कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट तथा सरकारी कोविड फैसिलिटी का निरीक्षण किया जा रहा है । जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा मा0 काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने काशीराम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यहां भर्ती मरीजों की संख्या के विषय में जानकारी की तो उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताया गया कि आईसीयू में 15 मरीज,एचडीयू में 9 तथा आइसोलेशन में 50 मरीज एडमिट है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज हो यह सुनिश्चित किया जाए । उनके इलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू के दृष्टिगत भी अलग से व्यवस्था की जाए इस पर सीएमएस काशीराम ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है यदि पॉजिटिव व्यक्ति को डेंगू होता है इसके लिए 6 बेड का डेंगू वार्ड अलग से बनाया गया है । जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा की सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर यह अवश्य देख लिया जाए कि कहीं भी पानी एकत्र न रहे विशेष तौर पर साफ-सफाई रहे यह सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एंटी लार्वा का छिड़काव होता रहे यह सुनिश्चित किया जाए यह व्यवस्था शहरी तथा ग्रामीण दोनों टीमें गठित कर करायी जाती रहे ।
अग्रसेन जयंती पर पूर्ण अवकाश की मांग
कानपुर । अग्रसेन जयंती पर सभी स्कूल,कॉलेज,सरकारी कार्यालय बंद हों व पूर्ण अवकाश हो इस मांग का मुख्यमंन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा । वैश्य महासंगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी व उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता ने कानपुर व उन्नाव के वैश्य व व्यापारी समाज के लोगों के साथ ज्ञापन सौंपते हुए पुरजोरी से अग्रसेन जयंती
पूर्ण अवकाश की मांग उठाई । ज्ञापन में कहा गया की महाराजा अग्रसेन देश के हिन्दू,वैश्य व व्यापारी समाज के लिए भगवान तुल्य माने जाते हैं । महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक समाजवाद के प्रर्वतक, युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी एवं समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे।महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है । अपने क्षेत्र में सच्चे समाजवाद की स्थापना हेतु उन्होंने नियम बनाया कि उनके नगर में बाहर से आकर बसने वाले प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए नगर का प्रत्येक परिवार उसे एक तत्कालीन प्रचलन का सिक्का व एक ईंट देगा,जिससे आसानी से नवागन्तुक परिवार स्वयं के लिए निवास स्थान व व्यापार का प्रबंध कर सके।हरियाणा स्थित अग्रोहा स्थान वैश्य,व्यापारी, अग्रहरि और अग्रवाल समाज के लिए तीर्थ के समान है। यहां महाराज अग्रसेन और मां लक्ष्मी देवी का भव्य मंदिर है । धार्मिक मान्यतानुसार मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्रीराम की चौंतीसवीं पीढ़ी में सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के महाराजा वल्लभ सेन के घर में द्वापर के अन्तिमकाल और कलियुग के प्रारम्भ में अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को महाराजा अग्रसेन का जन्म हुआ,जिसे दुनिया भर में अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है।ज्ञापन में मांग की गई की इस वर्ष 2020 में उनका जन्मदिन 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसलिए सरकार इस वर्ष अग्रसेन जयंती पर पूर्ण अवकाश की घोषणा करे।।यह वैश्य व व्यापारी समाज की भावनाओं से जुड़ा मामला है । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता,अंकुर गुप्ता,अरविंद गुप्ता आदि थे ।
