कानपुर । कुली बाजार मैं हुए बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरे मकान में रहने वाले परिवारों के लिए पुनर्वास कि तुरंत व्यवस्था की जाए तथा इस हादसे में दोषी के लिए अधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते जेल भेजा जाए । हादसे से दुखी आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज हालसी रोड पर प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा,पुनर्वास सरकार मुहैया कराएं । रईसों की बिल्डिंग बनती है गरीबों का आशियाना उड़ जाता है । आंखों में आंसू लेकर धरने पर बैठे परिवार इस उम्मीद पर हैं कि कब उनको आशियाना मिलेगा बुजुर्ग महिला कोविड-19 के नियम को मानते हुए मार्क्स लगाकर बैठी मार्क्स पर लिखा था दोषी केडीए पर कार्यवाही हो, 30 बेघर परिवारो को पुनर्वास करो ।
वंदना वेलफेयर सोसाइटी ने नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया
कानपुर । समाज सेवी संस्था वंदना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में नेत्र शिविर का आयोजन गुजैनी में किया गया । शिविर का उद्घाटन सचिव वंदना सोलंकी ने किया । कार्यक्रम का आयोजन जवाहरलाल रोहतगी के सहयोग से संपन्न हुआ, गरीब असहाय,रिक्शा चालक,ठेला वाले,व्यक्तियों की मदद के लिए नेत्र परिश्रम एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाकर मदद की गई । जिसमें सहयोगी संस्था एम ए पी एस एन जी ओ उपस्थित रही । इस शिविर में 130 लोगों की जांच हुई जिसमें से 10 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया । इस अवसर पर प्रनवीर सिंह,तरन यादव,अमन,प्रमोद सिंह व कमल यादव उपस्थित रहे ।
विधायक का बीएनएसडी परिवार ने किया अभिनंदन
कानपुर । बी एन एस डी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज के प्रबंध समिति एवं समस्त शिक्षकों कर्मचारियों ने विधायक के शिक्षक तथा घाटमपुर विधायक सभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित पासवान का विद्यालय सभागार में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र कक्कड़ ने उनकी जीत को ऐतिहासिक एवं गौरवशाली उपलब्धि बताया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने कहा की इंटर कॉलेज शिक्षा एवं राजनीति के क्षेत्र में लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है पहले परिवार को जीत की बधाई दी । इस अवसर पर गौरव तलवार,सिद्धानाथ गुप्त,अमर सिंह चौहान,उमेश प्रताप सिंह,राम मनोहर,रंजीत कुमार,सचिन गुप्ता,बालेंद्र सिंह,अखिलेश यादव,राजेश कुमार,अजमेर सिंह, शरद कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी ने कोविड 19 के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनपद में मास्क ना लगाने वालों को जागरूक करते हुए मेस्टन रोड,मूलगंज की दुकानों में दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया । सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि मास्क अवश्य लगाए । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बिना मास्क लगाए व्यक्ति को किसी भी स्थिति में कोई भी सामान ना दे । यह सामाजिक जिम्मेदारी सभी को उठानी होगी । तभी हम इस कोरोना महामारी से जीत सकते हैं । सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचें स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार, समाज को सुरक्षित रखें यह प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है जिसका पालन सभी को करना होगा ।
समाजवादियों ने मनाया लोक बंधु राज नारायण जी की 103 वी जयंती
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पूर्व प्रवक्ता कुलदीप यादव की अध्यक्षता में लोकबंधु राजनारायण की 103 वी जयंती मनाई गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए यादव ने कहा लोकबंधु राजनारायण जी समाजवाद के चलते फिरते पाठशाला थे । उन्होंने उस दौर में जब कांग्रेश की हुकूमत और तूती बोलती थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा इमरजेंसी काल में भी आपने समाजवाद को जिंदा रक्खा तथा समाज की छोटी से छोटी समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को घेरने का काम करते थे उन्होंने अपने इसी संघर्ष के बल पर इंदिरा गांधी जी को चुनाव में हराया और उनकी चुनाव की वैधता को अदालत में चुनौती देकर जीत हासिल की गोष्टी में आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता,अरविन्द यादव, सुनील बाजपेई,संतोष यादव,मुकेश यादव,आशु जयसवाल, धनीराम आदि लोग मौजूद रहे ।
