कानपुर । शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 18 नवंबर से 24 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज दिनांक 20-11-2020 को विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध,लेखन, स्लोगन,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन पी0पी0एन कॉलेज किया गया । साथ ही साथ कोविड-19 के बचाव के संबंध में छात्रों और अभिभावकों को भी जानकारियां दी गई ।पी0पी0एन 0कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि हर साल भारत में सड़क हादसे में हजारों लोग अपनी जान गवा देते हैं । अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 2 से 5 लाख प्रतिवर्ष लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है । इस सभी दुर्घटनाओं में मादक पदार्थों/ शराब का इस्तेमाल,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना,वाहन की जरूरत से अधिक होना,मानक गति से अधिक तेज गाड़ी चलाना व थकान आदि कारण है । इसलिए हम सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं । ओवरटेक न करें,लगातार हार्न न बजाएं,यू-टर्न लेने से पहले अपने पीछे का ट्रैफिक अवश्य देख लें,स्पीड मानक के अनुसार रखें,रोड बदलते समय हाथ से इशारा या इंडिकेटर का प्रयोग करें,वाहन को पार्किंग एरिया में ही पार्क करें,ट्रैफिक साइन नियमों का पालन करें ।
क्षेत्रीय जनता ने पार्षद का मनाया जन्मदिन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के पार्षद मुरसलीन खान भोलू का जन्मदिन जामी मोइनुद्दीन,हसीन,मोहम्मद आफाक एवं क्षेत्रीय जनता ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कर्नलगंज लकड़ मंडी में मनाया गया । पार्षद के प्रति जनता का यह प्रेम देखकर इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लगभग पूरा किया जा चुका है । आपको बताते चलें कि पार्षद के साथ साथ सोशल वर्कर एवं एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद जहां पर मुस्लिम समाज की मययतो को जनाजे की नमाज अदा की जाती है । पार्षद भोलू मस्जिद के महामंत्री है,जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इन सब कार्यों को देखते हुए क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग एवं युवाओं ने हर्ष व उल्लास के साथ जन्मदिन मनाया । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अजहर ने किया । इस अवसर पर सय्यद शादाब अली,आसिफ क़ादरी,बबलू खान,बिलाल,हाजी भूरे, लतीफ मास्टर,शादाब अंसारी,मो0 हफ़ीज़,यूसुफ़,मंजूर चौधरी कलीम अंसारी,मो0 नबी,आदि लोग रहे ।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले-राकेश मिश्रा
कानपुर । फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट,उन्नाव अभिभावक संघ एवं दोस्त सेवा संस्थान के सदस्यों ने मोतीझील स्थित अमर जवान ज्योति पर रेजांगला के शहीदों को याद करने के साथ मेजर शैतान सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया । राकेश मिश्रा,प्रज्ञात राजन द्विवेदी,शबाब हुसैन,सुनीत तिवारी द्वारा अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि देश का इतिहास भारतीय सैनिकों के साहस,बलिदान और बहादुरी के किस्सों से भरा है । ऐसे कई मौके आए जब मुट्ठी भर भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों को सिर्फ शर्मनाक हार ही नहीं दी बल्कि उनके नापाक मंसूबों को भी खाक में मिलाया । 56 साल पहले 18 नवंबर, 1962 और लद्दाख की चुशुल घाटी में प्रवेश का रास्ता रेजांगला भारतीय सैनिकों के इस बहादुरी और बलिदान के जज्बे का गवाह बना था । भारतीय सेना की 13 कुमाऊं के 120 जवानों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चीन के 1700 सैनिकों को मार गिराया था ।
