, बेजुबान फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक तिवारी द्वारा प्रदर्शन करने के उपरांत क ज्ञापन चस्पा किया गया। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा सुनील ब्रह्मचारी विवेक तिवारी प्रखर तिवारी बरखा आहूजा प्रतिभा शुक्ला आशीष खोटे इत्यादि ।
जनता है बेहाल नेता बने माला माल
शावेज़ आलम
कानपुर । वार्ड 96 के पार्षद पुत्र पर क्षेत्रीय जनता ने दस हजार लेकर काम ना कराने का आरोप लगाया है ।
कहते है जनता त्रस्त अधिकारियो की मनमानी से नेता कमाऊ नीति में मस्त चन्दा लेकर जेबे भरने से
मामला कुछ इस प्रकार है जाजमऊ के दीदार बस्ती में महीनों से सीवर भराव की समस्या है । वहां के लोगो का घर से निकलना मुसीबत बना हुआ है । मर्द तो किसी तरह निकल जाते वहीं महिलाएं और बच्चों को निकलने में हो रही हैं मुसीबत
क्षेत्रीय लोग बराबर इस समस्या से क्षेत्रीय पार्षद से अवगत करा रहे हैं । समस्या लम्बी खींच जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो के अनुसार पार्षद पुत्र मो. अबरार ने समस्सया के समाधान के लिए क्षेत्रीय लोगो से दस हजार ₹ ले लिए फिर भी समस्सया का समाधान नही हुआ ।
क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पार्षद पुत्र ने अधिकारियो या कर्मचारियों से काम कराने के नाम पर ₹ लिया जब ये बात मीडिया के सामने आई तो आरोपकर्ता को पार्षद ने अपने ऑफिस बुलाकर बयान पलटने को कहा और तुरंत समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया ।
तब आरोप कर्ताओ ने बयान पलटने की न मानते हुए कहा सही है दस हजार लेने की बात वही पार्षद इस बात को नकारते रहे । ऐसे में कब शर्म आएगी सम्बंधित अधिकरियो, कर्मचारियों और क्षेत्रय पार्षद को जनता सम्सस्याओ में घिर कर मजबूर हो रही रिश्वत देकर भी काम न होने व क्षेत्र में फैली गंदगी से सरकार के स्वच्छता मिशन को क्षेत्रीय अधिकारी दिखा रहे ठेंगा ।
भाजपा समर्थक संघ ने छावनी विधानसभा में सीवर समस्याओं को नगर आयुक्त से अवगत कराया
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ की टीम कानपुर छावनी विधानसभा बाबू पुरवा वार्ड नंबर 105 छेदी पहलवान का चौराहा में महीनों से सीवर जाम पड़ा है जनता की कोई नहीं सुनवाई होने पर राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से संपर्क किया मौके पर पहुंचकर अकील अहमद खान ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से फोन पर बात करके मौके पर अधिकारियों को बुलाया और समस्या हल करने की बात कही वही वार्ड 105 के पार्षद बबलू से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनता का विश्वास जीतने की बात कही मौके पर अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनता ने अपने घरों में सीवर का पानी घरों में जा रहा और क्षेत्र में कई लोगों के बीमार होने की वजह बताई साथ ही वार्ड 105 के बाबूपुरवा वार्ड 105 के अन्तर्गत पार्षद मो० आरिफ बल्लू का जनसमस्याँओ को लगातार सन्घर्ष जारी है । मगर अधिकारी कर्मचारी काम नहीं कर रहा है साथ ही जिन जगहो पर चैम्बर नालियाँ ध्वस्थ है उन्हे साफ करने के लिए प्रेशर गाड़ी की जरूरत थी । राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने मौके पर आकर प्रेशर गाड़ी का इंतजाम कराया । जल भराव की समस्या काफी समय से बनी है इसका सामाधान कराने के लिए नगर निगम से प्रेशर गाड़ियो का प्रयोग किया जा रहा है । छेदी पहलवान के चौराहे से लेकर इसराईल मार्केट तक मेन लाई की सफाई चल रही है । कार्य के दौरान अक़ील अहमद ख़ानराष्ट्रीय महासचिव बीजेपी जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान विधायक प्रतिनिधि, पार्षद मो०आरिफ,हाजी अशरफ, सय्यद मो० कामरान हसन, आजम लस्सी वाले आदि लोग मौजूद रहे ।
अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैम्प में दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित अधिवक्ता कल्याण जागरूकता कैम्प कानपुर बार एसोसिएशन पर लगाया गया । कैम्प का उद्घाटन अंकज मिश्रा को चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश व राकेश तिवारी महामंत्री कानपुर बार एसोसियेशन ने किया । इस मौके पर बोलते हुए को चेयरमैन अंकज मिश्रा ने कहा कि जागरूकता कैंपों से आम अधिवक्ताओं को अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुलभता से प्राप्त हो जाती है ये अधिवक्ता हितार्थ एक सराहनीय कार्य है । राकेश तिवारी ने कहा कि जागरूकता कैंपो को लगाकर निरंतर अधिवक्ता हितार्थ किए जा रहे कार्यों के लिए अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति को बधाई देता हूं । संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारा नारा है जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी उसी के अंतर्गत आयोजित इस जागरूकता कैंप का उद्देश्य प्रदेश में लागू समस्तअधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना है । और अधिवक्ता कल्याण निधि योजना का सभी को सदस्य बनवाना है और जिन की सदस्यता किसी कारण बाधित हो गई है उसे पुनर्जीवित करा वरिष्ठता का लाभ दिलाना है ताकि अधिवक्ताओं और उनके परिजनो को योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सके। निरंतर जागरूकता अभियान चलाने के बाद भीअभी भी हजारों अधिवक्ता योजना के सदस्य नहीं है आज के जागरूकता कैम्प के द्वारा 117 नए अधिवक्ताओं ने कल्याण निधि योजना की सदस्यता ग्रहण और 27 बाधित सदस्यों ने सदस्यता बहाल कराई । 5 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु उपरांत मिलने वाले ₹5 लाख के फार्म भरवाए गए और वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना के अंतर्गत मिलने वाले ₹1 लाख 50 हज़ार के 2 फार्म भरवाए गए और युवा अधिवक्ताओं को प्रथम 3 वर्ष तक बुक्स हेतु मिलने वाले रु 5 हज़ार प्रति वर्ष के योजना की जानकारी दी गई । प्रमुख रूप से अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन पं रवीन्द शर्मा,अविनाश बाजपेई,विजय सागर,राम आश्रय त्रिपाठी,शबनम आदिल,नरेश मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव, समीर मिश्रा,मो तौहीद,वेद उत्तम,फिरोज आलम,बी एल गुप्ता शिवम् अरोड़ा,संजीव कपूर,मोहित शुक्ला,मासूम रजा,के के यादव, अश्वनी आनन्द आदि लोग रहे ।
कानपुर प्राइवेट स्कूल ओनर्स एसोसिएशन के निर्णय को रद्दी की टोकरी में डाला
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ, बेजुबान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में, सरसैया घाट चौराहे पर आरटीई एक्ट के तहत चयनित हुए पाल्यों का प्रवेश निजी विद्यालयों द्वारा ना किए जाने, ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों को बाधित करने से आक्रोशित होकर आदेश की कॉपी कूड़ादान में डालकर प्रदर्शन किया गया एवं महामहिम को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त के माध्यम से भेजा । राकेश मिश्रा,अनिल जायसवाल, विवेक तिवारी द्वारा अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया गया कि शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार है एवं शिक्षा का अधिकार की धारा 12 (1) ग के तहत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का चयन शासन द्वारा ड्रा उपरांत लॉटरी के माध्यम से निजी विद्यालयों में होना था परन्तु रसूखदार निजी विद्यालयों जैसे सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर एवं किदवई नगर, वीरेन स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, सीलिंग हाउस स्कूल सिविल लाइंस व अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स सिविल लाइंस एवं द कंगारू किड्स, किदवई नगर आज तक गरीब व अलाभित अभिभावकों को टहला रहे है । दिसंबर माह में भी बच्चों का प्रवेश संभव नहीं हो सका । जिला अधिकारी आलोक तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार तिवारी से आख्या मांगते हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निजी विद्यालयों को नोटिस पर नोटिस भेज रहे हैं परंतु शिक्षा के अधिकार एवं शासनादेशों के हनन के लिए निजी विद्यालयों पर