कानपुर । मोक्षदायिनी पतित पावन भागीरथी के पावन तट पर पीड़ित अभिभावकों ने मुख्यमंत्री योगी महाराज एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से संतुलित फीस, अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स 15/63 सिविल लाइंस /द कंगारू किड्स 133/59 बी किदवई नगर को बंद कराने एवं अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का निजी विद्यालयों द्वारा प्रवेश लिए जाने की मांग को लेकर सद्बुद्धि पाठ किया।अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं उन्नाव अभिभावक संघ के सुनीत तिवारी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दिसंबर माह में भी आरटीई कोटे का प्रवेश जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संपन्न नहीं करा सके हैं। निजी विद्यालयों के समक्ष जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नतमस्तक है ।
सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी मे सरकार निजी विद्यालयों के साथ मिलकर अभिभावकों का गला घोट रही है।अभिभावक नै’ पैरों में पड़ा तेरे महाराज दया कर दो’ के गीत के माध्यम से सरकार से याचना की। मई जून-जुलाई की संपूर्ण फीस माफ एवं शेष माह की ऑनलाइन क्लास के हिसाब से सरकार फीस निर्धारण करें ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा,सुनीत तिवारी,नवीन अग्रवाल,पप्पू नालवादक,सूर्य मणि तिवारी,कालिका शुक्ला, विजय नारायण तिवारी इत्यादि ।
संविधान बचाओ दिवस मनाकर जौहर एसोसिएशन किया भारत जोड़ने का किया आवाहन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मे 06 दिसंबर 1992 को भारत को कलंकित कर देने वाला दिन जिसे आज संविधान बचाओ भारत जोड़ो दिवस के रुप में चमनगंज के हलीम कालेज चौराहे पर मनाया गया और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने और संचालन मुर्तुजा खान ने किया संयोजक जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी रहे ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च है परन्तु अफसोस का विषय है कि विगत 28 वर्षों से संविधान का उल्लंघन हो रहा है और सरकारें बढ़ावा दे रही है ।
उपद्रवी दंगाई तथा गौ आतंकी खुलेआम नंगनाच कर रहे हैं शासन प्रशासन मूकदर्शक बना देख रहा है ऐसा लगता है कि ग्रहयुद्ध की साजिश की शुरुआत हो रही है ।
हाशमी ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि भारत के संविधान के अनुरूप गौ आतंकियों पर धारा 302 हत्या, राष्ट्रद्रोह रासुका की कार्यवाही अविलंब की जाए तथा अपने वक्तव्यों से जहर उगलने वाले धार्मिक उन्मांद फैलाने वालों तथा नफरतो को बढ़ावा देने वालों पर पाबंदी लगाना सरकारो की जिम्मेदारी है।। हाशमी ने आगे कहा कि राष्ट्रहित में बाबरी प्रकरण को स्वीकार करना देश के 125 करोड़ नागरिकों का दायित्व है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा मुर्तजा खान,इस्लाम खान आजाद, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद शारिक मंत्री, युसुफ मन्सूरी, शहनावाज अन्सारी, रिया सिद्दीकी,शारिक इकबाल,हामिद खान,जीशान अली,इरफान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,अजीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद मोहसिन,सैफी अन्सारी, शहाना परवीन नियाज़ी आदि थे ।
ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस पर्व कोविड-19 नियमनुसार मनाएंगे-पादरी जितेंद्र सिंह
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन की बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविन्द नगर में महासचिव जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । जिसमें शहर के सभी चर्चा के पादरीगण सम्मिलित हुए । बैठक में पादरी अनिल गिलबर्ट के द्वारा इस महामारी को खत्म होने के लिए व शहर प्रदेश और देश की उन्नति व शांति के लिए प्रार्थनाएं की । बैठक में आये हुए सभी पादरियों का अभिवादन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण क्रिसमस पर्व को हम सभी लोग शासन के द्वारा निर्धारित की गई गाइड लाइन्स के अनुसार मनाये और अपने अपने चर्चों में सोशल डिस्टेसिंग,मास्क व सेनेटाईजिंग की व्यवस्था को रखते हुए क्रिसमस पर्व की आराधना करे । उन्होंने