ऊनी वस्त्र पाकर नम हो गई 5 अनाथ बच्चों की आंखे
डोमनपुर गौशाला गांव में बीते दिनों आग से जलकर हुई थी दंपत्ती की मौत
कानपुर । अपने नेक कार्य से सदैव चर्चा का विषय बने रहने वाले एंटी करप्शन की के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा को जब पत्रकार उदय कान्त अवस्थी ने 5 अनाथ बच्चों की जानकारी दिया,तो एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव व डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल आदि ने पूरी मदद का आश्वासन दिया । जानकारी के अनुसार गौशाला गांव,डोमनपुर,एक युवती और युवक की आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी । उनके 5 बच्चे रेशमा,शिखा,बाबू,राजा व शिव अनाथ हो गये । एक माह की खाद्य सामग्री,कपड़ा आदि सामान देकर मानवता की मिसाल कायम किया ।
इस बाबत पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू ने कहा कि वर्तमान समय में पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य कमाई नही कर रहा है,कानपुर नगर के सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर बेसहारा बच्चों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार,श्री ओम द्विवेदी,सनी जायसवाल,मानस गुजराल,हिमांशु त्रिवेदी,चर्तुभुज मोहन, अशोक त्रिवेदी,अनिल कुमार गुप्ता अन्य सदस्यों ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए अनाथ बच्चों को कपड़े, बिस्कुट,खाद्य सामग्री,कपड़ा,लइया,खीर,खिलौने आदि सामान दिया ।
पीड़ित परिवार के सदस्य ऊनी कपड़े,खाद्य सामग्री पाकर खुशी का ठिकाना न रहा । अनाथ बच्चों की दादी रामसखी ने एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम का ह्दय से बहुत बहुत धन्यावाद दिया । इस बाबत एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम लगातार गरीबों, असहाय और जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है, एक माह पूर्व भी दो गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री,कपड़ा,8 टीन शेड दिया । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम व अलर्ट टीम समाचारपत्र के संरक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, संपादक के के साहू व फोटोग्राफर आमिर सोलकी की मदद से एंटी करप्शन के सदस्य निहित दुबे के पिता सुशील दुबे का उर्सला हास्पिटल के डायरेक्टर से बातचीत करके निशुल्क आपरेशन कराया ।
पी0पी0एन इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभाव प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर । राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान द्वारा संप्रदायिक सदभाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस 19 से 25 नवंबर तक विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के संदेश के प्रसार के लिए चित्रकला,पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किय गया है जिसमें सभी छात्र विषय सांप्रदायिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता पर चित्रकला,पोस्टर और पेंटिंग ऑनलाइन स्टडी ग्रुप के माध्यम से पोस्ट किए । इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र सम्मिलित हुए । पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सदभाव प्रतिष्ठान के बारे में बताया कि इसकी स्थापना गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संगठन के रूप में की गई। इसका पंजीकरण 19 फरवरी 1992 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत किया गया । प्रतिष्ठान के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दो मुख्य निकाय हैं । अर्थात शासी परिषद और कार्यकारी परिषद।शासी परिषद समग्र नीतियां बनाती है और कार्यकारी परिषद प्रतिष्ठान के प्रबंधन और प्रशासन के लिए जिम्मेदार हैं।शासी परिषद में 25 सदस्य होते हैं तथा केंद्रीय गृह मंत्री इसके अध्यक्ष हैं।