• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

शहादत–काकोरी में खजाना लूट कर ब्रिटिश हुकूमत को हिला दिया था

December 19, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 क्रांतिकारियों ने 19 दिसंबर 1927 को फानी दुनिया को कहा सलाम

 कानपुर । फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,बेजुबान फाउंडेशन एवं उन्नाव अभिभावक संघ के सदस्यों द्वारा शहादत दिवस मनाया गया । वक्ताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में काकोरी कांड और हुए शहीदों पर प्रकाश डाला और बताया कि मानव जीवन का हर गुजरता दिन अपने पीछे एक इतिहास छोड़कर जाता है, लेकिन कुछ तारीखें अपने दामन में ऐसा घटनाक्रम समेटते हुए गुजरती हैं जो उस दिन को इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिलाती हैं । आज 19 दिसंबर की तारीख भी एक ऐसा ही दिन है,जो भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास में कुछ ऐसी घटनाओं का साक्षी रहा जिन्हें आज भी याद किया जाता है । 19 दिसंबर को सन 1899 में प्रख्यात मानवाधिकार योद्धा मार्टिन लूथर किंग का अमेरिका में जन्म हुआ और इसी दिन 1961 में भारतीय सेना ने गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से आजाद कराया था ,लेकिन भारत के लिए 19 दिसंबर की तारीख एक अन्य कारणों से भी बेहद अहम है ।
    दरअसल अंग्रेजो के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए हथियार और अन्य संसाधन जुटाने के लिए जब हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 के दिन काकोरी में ट्रेन से जा रहा सरकारी खजाना लूट लिया तो अंग्रेज हकूमत बौखला उठी, देशभर में दर्जनों गिरफ्तारियां हुई और अंततः कई लोगों पर मुकदमे का नाटक रचते हुए सजा सुना दी गई इसमें 4 क्रांतिकारियों राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां को सजा-ए-मौत सुनाई गई । राजेंद्र नाथ लहरी ,पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां को फांसी की सजा सुनाई गई । योगेश चंद्र चटर्जी, मुकंदी लाल,गोविंद चरणकर, रामकृष्ण खत्री और राजकुमार सिंह को 10_10 साल की सजा सुनाई गई । सुरेश चंद भट्टाचार्य और विष्णु सरण पुलिस को 7 वर्ष की तथा प्रेम किशन खन्ना,राम दुलारे त्रिवेदी और भूपेंद्र नाथ सान्याल को 5-5 साल की सजा हुई । क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाते ही देश की जनता भड़क उठी और आंदोलन पर आमादा हो गई । अंग्रेजों की अदालत के फैसले के खिलाफ सचिंद्र नाथ सान्याल और भूपेंद्र नाथ सान्याल के अलावा सभी ने लखनऊ चीफ कोर्ट में अपील दायर की लेकिन सजा बरकरार रही । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे । राकेश मिश्रा,सूनीत तिवारी,विवेक तिवारी,प्रतिभा शुक्ला कोमल तिवारी, स्वेतलाना सक्सेना,  प्रियांशु पांडे, शिखर शर्मा, सक्षम भट्ट, राहुल भल्ला, गगनदीप,नवीन अग्रवाल, बरखा आहूजा, दिलीप सिंह सेंगर, प्रियाशू पाण्डेय , विष्णु तिवारी, मयंक अवस्थी, प्रखर तिवारी ,प्रिंस सिंह राठौर ,अर्जुन श्रीवास्तव, आदित्य चौधरी,रत्नेश श्रीवास्तव ,कोपल, प्रियंका, कृष्णा गुप्ता, अनिल कुमार, अनिकेश शुक्ला, सचिन कुशवाहा इत्यादि ।

Filed Under: Kanpur News

पेंशन दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

December 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

एसोसिएशन के मंत्री बीएल गुलाबिया ने कहा कि यदि तत्काल न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करने की रणनीति तय की जाएगी