मलिन बस्ती भू माफिया खिलाफ जनता दर्शन में केडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । लोकतांत्रिक जनता दल व मलिन बस्ती विकास मंच के तत्वाधान में मलिन बस्ती सुकखो देखी का हाता जरीब चौकी के निवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल जनता दिवस पर केडीए उपाध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि मलिन बस्ती 87/5 सुकखो देखी का हाता हीरागंज जरीब चौकी कानपुर नगर में स्थित है जोकि मलिन बस्ती अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत घोषित एवं अधिग्रहीत हाता है जिस पर केडीए अधीन मालिकाना हक है इसके बाद भी अपने को तथाकथित अपने आप को उक्त खाते का मकान मालिक बताते वाले नीरज गुप्ता निवासी हटिया द्वारा बस्ती में निवास करने वाले लोगों का किराया नाम पर उत्पीड़न करते रहते हैं धमकी देते हैं कि उक्त संपत्ति हमारी है मुझसे रजिस्ट्री करवाओ वरना न्यायालय के द्वारा आपका मकान खाली करवा लेंगे केडीए के मालिक बस्ती विभाग की ओर से मालिकाना हक दिया जाना विचाराधीन है । बस्ती में निवास करने वाले लोगों को मालिकाना हक दिलाने जाने के आदेश करने की मांग की गई ताकि भू माफियाओं के प्रकोप से बचा जा सके केडीए की संपत्ति सुरक्षित रहे भू माफिया नीरज गुप्ता के खिलाफ सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति बता कर किराया वसूली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग पर केडीए उपाध्यक्ष ने 15 दिनों में जांच पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । ज्ञापन के दौरान प्रदीप यादव संतोष साहू मनोज कुमार बदाम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रेस वार्ता में किसानों का आरोप केडीए ने हथियाई किसानों की हजारों एकड़ जमीन
कानपुर । के0डी0ए0 सिंचाई विभाग और शासन ने सोची-समझी साजिश के तहत ग्राम कटरी शंकरपुर सराय कानपुर नगर के दर्जनों किसानों की हजारों एकड़ जमीन को विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हथिया ली है । किसानों को सूचना दिए बगैर इन विभागों ने जेसीबी चलवा कर लाखों रुपए की कीमत की फसलों को नष्ट कर दिया किसानों की जमीन वापस न लौटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा । पीड़ित किसानों ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए उक्त चेतावनी दी । ग्राम कटरी शंकरपुर किसानों ने वार्ता के दौरान बताया कि 27 सितंबर 2020 को शासन बिना किसी सूचना के जमीन पर विधि विरुद्ध रूप से जबरन जेसीबी चलाकर किसानों की फसलों पेड़ पौधों को को नष्ट कर दिया । ग्राम सभा में शासन की कुल भूमि रकबा 1918.01 बीघा जरिये सरकारी अभिलेख दर्ज हैं जिसमें खाता संख्या 196 रकबा 2.4580 हेक्टेयर शूटिगं खाता संख्या 197 रकबा 164.0320 कुल रकबा 383.602 हेक्टेयर उपरांत ग्राम सभा में सरकार की कोई भूमिका नहीं है । कानपुर विकास प्राधिकरण व सिंचाई विभाग व राजस्व अधिकारियों द्वारा जबरन किसानों की भूमि पर शासन द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा गंगा बैराज का निर्माण कार्य कराया गया उसी समय किसानों की अधिकृत की गई भूमि मुआवजा दिया गया की शेष बची कृषि भूमि पर तब से ग्रामवासी निरंतर अपनी अपनी भूमि पर ग्राम मिर्जापुर ,मेधननपुरवा को छूते हुए जल संस्थान से होते हुए शुक्लागंज की ओर बहती थी किसानों की मांग है उक्त ग्राम सभा की भूमि की चकबंदी पैमाइश करा कर उपरोक्त विभागों एवं ग्राम वासियों की कृषि भूमि का कब्जा दिलाया जाए । वार्ता के दौरान किसान महेंद्र कुमार, किसान चेहती,राजाराम राजकुमार कालिका आदि लोग मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट फैसिलिटी का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज पुनः एसपीएम हॉस्पिटल कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गयी कि रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होते हैं अथवा नही । इस पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि 24 घंटे डाक्टर उपस्थित रहते हैं । जिलाधिकारी ने शासन के मानक के अनुरूप सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले,इसके विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि आईसीयू में 8 मरीज एडमिट है,जिनको कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बेहतर इलाज किया जा रहा है । एक भी गंभीर मरीज नहीं है । उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा की यह सुनिश्चित किया जाए की ऑक्सीजन की व्यवस्था 48 घण्टे रहे । यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा उसके मूल्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में 48 घंटे विद्युत बैकअप की व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि 2 