कार्यकारी परिषद में 8 सदस्य होते हैं और केंद्रीय गृह सचिव इसके अध्यक्ष हैं । प्रतिष्ठान के सचिव प्रधान कार्यकारी अधिकारी हैं । प्रतिष्ठान की प्रमुख गतिविधियां सांप्रदायिक,जातीय,आतंकवाद या अन्य हिंसा/संघर्ष से पीड़ित बच्चों के प्रभावी पुनर्वास के लिए कार्यक्रमों और परियोजनाओं को लागू करना है । ऐसे बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करने और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है । प्रतिष्ठान केंद्र सरकार,राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासको सार्वजनिक उपक्रमों और स्वैच्छिक संगठनों/गैर सरकारी संगठनों और अन्य निकायों के साथ मिलकर प्रतिष्ठान के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए वाद- विवाद सम्मेलन, सेमिनार कार्यशाला ,रैलियों व अन्य कार्यक्रमों जैसे चित्रकला पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,कवि सम्मेलन,मुशायरा,अंतर समुदाय संवाद और महत्वपूर्ण त्योहारों/अवसरों पर अंतर विश्वास सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करता है । सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के विषय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिष्ठान विश्वविद्यालयों सरकारी संगठनों गैर सरकारी संगठनों से संपर्क स्थापित कर पहल करता है । प्रतिष्ठान द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान हेतु पुरस्कार की स्थापना की गई है ।
पी0 पी0 एन इंटर कॉलेज मे सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता
कानपुर । पी0 पी0 एन इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा रोड सेफ्टी को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया । कालेज के प्रवक्ता आर०के०यादव द्वारा छात्रों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई तथा उनसे यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए । इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना । इसके साथ ही इस बात को जांचना कि बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की कितनी जानकारी है । इस प्रकार की प्रतियोगिता से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जानकारी बढ़ती है । और बच्चों में यातायात नियमों के पालन करने के प्रति रुचि बढ़ती है साथ ही बच्चे यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी होते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव तथा शिक्षक सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव,बलवीर सिंह प्रजापति ,बलराम,सुनील कुमार दिवाकर,सुनील कुमार पटेल,सूर्य नारायण,वरुण मेहता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।
मुस्लिम रिजवान ने गणेश प्रतिमाओ का किया भू विसर्जन
कानपुर । फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के राकेश मिश्रा एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के रिजवान अंसारी ने दीपावली पर्व के उपरांत अपने घर के आसपास की भगवान गणेश देवी लक्ष्मी की मूर्तियों को एकत्र कर गंगा किनारे गड्ढा खोदकर भूमि विसर्जन किया । गंगा प्रेमी राकेश मिश्रा व रिजवान अंसारी ने बताया कि लोग साल भर पूजन करने के उपरांत सड़क किनारे मूर्तियों को रख देते हैं जोकि अत्यंत ही दुखद विषय है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा,रिजवान अंसारी,हार्दिक मिश्रा,आकाश शर्मा,आयुष पाठक,विजय नारायण तिवारी इत्यादि लोग रहे ।
पूर्व पार्षद प्रत्याशी व समाज सेवी आदर्श गुप्ता का अति सराहनीय कार्य
क्षेत्रवासियों के द्वारा घऱ मे लायीं गयीं भगवान की मुर्तिया इकठ्ठा कर उसका भू विसर्जन क़िया
इस कार्य मे बच्चों ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
शावेज़ आलम
कानपुर । अकसर लोग मूर्तियो क़ो गंगा मे बहा देते हैं या कीसी चौराहे पर रख देते हैं जिसे देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी
भूसाटोली_नवयुवक_संघ के द्वारा 9 वां गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों का कॄत्रिम तालाब में भू-विसर्जन किया गया. कमेठी के सभी सदस्यों ने दानाखोरी,कछियान,लोकमन मोहाल, दौलतगंज,तेलियाना और भूसाटोली बर्तन बाजार सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर के सभी क्षेत्रीय नागरिकों के घरों से मूर्ती एकत्रित कर के मैस्कर घाट में भू विसर्जन किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप सें आदर्श गुप्ता (पूर्व पार्षद प्रत्याशी), कल्लू गुप्ता,गांधी राठौर,मनोज सिंह,दीपू गुप्ता,बऊआ शर्मा, रमन गुप्ता,गोलू गुप्ता,तनू,रोहन,कपिल,समीर,कुशल, आयुष,मोहित,अठां,पोला,राज और सभी क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- …
- 188
- Next Page »