कानपुर । पेंशनरों को महंगाई भत्ते के साथ सेवानिवृत्त तिथि से ही पेशन देने की मांग का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कानपुर को पेंशन दिवस में दिया गया । पेंशन दिवस पर सरकार के आदेशनुसार जिलाधिकारी कानपुर के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे उप निदेशक कोषागार कानपुर नगर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद कानपुर के मंत्री बीएल गुलाबिया ने देते हुए बताया की कोरोना के नाम पर सरकार ने कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ पेंशनरों 2 जनवरी 2020 देय महंगाई भत्ते की किश्त को फ्रीज कर पेंशनरों को भारी मुसीबत में डाल दिया है । देश के चिकित्सकों का मानना है कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में बीमारियां अत्यधिक होती हैं । उनको बचाव एवं सावधानी की आवश्यकता होती हैं बढ़ती हुई महंगाई की मार झेल रहे ।पेंशनर्स महंगाई भत्ते के अभाव में व्यापक परेशानी ही नहीं बल्कि आक्रोशित भी है ऐसी विषम परिस्थितियों में सरकार को पेंशनरों के महंगाई भत्ते की फ्रिज की गई किस्तों को जारी कर उनके पेंशन बढ़ोतरी प्रकरण प्रत्येक 5,10,15 वर्षों में 5%,10%,15% बढ़ोतरी किए जाने तथा पेंशन की राशिकरण की कटौती वर्षों की वजाय 10 वर्षों में समाप्त किए जाने तथा पेंशनरों सेवानिवृत्त की तिथि से ही पेंशन का भुगतान प्रत्येक दशा में किए जाने के साथ ही चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर से वर्ष 2018 जून से सेवानिवृत्त कर्मचारियों,अधिकारियों में मोहम्मद असलम, मुक्ताराम पांडे, सुशील मिश्रा,शिवनाथ सिंह सहायक प्रध्यापक के सेवानिवृत्त के पश्चात दो वर्षों से पेंशन का भुगतान न किया जाने का ज्ञापन दिया गया । बीएल गुलाबिया ने बताया कि सेवानिवृति कर्मी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपनी मांग करते हैं कि यदि तत्काल न्यायिक कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए विचार विमर्श करना पड़ेगा । बीएल गुलाबिया के साथ प्रमुख रूप से बेनी सिंह सचान,ताराचंद्र प्रेम नारायण वर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल,राम हर्ष आदि लोग पेंशन दिवस में प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रधानाचार्य ने मिलने से किया इनकार,विरोध जता कर किया प्रदर्शन

December 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । निजी विद्यालयों द्वारा गरीब व अलाभित  बालकों को आरटीई एक्ट में चयनित होने के उपरांत भी प्रवेश ना दिए जाने को लेकर के सीलिंग हाउस स्कूल सीनियर विंग कमिश्नर कैंप ऑफिस समीप प्रधानाचार्य द्वारा मुलाकात से इनकार करने पर,अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्या वनिता मल्होत्रा व प्रदीप के विरुद्ध मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए।सदस्यों द्वारा निश्चय किया गया कि जो भी निजी विद्यालय बच्चों को प्रवेश नहीं देगा उन सभी स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।प्रमुख रूप से शामिल रहे विवेक तिवारी,प्रतिभा शुक्ला कोमल तिवारी, स्वेतलाना सक्सेना,दिलीप प्रियांशु पांडे,शिखर शर्मा,सक्षम भट्ट,राहुल भल्ला,गगनदीप शामिल रहे ।

Filed Under: Kanpur News

प्रचार प्रसार ना होने के कारण अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल पा रहा

December 18, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक महासभा के तत्वधान में विश्वअल्पसंख्यक दिवस के मौके पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक महासभा के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि आज विश्व भर में अल्पसंख्यक दिवस मनाया जा रहा है हमारी महासभा हर साल 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक दिवस मनाती है इसका मकसद भारतीय संविधान मे अल्पसंख्यकों के जो हक है उसे पहचाना जा सके उन्होंने कहा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं लेकिन उसका सही प्रचार प्रसार ना होने के कारण अल्पसंख्यकों को लाभ नहीं मिल पा रहा हमको जागरूक होने की जरूरत है । हम केंद्र व राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह सिर्फ कागजों पर ना चले बल्कि धरातल पर काम किया जाए । जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ मिल सके और वे भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ और देश की तरक्की में अपना योगदान दे । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब ने की जिसमें क्रिश्चियन कम्युनिटी से पादरी डायमंड यूसुफ,सिख समुदाय से सरदार राजेंद्र सिंह, नीटा एस राज बौद्ध,कारी सगीर आलम,हाजी मोहम्मद आमिर डॉ निसार सिद्दीकी,हाफिज कफील खलीफा,असद सिद्दीकी, जुनैद खान,खुर्शीद अहमद खान,राजा खान,इस्लाम खान चिश्ती,वासिफ बरकाती,मोहम्मद फरदीन,सरदार तेजेंद्र पाल सिंह,शमी अहमद बबलू खान आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News

