कानपुर । समाजवादी पार्टी को ही छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की हितैषी बताते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आम जनमानस में कोरोना से बचाव के लिये मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा हुई थी जो शुरू से ही महात्मा गांधी व लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिये ही काम कर रहे हैं । आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को देश की सबसे ज़्यादा युवाओं वाली पार्टी बना दिया है । अखिलेश यादव लगातार छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आवाज़ उठाते हैं इसलिए व्यापारी समाज इसको स्वयं के लिये हर्ष का अवसर मानते हुए जनता के बीच मास्क वितरण कर जनता से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं । वहीं संजय बिस्वारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर सब ने संकल्प लिया है की कोरोना को हराएंगे और साथ ही 2022 में भाजपा को भी हटाएंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,शुभ गुप्ता,अश्वनी निगम,आकिब खान,लारेब खान आदि थे ।
हाथरस में हुई घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एवं विधायक सोहिल अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में आज कॉंग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराने और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से कराने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि दलित समुदाय की बेटी के साथ हुए दुराचार और उसकी निर्मम हत्या के बाद हाथरस के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने उसका शव परिवारी जनों को न सौंपे कर उसे जलवा देने की घटना को दबाने और घटना के जिम्मेदार ताक़तवर लोगों को बचाने का घृणित अपराध किया है । जिसकी वज़ह से हाथरस सहित पूरे प्रदेश के जनमानस में भारी रोष व्याप्त है । ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि समय रहते जिलाधिकारी और कप्तान ने पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास किया होता तो आज यह विषम स्थिति नहीं होती ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री व विधायक सोहिल अंसारी ने कहा कि हाथरस के जिलाधिकारी व कप्तान अपनी प्रशानिक जिम्मेदारियों से अलग हट कर लखनऊ और दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं के आदेश को अंजाम देते रहे. जिसमें प्रदेश सरकार की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है । इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए । जिलाधिकारी की ओर से महानगर कॉंग्रेस कमेटी का यह ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, अशोक धानविक,सुबोध बाजपेयी,अंकित धानविक,नदीम सिद्दीकी,इमरान अंसारी,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।
बलात्कार,हत्या के विरोध में काले झंडे हाथों में लेकर प्रदर्शन
कानपुर । योगी सरकार में बढ़ते बलात्कार के अपराध में अनुसूचित जाति के नीवर्तमान सदस्य गौरव बक्सरिया द्वारा बाबा कुटी चौराहे पे काला झंडा लहराकर विरोध दर्ज किया ।जिसमे योगी सरकार की बलात्कार रोकने की नाकाम कोशिश उजागर की हाथरस मे दलित बेटी मनीषा के दुराचार के बाद मृत्यु हो जाने पर शव न देना,यह बहुत ही शर्मशार बात है,उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस का घटना से अत्यंत ह्दयविदारक है । पुलिस प्रशासन ने बहुत ही ज्यादा घिनौना कार्य किया है,परिवार वालों को शव न देकर रात में अन्तिम संस्कार कर दिया। ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करती है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। मुख्य रूप से महिला सभा की उपाध्यक्ष नीतू खुराना,अमित तिवारी,अनूप चौधरी,दीपक खोटे,सुमेश राम, अमन बक्सरिया,रोमी ठाकुर,अमर कुमार आदि मौजूद रहे ।
गांधी जयंती के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को टीम 25 ने सम्मानित किया
कानपुर । गांधी जयंती के अवसर पर जहां पूरा शहर महात्मा गांधी के बताए हुए रास्तों पर संघर्ष, बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं,जगह जगह सत्याग्रह हो रहा है जिस महापुरुष ने को आजादी दिलाई दलितों के लिए प्रेम भाव रखना ही महात्मा गांधी के जीवन का लक्ष्य था । इसी संदर्भ में बाबू पुरवा कानपुर की सामाजिक संस्था टीम 25 ने शुक्रवार को साबिर का मैदान बाबूपुरवा मे सफाई कर्मचारियों को संस्था के अध्यक्ष हाफिज सुल्तान रजा की अध्यक्षता में शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष ने कहा कि जो पूरे शहर की गंदगी साफ करते हैं उनको सम्मान देकर अपना भी सम्मान बचाना चाहिए गांधी जी ने दलितों को हमेशा पसंद किया और दलितों के हित के लिए लड़ाई लड़ी । जिसमे मुख्य रूप से जनाब हाफिज़ सलाह उद्दीन साहब,जनाब अबुल हसन साहब (ह्यूमन काईण्ड वेलफेयर) बड़े भाई अबरार ह्यूमन काईण्ड वेलफेयर,भाई सय्यद हुज़ैफा रहमान,बड़े भाई सदाक़त ख़ान,सय्यद कामराम हसन, मो० ज़ीशान,भाई मो० फैसल,डॉ० इरफान साहब,अली रज़ा,भाई मन्सूर पठान,अयान ख़ान आदि उपस्थित रहे ।