13 कुमाऊं के वीर सैनिकों ने जो संभव हो सका, उतना ही सही जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी । मेजर शैतान सिंह का बेमिसाल नेतृत्व भारत की सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व मेजर शैतान सिंह कर रहे थे जिनको बाद में परमवीर चक्र (पीवीसी) से सम्मानित किया गया। वह जान रहे थे कि युद्ध में उनकी हार तय है लेकिन इसके बावजूद बेमिसाल बहादुरी का प्रदर्शन कर रहे थे । उन्होंने दुश्मन की फौज के सामने हथियार डालने से मना कर दिया और असाधारण बहादुरी का परिचय दिया । यादव ने नाईक राम सिंह नाम के एक सैनिक की कहानी बताई जो रेसलर थे । उन्होंने अकेले दुश्मन के कई सैनिक मार गिराए जब तक कि दुश्मन की ओर से उनके सिर में गोली नहीं मार दी गई । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा,नवीन अग्रवाल,सुनील बाल्मीकि,सुमित गौड़, राजेश गौड़,सौरभ त्रिपाठी,लक्ष्मी निषाद,सुमित शुक्ला आयुष सिंह,सुनीत तिवारी,विवेक हिंदू,अधिवक्ता मधु यादव,रवि शुक्ला,रमाकांत,हरिशंकर प्रजापति,आशीष शुक्ला,वसीम यादव,कैलाश जैन,श्याम जैन,कमल यादव,साहिल यादव, पंकज यादव,सुमित गौड़,राजेश गौड़,शैलेंद्र पांडे,प्रदीप त्रिपाठी,राम जी मिश्रा,मो.इकबाल,आयुष पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
नवनियुक्त शिक्षकों का डायट में प्रशिक्षण शुरू हुआ पी0 पी0 एन डिग्री कॉलेज में
कानपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,नरवल कानपुर नगर के तत्वावधान में महानिदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग में नव नियुक्त शिक्षकों का दो दिवसीय अभिमुखीय कार्यक्रम डायट नरवल कानपुर नगर में किया जाना प्रस्तावित था । परंतु डायट स्थल पर अन्य परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र घोषित होने के कारण ओरिएंटेशन कार्यक्रम तीन फेरो में दिनांक 18,19,21,22, 27,28 नवंबर 2020 एवं समय प्रातः 9.30 से सांय 5 बजे तक पी.पी.एन डिग्री कॉलेज परेड कानपुर नगर में होना सुनिश्चित हुआ है ।
प्रत्येक बैच में 25-25 नवनियुक्त शिक्षको का कोविड़ 19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ कुल 314 नवनियुक्त शिक्षिकों का ओरिएन्टेशन कार्यक्रम पूर्ण किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर से प्राप्त अनुमोदित सूची के क्रम में फेरा अनुरूप सभी नवनियुक्त शिक्षक नियत समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
प्राचार्या श्रीमती रेखा श्रीवास्तव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरवल कानपुर नगर में इस प्रशिक्षण की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए बताया कि ओरिएन्टेशन कार्यक्रम पूर्ण करने के पश्चात शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन प्रेरणा से संबंधित सभी बारीकियों एवं पहलुओं की अच्छी समझ स्थापित कर सकने में सफल होंगे। इस प्रशिक्षण के प्रभारी श्री अजीजुर्रहमान(प्रवक्ता) व सुश्री निधि कटियार (प्रवक्ता)डायट नरवल नगर हैं ।
28 नवम्बर को प्रदेश के लाखो कार्यकर्ता पहुंचेगे मुख्यमंत्री आवास
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज काशीराम कालोनी कपली से बेटी बचाओ – योगी जगाओ के नारे के साथ जागरूकता अभियान शुरू किया।जागरूकता रैली को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में सामान्य बहन बेटियों के साथ साथ विकलांग बहन बेटियाँ सुरक्षित नहीं है। सरकार महिला उत्पीड़न की घटनाये नहीं रोक पा रही है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी महिला उत्पीड़न के विरोध में 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी ।
उन्होंने कहा की बेटियाँ हिन्दू हो,मुसलमान हो,ऊंची जाति की हों,निची जाति की हों बेटियां सिर्फ बेटियाँ होती हैं योगी केवल धार्मिक उन्माद जातिवाद,धर्मवाद,मंदिर मस्जिद इसी में उनका पुरा कार्यकाल खत्म होता जा रहा है । लेकिन बेटियों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं । प्रदेश की जनता ने जो उम्मीद की थी की उत्तर प्रदेश में एक योगी संत गद्दी पर बैठ रहे हैं सबसे पहले बेटियाँ सुरक्षित होंगी। लेकिन उनको बेटियों से ज्यादा गाय की चिन्ता है उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की समाज में जागरूकता अभियान चलाकर ही बहन बेटियों को उत्पीड़न व शोषण से मुक्त कराया जा सकता है ।
जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की आज से जागरूकता अभियान की शुरूआत हुयी है जिले में हर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली जायेगी ।