शहर काजी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया

December 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही,अल्लामा कारी अब्दुल मुट्टलिब कादरी,कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी,मुफ्ती रफी अहमद निजामी, अल्लामा गुलाम मुस्तफा रजवी,मौलाना जकाउल्लाह सना, महबूब आलम खान ने कार्यक्रम के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शांति एकता के प्रतीक शहर के रह महबूब रहनुमा शहर काजी कानपुर महानगर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी के चेहल्लुम 40 वां कार्यक्रम के संबंध में बताया की मरहूम शहर काजी नूरी साहब एक अजीम शख्सियत थे उनके शाया ने शान तरीके से 40 में का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है प्रोग्राम दिनांक 20 दिसंबर दिन इतवार बाद नमाज ए फजर कुरान खानी मस्जिद ओम पुरवा तथा महफिले मिलाद उलेमा इकराम की तकरीरें नात और मन कबत ओम पुरवा कब्रिस्तान में आयोजित होगा जिसके बाद फातिहा दुआवा लंगर का वितरण प्रोग्राम को प्रदेश व शहर के उलेमा संबोधित करेंगे जिसमें मुख्य वक्ता दारुल उलूम वारसिया लखनऊ के सदर मुफ्ती शेर मोहम्मद साहब बरकाती है । कार्यक्रम की सरपरस्ती ताजदारे बिलग्राम हजरत अल्लामा सैयद ओवैस मुस्तफा साहब सज्जादा नशीन फाते बिलग्राम करेंगे प्रेस वार्ता करने में मुख्य रूप से शहर काजी कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब,कारी सगीर आलम हबीबी, मौलाना गुलाम मुस्तफा,मुफ्ती रफी अहमद,मौलाना जकाउल्लाह,महबूब आलम खान अखलाक अहमद डेविड आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कार्पोरेट समाजिक दयित्व के अन्तर्गत 05 सीटेड  सुलभ शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण

December 17, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड जोकि विगत 15 वर्षों से शहरवासियों को सी0एन0जी व पी0एन0जी गैस की सुविधा मुहैया करवा रही हैं, कम्पनी द्वारा अपने कार्पोरेट सामाजिक दायित्वो के अन्तर्गत प्रदत वित्तीय सहायता से निर्मित 05 सीटेड सुलभ शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण प्रमिला पाण्डेय, महापौर कानपुर को कर कमलो द्वारा  किया गया । इस कार्यक्रम में फतेह बहादुर सिंह, निदेशक (उ०प्र०), सुलभ इन्टरनेशनल के द्वारा कार्यकम के मुख्य अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । हिरदेश कुमार, प्रबंध निदेशक सीयूजीएल कानपुर ने बताया कि सी०यू०जी०एल० द्वारा पहले भी इस तरह की वित्तीय सहायता से अन्य शौचालायो का निर्माण कानपुर शहर में करवाया गया है । जो आज भी सुचार रुप से चल रहे है तथा सी०यू०जी० एल० हमेशा ही इस प्रकार के सामाजिक  कार्यों में तत्पर रहती हैं । ओ0 पी० तिवारी, उपनियंत्रक, सुलभ इन्टरनेशनल ने सी०यू०जी०एल० एंवम कानपुर नगर निगम का आभार व्यक्त किया लोकर्पणा कार्यकम अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम कानपुर एवम अतिविशिष्ट अतिथि  ए0के0 श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड एंव निदेशक सी0यू0जी0एल0 कानपुर के अतिरिक्त  हिरदेश कुमार, प्रबंध निदेशक सीयूजीएल कानपुर.प्रदीप गोयल वाणिज्य निदेशक सी० यू० जी० एल० ,कानपुर,आर० के0 सिंह, अधिशासी अभियंता कानपुर नगर निगम एवम कैलाश सिंह मुख्य अभियंता, कानपुर नगर निगम की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ ।