हर वर्ष निकाले जाने वाली क्रिसमस रैली के बारे में बताया कि इस वर्ष बहुत बड़े रूप में हम इस रैली को नहीं वरन् सांकेतिक रूप में इस रैली को प्रशासन की अनुमति अनुसार निकालेंगे । साथ ही जो विभिन्न चर्चां से क्रिसमस कैरल्स निकलते है उन्हें भी हम सभी इसी प्रकार से निकालेंगे । बैठक में प्रमुख रूप से पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह,पादरी सैमुअल सिंह,पादरी अनिल गिलबर्ट,पादरी संजय राज सिंह,पादरी पारसनाथ, पादरी संजय आल्विन,पादरी राजू आल्विन,पादरी हनन्या पानी,पादरी राजकुमार साइमन,पादरी रवि कुमार,पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी ए.बी.सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला आवास सूर्य विहार का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर डीआईजी एसएससी एडीएम सिटी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा एकल श्रमजीवी महिला आवास सूर्य बिहार नई बस्ती नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल को देखा जिसमें सम्मत कैमरे संचालित मिले । उन्होंने अधीक्षिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए तथा उसकी मॉनेटरिंग भी की जाती रहे । जिलाधिकारी डीआईजी ने यहां की महिलाओं से सम्वाद स्थापित करते हुए पूछा कि उन्हें खाने पीने की कोई समस्या तो नही,उन्हें कोई समस्या तो नही इस पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नही है । उन्होंने किचन में बन रहे खाने की गुणवत्ता देखी जहां रोटियां बनाई जा रही थी तथा दाल बन चुकी थी उन्होंने दाल देखा जो अच्छी थी । जिलाधिकारी ने पूछा कि बच्चों को दूध भी मिलता है कि नही इस पर उपस्थित अधीक्षिका व महिलाओं द्वारा बताया गया कि बच्चों के लिए दूध आता है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी की मेडिकल जांच लगातार कराई जाती रही । जीआईजी ने यहां लगी पुलिस महिला सिपाहियों को निर्देशित करते हुए कहा अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे इसमे कोई लापरवाही नही होनी चाहिए
ततपश्चात जिलाधिकारी,डीआईजी ने नौबस्ता स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां के बच्चों से जानकारी की कि उन्हें कोई मारता पिटता तो नही है तथा उन्हें भोजन निर्धारित मैन्यू के अनुसार मिलता है कि नही इस पर उपस्थित बच्चो द्वारा बताया गया कि उन्हें भोजन मिलता है किंतु मैन्यू में रविवार को पनीर व मीट नही मिलता जो निर्धारित मैन्यू में है इस पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित मैन्यू के आधार पर ही भोजन दिया जाए । जिसके लिए जिला प्रवेशन अधिकारी निरीक्षण कर जानकारी ले और यह सुनिश्चित कराये की सभी को बेहतर खाना साफ सफाई व्यवस्था रहे । बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हें अन्य किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है।
सिखों ने कंगना की सजाई अर्थी किया आग के हवाले
कानपुर । युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं के नेतृत्व में कंगना की सजाई अर्थी किया आग के हवाले”कंगना राणावत द्वारा सोशल मीडिया में बुजुर्ग सिख प्रदर्शनकारी महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज कानपुर में सिख समाज ने कंगना राणावत का पुतला जलाया । कंगना द्वारा एक सिख महिला को शाहीन बाग़ की दादी कहकर मजाक उड़ाया व उनके लिए कहा कि ऐसे लोग ₹100 में आकर धरने पर बैठते हैं जो बुजुर्ग महिला पंजाब से चलकर किसानों के समर्थन में बैठी है उनके खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से कवलजीत सिंह मानू, हरप्रीत सिंह बब्बर,उज़्मा सोलंकी, जितेंदर संधू, अमरप्रीत, लक्मण, आदि लोग मौजूद रहे ।
