कानपुर । कोरोना काल मे बंद स्कूल एव आर्थिक सकंट के कारण अभिभावक फीस माफी को ले कर बराबर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन सरकार गन्धारी बनी हुई है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने भी स्कूल की चल रही मनमानी खिलाफ विरोध का बिगुल फूक दिया जो आज शहर के फूल बाग में देखने को मिला । फूल बाग स्थित चल रहे धरने में युवा सपा नेता संजय सिंह, मोहम्मद काशिफ पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन, पूर्व अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आशीष प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप मोहित आदि लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे जिस में लिखे हुए सभी नारो को सपा नेताओं ने आवाज बुलंद कर बैनर पर लिखे हुए नारे लगाए जो इस प्रकार थे । सरकार अपनी आंखे खोलो,व्यापार साफ वेतन हाफ , फिर बच्चों की फीस क्यों नहीं माफ,फीस गले में फांसी है जनता भूखी प्यासी, महंगी शिक्षा महंगा ज्ञान, कैसे बनेगा देश महान आदि स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया ।
संयुक्त वामपंथी दल ने किसान मजदूर विरोधी अध्यादेश के खिलाफ दिया धरना
कानपुर । किसान मजदूर विरोधी अध्यादेश खिलाफ संयुक्त वामपंथी दल के तत्वाधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा स्थित धरने का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया । आरोप लगाते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है । सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवानों महिलाओं पर कुठाराघात कर रही है । अरविंद राज स्वरुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान विरोधी यह तीनों बिलों को केंद्र सरकार ने अपनी जबरदस्ती ध्वनि मत से प्रेरित करा लिया । विरोधी दलों की बात भी नहीं सुनी गई विरोध करने पर सांसदों को निलंबित कर दिया गया । सरकारी नौकरियां अब बची नहीं है बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। जाति धर्म से ऊपर उठकर किसानों के अधिकारों के लिए सबको आवाज उठानी होगी । मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप तिवारी,विनोद पांडे,प्रदीप यादव,सुभाषिनी अली,अरविंद राज,उमाकांत, ओमप्रकाश, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
प्राइवेट स्कूल की मनमानी के विरोध में सपा विधायक सड़क पर
धरना देकर जताया विरोध,ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पीरियड की फीस माफ करने को लेकर समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूल बाग स्थित चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ करने व उसके बाद की फीस में छूट दिये जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगो के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए । पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो । अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो बीएफआरसी (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं । गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये। धरने के दौरान चंद्रेश सिंह, संजय सिंह, सिराज अहमद, मोहम्मद काशिफ, पार्षद मन्नू रहमान, श्याम सिंह बबलू, दीपक खोटे, करुणेश श्रीवास्तव नीरज सिंह,मो0हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान ,बॉबी एहसास,अंकुर, विकास कनौजिया,हाजी जिया, हाजी सैफ चिश्तिया,फरहान,गोल्डी,आलोक यादव,मिंटू यादव, बिल्लू बाल्मीकि,अनिल चौबे,नीसू यादव,सौरभ यादव,मो. शकील,मो, काशिफ नकवी,आशीष त्रिपाठी,विराट वैभव तोमर,राहुल भारती,निजाम कुरैशी,आशीष सिंह,राजेश यादव, आशु खान, आदि मौजूद रहे ।
भारतीय किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन
कानपुर । किसानों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सरवन सोनी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश है की फसल का काम उत्पादन लागत में 50% लाभांश जोड़कर तय किया जाए इस सिफारिश को लागू करने की भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के मोदी की घोषणा को देखते हुए किसानों जमकर वोट किया था ।रामस्वरूप भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार की केंद में बनी बदले में सरकार यह निम्न विरोधी अध्यादेश किसानों को दे रही है । इन आदेशों को किसान संगठन कंपनियां राज के रूप में देखता है बिहार में मंडी व्यवस्था खत्म है व मार्केट फोजेस सक्रिय है । भारत का क्षेत्रफल पूरी दुनिया के क्षेत्रफल का मात्र 2% है पूरी दुनिया के 20% लोग रहते हैं परिणाम स्वरूप बेरोजगारी जैसी भयंकर समस्याएं लगातार बढ़ रही । केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश वापस लिए जाएं अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई भारतीय किसान यूनियन रोडो पर आकर संघर्ष करेगी ।