आज की जारूकता रैली में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष,वरिष्ठ सदस्य,आनन्द तिवारी,शिव देवी सिंह चौहान,मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार,दिलीप कुमार, गुड्डी दीक्षित,रामकुमार गुप्ता,दिलीप कुमार,राजकुमार,महेश चन्द्र साहू,दिनेश यादव,आशा,फूलमती,राजेश आदि शामिल थे ।
मुख्य विकास अधिकारी निःशुल्क कोविड कैंप का औचक निरीक्षण किया
कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर महेंद्र कुमार के द्वारा झकरकटी बस स्टैंड पर लगे निःशुल्क कोविड कैंप का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एसीएम 2 अमित कुमार राठौर उपस्थित रहे। मौके पर दिल्ली से आने वाली यात्री बसों के यात्री अपना नि:शुल्क कोविड परीक्षण करा रहे थे। उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्ट्म के माध्यम से कोविड की जांच कराने की लगातार उदघोषणा की जाटी रहे। यह ध्यान रखने की आवश्यकता है दिल्ली से आने वाले यात्री की कोविड जांच स्क्रीनिंग अवश्य हो।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष तौर पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो सभी लोग मास्क अवश्य लगाए ।
वर्ल्ड विजन इंडिया ने करोना महामारी में खर्च किए एक करोड़
कानपुर । कोविड-19 की महामारी से बचाव के लिए वर्ल्ड विजन इंडिया ने गरीब असहाय, बच्चों की शिक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए के आसपास खर्च किए! आज कानपुर गगन प्लाजा होटल माल रोड पर धर्म गुरुओं की बैठक पादरी डायमंड के नेतृत्व में संपन्न हुई!वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक एन टी मूर्ति ने धर्म गुरुओं के सामने एक सेमिनार किया सेमिनार के द्वारा यह बताया कि वर्ल्ड विजन इंडिया ने कोविड-19 की वैश्विक महामारी में 616 लोगों को कच्चा राशन,500 से अधिक लोगों को ₹1000 की सहायता, 936 बच्चों की स्कूल की फीस इत्यादि कार्य करें बैठक के दौरान आए हुए सभी धर्मगुरुओं की सराहना की एवं कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है आगे कैसे इस बीमारी से बचाया जाए और आगे भी लोगों की मदद कैसे की जाए इस बात की विशेष चर्चा की गई । पादरी डायमंड युसूफ ने कहा कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है जिसको हमें निभाना चाहिए । बैठक के दौरान,पादरी डायमंड युसूफ मुफ्ती मौलाना कादिर शहीदी,पनकी मंदिर महंत अंबाजी कृष्णदास प्रदेश महिला महासचिव उजमा सोलंकी,हाजी सलीस,माइकल पास्टर,मनोज कुमार,संदीप सोलोमन जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज,मोहम्मद दिलशाद कुरेशी,सरदार कवलजीत सिंह,सुधीर दीवान बौद्ध,महंत इच्छा गिरी महाराज परमट,कंचन कुमार, कुमार,कल्पना व राहुल आदि लोग मौजूद रहे ।
अब तो आंखों में गम-ए-हस्ती के पर्दे पड़ गए,अब कोई हुस्ने मुजस्सिम बेनकाब आया तो क्या
कानपुर । फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट,मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट,उन्नति सेवा संस्थान एवं पेशेंट हेल्थ केयर सोसायटी के सदस्यों ने रेल बाजार चौराहे पर बटुकेश्वर दत्त को नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फोटो पर माल्यार्पण करने के साथ लौ प्रज्वलित किया । राकेश मिश्रा द्वारा उनके जीवन और स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला गया । बटुकेश्वर दत्त:जिन्हें इस मृत्युपूजक देश ने भुला दिया क्योंकि वे आज़ादी के बाद भी ज़िंदा रहे ।
बटुकेश्वर दत्त जैसे क्रांतिकारी को आज़ादी के बाद ज़िंदगी की गाड़ी खींचने के लिए कभी एक सिगरेट कंपनी का एजेंट बनकर भटकना पड़ता है तो कभी डबलरोटी बनाने का काम करना पड़ता है ।
क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त. (जन्म: 18 नवंबर 1910 – मृत्यु: 20 जुलाई 1965).