अभियोग नहीं पंजीकृत करा रहे हैं । वहां उपस्थित प्रखर शिवम तिवारी ने कहा कि यदि सरकारी लोकसेवक न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल के उस आदेश का अनुपालन करें जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी लोक सेवक अपने बच्चों को सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ाएं जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके उन्होंने आगे कहा कि यदि जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के बच्चे सरकारी प्राइमरी विद्यालय में पढ़ेगे तो स्कूल के अध्यापकों में भय होगा कि जिला अधिकारी कहीं औचक निरीक्षण ना करें एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का नैतिक कर्तव्य भी है कि वह अपने बच्चों को सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ाये यदि वह अपने बच्चों को सरकारी प्राइमरी विद्यालयों में नहीं पढ़ाते तो यह राजद्रोह की श्रेणी में आना चाहिए एवं प्रश्न यह भी खड़ा होता है कि क्या सरकारी लोक सेवकों को अपनी ही संस्थाओं पर विश्वास नहीं है ।
प्रदर्शन में शामिल रहे राकेश मिश्रा, सुनील ब्रह्मचारी,विवेक तिवारी,बरखा आहूजा,प्रतिभा शुक्लाअनिल जायसवाल,अक्षत अरोड़ा, शिखिर शर्मा,कोमल तिवारी, मंयक अवस्थी,प्रियाशु तिवारी,नवीन अग्रवाल,विष्णु तिवारी, आशीष खोटे,अंकित तिवारी, इत्यादि ।
सैयद रहमत अली शाह वारसी का 11 वां उर्स मुबारक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कानपुर । मछरिया बूढ़पुर स्थित खानकाह कदा ए वारिस सैयद रहमत अली शाह वारसी का 11वां उर्स मुबारक अपनी शान ओ शौकत व बड़े हर्षोल्लास के साथ व कोविड-19 की पूरी गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया गेट पर आने वाले जा़यरीनो का टेंपरेचर और हाथ सेनीटाइज करा कर अंदर भेजा गया और 2 गज़ की दूरी मास्क है, ज़रूरी का भी पालन किया गया । उर्स में आए हुए बाबा जान के चाहने वाले बड़ी अकीदत के साथ और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जियारत की और शाम 6:35 पर नज़र का सिलसिला शुरू हुआ । कुरान पाक की तिलावत व सलाम पेश किया गया और नजरों नजर दुआ पेश की गई । सभी वारसी भाइयों ने शिरकत की फिर मजा़रे अकदस पर कदमबोसी का सिलसिला जारी रहा। इस बार कोरोना महामारी के चलते कव्वाली का इंतजाम नहीं किया गया । बाहर से आए बाबा जान के चाहने वाले पुरे सोशल डिस्टेंस के साथ उर्स का नजारा लेते रहे सभी ने या रहमत हक रहमत के नारे बुलंद किए । खानकाह सैयद रहमत अली शाह वारसी की मजारे अकदस फूलों व रौशनी से गुलजार थी, अकीदतमंद हाजरी देते जाते और नारे लगाते जाते । उर्स ए मुबारक में मुख्य रूप से कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य और सभी वारसी भाई उपस्थित रहे ।
ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक
कानपुर । रावतपुर बस स्टेशन पर हुई ईपीएस 95 राज्य संघर्ष समिति की बैठक जिसमें मंडल के अंतर्गत आने क्षेत्रों से सभी संख्या में सेवानिवृत्त ईपीएस पेंशनर उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता सुंदरलाल पांडे व संचालन मंडल के सचिव अमरनाथ माहेश्वरी ने किया । माहेश्वरी ने बताया कि हमारा सम्मान पूर्वक पेंशन व वृद्धि का संघर्ष अंतिम चरण में है । देश के सभी ईपीएफ पेंशनर्स के सहयोग से संगठन की शक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है इसलिए एन ए सी टीम का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार भी किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के पेंशन धारकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ शंकर तिवारी की संगठन के प्रति निष्ठा व लगन पेंशनर्स के साथ है । लड़ाई अंतिम चरण तक है प्रधानमंत्री की पेंशन वृद्धि के संबंध में हम पूर्ण विश्वास है कि हमारे पेंशनर्स की खराब स्थिति को देखते हुए आने वाले बजट फरवरी में संभवत पेंशन वृद्धि की घोषणा की जाए । बैठक के दौरान सुंदर लाल पांडे,हरी प्रसाद शुक्ला,अब्दुल राहुफ,रही रहमत,डी आकाश गुप्ता,जय रूप सिंह परिहार लोग मौजूद रहे ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
कानपुर । आज दिनाँक 20.12.2020 रविवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ह्यूमन काइंड वेलफेयर द्वारा अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीपुरवा मे विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया जिसमे लगभग 128 मरीज़ो को सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच व 116 मरीज़ों का नेत्र परिक्षण व 119 मरीज़ों का दन्त परीक्षण कर मुफ़्त दवाएं वितरित की गई । मोतियाबिंद के पीड़ित 24 जरूरतमंद मरीज़ों का सफ़ल ऑपरेशन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ0 ज़ीशान अन्सारी जी (हेल्थ कोर्डिनेटर ह्यूमन काइंड वेलफेयर) ने की मुख अतिथि के समाजसेवी सुरेश अवस्थी एवं वरिष्ठ अतिथि के रूप में क्लब एलीट के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दिक्षित जी ,समाजसेवी हयात ज़फ़र हाशमी जी, वरिष्ठ पत्रकार हायत जी,समाजसेवी मीनाक्षी गुप्ता जी, आदि उपस्थित रहे ।
साथ ही संस्था अध्यक्ष अबुल हसन,कर्मठ सय्यद अबरार,फैज़ बेग, अयाज़ कुरैशी, राहिल उस्मानी, एड.अंसारुल, डा.अज़हर, अबु सुफ़ियान, हबीब खान, महबूब अंसारी, शकील, एड.शाहरुख़, एड.सैफ़, डॉ.इमरान, मो.उमैर, मो. ज़िआ व कमल जी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष में सांकेतिक निकाली रैली
कानपुर । तुलसी उपवन मोती झील से प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस के उपलक्ष्य में एक सांकेतिक रैली निकाली गई जो मोती झील से बेनाझाबर,हर्ष नगर बकरमंडी चुन्नीगंज परेड चौराहा से बड़ा चौराहा होते हुए क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल डॉक्टर सी0डेनियल की प्रार्थना से समापन की गई । सांकेतिक रैली में विभिन्न चर्चों से लोग अपने-अपने मोटरसाइकिल से गुब्बारे उड़ाते हुए शहर के सभी धर्मों के लोगों को बधाई देते हुए आनंद मना रहे थे ।सभी को सैंटाक्लॉस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे । रास्ते में बिना मार्क्स लगाए हुए लोगों को सैंटाक्लॉस मार्क्स दे रहे थे कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह व अध्यक्ष पादरी जान सन0 डी0 एस ने शहर वासियों से अपील की हम सभी धर्मो के लोग आपस में प्रेम करके एकता में रहकर देश व शहर की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करें । रैली में पादरी सैमुअल सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, मिसेज हैलीना सिंह पादरी एवी सिंह, पादरी हन्ना पानी, मनोज जोजफ़, जगराम सिंह, सैमसंन मशीन, संजय अल्विन किशनलाल सुमित मसीह राजकुमार हरि सिंह साजू इलियास विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
हज़रत अफज़ल मियाँ के इंतिक़ाल पर मदरसा गौसुल उलूम मे दुआ ख्वानी हुई
कानपुर । मारहरा शरीफ के हज़रत सैयद अफज़ल मियाँ बरकाती के इंतक़ाल पर मदरसा रज़विया गौसुल उलूम कोपरगंज तलव्वामंडी मे दुआ ख्वानी हुई । मदरसा के प्रिसिंपल हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने कहा कि हजरत अफजल मियाँ बरकाती हज़रत अहसनुल उलेमा के शहज़ादे होने के साथ नेक दिल इंसान थे वह आई पी एस अधिकारी के पद पर मध्य प्रदेश मे तैनात रहे उनके इंतिक़ाल पर खानदाने बरकात के साथ साथ उनके अक़ीदतमंदो को गहरा सदमा पहुँचा है । लेकिन अल्लाह की तरफ से जिन्दगी अब तक ही लिखी थी अल्लाह पाक उनके दरजात को बुलंद फरमाए और जुम्ला खानदाने बरकात व जुम्ला मुहिब्बीन को सब्रे जमील की तौफीक़ नसीब फरमा । इससे पहले मदरसा के बच्चों ने बारगाहे रिसालत मे नात व मनक़बद और सलातो सलाम पेश किया फिर फातिहा ख्वानी हुई और हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने हज़रत अफज़ल मियाँ की मगफिरत की दुआ की इस मौके पर मौलाना मुबारक अली फैज़ी,हाफिज़ सैयद मोहम्मद अज़ीम अशरफी,हयात ज़फर हाशमी मोहम्मद तारिक़ आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 70
- 71
- 72
- 73
- 74
- …
- 188
- Next Page »