सपा नगर अध्यक्ष ने किसान एवं श्रम विरोधी विधेयकों के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । किसानों की बदहाली किसान एवं श्रमिक विरोधी विधेयकों का विरोध जताकर, लिए जाने की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा की किसान के साथ श्रमिक ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला है । अन्नदाता को ही हर तरह से उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो बर्बाद हो जाएगी और कृषि,श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएगा खेतों से किसानों का मालिकाना हक छीनना चाहती है । इससे एम पी एस सुनिश्चित करने वाली मंडिया धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी किसानों को फसल का लाभ तो दूर निर्धारित उचित दाम भी नहीं मिल पाएंगे । अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के संकेत हैं कि करोना कॉल में 40 करोड रोजगार खत्म हो सकते हैं । श्रम मंत्रालय का अनुमान है कि मैं 14.62 लाख की संख्या नौकरी मांगने वालों की है । सविधान सब बड़े फैक्ट्री मालिकों के हाथ में छटनी का ऐसा हथियार आ गया है कि दुरुपयोग करके और दबाव डालकर एक तो कर्मचारी यूनियन ही बनाने नहीं देंगे ऊंचाइयों को छटनी का जब तक है दिखेगा मुझे बंधुआ मजदूर बनाकर रखने को स्वतंत्र होंगे या वाहन चालक गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाते है कुछ लोग गड्ढे में गिर कर अपनी जान गवा देते है । उर्सुला में डॉक्टर मरीजों को करोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर मरीजों का इलाज करने को तैयार हैं शहर में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही । बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है रोजगार के अवसर समाप्त होने के कारण बेरोजगार नौजवान सड़कों पर घूम रहा है । किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा कृषि विधेयक का श्रम कानूनों को वापस लेने और राज्य में लागू न करने के निर्देश दिए जाएं । अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी ।
ज्ञापन के दौरान विधायक अमिताभ बाजपाई, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, हाजी फजल महमूद, दीपक खोटे, वीरेंद्र त्रिपाठी, करुणेश श्रीवास्तव पिंकी यादव, पिंटू ठाकुर, नंदलाल जायसवाल, सम्राट विकास, कुलवंत गिल, सुभाष द्विवेदी,अजय यादव,केके शुक्ला,इतु बाजपाई,फ़ज़ल महमूद, श्रेष्ठ गुप्ता,समीर खान साथ रहे ।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शहर में जुमे की नमाज़ अदा की गई
शावेज़ आलम/अनीस खान
कानपुर । शासन प्रशासन द्वारा नियमो अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 22 सितंबर से प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी गयी थी।
सभी धर्म स्थलों को प्रशासन के आदेश अनुसार धर्म स्थलों में उचित सामाजिक दूरी व कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना है ।
100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है।
22मार्च क़ो जनता कर्फ्यू के बाद आज़ पहलें जुमे क़ो 100लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ अदा की नमाज़ ।
हाल मे हीं सरकार ने सभी धार्मिक स्थल खोलने की गाइड लाइन जारी कर 100लोगो की इजाजत दी थी ।
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए आये हुए सभी नमांज़ियों ने नमाज़ अदा की ।
घंटाघऱ बड़ी मस्जि़द के पेश इमाम मुफ़्ती उसमान साहब ने अपने बयान मे आये हुए सभी नमाजियो क़ो सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी जानकारीं दी ।
मस्जि़द मे सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए, जिसमें दों गज दूरी व मास्क के साथ नमाज़ अदा की गयीं ।
मस्जि़द का वजूख़ाना पूरी तरह बन्द रखा गया सभी नमाजियो क़ो पहले से हीं अपने अपने घरों से वजू कर के आने की अपील की गयीं थी । जिसका सभी ने पालन किया और अपने घरों से वजू कर मस्जि़द मे दाख़िल हुए ।
सरकार की गाइड लाइन का पालन हो इस लिए मस्जि़द मे लगभग 100लोग हो जाने के बाद मस्जि़द के गेट पर ताला लगा दिया गया उसके बाद कीसी क़ो भी मस्जि़द मे इंट्री नहीं दी गयीं ।
