कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा लायर्स एसोसिएशन में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई ।सर्व प्रथम दिनेश शुक्ला अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन अजय शर्मा नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश आर्य ने संयुक्त रूप से लौहपुरुष के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए दिनेश शुक्ला अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि आज भारत को पुनः अखंड भारत बनाने के लिए एक बार फिर लौह पुरुष जैसे दृढ़ संकल्प वाले व्यक्तित्व की आवश्यकता है।तभी हमारा भारत महान बनेगा।अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने
कहा कि सरदार पटेल दृढ़ संकल्पी व दूरदर्शी थे उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर ही समाज को और आगे ले जाया जा सकता हैं संयोजक पं० रवींद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह सैकड़ों रियासतों को मिलाकर लौह पुरुष ने भारत को मजबूत बनाने का कार्य किया था उसी तरह हम उन्हीं के आदर्शो पर चलकर हम अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई लड़गे तभी सरकार सेअधिवक्ताओं की समृद्धता के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना सहित अधिवक्ता कल्याण निधि रू ० 1000000 कराने, युवा अधिवक्ताओं के लिए सरकार द्वारा घोषित ₹5000 प्रति वर्ष को दिलाने आदि का कार्य करेंगे। यही हम अधिवक्ताओं की ओर से पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई वेद प्रकाश आर्य,मयूर सैनी यशु शुक्ला दोनों नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन एस० के०सचान सुरेश सचानअनूप सचान वेद उत्तम राजेन्द्र वर्मा,रिजवान आब्दी महेंद्र त्रिपाठी,कैलाश सचान ,शाहिद जमाल के०के०यादव आदि रहे ।
इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी द्वारा एक शाम लंगरे-ए -आम
45वर्षो सें लगातार घंटा घऱ चौराहे पर बनने वाला आलीशान गेट इस बार नहीं बना
कोरोना जैसी भयानक महामारी के चलते इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी ने लिया फ़ैसला
शावेज़ आलम
कानपुर । इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के तत्वाधान मे हर वर्ष हज़रत मोहम्मद साहब (सल्लo)का जन्मदिन जश्ने चिराग़ा (रोशनी)के रूप मे मनाया जाता हैं पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मुबारक मौके पर पूरे कानपुर शहर के साथ घंटाघऱ चौराहे पर क़रीब 45 वर्षो सें आलीशान गेट बनता चला आ रहा हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी महामारी क़ो देखते हुए सरकार द्वारा covid 19की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी ने गेट न बनवाने का फ़ैसला लिया क्यों के अगर गेट बनता तो उसे देखने लाखों की तादात मे लोग आते जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाता ।
इसी लिए आज पैगम्बर मोहम्मद साहब (सल्लo) के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों ने एक शाम लंगरे -ए-आम कार्यक्रम रखा जिसमें गरीबों और भूके लोगो का पेट भर सके ।
बड़ी तादात मे हर मज़हब के लोग लंगर (भंडारा) खाने इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के मन्च पर आते दिखे सभी ने लंगर (भंडारा) खाने के बाद इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया ।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार(पिंकी यादव ),महामंत्री इश्तियाक अहमद,वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल ),खजानची मोo असलम,शमशाद खा, गुलफाम अहमद,सय्यद आरिफ़,मोo समीर,मीडिया प्रभारी श्रेष्ठ गुप्ता,शावेज़ आलम,रमेश चन्द (टय्या),मोo इदरीस,उपस्तिथ रहें ।
विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह के लिये पंजीकरण हुआ शुरू
