कानपुर । समस्त कोविड-19 फैसिलिटी में भर्ती मरीजों के परिजन को उनकी स्थिति लगातार बताई जाए, किसी भी स्थिति में परिजनों से संवाद स्थापित करने में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए । यदि मरीज की मृत्यु होती है,तो तत्काल उनके परिजनों को सूचित किया जाए । 24 घंटे में होने वाली मृत्यु के विषय में सभी संबंधित फैसिलिटी पूरी डिटेल के साथ प्रतिदिन शाम 7:30 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम में उपस्थित हो । सम्बन्धित स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगरानी रखेगे कि डाक्टर ड्यूटी पर रहे, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार आईसीयू में भर्ती मरीजों पर निगरानी भी रखें । उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी कानपुर नगर ने मा0 कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के औचक निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमएस कांशीराम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी अवश्य दी जाए कि उन्हें वर्तमान में क्या इलाज दिया जा रहा है उनकी स्थिति कैसी है । जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होती है उसकी सूचना उनके परिजनों को सीएमएस तत्काल स्वयं दे । उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में लगातार निगरानी रखें । ड्यूटी में आने वाले डॉक्टर आए है कि नही कब गए इसके विषय मे भी रजिस्टर देखे जब तक दूसरा डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ जाता है तब तक ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ना जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं कल रात जिनकी मृत्यु हुई थी उनके परिजनों से दुःख प्रकट करते हुए पूछा कि आपके पिता जी की मृत्यु हो गई है इसकी सूचना आपको मिली जिस पर परिजन द्वारा बताया गया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उन्हें पहले अवगत करा दिया गया है । सीएमएस कांशीराम ने जिलाधिकारी को बताया कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक होकर काशीराम से गया है जो बहुत ही गंभीर स्थिति में एडमिट हुआ था जिनके द्वारा अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है ।
सपा नगर अध्यक्ष डॉo इमरान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में पूर्व नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा को जनपद महोबा जाने से स्थानीय पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान द्वारा उनके आवास पर प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसके परिप्रेक्ष्य में स्थानीय पुलिस द्वारा सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान सहित कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर संजय वन क़िदवई नगर ले जाया गया जहां सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार महोबा कस्बा कबरई निवासी व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु आज पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी स्व: त्रिपाठी के परिजनों से भेंट हेतु जनपद महोबा जा रही थी । जिसमें नामित सदस्य पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र भी थे को आज प्रदेश की तानाशाह सरकार द्वारा उनके आवास से गिरफ्तार कर उन्हें क़िदवई नगर स्थित संजय वन ले जाकर नजरबंद कर दिया गया । जिसके विरोध में जब सपा कार्यकर्ता उनसे मिलने पहुंचे तो उन्हें भी स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हम इस सरकार को बता दें कि पुलिस के दम पर ये गुंडागर्दी बंद कर दें अन्यथा हम सरकार की इन दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे जिसकी उत्तरदायी सरकार होगी । बाद मे इन सभी लोगो को सर्किट हाउस लें जाया गया ।
गिरफ्तार कार्यकर्ताओं में अमरनाथ शुक्ला,सुभाष द्विवेदी, रियाज बबलू ,ईदू बाजपेई, निखिल यादव सुरेश गुप्ता सैफ पिंटू ठाकुर राजा बाजपाई अमित यादव, पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता थे ।
उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा बनवाए गए पुलिस सहायता केंद्र को तोड़े जाने के विरोध
