कानपुर । शादी विवाह के अवसर पर आतिशबाजी में इस कदर धमाका खेज़ मवाद का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है जिससे हवा प्रदूषित हो रही है और कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है और कोरोना से सेहत याफ्ता मरीजों को दोबारा बीमार होने अंदेशा है । उक्त विचार आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित हजरत मौलाना मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने चिश्ती नगर जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम को सरकारी गाईड लाईन के अनुसार संबोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने ने मस्जिदों के इमाम,उलमा इकराम से अपील की कि वह जुमा में लोगों को शादी सादा अंदाज में और आतिशबाजी से बचने की नसीहत करें कि आतिशबाजी से कोरोना के बढ़ने का खतरा है दिल्ली और उसके आसपास इलाके की हवा कचरा जलाने की वजह से जहरीली होती जा रही है जिससे दिल्ली में मरीजों की तादाद बढ़ गई है जिससे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से फेफड़ों की बीमारी,खांसी,घुटन,सांस फूलना,आंखों में जलन,दिल की बीमारियां,हार्ट अटैक सीने में इन्फेक्शन जैसी खतरनाक बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है फैक्ट्रियों और गाड़ियों से निकलने वाले धुओं के साथ-साथ उसकी एक बड़ी बड़ी वजह आतिशबाजी है पर्यावरण और समाज को खुशगवार बनाने की जरूरत है । कलीम दानिश बरकाती,कारी इकबाल बैग, कारी मोहम्मद अहमद अशरफी,यूसुफ रजा,मोहम्मद हसन शिबली ने नात व मन्क़बत पेश किये । प्रमुख रूप से मौलाना सैयद हमियतुल्लाह,मौलाना नदीम,मोहम्मद अकरम,हाफिज हसमत उल्ला,मौलाना अबरार हबीबी,डॉक्टर नाजिम,अशफाक अहमद,मोहम्मद अली,शमशाद अहमद,वसीम अहमद आदि उपस्तिथ रहे ।
UNT Kanpur की शान में मिलिए समाजसेवी रजनी चौधरी से
हजरत कुतुब उद्दीन बख्तियार काकी का उर्स मनाया गया
● हजरत कुतुब उद्दीन बख्तियार काकी के उर्स में मांगी देश में अमन और खुशहाली की दुआ
● हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का उर्स बज़्मे सफ़विया के ज़ेरे एहतिमाम रिज़वी रोड स्थित गुलाम मेराज के घर पर मनाया गया
● सूफियों ने भटके हुए लोगों को सीधी राह दिखाकर उनकी जिंदगी में ईमान की रोशनी भर दी
● सूफीयों ने मोहब्बत इंसानियत एकता और भाईचारे का पैगाम दिया है-हज़रत अफज़ाल मोहम्मद फारुकी
● हमें सूफियों के नक्शे कदम पर चलना चाहिए
मोहसिन सिद्दीकी
कानपुर । हज़रत ख्वाजा कुबुद्दीन बख्तियार काकी (रह०) अलैह के कुल शरीफ बज़्म ए सफ़विया के ज़ेरे एहतिमाम रजबी रोड स्थित गुलाम मेराज के निवास पर मुनक़्क़ीद हुआ महफ़िल में मौजूद उलमा ए इकराम ने हज़रत ख्वाजा कुबुद्दीन बख्तियार काकी रहमतुल्लाह अलैह के बारे में तफसील से गुफ्तगू की ।
कुल शरीफ से पहले हुई तकरीर में सफीपुर शरीफ के नायब सज्जादानशीन हज़रत अफज़ाल मोहम्मद फारुकी ने कहा की सूफीयो ने मोहब्बत इंसानियत एकता और भाईचारे का पैगाम दिया है ।
सूफियों ने भटके हुए लोगों को सीधी राह दिखाकर उनकी जिंदगी में ईमान की रोशनी भर दी यही वजह है कि आज भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती बाबा फरीदुद्दीन गंज शकर कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी निजामुद्दीन औलिया हजरत अली अहमद साबिर की मजारों पर जनसैलाब उमड़ता है इसमें विभिन्न धर्मों के लोग मौजूद होते हैं हमें सूफियों के नक्शे कदम पर चलना चाहिए ।
तकरीर के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई ।कुल के बाद मस्जिद शफियाबाद के इमाम कारी कासिम हबीबी ने देश में अमन खुशहाली और तरक्की की दुआ की। उर्स में मोहसिन सिद्दीकी,मोनिस सिद्दीकी,मुजम्मिल सिद्दीकी,एजाज़ी सफ़वी,मुफ़्ती हनीफ बरकाती,एजाज़ मियाँ,कलीम दानिश, आसिफ सफ़वी,असद,महताब,मौलाना हशमतुल्ला आदि लोग मौजूद रहे आदि रहे ।