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने आज से शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों का सामूहिक विवाह पंजीकरण शिविर शुरू कर दिया है । ये शिविर 8 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क व शाम 6 से 8 बजे तक ई-1/116 बर्रा में लगेगा । विकलांग व्यक्तियों से विवाह करने पर घर बसाओ-पुण्य कमाओ कन्यादान योजना के तहत 21 हजार रूपया की नगद सहायता राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी । सरकार की तरफ से शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़के विकलांग लड़कि से विवाह करेंगें तो उन्हें सरकार से पुरस्कार के रूप में 20 हजार,शारीरिक रूप से स्वस्थ लडकी विकलांग लडके से विवाह करेंगी तो उन्हें 15 हजार व दोनो के विकलांग होने पर अलग से सरकारी सहायता दिलायी जायेगी । विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की गरीब व अनाथ विकलांग लडकियों के विवाह के लिये एसोसिएशन ने घर बसाओ-पुण्य कमाओ कन्यादान योजना शुरू की है । जिसके तहत विवाह का सारा खर्च विकलांग एसोसिएशन वहन करेगी । ऐसे व्यक्तियों को कन्यादान योजना में शामिल किया जायेगा जिनके पुत्री नहीं है और वो कन्यादान करने के इच्छुक हों । कन्यादान के लिए उन्हें लिखित सहमति देनी होगी । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों के विवाह में बहुत समस्या आ रही हैं विकलांग व्यक्तियों के विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए ही एसोसिएशन ने 21 हजार रूपया की प्रोत्साहन राशि देने का निर्माण लिया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की 8 नवम्बर तक चलने वाले पंजीकरण शिविर में जो व्यक्ति कन्यादान योजना में शामिल होना चाहते हैं वो भी सम्पर्क कर सकते हैं । आज के शिविर में वीरेन्द्र कुमार,अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह, राहुल कुमार,बंगाली शर्मा,अशोक कुमार,कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान आदि शामिल थे ।
पैगम्बर ए इस्लाम की तालिमात को आम करो-वासिक बेग बरकाती
कानपुर । सूबे की प्रमुख संस्था मुस्लिम वेलफेयर एसोसिएशन के कानपुर सदर मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने सभी देशवासियो को पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम की यौमे विलादत की मुबरकबाद पेश की और कहा की हम सभी को अपने नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और उनकी दी हुई तालीमात पर अमल करना चाहिए ।
हज़रत मुहम्मद सल्ल० ने ऐसे समय में जन्म लिया जब अरब के हालात बेहद खराब थे बच्चियों को जिंदा दफन कर दिया जाता था,विधवाओं से बुरा सलूक होता था,छोटी-छोटी बात पर तलवारें खींच जाती,खून की नदिया बह जाती थीं, अरब कबीलों में बंटा था,इंसानियत शर्मसार हो रही थी । ऐसे समय में इंसानों की रहनुमाई के लिए इस्लामिक तारीख 12 रबीउल अव्वल यानी 20 अप्रैल सन् 571 ई.में अरब के मक्का शहर में हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम का जन्म हुआ । इस वर्ष 12 रबीउल अव्वल 30 अक्टूबर को है पूरी दुनिया के मुसलमान इस दिन को बड़ी अकीदत के साथ मनाते हैं ।
हजरत मुहम्मद साहब ने इंसान को शिक्षा दी कि सभी मानव समान हैं एक ईश्वर की संतान हैं । तमाम विरोधों के बावजूद उन्होंने खुदा के पैगाम को पूरी दुनिया में पहुंचाया । मज़लूमो, गुलामों,औरतों,बेसहारा,यतीमों को उनका हक दिलाया । वह 63 साल की उम्र में 12 रबीउल अव्वल सन् 11 हिजरी के मुताबिक 8 जून 632 ई. को फानी दुनिया से पर्दा फरमाए।
वासिक बेग ने आगे कहा कि यह पर्व ईदों की ईद है । पैगम्बर साहब ने इंसानों को जीने का तरीका बताया । लोगों को सही रास्ते पर चलने की तालीम दी । सभी लोग कोविड 19 की गाइडलाइंस का ख्याल रखते हुऐ जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी का एहतमाम करें । यह त्योहार हमारे लिए खास है । इस दिन इंसानों के रहनुमा भेजे गए इसलिए खुदा ने हमें बेहतरीन उम्मत के खिताब से नवाज़ा ।
