कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल विकलांग उत्पीडन को लेकर आई जी जोन से मिल कर पुलिस उत्पीडन के शिकार विकलांग सुदीप यादव व महिला रूबी सोनकर की रिपोर्ट दर्ज करने,थानो में सम्मान जनक व्यवहार करने व रैम्प की व्यवस्था करने की मांग की । आई जी मोहित अग्रवाल ने न्याय संगत कार्यवाही का भरोसा दिया है ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आई जी से कहा की विकलांगो व महिलाओं का उत्पीडन बढता जा रहा है । थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है विकलांग व्यक्तियों को थाने से अपमानित करके भगा दिया जाता है । कन्नौज के विकलांग सुदीप यादव का पुलिस उत्पीडन व कानपुर नगर बरसायतपुर निवासी महिला रूबी सोनकर के साथ परिवारिकजनो ने मारपीट गाली गलौज व जान से मारने का प्रयास किया और घर छोड़कर भाग गये।पुलिस 22 दिन से रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है । वहीं कन्नौज निवासी विकलांग सुजीत यादव के साथ सिपाही ने मारपीट किया पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रही है ।
आई जी ने सभी मामलों में कार्यवाही का भरोषा दिया है! ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, दिलिप कुमार, बंगाली शर्मा, जौहर अली,पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।
कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर किया प्रदर्शन
कानपुर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी कानपुर द्वारा भाजपा द्वारा लागू की जा रही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा जुलूस के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत व महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा । ज्ञापन में राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की गई कि कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए औद्योगिक व व्यापारिक बंदी के कारण आम जनमानस के समक्ष भारी आर्थिक संकट उपस्थित हो गई है जिस कारण देश में लगभग 14 करोड लोगों के रोजगार समाप्त हो गए हैं । उद्योगों व व्यापारिक गतिविधियों के थमने के कारण वेतन कटौती व चटनी का संकट उपस्थित होने के कारण आम जनता की क्रय शक्ति में भारी कमी हो गई है । अतः करने के लिए आमजन को नगद सहायता पहुंचाने की जरूरत है । आवारा पशुओं व बाढ़ से बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए,सांप्रदायिकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव ना किया जाए छोटे व मझोले व्यापारियों को विभिन्न करों में राहत दी जाए तथा आर्थिक मदद की जाए । प्रदर्शन के दौरान सुभाषिनी अली अशोक तिवारी,विनोद पांडे राम सिंह अनिल सिंह निगम राम प्रकाश राय आरके विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा छात्र सभा अध्यक्ष ने हथकड़ी और बेडिया बांधकर मांगी आजम खां की रिहाई
कानपुर । सपा नगर छात्र सभा अध्यक्ष ने आजम खान की रिहाई को लेकर हथकड़ी और बेढिया बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । सिराज हुसैन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था,हत्या,बलात्कार,डकैती व किसान की समस्या और निर्दोष लोगों को NSA लगा कर जेल में डालना आज़म खान जैसे इन सब बातों के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया । जिसमे समाजवादी छात्रसभा ने अनोखे अंदाज में विरोध किया छात्रसभा अध्यक्ष सिराज हुसैन व महामंत्री देवेंद्र सिंह मोहित गले में हाथ और पैरों में बेड़िया पहन कर प्रदर्शन किया । लोकतंत्र आज़ाद करो और आजम खान को आज़ाद करो के नारे लगाए । साथ मे सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ,देवेंद्र सिंह मोहित,रमन यादव,वीरू पासवान, काशिफ नकवी,पवन गुप्ता,संजय यादव,दीपक खोटे,शिवम अग्रहरि,सुनील यादव,राहुल वर्मा,आशीष त्रिपाठी आदि लोग रहे ।
कोरोना,रोजगार व समस्याओं की विरोध में सड़क पर उतरे सपाई
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,लूट हत्या अपहरण के विरोध में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क मैं भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा भाजपा की राज्य सरकार इनकी रोकथाम में असफल साबित हुई है, समाजवादी सरकार के समय 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन सुविधाएं भी भाजपा सरकार समाप्त करने जा रही लाखों श्रमिक प्रदेश में अपने घर वापस आए, रोजगार के अभाव,आर्थिक तंगी,नौकरी ना होना और व्यापार बंदी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं । किसान मजदूर नौजवान बुनकर व्यापारी छात्र महिलाएं सभी बदहाल हैं,लूट हत्या अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है महिलाएं बच्चियों से दुष्कर्म और विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उत्पीड़न के मामले में सरकार संवेदनापूर्ण रवैया अपनाती है । कानपुर शहर में 1 महीने में तीन हत्याए हो गई पुलिस प्रशासन घटना का खुलासा नहीं कर पाई है । जनता को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा, स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में असफल साबित हो गया है । सरकारी स्मार्ट मीटर लगाने की रोक के बावजूद केस्को वाले जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग हेलमेट वामाक्षी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का जनता को लूट कर अपनी जेब भर रही है बहन बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो गया है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, यदि भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगी । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी इरफान सोलंकी,हाजी फजल महमूद,नीलम रोमिला सिंह,मोहम्मद आसिफ कादरी, रमेश यादव,अजय यादव अज्जु,नूरी शौकत,ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,सुभाष द्विवेदी बाजपाई मोनू गुप्ता हाजी सैफ चिश्तिया,निजाम कुरेशी,बंटी शुक्ला,पुष्पेंद्र द्वेदी दीपक खोटे, वीरेंद्र त्रिपाठी दीपा यादव,समीर खान आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर में एक और जिलाध्यक्ष की मांग: कवलजीत मानु
कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह मांग की है कि कानपुर की बड़ी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दक्षिण क्षेत्र का अलग से जिला अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए यह देखने में आया है कि कानपुर महानगर का जो भी जिलाध्यक्ष बनता है नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय में बैठकर वह सिर्फ आर्य नगर , छावनी व सीसामऊ विधानसभा को ही कवर कर पाता है, परंतु गोविंद नगर विधानसभा किदवई नगर विधानसभा छूट जाती है । जिससे कि आज तक समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी वहां से जीत प्राप्त नहीं कर सका है । इसलिए कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि दक्षिण का जिलाध्यक्ष अलग से बनाना चाहिए जिसका कार्यालय भी दक्षिण में हो और किदवई नगर गोविंद नगर के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करें प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर लोगों से मिले वहां की जनता की दुख तकलीफ दूर करने में उनकी मदद करें व समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का गोविंद नगर का प्रत्याशी भी जीत सके । इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग है कि तुरंत इस पर सोच विचार करके दक्षिण क्षेत्र का नगर अध्यक्ष अलग से नियुक्त करने की आदेश दें जिससे कि 2022 के चुनाव में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती है ।
दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज हो मुकदमा,21 को ए0डी0जी को सौंपेगे ज्ञापन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग व्यक्तियों का उत्पीड़न बरदास्त नहीं करेगी । नगला बीरभान कन्नौज निवासी विकलांग सुजीत यादव की रिपोर्ट दिव्यांगजन अधिनियम के तहत दर्ज होनी चाहिये । ये बात आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कही । उन्होंने कहा की पुरे मामले की जानकारी के लिये पार्टी के मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार के नेत्रत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कन्नौज भेजा गया है । उनकी रिपोर्ट के बाद 21 सितम्बर को ए डी जी से मिल कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवकर कार्यवाही मांग की जाएगी ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश में विकलांग व्यक्तियों का उत्पीडन बढ़ रहा है । सरकार का पुलिस कर्मीयो पर नियंत्रण नही है पीछले दिनो एक पीडित महिला की रिपोर्ट दर्ज करवाने पार्टी के पदाधिकारी थाना कल्यानपुर गये थे वहाँ पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के आस्वाशन के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पुलिस महकमें में भ्रष्टाचार बढ़ गया है । इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । इनकी वजह से ईमानदार पुलिस कर्मी भी परेसान रहते हैं । आज विकलांग उत्पीडन के मामले को लेकर एक आपातकालीन बैठक हुयी ।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, दिलिप कुमार, बंगाली शर्मा, जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, आदि शामिल थे ।
सपा व्यापार सभा का महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन
कानपुर । कोरोना काल में कमरतोड़ महंगाई और टमाटर, आलू,प्याज़,हरी सब्जी,दाल आदि जैसी सब्ज़ियों व खाद्य सामग्री की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को रोने को मजबूर कर दिया है और सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही । जिसके विरोध में आज सपा व्यापार सभा के सदस्यों ने सभी सब्ज़ियों व दालों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर फूलबाग सब्ज़ी मंडी में टमाटर, प्याज़,आलू देवता को फूल,नरियल, रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई से राहत देने की प्रार्थना कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने थाली बजवा कर थाली से अब निवाला तक छीन लिया है।सरकार हर मुद्दे की तरह इस मुद्दे पर भी गंभीर नहीं है । आलू 40 रुपये,टमाटर 80 रुपये,शिमलामिर्च 100 रुपये, तरोई भिंडी 40 रुपये,प्याज़ 30 रुपये बिक रहा है जिसकी वजह से आम आदमी की थाली खाली होने लगी है । दाल की कीमत 100 से ज़्यादा हो गई है । मोदी योगी राज में बिजली,पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों ने अब तक मारा,नोटबंदी, जीएसटी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार ने मारा पर हम सब व्यापारी टमाटर,आलू,प्याज़,शिमला मिर्च,दाल देवता समेत सभी सब्ज़ी देवताओं से अपील करते हैं की हे सब्ज़ी देवता आप मत मारो कम से कम घर में हम सब व्यापारी और दुकानदार अपने परिवार और अपना पेट तो भर पाएं । कोरोना महामारी के बाद मंदी में कमाई न के बराबर और अगर सब्ज़ी दाल देवता भी रूठ गए तो निवाला नहीं जाएगा।आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है । भाजपा सरकार की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है । सपा नेता संजय बिस्वारी ने कहा की बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है । महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है । व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने भाजपा सरकार से योजनाबद्ध तरीके से सब्ज़ियों के दामों को नियंत्रित करने की मांग की। योगी सरकार को केंद्र सरकार से सब्ज़ियां सब्सिडी पे लेकर जनता में बिकवाना चाहिए और ऐसे में कोइ मुनाफ़ाख़ोरी न हो इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए ।सभी ने आरती गाकर प्याज़ देवता से प्रसन्न होने की प्रार्थना की और साथ में घण्टी भी बजाई।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी ,जितेन्द्र जायसवाल,शेषनाथ यादव,शेषनाथ यादव, आज़ाद खान,अविनाश गुप्ता,रचित पाठक आदि थे।
डेमोक्रेसी डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर डेमोक्रेसी डेवलपमेंट ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका ने सुजातगंज के अंसारी मैरिज हॉल में कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारों द्वारा की गई निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी, महामंत्री हफीज अहमद खान,उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,कोषाध्यक्ष कमर आलम,नफीस अहमद व इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब के चेयरमैन रानू खान,महेंद्र मिश्रा, आलीशान खान को निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए कोरौना योद्धा का सम्मान दिया ।
ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मोदी अगेन पीएम का आह्वान किया । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारत के आजादी के बाद से अब तक का सबसे दृढ़ निश्चय वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है । उन्होंने कहा कार्यकर्ता किसी भी संगठन को विस्तार करने में अहम किरदार निभाता है । कार्यकर्ता ही अपने श्रम,समय,सुख का बलिदान करके संगठन को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय दीप सिंह पूर्व आईएएस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इकरामुद्दीन उपाध्यक्ष छावनी परिषद लखनलाल ओमर जिला महामंत्री फैजान इलाही जिला मंत्री मोहम्मद शमशाद जिला मंत्री पप्पू भाई जिला मंत्री शरीफ भाई,अख्तर अली जन संपर्क प्रमुख नौशाद अहमद जिला प्रवक्ता मोहम्मद जाकिर व्यवस्था प्रमुख ज़ियाउद्दीन कोषाध्यक्ष वसीम अख्तर बुनकर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित सिंह वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद निहाल आदि लोग मौजूद रहे ।
बेगुनाहों के समर्थन में उतरी सपा दिया ज्ञापन
कानपुर । नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन में,जिस तरह वर्ग विशेष को निशाना बनाकर सरकार ने बेगुनाहों पर मुकदमे कायम किए हैं । उसके विरोध में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा ।
डॉक्टर इमरान ने अपने ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को संविधान को तहस-नहस करने वाला बताया । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए बर्बरता और हिंसा का सहारा लिया,जिससे आंदोलनकारियों का हौसला टूट जाये ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे,उन पर लगे फर्जी मुकदमों की न्यायिक जांच की जाये । उसके बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाये । उन्होंने यह भी मांग की कानपुर में गिरफ्तार किए गए निर्दोष व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाये।उन्होंने कहा जिस तरह जिला प्रशासन वर्ग विशेष के नौजवानों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर की कार्यवाही कर रहा है । वह दर्शाता है राज्य सरकार का वर्ग विशेष को नुकसान पहुंचाने और उनकी आवाज दबाने का प्रयास है । ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष डा0 इमरान के साथ एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा, मधु यादव,सैय्यद नजम, सुशील यादव,चौरसिया,काशिफ, पुष्पेंद्र सिंह,राहुल द्वेवेदी,संदीप संखवार,शाहरुख आदि लोग थे ।
सपा लोहिया वाहिनी ने डिग्री होल्डर युवाओं के साथ पकोड़ा तल मनाया बेरोज़गार दिवस
कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेत्र्तव में डिग्री होल्डर युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे पकोड़ा तल कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।
ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने बात चीत में बताया की ये कार्यक्रम आम जन मानस को जागरुक करने के लिए किया गया है । जिससे जो माता पिता अपने बच्चों को महँगी शिक्षा दे अच्छे रोजगार की चाहत रखते हैं तो मोदी जी उन बच्चों को कैसे कह सकते की पकोड़ा तलना भी रोज़गार है आप के लिए ।
उन्होंने बताया हर वर्ष 2 करोड़ का वादा कर सत्ता में आए मोदी जी के राज में क़रीब 10 करोड़ युवा बेरोज़गार हो गया है,छोटे व्यापारी,किसान,मज़दूर मोदी जी की नीतियों की वजह से बुरी तरह परेशान है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिहिर यादव,अर्जुन सिंह,सूरजीत यादव,रघुनाथ सिंह,राजू भाटिया,पंकज सविता,अमित,दीपक,शुभम कुशवाह,दीप यादव, समरजीत आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 90
- 91
- 92
- 93
- 94
- …
- 188
- Next Page »