कूटरचित दस्तावेज से मकान हड़पना चाहता किराएदार दंपत्ति
कानपुर । चकेरी थाना क्षेत्र के हरजिंदर नगर निवासी अनिल कुमार साहू एक बड़े धोखे का शिकार हुए हैं । रिहाइश की दिक्कत बताकर किराए पर कमरा लेने वाले मोहम्मद इस्माइल व उसकी पत्नी शबीना खान ने साढ़े 5 लाख का कर्ज देने का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मकान हड़पने की कोशिश की है । अनिल ने इसकी शिकायत चकेरी पुलिस से करते हुए न्याय दिलाने तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले दंपत्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में अनिल साहू का कहना है कि चाची की बीमारी के कारण वह महाराष्ट्र गए थे,जहां उनकी भी तबीयत बिगड़ गई उनकी बीमारी की खबर पाकर पत्नी भी महाराष्ट्र चली गई । घर पर उनकी दो पुत्रियां तथा पुत्र थे इसी दरमियान इस्माइल और शबीना ने बड़ी पुत्री कुमारी अंजली उम्र 13 वर्ष को बहला-फुसलाकर उनकी शादी की फोटो तथा विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया ।प्रमाण पत्र में पति-पत्नी दोनों के हस्ताक्षर थे इन्हीं हस्ताक्षरो की कॉपी करके इस्माइल में 5.5 लाख रुपया देने का कूटरचित दस्तावेज(एग्रीमेंट)तैयार करा लिया और अब इसी आधार पर इस्माइल दंपत्ति उसका मकान हड़पना चाहता है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।
विधायक सुरेश मैथानी ने मसवानपुर को पर्यटक स्थल को बनाने की मुख्यमंत्री से की अपील
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने,उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी को,अपनी विधानसभा छेत्र के मसवानपुर में,पर्यटन की दृष्टि से,पक्का तालाब को पर्यटन एवं प्राकृतिक जल संचय तथा सुंदरीकरण एवं विकसित हेतु, प्राथमिकता के आधार पर,आज भौतिक प्रगति के लिए आभार एवं धन्यवाद पत्र प्रेषित किया । साथ ही जिला पर्यटन विभाग एवं अधिकारियों की तत्परता की सराहना की । विधायक ने कहा कि,चूँकि विकास हेतु,इसे बनवाने की,पहले जिला पर्यटन अधिकारी को लिखकर,क्षेत्र की आवश्यकता पर बल दिया । फिर जनहित में,सदन में याचिका भी लगाई थी ।परिणाम स्वरूप आज,स्वायल(मिट्टी)टेस्टिंग टीम एवं ड्राइंग फाइनल टीम ने, मौके पर अपना काम पूर्ण किया । आशीष बाजपेई (अवर अभियंता)उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा,आज, मौके पर भौतिक रूप से भी,उसका फाइनल एस्टिमेट/ड्राइंग एवं कार्य योजना भी तैयार की गई ।
विधायक ने कहा कि,जल्द ही,उक्त स्थान को,युद्ध स्तर पर,काम प्र्रारंभ कर एवं पूर्ण उपरांत,जनता को समर्पित करेंगे ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित,मण्डल महामंत्री संजय मिश्रा,राजा पंडित, सर्वेश कटियार और सरकारी विभाग से-सर्वेयर टीम में अजय शर्मा एवं शैलेंद्र शर्मा तथा स्वायल(मिट्टी)टेस्टिंग टीम में सुरेश, शम्भू एवं सनी आदि उपस्थित थे ।
रॉयल प्रेमियर क्लब महिला सशक्तिकरण-रॉयल वोमेन एम्पावरमेंट
कानपुर । मौलिक रूप से हमारा समाज एक पुरुष प्रधान समाज रहा है । महिलाओं को हमेशा यहां दोयम दर्जे का स्थान ही प्रदान किया गया है । पहले महिलाओं के पास किसी भी प्रकार की स्वतंत्रता ना होने के कारण उनकी सामाजिक और पारिवारिक स्थिति एक पराश्रित से अधिक और कुछ नहीं थी । जिसे हर कदम पर एक पुरुष के सहारे की जरूरत पड़ती थी । वैसे तो आजादी के बाद से ही महिला उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास किए जाते रहे हैं । लेकिन पिछले कुछ वर्षों में महिला सशक्तिकरण की बयार में अत्याधिक तेजी देखी गई है । इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप महिलाओं के आत्मविश्वास में कई गुणा बढ़ोतरी हुई है और वे किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए खुद को तैयार करने लगी हैं । जहां सरकारें महिला उत्थान के उद्देश्य से नई-नई योजनाएं बनाने लगी हैं, वहीं कई गैर-सरकारी संगठन भी उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने लगे हैं । नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के भीतर ऐसी प्रबल भावना को उजागर करने का प्रयास भी किया जा रहा है कि वह अपने भीतर छिपी ताकत को सही मायने में उजागर कर,बिना किसी सहारे के आने वाली हर चुनौती का सामना कर सकें ।
वार्तालाप में रॉयल प्रेमियर क्लब की सदस्य नीतू शर्मा बताती है कि आज की महिलाएं सिर्फ घर गृहस्थी को संभालने तक ही सीमित नहीं रही हैं,बल्कि हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है । व्यावसायिक क्षेत्र हो या पारिवारिक,महिलाओं ने यह साबित कर दिया है कि वे हर वो काम कर सकती हैं जो कभी पुरुषों के योग्य समझा जाता था । कुछ समय पहले तक जिन व्यवासायिक क्षेत्रों में केवल पुरुषों का ही वर्चस्व हुआ करता था । अब वहां महिलाओं को काम करते देखकर हमें आश्चर्य नहीं होता है । शिक्षा और आत्म-निर्भर बन जाने के कारण वह अपने ऊपर विश्वास कर, अपने जीवन संबंधी निर्णय लेने लगी हैं । कार्यक्रम के आयोजक सुरेश मिश्रा विपिन कुमार व जितेंद्र शर्मा कानपुर रॉयल प्रेमियर क्लब के फाउंडर अभिनय द्विवेदी,नीतू शर्मा, काजल वर्मा,पूजा कुमारी रॉयल टीम मौजूद थीं ।
शिविर लगा कर विकलांगो का सामूहिक विवाह के लिए किया पंजीकरण
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन द्वारा आयोजित विकलांग सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर में अब तक 28 विकलांगजनो ने विवाह के लिए पंजीकरण कराया है । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण,रेलवे रियायति प्रमाण पत्र,रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,विकलांग पेन्शन,कृतिमअंग उपकरण,दुकान संचालन ऋण योजना ,विकलांग विवाह पुरस्कार योजना व सरकारी योजनाओ के फार्म भी भरे गये । जो विकलांग सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं व सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हैं वो 9838111506 पर व शास्त्री नगर सेन्टर पार्क बगिया मे प्रति दिन सुबह 9 से 11 बजे तक 8 नवम्बर तक लगने वाले शिविर में आकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
आज के शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, कान्ति देवी कुशवाहा,शिव देवी सिंह,जौहर अली आदि शामिल थे ।
सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर । पी0 पी0 एन इंटर कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शीर्षक आतंकवाद व नक्सलवाद राष्ट्रीय एकता के सबसे बड़े बाधक और राष्ट्रवाद एवं मानवतावाद था जिसमें अधिकतर छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की । पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार विद्यालय प्रांगण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारीयो और छात्रों ने निम्न शपथ ली । “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा । मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं । जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सकेगा । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं । शपथ समारोह के साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव तथा शिक्षकों द्वारा बल्लभ भाई पटेल की जीवनी और उनके द्वारा देश सेवा के लिए किए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला गया । सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 ईस्वी को नडियाद गुजरात के एक पाटीदार जाति में हुआ था । इन्होंने अपनी शिक्षा मुख्यतः स्वाध्याय से ही प्राप्त की । सरदार पटेल को सरदार नाम बारडोली सत्याग्रह के समय वहां के महिलाओं के द्वारा दिया गया था । बाद में सरदार उनके नाम के साथ ही जुड़ गया है । आजादी के बाद ज्यादातर प्रांतीय समितियां सरदार पटेल के पक्ष में थी । भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था इसलिए उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा गया है 15 दिसंबर 1950 ईस्वी को उनकी मृत्यु हो गई। प्रतिवर्ष उनके द्वारा किए गए कार्यों के देखते हुए 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
मिलादुन्नबी कि मुबारकबादी अमबिया केराम कि सुन्नत हैं: डॉ मोहम्मद यूनुस रज़ा
कानपुर । कन्घी मोहाल में ईद मिलादुन्नबी कि महफ़िल मुनाकित हुई प्रोग्राम के कन्वीनर हाफिज मोहम्मद शरीफ उवैसी साहब ने तिलावते कलामे रब्बानी से आगाज़ किया उसके बाद हुज़ूरे अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में हाफिज मोहम्मद इमरान, मोहम्मद तौसीफ रज़ा,यमन जज़बाती,हाजी इम्तियाज़,कारी मुज़फ्फर सहाबान ने नात पड़ी,कारी अब्दुल कय्यूम उवैसी पिरिन्सिपल मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम ने अज़मते मुस्तफा अलैहिस्सलाम पर मुदलल खिताब किया इन्होंने कहा कि हुज़ूर कि अज़मते अज़मत का खुतबा कुरआन पड़ रहा हैं उसके बाद डॉ मोहम्मद यूनुस रज़ा मोनिस उवैसी साहब ने आमदे मुस्तफा पर गुफ्तगू की और फ़रमाया मुस्तफा अलैहिस्सलाम की विलादत पर एक दुसरे को मुबारकबादी देना अमबिया केराम कि सुन्नत हैं नेज़ शातमाने रसूल और अहानत रिसालत के मर्तकबीन पर कुरआनो हदीस की रोशनी में गुफ्तगू की और फ्रांस के सदर मलऊन मेकरोन कि परज़ोर मज़मत कि, जलसा की सदारत डॉ मोहम्मद यूनुस रज़ा मोनिस उवैसी साहब ने की और निज़ामत मोहम्मद कामरान मुतालिम मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम ने की शिरकत में मोहम्मद रईस वारसी, मोहम्मद लईक वारसी, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद सादिक रज़वी, रईस बोटी वाले, मोहम्मद जलालु सहब, मास्टर इकबाल सहब, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर, नूरूल हक वारसी, अब्दुल मजीद, मोहम्मद रशीद, जनाब वारिस सहबान खुसूसीयत के साथ काबिले ज़िक्र हैं- ये जानकारी अज़ीज़ अहमद चिश्ती मीडिया प्रभारी ने दी…
अंजुमन नूरे मोहम्मदी ने गरीबो को कम्बल वितरण
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही शहर की कई जगहों पर कार्यक्रम होने लगे इसी कड़ी में गरीबों को ठड से बचने के लिये कंबल वितरण किया गया । हुज़ूर ने गरीब मज़लूमों की मदद करने का संदेश दिया व ईद मिलादुन्नबी के दिन कानपुर नगर के साहिबे हैसियतों से सिर्फ एक यतीम की पूरी तरह से ज़िम्मेदारी निभाने की गुज़ारिश की । अंजुमन नूरे मोहम्मदी कमेटी बेगमगंज नाज़िर बाग पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कमेटी के लोगों के साथ मिलकर कंबल वितरण किया। विधायक ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीबों की मदद भूखों को खाना, तन पर कपड़ा इंसानियत नेक काम करना एक दूसरे के प्रति ह्रदय में प्रेम आपस में भाई चारा बनाए रखना यही संदेश दिया हम सबको नूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की बातों पर पर चलना चाहिए ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शादाब,मोहम्मद नाजिम खान मीडिया प्रभारी, शहजादे, शोएब, साकिब, दानिश खान आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 79
- 80
- 81
- 82
- 83
- …
- 188
- Next Page »