Filed Under: Kanpur News

घाटमपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ

December 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर,डीआईजी, मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में घाटमपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ । जिलाधिकारी ने लोगो की समस्याएं सुनकर समस्त प्राप्त समस्याओ को आई जी आर एस पोर्टल पर दर्ज कराते हुए एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिए निर्देश जिसकी मॉनेटरिंग उप जिलाधिकारी घाटमपुर स्वंय करें । उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर समस्त सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को खाली कराया जाए ।साथ ही भू माफियाओ के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाए। उप जिलाधिकारी धान क्रय केंद्रों पर औचक  छापेमारी कर किसानों का धान क्रय न करने वाले केंद्र प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे।समाधान दिवस में 62 कुल शिकायते आई जिसमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया । समाधान दिवस की पुलिस 22, राजस्व विभाग 20,विकास विभाग 5,चकबंदी 4, नगर विकास 3, लोक निर्माण विभाग 3, आपूर्ति विभाग 2 विद्युत विभाग 1, मत्स्य विभाग 1,डीपीआरओ 1 कुल 62 शिकायत प्राप्त हुई ।

Filed Under: Kanpur News

शहीद किसानों के लिए की गई अरदास

December 15, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 कानपुर । गुरूद्वारा भाई बन्नो साहब जी0टी रोड में किसान आन्दोलन में अपनी जान गवाने वाले हमारे अन्नादाता किसान भाईयो की आत्मा की शांति के लिए ‘आल इंडिया माईनौरटी बोड’ के सदस्यों द्वारा अरदास करवाई गई व सभी सदस्यों  द्वारा एक मत से सरकार के माँग की किसानों के दमनकारी तीनों किसान बिल को तुरंत खत्म किए जाएं आज देश का किसान भीषण ठंड में अपनी जान की परवाह किए बिना बैठा है अतः सरकार को जल्द से जल्द मसले का हल निकालना चाहिए । कवलजीत मानू ने कहा कि पारित तीन कृषि संबंधित नए कार्य कानूनों को और बिजली के कानून में प्रस्तावित संशोधन की वापसी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें जो संक्षेप में लागू किया गया है वह किसानों के लिए संकट का कारण है । एक तरफ किसान अपनी उपज की लागत से कम दामों में अपने उत्पाद बेचने को मजबूर है उसे फसल काट कर तुरंत मंडी में बेचना पड़ता है क्योंकि उसे कर्ज चुकाने और जरूरी खर्च पूरा करने के लिए तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है इसके साथ ही वह अपनी फसल को रोककर नहीं रख सकता किसान के पास पर्याप्त भंडारण का कोई साधन नहीं होता है उसकी लागत लगभग बढ़ रही है बिजली पानी खाद बीज कीटनाशक दवाएं अब महंगे हो रहे हैं इन सब का नतीजा है लगभग 4 लाख से अधिक किसानों की आत्महत्या करोड़ों किसानों का दिवालियापन होना और लाखों किसानों का अपनी जमीन से अलग होना इस संकट से उबरने के लिए किसान कानून संरक्षण की मांग कई वर्षों से कर रहा है केंद्र सरकार ने संसद में बिना चर्चा और बहस के तीनों कृषि काले कानून पास कर दिए हैं जो न्याय संगत नहीं है । जब तक एमएसपी न्यूनतम खरीद मूल्य कानून नहीं बनता तब तक किसानों का भला नहीं होने वाला मुख्य रूप से सरदार जसवंत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह मानू, उजमा इकबाल सोलंकी, पादरी डायमण्ड युसुफ़, जगदीश कौर,हाजी इशितयाक अंसारी, सुधीर बौध,राहुल अम्बेडकर, हाजी दिलशाद, उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन के कैम्प में 283 ने कराई आखों की जांच 24 का होगा आप्रेशन 