कानपुर । मेट्रो के अधिकारियों द्वारा कल्याणपुर क्रॉसिंग पर कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा बनवाए गए पुलिस सहायता केंद्र को तोड़े जाने के विरोध में जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृव में व्यापारियों ने मेट्रो के अधिकारियो का घेराव किया और पुलिस बूथ के बाहर अपने वाहन लगा दिए और बूथ के अंदर तथा बाहर व्यापारी एकत्रित हो कर नारेबाजी करने लगे और हंगामा कर जमकर विरोध प्रारम्भ कर दिया और व्यापारी जी टी रोड तक फैल गए जिससे जी टी रोड में जाम लग गया तथा उसके पश्चात मेट्रो के अधिकारियो ने कल्याणपुर थाना अध्यक्ष अजय सेठ एवं कानपुर मेट्रो के अतिक्रमण प्रभारी राजवीर के सामने दोबारा पुलिस बूथ बनाकर जनता को दिए जाने के आश्वासन पर बंद किया घेराव कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप पांडेय ने बताया कि जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते पिछले वर्ष संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर को ये पुलिस बूथ बना कर पुलिस को भेंट किया था जिससे जनता को राहत मिलने लगी थी । आज मेट्रो के अधिकारियो द्वारा अस्वासन दिया गया है कि काम हो जाने के उपरांत इस बूथ को पुनः बना कर पुलिस को दे दिया जाएगा । इस आस्वासन पर व्यपारियो ने खुसी जताते हुए अपना घेराव समाप्त किया । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी टीटू भाटिया अनिल शर्मा उत्कर्ष गुप्ता मोहित गुप्ता आशु मिश्रा लकी वर्मा प्रशांत मौर्य बाबा बनारसी सौरभ मिश्रा शानू द्विवेदी आर के गुप्ता नीरज सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे ।
बिजली की बढ़ती दरों के विरोध मे प्रदर्शन, केस्को अधिकारियों को लालटेन सौंपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में छावनी विधानसभा चुंगी के पास केसा जाजमऊ स्थित बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में बिजली उपकरणों को विरोध स्वरूप केस्को अधिकारियों को ज्सौंपा गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली की दरों में आए दिन बढ़ोतरी कर रही है । बिजली की हालत बद से बदतर है । भाजपा ने दावा किया था कि वह रामराज लाये गए तो वह रामराज ले आए क्योंकि रामराज में लाइट नहीं थी बिजली के उपकरण घरों में नहीं जलते थे । आज वही हालत हो गई है घरों की कि घरों में बर्फ की जगह लालटेन जल रही है । पंखा कूलर एसी की जगह आम आदमी गर्मी से बचाव के लिए हाथ वाले पंखे का सहारा ले रहा है । ट्रांसफार्मर बिजली के तारों की हालत राम भरोसे है तार कब टूट कर गिर जाए ट्रांसफार्मर कब फुक जाए कोई भरोसा नहीं है और बिजली के बिल दनादन बढ़कर आ रहे हैं । और उसके बाद अगर कोई केस्को में शिकायत करता है । तो उसको केस्को के अधिकारी और कर्मचारी बड़े प्यार से टरका देते हैं । इसी के विरोध में आज विद्युत उपकरण बल्ब ट्यूबलाइट विरोध स्वरूप में भेंट की गई है । और कहां आया नया जमाना लालटेन जलेगा पुराना । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी,कवलजीत सिंह ,प्रदीप संकर यादव ,ऋषि पाल टीपु,आलोक कुमार,अनुराग अभय,आसिफ, आमिर,आदि लोग मौजूद !
जन विरोधी नीतियों के खिलाफ छात्र सभा ग्रामीण का पुतला दहन
कानपुर । केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज 23 सितम्बर 2020 को समय सुबह 11•30 बजे कल्याणपुर गोवा गार्डन क्रासिंग में धरना प्रदर्शन व रेलवे ट्रैक पर मोदी सरकार का पुतला दहन कर के रेलवे निजीकरण के नाम पर हो रही लूटपाट के खिलाफ छात्र सभा और युवा साथियो द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया सरकार विरोधी नारे लगाए गए सुधांशु मिश्र ने कहा की प्रधानमंत्री जो निजीकरण के नाम पर युवाओ के अधिकार छीन रहे है आने वाले समय मे नवजवान योगी और मोदी को सत्ता बाहर करने का काम करेगा । जिसमे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष छात्र सभा कानपुर ग्रामीण एडवोकेट सुधांशु मिश्रा, पंकज यादव राणा, अनिकेत,नितेश यादव,परवेज़ मंसूरी मोना, सौरभ सिंग, आलोक यादव ,अर्जुन यादव,दीपक,दीपू,अभय,रौनक,मांगू, जयचन्द,सतीश यादव, जावेद,सिंघम,रौनक पासवान, दीपक बालमीक,रामजी ,श्याम ,मोहन बहुत से साथी उपस्तिथ रहे ।
न्यायिक संस्थान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की कैंप लगाकर हर 15 दिन में हो कोरॉना टेस्टिंग