पिछले कुछ सालों से जब फेसबुक पर भगत सिंह की शहादत को याद करने की रस्म अदायगी देखता हूं तो बटुकेश्वर दत्त याद आ जाते हैं । वही बटुकेश्वर दत्त जिन्होंने 1929 में अपने साथी भगत सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजी सेंट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली में बम फेंक कर इंक़लाब ज़िंदाबाद के नारों के साथ ज़िंदगी भर को काला-पानी तस्लीम किया था और वही बटुकेश्वर दत्त जिन्हें इस मृत्युपूजक और मूर्तिपूजक देश ने सिर्फ़ इसलिए भुला दिया, क्योंकि वे आज़ादी के बाद भी ज़िंदा बचे रहे थे । भला हो उनकी पत्नी की नौकरी का जिसकी वजह से गाड़ी का कम से कम एक पहिया तो घूमता ही रहा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा,सुरेश सितारा,सुमित गौड़, सुमित शुक्ला,आयुष सिंह,प्रशांत त्रिपाठी,अभय शुक्ला जी, मनीष शर्मा,अभिषेक श्रीवास्तव,श्याम जैन,रवि यादव विजय सिंह,नवीन अग्रवाल,सुनीत तिवारी,विवेक हिंदू,संजीव चौहान, मीनाक्षी गुप्ता,आकांक्षा श्रीवास्तव,अधिवक्ता मधु यादव,रवि शुक्ला,आयुष पाठक इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल करायें-मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी
कानपुर । मतदान हम सभी भारतीयों का लोकतांत्रिक अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करना हमारा मिल्ली कर्तव्य होने के साथ-साथ ही वक्त की ज़रूरत भी है । इस लोकतांत्रिक देश में हमें वोट देने का अधिकार तभी है जब हमारा नाम मतदाता सूची में हो । इन विचारों को व्यक्त करते हुए जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा साहब कानपुर ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि वोटर लिस्ट में हमारा नाम शामिल कराएं, जिसके लिए निवास और पहचान के प्रमाण के साथ चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित फॉर्म को भरना होता है, जिसके बाद मतदाता सूची में नाम शामिल हो जाता है । मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं । इस बार भी उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है, जो 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर तक चलेगा । ऐसे में जिन युवा बालक और बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष हो गयी है या 2020 तक हो जायेगी और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो वह तुरंत अपना नाम इसमें शामिल कराएं । जिन लोगों के नामों में त्रुटियां पायी जा रही हैं या उनके पास पहचान पत्र नहीं है या वे खो गए हैं या खराब हो गये है वह भी नया बनवाएं और इसे पूरी तरह से ठीक करवाएं । जिन लोगों के नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज हैं, वह भी थोड़ा सा वक्त निकाल एक बार अपने नाम को अवश्य चेक कर लें । इसके लिए वोटर्स हेल्प वेबसाइट ‘www.ceouttarpradesh.nic.in
पर search your name Electoral Roll बटन पर क्लिक करके अपने विवरण को देखा जा सकता है । इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन आदि करवाने के लिये इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक आन लाइन वेब पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in बनाया गया है जिसकी मदद से आप आनलाइन फार्म भी डाउनलोड करके भर सकते हैं, इस सुविधा का भी फायदा उठायें। मौलाना ने जमीअत उलमा शहर के सभी ज़िम्मेदारों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस सिलसिले में लोगों को जागरूक करके उनका मार्गदर्शन करें ।
अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में कानपुर नगर एवं देहात सेनानी सेवा सदन कचहरी रोड के पदाधिकारी गण तथा संगठन के समस्त सेनानी आश्रित सदस्य गण ने अपनी पीड़ा प्रमुख 3 सूत्री मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों ने जिला प्रशासन को सैकड़ों की तादाद में अपने-अपने आश्रित प्रमाण तथा आधार कार्ड सही जमा किए गए हैं ताकि उत्तर प्रदेश शासन को तहसील प्रशासन के माध्यम से जल्द से जल्द आख्या प्राप्त हो लेकिन जांच की गति काफी धीमी व लचर है जिसमें सेनानी आश्रित काफी पीड़ित व अपने आपको असहाय सा महसूस कर रहा है आशीष परिवार के पुनर्वास एवं कल्याणथ आयोग का गठन अब अभिलंब व अनिवार्य रूप से किया जाए सरकार अपने पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के प्रमाण पत्र की छाया प्रति व अन्य परमाणु की छाया प्रति अपने पास शासन में मंगवा ले तथा किसी भी सरकारी एजेंसी के माध्यम से आख्या जल्द से जल्द प्राप्त हो सकती है। ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी अनिल कुमार शुक्ला प्रेम यादव मीना सिंह विपुल गुप्ता दिलीप बागी गुप्ता अशोक कुमार दीक्षित जितेन बाजपाई, बीना बाजपेई, आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- …
- 188
- Next Page »