बरकाती ने आगे कहा कि इस दिन हमें हर वो नेक काम करना चाहिए जिससे हमारे नबी खुश हों । लोगों के साथ भलाई करें,भूखो को खाना खिलाये,गरीबों की मदद करें, यतीम और बेवाओ का सहारा बने,अपनी ज़ात से किसी को तकलीफ ना पहुंचाए । यही हमारे नबी की दी हुई तालिमात है तमाम मुसलमानों को इस पर अमल करना चाहिए ।
थाना हरबंस मोहाल मे इस्लामिया अहलें सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों संग जश्ने चिरागा (रोशनी ) के लिए मीटिंग सम्पन्न हुई
मीटिंग मे क्षेत्र के सम्मानित हिन्दू मुस्लिम सभी ने लिया हिस्सा
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । सुतर खाने चौराहे व घंटाघऱ चौराहे पर 45वर्षो सें बनता आ रहा हैं गेट ।
जिसे इस बार कमेटी के लोगो ने कोरोना की वज़ह सें न बनवाने का लिया फ़ैसला ।
इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी द्वारा घंटाघऱ पर बनने वाला गेट हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए जाना जाता हैं ।
जिसमें मुस्लिम भाईयो के साथ हिन्दू भाई भी बड़ चढ़ कर लेते हैं हिस्सा करते हैं पूरा सहयोग ।
जिसके अध्यक्ष आज 40सालों सें सुशील कुमार (पिंकी यादव) हैं ।
गेट की जगह पर इस बार इस्लामिया एहलें सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों ने लंगर बंटवाने का लिया निर्णय ।
थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सतपाल शर्मा ने लंगर बंटवाने के फ़ैसले की करी सराहना ।
गरीबों और भूखो क़ो ख़ाना खिलाने सें अच्छा कोइ कार्य हो हीं नहीं सकता -सतपाल शर्मा ।
रोशनी वाली रात कानपुर शहर के साथ पूरे भारत मे जश्ने चिरागा मनाया जाता हैं जिसमें सबसे ज्यादा सजावट कानपुर शहर मे होती हैं ।
उसके अगले दिन जूलूसे मोहम्मदी जो एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता हैं वो निकलता हैं पर कोरोना की वज़ह सें वो भी नहीं उठेगा ।
कोरोना काल मे जिस तरह सादगी सें सारे पर्व मनाए गए हैं उसी तरह बारावफात मे रोशनी का पर्व भी घरों मे रहकर मनाया जाएगा ।
आज की मीटिंग मे तंजीम अहले सुन्नत कमेटी के पदाधिकारियों के साथ इस्लामिया अहले सुन्नत कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार (पिंकी यादव ),महामंत्री इश्तियाक अहमद,वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल ), गुलफाम अहमद,खाजानची असलम खा,सय्यद आरिफ़,पप्पन शर्मा संतोष दीक्षित,पप्पू रस्तोगी आदि लोग मौज़ूद रहें ।
भष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगी एंटी करप्शन की टीम
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की बैठक
कानपुर । भारत देश में भष्टाचार बढ़ता जा रहा है उसको रोकने के लिए नवयुवकों को जागरूक करना हमारी एंटी करप्शन का मुख्य उद्देश्य है,रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए न रिश्वत लेगे न रिश्वत देगे,यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने परदेवनपुरवा,लाल बंगला के कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कही उन्होंने यह भी कहा कि लाक डाउन के दौरान से कानपुर नगर की टीम लगातार सराहनीय काम कर रही है वह दिन दूर नही जब एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की एक अलग पहचान होगी ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय टीम में फिल्म सिलेब्रिटी गूफी पेटल, रजा मुराद, सुनील शेट्टी, अवतार सिंह गिल,टीवी सिलेब्रिटी व रिटायर्ड जज व पुलिस के अधिकारी काम कर रहे हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि अपने लिये तो दुनिया में हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जीया जाये उसका अपना आंनद होता है। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कोराना वायरस से संभले वरना दूसरी लहर आना तय है, हमे लापरवाही नही बरतनी है ।सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना चाहिए व दूसरो को जागरूक करने का काम एंटी करप्शन की टीम को करना चाहिए । संस्था के द्वारा गरीबों,असहाय और जरूरत मंदो की लगातार मदद की जा रही है । भष्टाचार मुक्त नये भारत के निर्माण के लिए नवयुवकों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है,जल्द ही भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए स्कूल,कालेज में जाकर नवयुवकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा,भष्टाचार भारत छोडो हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से साथ मिलकर चलाया जायेगा ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने ओम द्विवेदी,आदित्य सिंह यादव व मानस गुजराल को प्रमाण पत्र देकर टीम को मजबूत करने व भष्टाचार समाप्त करने के लिए नवयुवकों की शक्तिशाली टीम बनाने कार्य किया गया व उनको यह शपथ दिलाई गई है कि भष्टाचार के खिलाफ सभी ईमानदार व्यक्ति को एक मंच के नीचे लाने का दायित्व सौंपा गया।इस समारोह में प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा,जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव,ओम द्विवेदी,सनी जायसवाल,आदित्य सिंह यादव,मानस गुजराल,करन कपूर, पांशु तिवारी,भारत गुजराल आदि लोग मौजूद रहे ।
सल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर जलसे का आयोजन
कानपुर । मोहसिन ए इन्सानियत हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन के जेरे एहतमाम एकअजीमुश्शान जलसा रहमत नगर एक ,मीनारी मस्जिद में बाद नमाज इशा मुनकिद किया गया जिसमें खिताब फरमाते हुए मौलाना जियाउर्रहमान कादरी साहब ने कहा कि सरकार दोआलाम स,अ’ वसल्लम ने फ़रमाया कि दीन के रास्ते पर चल कर अपने बच्चों की परवरिश करो जिससे आपकी दुनिया भी बनेगी और आखरत भी बनेगी अपने बच्चों को तालीम की ताकीद करो, और अपने घरों की सफाई कर दुनिया की बीमारियों से निजात पाने, उन्होंने दुआ में मुल्क की हिफाजत व कोरोना निजात दिलाने की दुआ कीशोहरा ए किराम ने नात मनकबत पेश करते हुए लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया ।
इस मौके पर हाफिज सिराज बरकाती,हाफिज बाबर,मौलाना सहबाज कादरी,डा निसार अहमद सिद्दीकी,अब्दुल कलीम राजू,बाबू अली अंसारी,मो आसिफ,मुस्लिम आजाद,मो ल की,शमसुद्दीन हसन,फजलुर्रहमान,बदरे आलम ,हाजी सलीम आदि लोग मौजूद थे ।
ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने शस्त्र पूजन का आयोजन किया
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की युवा इकाई के द्वारा सर्व समाज शास्त्र शस्त्र पूजन का कार्यक्रम मोहन गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया । कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय मौजूद रहे ।
शास्त्र शस्त्र पूजन पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास ने करा कर समस्त पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रदान किया । कार्यक्रम के आयोजक युवा अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत रहे व संयोजक जितेंद्र सिंह अन्नू ठाकुर रहे । महंत ने राम दरबार के चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया तत्पश्चात शास्त्रों को तिलक लगाकर फिर कलम का पूजन किया और तराजू पर फूल चढ़ाकर एवं तिलक लगाकर पूजन किया और सभी के द्वारा लाए गए शस्त्रों बंदूक राइफल पिस्टल रिवाल्वर पर तिलक लगा कर उन पर कलावा बांधकर पूजन किया और सभी को मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि संगठन के द्वारा यह तृतीय विशाल शास्त्र एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । आज विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र की नजरों में सर्व समाज एकता व सर्व समाज के थे और वह सर्व समाज को लेकर चलने वाले थे उनकी शिक्षा से ही सर्व समाज एक होकर चलता था उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए संगठन ने सर्व समाज को जोड़ने का कार्य करते हुए कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने भी भागीदारी की पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास द्वारा कुछ कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास ने कहा कि आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है यह कार्य सराहनीय है और न्याय संगत है संगठन आप लोगों की मेहनत का परिणाम है और जब आप सर्व समाज को साथ में लेकर चल रहे हैं तो आप लोगों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता आप लोग निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे तथा भगवान बजरंगबली आप सबको हमेशा नीति के मार्ग पर चलने की बुद्धि प्रदान करेंगे और प्रेरणा देते रहेंगे मेरा आशीर्वाद सदैव आप सभी लोगों के ऊपर है कल्याणपुर के व्यापारियों के ऊपर है । कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से रोहित यादव पंकज दुबे पवन बाजपेई अनिल शर्मा,प्रशांत मौर्या,जितेंद्र पांडे,राज राठौर,विक्की बाजपेई,शिवनाथ कश्यप,अमित त्रिवेद,लकी कुशवाहा,राजू द्विवेदी,चुकरी सिंह,अनु सिंह भदौरिया,पीयूष पृथ्वी,प्रदीप निसाद,आदित्य श्रीवास्तव,अशोक सिंह,ओम सिंह भदोरिया, अनूप यादव,विनोद शुक्ला,लकी वर्मा,साजन सिंह,सूरज शर्मा राम आदि लोग मौजूद रहे ।
सेनिटाइज़ मशीन भेंट कर मनाई विजयदशमी
कानपुर । श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में करोना संबंधित शासनादेश का पूर्ण पालन किया गया । आज का कार्यक्रम आमजन में करोना से बचाव का संदेश देने के लिए रावण महाराज को भी मास्क लगाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम पूजन से हुई उसके बाद क्षेत्रीय कन्या विद्यालय की प्राध्यापिका को कक्षा 10 और 12 की बच्चियों के लिए मास्क,फेस शील्ड एवं सेनिटाइज़ करने वाली मशीन भेंट की गयी । इसके बाद जय श्री राम के गगन भेदी उद्घोष के साथ रावण महाराज के पुतले का दहन किया गया । दहन से पहले शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया ।
पुतलों का निर्माण चालीस साल से मोहम्मद सलीम जी का परिवार कर रहा है । श्री छावनी रामलीला हिन्दू मुस्लिम एकता का उत्कृष्ट उदहारण है । वक्ताओं ने कहा की आठ महिने से करोना ने सबको अपने आप से ही बन्धक बना दिया है । सारे तीज त्योहार नीरस बीते । सबको करोना से बेहद सावधान रहने को कहा और बताया की करोना बेहद घातक हो सकता है । कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार,महामंत्री अजय गुप्ता,व्यवस्थापक एमआर वर्मा,सुमित गौड़,जय कुमार प्रजापति,धर्मेंद्र पाल सिंह मनीष शर्मा,संदीप गुप्ता,सत्य कुमार गुप्ता आदि उपस्थित है ।
गोविंद- गोविंद-गोविंद संत नामदेव मन लीणा
कानपुर । गुरुद्वारा बाबा नामदेव सब्जी मंडी किदवई नगर में कार्यक्रम संयोजक नीतू सिंह के नेतृत्व में कक्षेत्रिय टाक सभा व गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति हर साल की तरह बनामलीपुर गुरमन समागन के रूप में गुरुद्वारा साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत खजूरी रागी रविंदर सिंह राजा द्वारा गुरुवाणी कीर्तन गायन के साथ गुरुद्वारा कीर्तन गढ प्रेमी जत्थे द्वारा शबद गोविंद गोविंद गोविंद संत नामदेव मंन लीणा का शबद गायन किया गया व प्रतिपाल सिंह बिल्ला ने भगत शिरोमणि नामदेव के जीवन पर अनेक शब्दों द्वारा व्याख्या करते हुए उनके जीवन प्रकाश डाला। नानक देव जी से लगभग 2 साल पहले महाराष्ट्र जन्म लिया था इनकी वाणी गुरु ग्रंथ साहिब में संकलित जिसको गुरु नानक नाम लेवा संगत नतमस्तक हो गायन बस श्रद्धा सुमन अर्पित करती है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- …
- 188
- Next Page »