फ्लैट पर जबरन कब्जे के विरोध में थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान के नेतृत्व में फ्लैट पर अवैध जबरन फ्लैट पर कब्जा करने वाले के खिलाफ थाना चमनगंज थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दी । बताया कि पीड़ित केरला छोटा वर्कशॉप चलाता था बामशक्कत एक एक रुपए जोड़कर प्रार्थी ने 20 लाख रुपए देकर फ्लैट खरीदा था जिस पर पीड़ित के मामा मोईद ने कब्जा कर लिया । इमरान ने जब अपना फ्लैट वापस मांगा तो पीड़ित इमरान को मामू मोईद ने प्रार्थिनी को घर बुलाकर बुरी तरह पिटवाया । अकील अहमद खान ने कहां की सभी वर्गों सहित मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा चुनी गई भाजपा सरकार को आज तक पुलिस की गंदी कारगुजारीयो ने सबसे ज्यादा बदनाम किया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नात योगी आदेश है कि सरकार पंच मुक्त, गुंडा मुक्त शासन-प्रशासन की खुली हवा में आवाम को जीने का अधिकार देगी की सरकारों ने कभी प्रदेश में जन वासियों को नहीं दिया । वहीं दूसरी तरफ पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है अकील अहमद खान ने थानाध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पीड़ित इमरान को उसके फ्लैट पर जबरन कब्जा कर अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले फ्लैट को वापस दिलाने की भी चेतावनी दी प्रीत को न्याय ना मिलने की दशा में पीड़ित को मुख्यमंत्री के समक्ष कर थानेदार को भी सबक सिखाया जाएगा ।
अधिवक्ता दिवस पर मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आज अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चुनाव पूर्व का वादा पूरा करो । अधिवक्ता कल्याण निधि 10 लाख करो 10लाख करो । अपना वादा पूरा करो पूरा करो पूरा करो।।
आदि नारे लगाते हुए अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की पार्टी ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि सरकार बनने पर हम अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाएंगे योगी जी वादे को पूरा करते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि की 25 वर्ष बाद मिलने वाली राशि जो 1989 से आज भी रु 125000 है को बढ़ाकर कर रू 10 लाख करे साथ ही अधिवक्ता पेंशन योजना के जिसके अंतर्गत वृद्ध अधिवक्ताओं को ₹10000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू की जाए।और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना जिसके अंतर्गत युवा अधिवक्ताओं को पंजीयन के प्रथम 5 वर्ष तक रु० 10000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देय हो लागू की जाए और उक्त योजनाओं के लिए निश्चित धनराशि का बजटीय प्रावधान किया जाए अन्यथा अधिवक्ता गण संघर्ष को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी ।
ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि अनिल कुमार अग्निहोत्री ए सी एम 3 ने प्राप्त कर कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मा मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा ।प्रमुख रूप से पं० रवींद्र शर्मा, अविनाश वाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन विजय कुमार,अनूप सचान,शत्रुघन सचान,आदित्य गुप्ता,आलोक मिश्रा,विजय शर्मा कमलेश गौतम,अभिषेक शुक्ला,जितेंद्र दोहरे,आशीष कटियार, मनोज सिंह,सुनील त्रिपाठी,अंकुर गोयल,प्रणवीर सिंह,इमरान जरदारी,के के यादव आदि रहे ।
हादसा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सपा का हल्ला बोल
विधायक ने प्रशासन को दी चेतावनी,4 दिन शासन प्रशासन के पांचवा दिन हमारा,रोक सके तो रोक लो
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी के संयुक्त तत्वाधान में कुली बाजार में विगत माह 23 नवंबर 2020 को बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट हो रही अवैध खुदाई से बगल के तीनों मकान गिर जाने से मकान में रहने वाले किरायेदारों व दुकानदारों को प्रदेश सरकार कानपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत व उदासीनता के कारण पीड़ितों को मुआवजा व रहने के लिए घर न मिलने के विरोध में आज हाल सी रोड मूलगंज चौराहा के पास विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया धरने का संचालन नीरज सिंह ने किया ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत माह 23 नवंबर की रात में कुली बाजार स्थित जेल बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट की हो रही खुदाई होने के कारण तीन मकान जमींदोज हो जाने के कारण तीनों मकान में रहने वाले 23 किरायेदारों की पूरी गृहस्ती मलबे में दबकर नष्ट हो गई सिर से छत भी छिन गई इस हादसे में एक वृद्ध राकेश शर्मा की मलबे में दबकर अकाल मौत हो गई ।