इसी क्रम में बाबूपुरवा अजीतगंज महमुदिया मस्जिद के मौलाना अंसार द्वारा बताया गया 100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है। शुक्रवार को अधिक संख्या में लोग जुमे की नमाज़ के लिए आते है । इसे देखते हुए कोविड 19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग मास्क वितरण सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गयी है ।
नमाज़ अदा करने के बाद सभी नमाजियो ने अल्लाह(ईश्वर) से दुआ मांगकर ऊपर वाले का शुक्र अदा क़िया और कोरोना जैसी भीषण बीमारी क़ो ख़त्म करने की दुआ की ।
सभी नमाजियो के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रहीं थी कई महीनो के बाद जमात के साथ मस्जि़द मे जुमे की नमाज़ अदा करने की ।
बाबूपुरवा अजीतगंज महमुदिया मस्जिद के मौलाना अंसार द्वारा बताया गया 100 लोगों से ज्यादा मस्जिद में आने की अनुमति नही है। शुक्रवार को अधिक संख्या में लोग जुमे की नमाज़ के लिए आते है।इसे देखते हुए कोविड 19 की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करते हुए लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग मास्क वितरण सेनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गयी है।
सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थल खोलने के आदेश के बाद मस्जिदों मे हुई 100 लोगो के साथ जुमे की नमाज ।
व्यापारी के परिवार जनों को सांत्वना देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
कानपुर । प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर कानपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता महोबा में व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या के विरोध में उनके परिजनों को शोक संवेदना देने के लिए जा रहे थे । राकेश सचान के घर पर सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए और जब यहां से काफिला चलने को हुआ तो पुलिस ने जबरन घर पर रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस जनों ने संघर्ष करते हुए पुलिस की कोशिश को नाकाम किया और किदवई नगर से नौबस्ता गल्ला मंडी तक सभी लोग पहुंच गए तमाम थानों की फोर्स सी0ओ0 बाबू पुरवा अनेकों लोगों ने वहां पर काफिले को रोक लिया कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और इस जालिम सरकार के विरोध में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की काफी देर जाम लगने के बाद वहां से गिरफ्तारी हुई और पुनः सभी कांग्रेस जनों को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया इस कांग्रेस के मुहिम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री राजेश सिंह,पूर्व पार्षद अब्दुल,दिलीप बाजपेई,प्राणनाथ मिश्रा, केके बाजपेई,वरुण गुप्ता,योगेंद्र पाल,गोरेलाल,अवनीश सलूजा अब्दुल जब्बार,एनएसयूआई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,शरद त्रिवेदी,महेश दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अनुमति मिलते ही पास्टर्स एसोसिएशन ने की बैठक
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक शासन के नियम अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड गोविंद नगर में महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ संजय अल्विन की अध्यक्षता में प्रार्थना प्रभा प्रारंभ हुई बैठक में सबसे पहले वरिष्ठ पादरी सैमुअल जस के आकस्मिक निधन पर सभी लोगों ने खड़े होकर मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । पादरी जितेंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुए बताया कि पिछले 22 सितंबर से प्रशासन ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी सभी धर्म स्थलों को प्रशासन के द्वारा धर्म स्थलों के व्यवस्थापको को दिए गए 22 बिंदुओं के फार्म की आवश्यक भरकर संबंधित थाने में जमा करना है साथ में उचित सामाजिक दूरी व कोविड-19 की सभी व्यवस्थाओं पूरा करना होगा । आगे कहा कि पिछले दिनों धर्म परिवर्तन के मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा कानपुर एसआईटी में धर्म परिवर्तन के पिछले 17 मामले की जांच दोबारा करने की बात की है उसके लिए पादरी एसोसिएशन एक प्रतिनिधिमंडल एसआईटी के नोडल अधिकारी से मिलकर जल्द से जल्द अपनी बात रखेंगे ताकि पादरियों पर धर्म के नाम पर लगाए गए झूठे आरोप की सही जांच हो सके वह उचित न्याय मिल सके झूठे आरोप लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके ।
बैठक के दौरान पादरी जितेंद्र सिंह पादरी संजय अरविंद पादरी हन्याय,अनिल गिलबर्ट पारस नाथ,सैमुअल कुमार,संजय राज सिंह राजू इल्यास,डीके सागर आदि लोग मौजूद रहे ।
स्कूल फीस हो 25 प्रतिशत : समाजवादी पार्टी
कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में मण्डलायुक्त कार्यालय में मुख्यमंन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए कोरोना की दवा आने तक स्कूल न खोलने,हर गरीब परिवार को स्मार्ट फोन,नेटवर्क व बिजली मुफ्त देने,निजी स्कूल फ़ीस 75 प्रतिशत तक माफ करने और सरकार द्वारा सीधे स्कूलों को मदद पीएम केयर फंड्स से पहुंचाने,शिक्षक टीचर्स के घरों में निशुल्क ऑनलाइन हार्डवेयर देने और ऑनलाइन क्लासेस की समय सीमा प्रज्ञाता दिशानिर्देश के तहत करने की मांग रखी गई । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है । ऑनलाइन माध्यम के शारीरिक रूप से हानिकारक बोझ या बिना क्लास के पूरी फीस, इन सभी कारणों से प्रदेश के करोड़ों अभिभावक व बच्चे बुरी तरह से तकलीफ में हैं ।कोरोना काल में जब तक इलाज की खोज न हो जाए तब तक स्कूल खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है इसलिए अभी स्कूल खोलने के किसी भी प्रस्ताव को विराम दें । बच्चों की स्वास्थ सुरक्षा से कोई समझौता न किया जाए ।
ऑनलाइन क्लासेस ही अगर मजबूरी में विकल्प बचता है तो सरकार हर गरीब परिवारों में प्रति विद्यार्थी एक स्मार्ट फोन, नेटवर्क व बिजली उपलब्ध कराने की निश्चित कार्यवाही करे । जब तक सामान्य रूप से ये व्यवस्थाएं नहीं हो जातीं तब तक किसी भी तरह के ऑनलाइन क्लास को संचालित करने लाखों गरीब छात्रों के भविष्य की हत्या जैसा ही होगा । संजय बिस्वारी ने कहा की आज अकेले कानपुर में ही लाखों छात्र ऑनलाइन क्लास का हिस्सा नहीं बन पा रहे । शिक्षक/टीचर्स/अध्यापकों को घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर सरकार उप्लब्ध करवाए ताकि वे भी बिना आर्थिक बोझ के सुरक्षित रहते हुए क्लासेस संचालित कर सकें ।
प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जब तक ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही हैं तब तक सरकार को स्कूलों के खर्चे खुद नियंत्रित करते अभिभावकों की तरफ से फीस खुद देनी चाहिए ताकि अभिभावकों को नुकसान न हो और स्कूल को भी नुकसान न हो । या 25 प्रतिशत फीस अभिभावक दें बाकी सरकार व्यवस्था करे ताकि अभिभावकों पर बोझ कम हो जाए और स्कूल भी बिना नुकसान संचालित होते रहें । सरकार पीएम केयर फंड्स या 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से सीधे स्कूलों को आर्थिक मदद पहुंचाए । ऑनलाइन क्लास का समय निश्चित होना चाहिए क्योंकि स्क्रीन पे ज़्यादा बैठने से बच्चों का स्वास्थ्य को हानि होनी ही है । केंद्र सरकार ने प्रज्ञाता नाम की गाइडलाइन्स जारी की थीं जिनके तहत छोटे बच्चों के लिए कुल 30 मिनट और बड़े बच्चों के लिए 90 मिनट का स्क्रीन टाइम तय था पर अभी तक किसी स्कूल ने प्रज्ञाता दिशानिर्देश का पालन नहीं किया । ये झुनझुना साबित हुआ । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि यदि अखिलेश यादव की सरकार होती तो अब तक कड़ाई से ये सुविधाएं लागू होकर परिवारों को मदद भी पहुंच चुकी होती । भाजपा सरकार निजी स्कूलों की मदद के लिए चुप्पी साधी है । नीट की परीक्षा देने से एक छात्रा की कोरोना हो गया और वो खत्म हो गई । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, संजय बिस्वारी,जितेद्र जायसवाल ,ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,मनोज चौरसिया, अश्वनी निगम,शेषनाथ यादव,मो इमामुद्दीन,गुड्डू यादव आदि थे ।
धार्मिक स्थलों (मस्जिदों) को खोले जाने की खुशी में मिष्ठान वितरण
कानपुर । शहीद वीर अब्दुल हमीद सोशल वेलफेयर आर्गनाइजेशन उ0प्र0 के तत्वाधान में रहमत नगर एक मिनारी मस्जिद में 6 महीने बाद धार्मिक स्थलों (मस्जिदों) को खोले जाने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया । जिसमें मस्जिद के इमाम मौलाना जियाउर्रमान कादरी को मिठाई खिलाकर मुबारक बाद पेश की और खुशी का इजहार किया और अल्लाह का शुक्र अदा किया ।
इस मौके पर आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डा निसार अहमद सिददीकी ने कहा कि मार्च के बाद कोरोना वायरस की वजह सभी धार्मिक स्थलों को बन्द कर दिया गया था । जो 6 महीने बाद प्रशासन के आदेश के बाद सभी धार्मिक स्थलों (मस्जिदों) को खोले जाने पर आज सभी लोगो ने खुशी का इजहार किया । उन्होंने कहा कि उचित दूरी का पालन, व कोविड नियमो का पालन करते हुए इबादत करे ।
इस मौके पर मौलाना जियाउर्रमान कादरी, हाफिज अहमद अली, मौलाना कसीरुददीन, हाफिज शबनूर , मौलाना फुरकान,जमील अहमद, इमरान खान एड, अब्दुल कलीम राजू, फजलुर्रहमान, नफीस अहमद, मो आरिफ अब्दुल वाहिद, मो इरफान ,बाबू अली अंसारी, नवाब अली जाकिर अली,मो आसिफ, आदि लोग शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 88
- 89
- 90
- 91
- 92
- …
- 188
- Next Page »