कानपुर । अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अविनाश बाजपेई पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला जज कानपुर नगर से मिला और ज्ञापन देकर मांग की कि न्यायिक संस्थान में अधिकारियों व कर्मचारियों की चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग के स्थान पर एक दिन न्यायालय परिसर में कैंप लगाकर टेस्टिंग हो। इस मौके पर बोलते हुए अविनाश बाजपेई ने कहा कि न्यायिक संस्थान में अधिकारियों व कर्मचारियों की चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग की वजह से एक दिवसीय न्यायालय बंदी में बहुत तेजी आ गई है इसके स्थान पर 15 दिन में एक बार न्यायालय परिसर में कैंप लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की एक ही दिन में टेस्टिंग हो । पं० रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि 4 सितंबर से करवाई जा रही चरणबद्ध कोरोना टेस्टिग के कारण कचहरी की रोज रोज की बंदी से अधिवक्ताओं और वाद कारियों में आक्रोश के साथ-साथ निराशा घर कर रही है हमारी मांग है कि न्यायिक संस्थान में चल रही चरणबद्ध कोरोना टेस्टिंग बंद की जाए और उसके स्थान पर एक माह में या हर 15 दिन में 1 दिन न्यायालय परिसर में ही कैंप लगाकर सामूहिक रूप से कोरोना टेस्टिंग हो ताकि आगे कम से कम 15 दिन कचहरी नियमित रूप से खुल सके और कैंप में टेस्टिंग न कराने वालो को बिना टेस्टिंग रिपोर्ट लाए न्यायालय परिसर में प्रवेश निषेध कर दिया जाए। ज्ञापन लेने के उपरांत जिला जज ने कहा कि आपके सुझाव और ज्ञापन पर विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
प्रमुख रूप से नरेश चंद्र त्रिपाठी पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन राकेश कुमार तिवारी पूर्व महामंत्री लायर्स एसोसिएशन एस के सचान बी एल गुप्ता,अनिल चौधरी,इंद्रेश पाठक,अमित बाजपेई,अरुण वाल्टर,मोहित शुक्ला,शिखर चंद्रा,प्रणवीर सिंह, शिवम अरोड़ा,के के यादव आदि रहे ।
सपा कार्यकर्ताओं की पुतला दहन को लेकर पुलिस से झड़प
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विनय गुप्ता व पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बर्रा स्थित शास्त्री चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने के विरोध में भाजपा अध्यक्ष के पुतला दहन का आयोजन किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्ता जैसे ही शास्त्री चौक की ओर पुतला लेकर दौड़े तो पूर्व से ही मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की जिसमें सपा नेता विनय गुप्ता की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई इस दौरान आपसी खींचतान व झड़प में पुतला छीना-झपटी में पुलिस द्वारा अविनाश गुप्ता विभु को सड़कों पर बुरी तरह घसीटा भी गया जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आयी फिर भी सपा कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में पुतले को आग के हवाले करने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने पुतला छीन लिया मीडिया से मुखातिब सपा नेताओं ने कहा कि हम प्रदेश सरकार व भाजपा अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी से माफी मांगे अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव विक्रम ठाकुर बृजलाल यादव डॉ अभिषेक यादव सरवन कुमार सविता प्रसून राज आनंद ऋषि सिंह बेदी अल्पेश मिश्रा विजय सविता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पटाखा फोड कर बांटी मिठाई,दीप जलाकर खुशी का किया इजहार
कानपुर । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन का शासनादेश जारी कर दिया है । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग को व गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी थानो एवं पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर दिव्यांगजन अधिकारों के बोर्ड लगाने के आदेश दिये है । ये आदेश राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा 15.6.2020 को मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन के अनुपालन जारी किया गया है ।
दिव्यांगजन अधिनियम का अनुपालन कराने के आदेश की खुशी मे आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सभी पदाधिकारी व सदस्यो ने पटाखा फोड कर मिठाई व अपने घरों की छतों पर दीप जलाकर कर खुशी मनाई ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस शासनादेश के जारी होने से विकलांग व्यक्तियों को उत्पीडन से मुक्त करवाने में मदद मिलेगी । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की केवल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ही विकलांग व्यक्तियों को उनका हक व अधिकार दिला सकती है ! कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, दिलीप कुमार, पवन राने,बंगाली शर्मा,आनन्द तिवारी,जौहर अली,कान्ती कुशवाहा, मिनाक्षी राजपुत,शिवदेवी सिंह चौहान,ममता आदि शामिल थे ।
भाजपा ने हर वर्ग को छला:अभिषेक मिश्रा
कानपुर । पूर्व मंत्री,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा का आज जाजमऊ पुल के पास स्वागत हुआ जहां उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सभी ने अभिषेक मिश्रा को पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाते सम्मान पत्र दिया । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार पूरे प्रदेश में व्यापारियों से रोज़ अपराध की घटनाएं हो रही हैं और अभिषेक मिश्रा पीड़ित परिवारों के पास पहुंचकर उनके आत्मबल देने का काम कर रहे हैं जिससे कि प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने अभिषेक मिश्रा को कानपुर में सम्मानित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने उनसे बढ़ते अपराध,बिजली क़ीमत,सर्च आदेश,टीसीएस,हाउस टैक्स औद्योगिक टैक्स,मोराटोरियम,मंडी शुल्क समेत विभिन्न व्यापारिक मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा कर इन मुद्दों को सरकार तक उठाने की मांग भी की । इस मौके पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा की उत्तर प्रदेश में व्यापार व रोज़गार केवल अखिलेश यादव की सरकार में ही बढ़ सकता है । आज योगी आदित्यनाथ के राज में सभी वर्ग व धर्म के व्यापारियों से अपराध बढा है और प्रदेश सरकार की टैक्स व व्यापार नीति भी आम व्यापारी,दुकानदार व उद्यमियों के विरोध में हैं । भाजपा ने हर वर्ग को छला है । आज जब नकदी व व्यापारी चलाने की समस्या है तो उस वक़्त व्यापारियों पर सर्च का आदेश देना,बिजली की कीमतें बढ़ाना,हाउस टैक्स आदि बढ़ाना दर्शाता है की भाजपा को सरकार चलाना ही नहीं आता । अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी वाली तालाबंदी से प्रदेश का व्यापारी बर्बाद हो चुका है और प्रदेश सरकार के संवेदनहींन रवैये की वजह से पलायन को मजबूर हो चुका है । अभिमन्यु गुप्ता के अलावा वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा व सहज प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
कानपुर । विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला एवं जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जांच कराने का आदेश दिया। विज्ञप्ति के अनुसार बिल्हौर इंटर कालेज, बिल्हौर के वित्त विहीन विज्ञान वर्ग की कक्षा 11स के विद्यार्थियों का पंजीकरण शुल्क प्रधानाचार्य द्वारा जमा न करने, वित्त विहीन कक्षाओ के छात्रों के प्रवेश में उदासीनता बरतने तथा वित्त विहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु शुल्क जैसे आय स्रोत को बंद करने की साजिश ।
खालसा बालिका इंटर कालेज की कालातीत प्रबन्धसमिति के प्रबन्धक से आहरण वितरण कराना, प्रधानाचार्या शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का उत्पीड़न तथा इसी प्रकार नेहरू इंटर कालेज अरौल की कभी न चुनी गई प्रबन्धसमिति के द्वारा प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार को कार्य करने से वंचित करना तथा एलटी ग्रेड के सहायक अध्यापक प्रभाकर श्रीवास्तव की पदोन्नति में रुकावट डालना सहित अनेक मामले प्रकाश में लाये गये । जिलाधिकारी महोदय ने समस्याओ की गम्भीरता को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है । प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री हरिश्चंद्र दीक्षित, विवेक कुमार सविता,अश्वनी श्रीवास्तव,डीवी सिंह तथा बिल्हौर इंटर कालेज के प्रबन्धक प्रभाकर श्रीवास्तव सम्मिलित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 89
- 90
- 91
- 92
- 93
- …
- 188
- Next Page »