एआईएमआईएम नेत्री रिया सिद्दीकी ने गांधी जयंती के अवसर पर महिलाओं को वस्त्र वितरण किये
◆ गांधी जयंती पर रिया सिद्दीकी का सराहनीय कार्य
◆ जरूरतमंद महिलाओं क़ो वस्त्र वितरण किये
शावेज़ आलम
कानपुर । एआईएमआईएम रिया सिद्दीकी ने गांधीी जयंती के मौके पर छावनी विधानसभा क्षेत्र बाबुपुरवा,मीरपुर व बेकनगंज में महिलाओं को वस्त्र वितरण किया ।
रिया सिद्दीकी ने कहा गांधी जी अहिंसा व सत्य पुजारी तो थे परन्तु गांधी जी के मन में सेवा भाव भी था। गांधी जी की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए रिया सिद्दीकी ने वस्त्र वितरण किये । वस्त्र लेकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिखी ।
इस मौके पर टीम रिया सिद्दीकी से नगर महामंत्री शाहाना परवीन, नगर उपाध्यक्ष खातिजा फातिमा नगर सलाहकार सदस्य आहिना, नगर कार्यकारिणी सदस्य अरशिमा मौजूद रही।
सपा ग्रामीण शिक्षक सभा ने गांधी जयंती पर मौन रहकर भाजपा सरकार का विरोध किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह के निर्देश अनुसार सपा ग्रामीण शिक्षक सभा के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में गांधी जयंती के अवसर पर हाथरस में हुई बाल्मीकि किशोरी के साथ अत्याचार, निर्मल हत्या के विरोध में फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन व्रत रहकर सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया! विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष शि.सभा रोहित सिंह टोनी, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा, शैलेंद्र यादव,धर्मेन्द्र यादव, अचल सिंह, सतेन्द्र सिंह,पुष्कर सिंह ,मानसिंह यादव, पंकज यादव, रोहित कुमार, दीपक पाल, विनय पाल आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
समाजवादी पार्टी का किसान व्यापारी श्रमिक हाथरस कांड विपक्ष का दमन कर सत्तारुढ़ दल लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध मौन सत्याग्रह
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र के तथा संविधान के विरुद्ध उत्तर प्रदेश प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किसान व्यापारी श्रमिक अधिवक्ता तथा विपक्ष का दमन कर सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध परेड चौराहा स्थित शिक्षक पार्क पर मौन सत्याग्रह किया गया जहां समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने वह हत्यारों को फांसी दिए जाने जैसे पोस्टर दिखा कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रतीकात्मक विरोध प्रकट किया गया मौन सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर महिलाओं पर बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं पुलिस खुद आरोपियों को बचा रही है आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन कर पीड़िता के परिजनों से उसके अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है अन्नदाता किसानों पर सरकार लाठियां बरसा रही है नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहा है और सरकार उनको अपराधी घोषित कर जेल भेजने का काम कर रही है तालाबंदी में छूटे रोजगार से दैनिक श्रमिक अपने परिवार का जीविकोपार्जन नहीं कर पा रहा है सरकार ने कहा कि हम ऐसे परिवारों के खाते में आर्थिक सहायता देंगे पर वो दावा भी हवा हवाई है अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने योजना लागू करने का संकल्प लिया था वो योजना भी फेल साबित हुई इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पीoएoसीo बल मौजूद रहा जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी द्वारा सत्याग्रह स्थल पर ज्ञापन ग्रहण किया गया । मुख्य रुप से पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव सरवन कुमार सविता माविया खान डाo अभिषेक यादव शिवकुमार वाल्मीकि राम खिलावन सागर प्रसून राज आनंद विजय सविता अबुजैद कादरी मोo आरिफ मोo शादाब कुरैशी फैज राईनी मोo तालिब फैज मंजूरी सैफ खान आदि उपस्थित थे ।
समाजवादियों ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