इस हादसे के 12 दिन हो गए हैं परंतु सरकार वह केडीए एवं नगर निगम के के अधिकारी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहे हैं किराएदार इस ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं सरकारी अधिकारियों द्वारा उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है । प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक घटना पीड़ितों के लिए कोई राहत पैकेज वह रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है मकान में स्थित दुकानें भी बंद पड़ी हैं दुकानें बंद होने के कारण दुकानदार एवं पीड़ित परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाले हैं केडीए व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल से मुंह फेर लिया गया है अब इनको इस घटना से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक परिवार वालों को ₹2 लाख वीडियो की चेक देकर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का कार्य किया है । धरने के अंत में मृतक परिवार को दो लाख का चेक प्रदान की गई धरने में उत्तर प्रदेश सरकार व अधिकारियों को 4 दिनों की चेतावनी दी गई अगर 4 दिनों में पीड़ित परिवारों को मुआवजा वह घर नहीं दिया गया तो शहर के पूंजीपतियों के होटलों पर एक सपा कार्यकर्ता कब्जा करके पीड़ितों को रहने के लिए दिया जाएगा ज्ञापन में पीड़ित परिवार वालों को दस दस लाख रुपए मुआवजा व रहने के लिए घर दिए जाए । बिल्डर विनोद जैन की सभी बिल्डिंगों की जांच कराई जाए । केडीए व नगर निगम के दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए ।
धरने के अंत में एडीएम फाइनेंस को मुख्यमंत्री संबोधित के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया गया । धरना एवं प्रदर्शन में विधायक अमिताभ बाजपेई,हाजी इरफान सोलंकी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,सुभाष द्विवेदी,चन्द्रेश सिंह,रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,बॉबी सिंह,हाजी जिया,गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत यादव,पूर्व पार्षद सारिया, अमित मल्होत्रा,श्रेष्ठ गुप्ता,निखिल यादव,आसिफ,कादरी, निजाम कुरेशी,इतु बाजपई,टिल्लू जयसवाल,रणवीर यादव, रमेश यादव अरशद दद्दा,कुंती देवी,गोपाल अग्रवाल,इशरत इराकी व अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
रईस अन्सारी राजू बने मोमिन अन्सार सभा के जिलाध्यक्ष
आज़म महमूद
कानपुर । आज बुनकरों,दस्तकारो,अन्सारी समाज के लोगों, दलित,पिछड़ों का केन्द्रीय संगठन मोमिन अन्सार सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अन्सारी द्वारा कानपुर महानगर सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता रईस अन्सारी राजू को कानपुर महानगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
मोमिन अन्सार सभा के हजारों के सदस्य कानपुर में मौजूद हैं ।
रईस अन्सारी राजू को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक सुहेल अन्सारी,समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी,डॉ जीशान अन्सारी,आरिफ मिन्टू,हाजी रियासत अली,असद सफी,नियाज़ उस्मानी,नफीस अन्सारी,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू को मुबारकबाद दी ।
वोटर आई0 डी0 कार्ड को ठीक कराने के लिए कैंप लगाया गया
कानपुर, शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर अर्गनाइजेशन उ0प्र0के तत्वावधान में गोविंद नगर विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड 60 सैय्यद नगर में नये वोटर आईडी कार्ड बनाने व बनें हुए वोटर आईडी कार्ड को सही कराने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी संख्या में अपने वोटर आईडी कार्ड बनाने और गलत बने वोटर आईडी कार्ड को सही कराने के लिए बीएलओ के सामने फार्म भरे ।इस मौके पर मुख्य रूप से डा निसार अहमद सिद्दीकी,मो इमरान खान एडवोकेट, अब्दुल कलीम राजू, नफीस अहमद, अब्दुल हमीद, इजी.शाह आलम, मुस्लिम आजाद, फजलुर्रहमान, अकील मिस्त्री, हाफिज अहमद अली, इजहार अहमद बचऊ , बाबू अली अंसारी,सलमान अहमद एजाज अहमद,आदि लोग मौजूद थे!
- « Previous Page
- 1
- …
- 73
- 74
- 75
- 76
- 77
- …
- 188
- Next Page »