बड़े जनरेटर है जिनसे आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति लगातार की जा सकती है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मरीजों को बेहतर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले तथा पीजीआई के निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन सत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने जानकारी करते हुए पूछा की कल से समस्त एल-2 फैसिलिटी चिकित्सालय हेतु के0जी0एम0यू0,लखनऊ में Virtual ICU की शुरुआत हो गई है,आप द्वारा Virtual ICU का प्रारंभ किया गया कि नही इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि Virtual ICU ज्वाइन कर लिया गया है उसी के अनुसार कोविड मरीजों का किया जा रहा हैं ।
वार्ड 71 में पार्षद द्वारा विकास कार्य जारी है
कानपुर । शहर के चमनगंज क्षेत्र के वार्ड 71 मे प्लॉट न. 4 पर पूरी फुटपाथ का निर्माण कार्य पार्षद लियाक़त अली द्वारा कराया जा रहा है । क्षेत्र मे बरसों टुटी पडी फुटपाथ को पार्षद ने बनवाने का कार्य किया अपने वार्ड अलावा पार्षद ने पड़ोसी वार्ड मे आ रही एक पट्टी की पूरी फुटपाथ जो लगभग 100 मीटर होगी उसका भी निर्माण कार्य करा रहे है । पार्षद के इस कार्य के चलते क्षेत्र की जनता ने पार्षद का आभार प्रकट किया और अभिनंदन किया । वहीं क्षेत्रवासियों ने बताया की लियाकत जब से पार्षद बने हैं जब से क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है । कोरोना काल मे भी पार्षद ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने वार्ड में सेवा देते रहे ।
एसपी ट्रैफिक ने मार्क्स वितरण किया
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही, इस बीमारी को हराने के लिए इसी संदर्भ में बड़ा चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा के समीप एसपी ट्रैफिक बसंत लाल ने राहगीरों को मार्क्स वितरण किया । एसपी ट्रैफिक ने राहगीरों से को कहां कि कोविड-19 से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतनी पड़ेगी मार्क्स, सैनिटाइजर,सफाई का प्रयोग करके कोरोना जैसी बीमारी को खत्म किया जा सकता है ।
जिलाधिकारी ने सरकारी कोविड-19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन प्राइवेट व सरकारी कोविड फैसिलिटी हास्पिटिल का निरीक्षण किया जा रहा है । जिसके क्रम में आज पुनः रिजेंसी हॉस्पिटल, गोविंद नगर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निस्चेतक डाक्टर तथा अन्य विशेषज्ञ की उपस्थित के विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा उपस्थित डाक्टर का रोस्टर उपलब्ध कराया गया । जिसमें मानक के अनुरूप डाक्टर ड्यूटी पर मिले जिलाधिकारी ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि वह 24 घंटे कड़ी निगरानी रखें । उन्होंने बताया कि लगातार मृत्यु दर पर कमी लाने के लिए संपूर्ण डॉक्टरों की टीम गंभीरता के साथ कार्य कर रही है, जिसके लिए मेडिकल कॉलेज तथा अन्य प्राइवेट फैसिलिटी में भर्ती प्रत्येक मरीज की स्थिति की जानकारी की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज दिलाने के लिए अस्पताल द्वारा गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जा रहा है । अस्पतालों में भर्ती प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रतिदिन जिला प्रशासन/डॉक्टोर द्वारा भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है तथा गंभीर मरीजों को कोई समस्या ना हो इसके लिए भी उनकी हिस्ट्री को ध्यालन में रखते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज किया जा रहा है ।
निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार
कानपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजी करण किए जाने का विरोध कर रहे विद्युत संगठनों के सब्र का बांध आज टूट गया।विद्युत संगठनों द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद सरकार द्वारा उस पर कोई ध्यान न दिये जाने से छुब्ध समस्त विद्युत संगठनों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया । जिससे आने वाले समय में प्रदेश की जनता के सामने बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है । केस्को अभियंताओं अवर अभियंताओं स्थाई कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों ने अपने सब स्टेशनों में पहुंचकर ताले लगा दिये,और अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस निकालकर केस्को मुख्यालय पर जमा हुए,जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण सरकारी संस्था और संसाधनों की खुली लूट है । विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के साथ निजी कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा सरकार अपने दोस्तों से कहे वह अपने बिजली की लाइनें खींचे अपने ट्रांसफार्मर और खंभे लगाए,यह जनता का धन है जिसको यह सरकार लूटवाने का काम कर रही है।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर देवेंद्र अग्रवाल ने कहा निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनियां मुनाफे के लिए काम करती हैं,जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है।जबकि निजी कंपनियां ऐसा नहीं करेंगी वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही बिजली देंगे प्रदेश की गरीब जनता बिजली के लिए तरसेगी । ऐसा ही कारनामा निजी कंपनियां आगरा वह नोएडा में कर भी रही हैं । उन्होंने आगे कहा 500 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहा है यही बिजली निजी हाथों में जाने पर लागत के ऊपर 16% मुनाफे के साथ कंपनियां गरीबों किसानों से पैसा वसूल करेंगे,जिससे बिजली महंगी होगी।जो उपभोक्ता आज जितनी बिजली उपयोग करके बिजली का बिल दे रहा है उसमें 20 से 25% की वृद्धि हो जाएगी ।
उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा इस सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के सारे रास्ते खोल दिए हैं।निजी कंपनी किसान गरीब को जो बिजली देगी उसका पैसा पहले सरकार उस कंपनी को दे देगी और 7 साल में जितना भी घाटा होगा उसका उत्तरदायित्व पावर कारपोरेशन को अपने ऊपर लेना होगा,जो सरकार द्वारा अपने दोस्तों को खुली लूट देने का अवसर प्रदान किया गया है।सभा में प्रमुख रूप से इं0 अश्वनी चतुर्वेदी,इं0 देवेंद्र अग्रवाल,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 जे पी वासने,इं0 विपिन गंगवार,गौरव दीक्षित,हसमत उल्ला खान,इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाईयों को सीएम का पुतला दहन करने से रोका
कानपुर । व्यापारियों व बेटियों से बढ़ते अपराध व बिजली के प्रस्तावित निजीकरण से आक्रोशित सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने सपा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित होकर परेड के पास मुख्यमंन्त्री के पुतला दहन की तैयारी की जिसको की कोतवाली पुलिस ने पुतला छीन कर रोक दिया और सबको हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था की वजह से सब अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और पलायन के लिए मज़बूर हैं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार अपराध को रोक पाने में असमर्थ।सरकार पहले ही व्यापारी विरोधी नीतियों से सबको परेशान किये है और अब बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से तो त्राहि त्राहि मचेगी क्योंकि बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ेंगी।नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसान,व्यापारी, युवा सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की सरकार सुरक्षा देने में फेल है और सरकार के पास कोई डैमेज कंट्रोल मेकनिस्म नहीं है । आज व्यापारी स्वयं व परिजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित है।उत्तर प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था सबका मज़ाक उड़ा रही है । अपराधियों को सरकार का कोई डर नहीं रह गया, हाथरस,आगज़मगढ़,बलरामपुर,गोरखपुर में जो बेटियों के साथ हुआ है और फरुखाबाद,मुज़्ज़फ़र नगर, मोरना में जिस तरह व्यापारियों की हत्या हुई है उसकी वजह से व्यापारी पलायन को मज़बूर हो रहा है।सभी ने मांग रखी की कानून व्यवस्था सुधारी जाए व निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाए अन्यथा मुख्यमंन्त्री इस्तीफा दें । अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,अश्वनी निगम आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 84
- 85
- 86
- 87
- 88
- …
- 188
- Next Page »