कानपुर । बापू की जयंती पर आज सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में सफाई कर्मियों को उत्तरीय,प्रशस्तिपत्र व माला पहना कर सम्मानित किया गया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव,प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को हथजोड़ कर समाज को दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए वर्तमान में दलित समाज की दयनीय स्तिथि पर अफसोस जताते हुए सभी से समाजिक बदलाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए बापू ने दिन रात काम किया पर बापू का नाम लेकर वोट माँगने वालों ने और प्रयागराज में पैर धुलवाने वालों ने दलित समाज का केवल इस्तेमाल किया । आज भी इस समाज को न्याय नहीं मिला।वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की जिस तरह से हाथरस व बलरामपुर में दलित समाज की बेटियों के साथ घिनौना अपराध हुआ है वो दलित समाज की कमज़ोर स्तिथि को दर्शाता है । अभिमन्यु गुप्ता ने महामारी के बावजूद भी रोज़ लगातार जनता के सेवा करने के लिए सफाई कार्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनका आम जन के लिए मसीहा बताया । समाज में शिक्षा व सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक जागरूकता के महत्व को प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने समझाया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जीतेन्द्र जायसवाल,शुभ गुप्ता,मनोज चौरसिया,सहजप्रीत सिंह,गुड्डू यादव आदि मुख्य थे ।
सपाइयों ने सत्याग्रह मौन व्रत रखकर किया ध्वस्त कानून व्यवस्था का विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में महात्मा गांधी का चित्र लगाकर सत्याग्रह मौन व्रत धरना संपन्न हुआ । सत्याग्रह मौन व्रत धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा की राज्य में कानून व्यवस्था दयनीय है अपराध बढ़ रहे हैं । महिलाओं बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही यह समझना मुश्किल है कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ है या उनके साथ है । युवा बेरोजगार है पूंजी निवेश उन्हें उद्योगों में रोजगार के झूठे दावे किए जा रहे हैं । किसानों की जमीनें कब्ज़ा होती जा रही हैं और उनको बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी,अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद,बबलू मिश्रा पार्षद, फजल महमूद,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू,ईतू बाजपेई, निखिल यादव,श्रेष्ठ गुप्ता,नूरी मलिक,अंबर त्रिवेदी,नूरी शौकत,हाजी सरताज,वीरेंद्र शर्मा,अमरनाथ शुक्ला,आसिफ कादरी,रियाज़ बबलू,साहबे आलम,वीरेंद्र निषाद,राजू पहलवान,निजाम कुरेश,रेखा यादव,दीपा यादव,सैफ चिश्तिया शरद पांडे,अनिल चौबे उपस्थित रहे ।
अगले जनम मोहे बिटिया न की जो,हाथरस की बेटी को न्याय दो
शावेज़ आलम
कानपुर । आज हिन्दू समन्वय समिति के तत्वाधान में दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को बाबा कुटी चौराहे से लेकर साइड नम्बर 1 तक हाथरस में हुए वीभत्स बलात्कार के आक्रोश मे हिन्दू समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष ब्रजराज सिंह जी के नेतृत्व मे केंडिल मार्च निकाला गया ।
हिन्दू समन्वय समिति के महानगर महामन्त्री रवि सोनी ने कहा कि जब इन हालातो में पुलिस प्रसाशन पूरी तरह बेटियों कि रक्षा करने में फेल है ऐसे पुलिस अधिकारियो को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ।
हम सभी हिन्दू समन्वय समिति संग़ठन के पदाधिकारी सरकार के उन प्रतिनिधियो के खिलाफ भी उचित कानूनी करवाई की मांग करते है कि जिनके सही फैसले न ले पाने के कारण मनीषा बाल्मीकि को अपनी जान गवानी पड़ी और हम लोग उन अपराधियो के लिए भी फाँसी की सजा की मांग करते हैं। क्योंकि इससे कम कोई भी सजा इन नरपिशाचो के लिए कम है ।
प्रांत महामंत्री सुमित कश्यप ने कहा जब अपराधी विकास दुबे की कार पलट सकती है तो इन नरपिशाचों की क्यो नही पलट सकती? आखिर इन नरपिशाचों का एनकाउंटर कब करेंगी योगी सरकार यह जवाब मांगता है हमारा संगठन?
हिन्दू समन्वय समिति कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने मनीषा को न्याय दिलाने हेतु नम् आंखो से कैंडल मार्च निकाला और उसे भावभीनीे श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिन्दू समन्वय समिति के संगठन प्रभारी अभिषेक जोशी जी प्रांत महामंत्री सुमित कश्यप, देवेश बाजपेई, प्रांत मंत्री संत कुमार बाजपेई, प्रांत कोषाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष ब्रजराज सिंह, महानगर महामन्त्री रवी सोनी, दक्षिण जिलाध्यक्ष कल्लू तिवारी, महानगर कोषाध्यक्ष राजू वर्मा व महानगर की समस्त कार्यसमिति उपस्तिथ रही ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 85
- 86
- 87
- 88
- 89
- …
- 188
- Next Page »