December 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

 समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य – हयात ज़फर हाशमी 

कानपुर । एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन जिला कानपुर द्वारा कबूतर वाला मैदान नाज़िर बाग़ बेकनगंज में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया । 
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 283 लोगों दवा, 21 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया । कैम्प के संयोजक जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी व नगर महामंत्री सैय्यद जीशान अली रहे । 
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है हाशमी ने आगे बताया इसी क्रम में दिनांक 27 दिसम्बर 2020 को चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में नेत्र शिविर लगाकर मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर लगेगा पीड़ित गरीब लोगों का निशुल्क आप्रेशन कराना हमारी प्राथमिकता है ।
आज चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 24 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 16 दिसंबर को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,नगर महामंत्री सैय्यद जीशान अली,जावेद मोहम्मद खान,रिज़वान अन्सारी, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान,एहतेशाम खान, शहनावाज अन्सारी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

आगामी क्रिसमस पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात

December 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सचिव डायमंड यूसुफ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आगामी क्रिसमस पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की । डायमंड यूसुफ ने कहा कि 25 दिसंबर को मसीह समाज का पवित्र पर्व क्रिसमस जिसको संपूर्ण मसीह समाज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाया जाता है । वर्तमान में कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संपूर्ण मसीह समाज पूर्णता प्रतिबद्ध है सभी धर्मों को पूजा अर्चना व धार्मिक कार्यक्रम करने की अनुमति है जिसको मसीह समाज प्रत्येक रविवार को होने वाली आराधना सभा में नियमित रूप से नियमों का पालन करता चला रहा है मसीह समाज के पवित्र पर्व क्रिसमस के मौके पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी चर्चा में सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आदेश जारी करें जिससे पर्व पर कोई आपदा ना आए । जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान रखते हुए आश्वासन दिया की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा साथ ही साथ विषय किसान आन्दोलन के समर्थन में केन्द्र सरकार से अनुरोध ऑल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड अध्यक्ष पादरी डायमंड युसूफ ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की कहां की देश की एकता अखण्डता प्रभुसत्ता एवं आपसी भाईचारा सौहार्द का सदैव पक्षधर रहा है और उसका सदैव प्रयास रहा है कि हमारा राष्ट्र प्रगति एवं उन्नति के शिखर पर पहुंचे । इसी संदर्भ में देश के अन्नदाता (किसान भाई) जिन पर पूरा देश आश्रित रहता है जिनकी जाडा, गर्मी, बरसात हर ऋतु में कुर्यानी के नतीजे के बदले में मनुष्य एवं पशु को अन्न प्राप्त होता है । सरकार जिनकी उन्नति के लिए वचनबद्ध होती है इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कानून बनाये जाते हैं, परन्तु जिस कानून से हमारा समाज संतुष्ट न हो सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि उन कानूनो को जिनसे सम्बन्धित लोग संतुष्ट न हो उन्हें परिवर्तित कर देना चाहिए लिहाजा ऑल इण्डिया माइनोरिटी बोर्ड यह माँग करता है कि इस कानून को जिससे कि किसान व देश की आवाम संतुष्ट नहीं है उसे वापस लिया जाए ताकि देश इन विवादों से हटकर उन्नति एवं प्रगति की ओर बढ़ सके । इस अवसर पर पादरी डायमण्ड यूसुफ अध्यक्ष, हरप्रीत सिंह बब्बर, उजमा सोलंकी, कवलजीत मानू, उपाध्यक्ष मो0 मामूर काजिय-ए-शहर, सुधीर धिवान बौद्ध उपाध्यक्ष, राहुलन अम्बाडेकर बौद्ध रिलीजस कन्तिनर, हाजी दिलशाद कुरेशी, मौजूद लोगों में पादरी डायमंड युसूफ पादरी, माइकल पतरस पादरी, अनिल वाली पादरी, मनोज कुमार, मोनिका विलियम, डॉनल्ड युसूफ पादरी, संदीप सोलोमन, सुमित मेसी राजू विलियम,डानल्ड युसूफ आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 71
  • 72
  • 73
  • 74
  • 75
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure