कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्राम अनुसूचित साथी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा! जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने कहा कि आगरा के कासगंज थाना जगदीशपुर में पुलिस हिरासत में हुई अरुण बाल्मीकि की हत्या के विरोध में थानेदार सहित पांच पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी करने की मांग! ज्ञापन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि 17 अक्टूबर 2021 को थाना जगदीशपुर के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी हुई जिसका इल्जाम थाने पर सफाई का कार्य कर रहे अरुण बाल्मीकि के ऊपर आरोप लगाया गया और उसको धाने पर लाकर पुलिस द्वारा बहुत ही बर्बरता के साथ मारपीट कर उसको थर्ड डिग्री के द्वारा टॉर्चर किया गया। जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई । जैसा कि हमें विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ की पुलिसकर्मियों के बारे में कुछ अरुण बाल्मीकि अपने परिवार को बताना चाहता था । जिसको छुपाने •के लिए गंभीर तत्वों को बता ना सके इसलिए अरुण बाल्मीकि की एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों ने दर्दनाक हत्या कर दीया घोर निंदनीय है । कानून से किसी को खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है । बाल्मीकि समाज आपसे यह मांग करते हैं अपराधी पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके तथा सीबीआई जांच मांग करते हैं । और शोकाकुल परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा व एक स्थाई सरकारी नोकरी दी जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें । प्रमुख रूप से अमित पांडेय,सुनील बाल्मीकि, धिरज ताम्बे, छोटे बाल्मीकि,मुकेश पांडेय,सानु बुंदेला आदि लोग रहे ।
राशन कोटेदारों के विरोध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर से मिल कर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गयी कि कई महीनों से नगर में राशन कोटेदारों द्वारा कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में 2 से 5 किलो तक कटौती की जा रही है जब कार्ड धारक इसका कारण पूछता है तो वह कहता है कि ऊपर से आदेश है अगर हम कटौती नहीं करेगें तब खायेंगे क्या क्योंकि सरकार ने कमीशन कम कर दिया है । सर गौतम ने कहा कि कोटेदार द्वारा धूमिल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जब कोटेदार से कार्ड धारक कारण पूछता है तो कहते हैं कि ऊपर से कटौती के आदेश है ऐसे कोटेदारों के उचित कार्रवाई की जाए जिससे जनता को पूरा राशन मिल सके।प्रतिनिधि मण्डल में अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, पंचानानन्द यादव, हाजी अय्यूब आलम, ऋषि दुबे , किरन, रानी निर्मला मंजू , रूबी रेनी प्रेमा सुनीता ममता विद्या रानी महिलाएं उपस्थित रही ।
लखीमपुर की घटना के विरोध में प्रसपा ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन
कानपुर । लखीमपुर खीरी में हुए अन्नदाताओं के नरसंहार के विरोध में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए जिलाधिकारी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । जानकारी मिलते ही एसीपी अनवरगंज अकमल खान भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी गेट पर आकर दबाव बनाने का प्रयास किया जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे से नोकझोंक भी हुई ।
ज्ञापन में मांगे जो कि निम्नवत है गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए एवं उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए! दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए । घटना की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच की जाए, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं सरकारी नौकरी दी जाए, महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अति शीघ्र हमारी मांगे पूरी ना हुई तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ अब्दुल समी शाह, ऋषि दुबे, हाजी अयूब आलम, श्यामसुंदर गर्ग ,हरि कुशवाहा , प्रमोद अग्रहरी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड,प्रभात गहरवार, राकेश रावत ,मोनू श्रीवास्तव, पंकज बाथम ,प्रशांत बांग्ला ,सचिन जयसवाल ,आमिर अजीज खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
डेंगू मलेरिया वायरल बुखार से होने वाली मौतों को काबू करने में भाजपा सरकार असफल — डॉ इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर शहर में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया आदि जानलेवा बीमारियों से हो रही मौतों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल के गेट के बगल में मच्छरदानी ओढ़ कर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया।धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में प्रदेश की योगी सरकार की उदासीनता व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल बुखार मलेरिया निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों ने शहर की जनता को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया से शहर में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए हैं परंतु सरकार व स्वास्थ्य विभाग अभी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डेंगू जांच 500 में होती थी अब 3500 रुपए वह साधारण जांच ₹200 में होती थी वह अब 1500 रुपए में हो रही है । वायरल बुखार की जांच के नाम पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में जनता से मन चाहा वैसा वसूल कर लूट की जा रही है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी के कारण एक बेड पर दो 2 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । धरने के अंत में प्रदेश की राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी अनवरगंज अकमल खान को नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सौंपा । एसीपी अनवरगंज ने जल्दी ज्ञापन को प्रदेश की राज्यपाल के पास पहुंचाने का नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया । धरने में नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला सुभाष द्विवेदी अजय यादव , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश यादव अज्जू, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, टिल्लू जयसवाल, कुलवंत जीत सिंह गिल, अंबर त्रिवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, श्रेष्ठ गुप्ता, आसिफ कादरी, रणवीर यादव रिंकू सेंगर, रईस अंसारी, शरद पांडे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नवीन जय नीरज रमेश यादव, शिवराम बाल्मिक, राहुल आलम अंसारी, शकील सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, गोपाल ठाकुर सोनू समाजवादी, जीशान अहमद, प्रमोद यादव, अंकित यादव, ,गगनदीप,चांद बारिश मुनाफ उद्दीन, मोहम्मद सारिया, इंद्रजीत यादव, सूरज यादव एहसास बॉबी, उदय द्विवेदी, राजू पंडित, आरके भारती, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इब्राहिम, सादिक अली, राकेश पांडे, वीरेंद्र बाल्मीकि, साइमन लाल, कुलवंत सिंह हाजी यूनुस, प्रीतम सिंह, बक्शी विनोद सैनी, शरद पांडे, शानू समाजवादी, अरशद दद्दा मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह सेंगर आशु जायसवाल अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान को उनके कैंप कार्यालय में पीड़ित नसीम आरिफ निवासी कंघी मोहाल ने ज्ञापन दिया । आरोप लगाते हुए नसीम आरिफ ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी ने उसका जाजमऊ वाजिदपुर में 200 वर्ग गज का प्लाट है । जिसमें विधायक इरफान सोलंकी उसके चाचा इश्तियाक सोलंकी 2016 में कब्जा कर लिया था । तथा जब पीड़ित नसीम आरिफ ने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी । वही अकील अहमद खान ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है । भू माफिया और गुंडे बदमाशों का शासन खत्म हो चुका है । पीड़ित की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और उसको न्याय दिलाया जाएगा ।
बलात्कारियों को सज़ा ए मौत की मांग को लेकर प्रदर्शन
कानपुर । दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष युवती के साथ गैंगरेप कर दर्दनाक हत्या करने वालों को फाँसी देने, पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने व मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया । उसके बाद जिलाधिकारी आलोक तिवारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिला व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी में रेप के गुनाहगारों व सरकारों की लापरवाही के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया वो हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें वहशियों को फाँसी दो, वहशियों की एक सज़ा फाँसी, गुड़िया व वहशी हरकत के शिकार सभी को इंसाफ दो, संसद के शीतकालीन सत्र में फाँसी का कानून बनाओं, पीड़ितों को इंसाफ पीड़ित परिवारों की मदद करें, ऐसा तो न था हमारा देश, पुलिस की जवाबदेही तय हो, रेप पर लगाम न लगाने वाले राज्यों की सरकार को बर्खास्त करों, फाँसी का कानून कब ?, अब बस!, लिखा था उनमे गुस्सा था वो ज़ोरदार नारेबाजी कर रहे थे।
प्रदर्शन के बाद ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला उनको अवगत कराया दिल्ली के लाजपत नगर उपायुक्त कार्यालय में सिविल डिफेंस में कार्यरत 21 वर्ष की युवती (गुड़िया) के साथ गैंगरेप के बाद 26 अगस्त की रात फरीदाबाद के सूरजकुंड पाली रोड पर दर्दनाक तरह से उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया उस पर 50 से भी ज़्यादा बार चाकू से वार कर अंजाम दिया गया। घटना से देश की बेटियों की रुह कांप गयी पूरे देश मे इस ह्रदय को झंकझोर देने वाली मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के खिलाफ गम व गुस्सा है। मासूम व नाबालिग बच्चियों के साथ रेप पर फाँसी की सज़ा का कानून बनने के 3 साल से भी ज़्यादा समय गुज़र जाने के बाद भी उसका लागू न होना सरकार की नाकामी ही बयां करती है।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कुछ बिंदुओं पर सरकार कदम उठाये जिससे वहशियों पर लगाम लग सकती है। 1. पुलिस के संसाधनों की कमी को दूर किया जाए 2. रेप केसों को फास्ट ट्रैक कोर्ट देश के प्रत्येक जिले मे होना अति आवश्यक हो जिससे वहशियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले। 3. पुलिस की जवाबदेही तय हो 4. बेटियों को आत्मरक्षा के लिए विशेष ट्रेनिंग सेंटर खुले। सिविल डिफेंस वालंटियर को जल्द न्याय मिले व जितने भी रेप के गुनाहगार है उन्हे तुरन्त फाँसी दी जाए। पीड़िता के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने के साथ इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच कराना ज़रुरी है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो देश की कानून व्यवस्था कभी भी खराब हो सकती है।
प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जिलाधिकारी महोदय ने पूरी बातों को ध्यानपूर्वक सुना व ज्ञापन को आज ही प्रधानमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, अयाज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद फैज़, शफाअत हुसैन डब्बू, एजाज़ हुसैन, महबूब आलम खान, शबनम आदिल, सैफी खान, हसीना बेगम, इमरान पठान, रिज़वान अहमद, शाहरुख खान, परवेज़ सिद्दीकी, अतीक अंसारी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद हसीन खान, कौसर अंसारी, आदि लोग मौजूद थे।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने केस्को एमडी से की मुलाकात
कानपुर । विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एम0 डी0 केस्को से मिला । जिसमें कानपुर शहर केस्को के द्वारा उत्पन्न की जा रही समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई । अंडरग्राउंड लाईने पड़ जाने में हुई गुणवत्ता की कमी। जहां अंडरग्राउंड लाईन पड़ गई वहां पर भी बिजली चोरी होने में विभाग की संलिप्तता। जहां बिजली चोरी पकड़ी जाये हम लोगों ने यह मांग की है वहां विभागीय कर्मचारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करके विभागीय कर्मचारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । जहां पर स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदला जा रहा है वहां पर कोई सूचना और उपभोक्ता की अनापत्ति नहीं ली जा रही है प्रीपेड को कन्वर्ट करने के पहले उपभोक्ता से अनापत्ति ली जाए यथासंभव उनको सूचित करके बाद ही प्रीपेड में कन्वर्ट किया जाए। स्मार्ट मीटर की और प्रीपेड मीटरों की आ रही बिलिंग गड़बड़ी को जल्द से जल्द दूर किया जाये।ट्रॉली पर खड़े ट्रांसफार्मर जो जगह- जगह रास्ता में बाधा बने हुए हैं उनको तत्काल हटाया जाए। टूटे खंभे लटकते हुए तारों को जल्द से जल्द बदला जाए, और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को ठीक किया जाए । इन सब मांगों पर प्रबंध निदेशक केस्को अनिल कुमार ढींगरा ने सकारात्मक जवाब दिए और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का वादा किया ।
हम लोगों ने यह भी कहा है कि यदि 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण गुणात्मक रूप से नहीं होता है तो हम लोग जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, मुर्सलीन खान भोलू, पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, सुशील तिवारी मोहम्मद सरिया, भोलू पार्षद, सरताज अनवर, प्रदीप, फरहान लारी, सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत बॉबी एहसास, वरुण यादव, मोहम्मद अली, सुरभित जायसवाल आदि मौजूद रहे ।
जिलाधिकारी से पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक कार्यों को पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में कराने की मांग
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को को ज्ञापन दे पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक कार्यों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में कराने की मांग की ।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण कानपुर बार एसोसिएशन से वादकारियों का शोषण — बंद हो बंद हो, वादकारियों के हित में न्याय लाओ, जनता के द्वार
आदि नारे लगाते जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर संदीप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट में न्यायिक कार्यों के निस्तारण स्थान कचहरी और वादकारियो के घरों से बहुत दूर दूर पर बनाए गए है जहां जाने आने में वादकारियों का शारीरिक शोषण है । संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा न्याय व्यवस्था में वादकारी का हित सर्वोच्च है किंतु पुलिस कमिश्नरेट के न्यायिक निस्तारण स्थलों को काफी दूर दूर बनाया गया है जो निर्धनो और कमजोरो को न्याय से वंचित करने का प्रयास है तारीखों पर जाने आने में और अपने वकील को ले जाने में वाद कारियो को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है साथ ही हम अधिवक्ताओं को भी जाने आने में काफी दिक्कतें हो रही है वादकारियों को सुलभ और सस्ते न्याय के लिए आवश्यक है कि पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर चल रहे न्यायिक निस्तारण स्थलों को कोषागार के बगल में स्थित पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (जहां पर डीएम एडीएम आदि बैठते थे) में स्थानांतरित करा वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को राहत प्रदान करें ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रिजवाना शाहिद अपर नगर मजिस्ट्रेटने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन पर निर्णय लिया जाएगा।
प्रमुख रूप से एस के सचान, मो कादिर खा, विनय मिश्रा, मनोज द्विवेदी दोनों पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अनुराग श्रीवास्तव, योगराज केशकर जयंत जायसवाल, दानिश कुरैशी टीनू शुक्ला, अविनाश कटियार, राकेश सतुर्थी, विजय कुमार मो इम्तियाज, अंकुर गोयल, संजीव कपूर, दीपक शर्मा, मोहित शुक्ला, आनन्द गौतम, हर्ष वर्मा, आयुष शुक्ला, मयूर सिंह, कपिल अग्निहोत्री, राकेश सिद्धार्थ, शाहिद जमाल, के के यादव आदि रहे ।
सपाइयों ने विरोध जताकर सांसद आजम खान व पुत्र अब्दुल्लाह आजम की रिहाई की मांग
कानपुर । समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई को लेकर मछारियां बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर सपा 216 छावनी विधानसभा मोहम्मद इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं एसीपी गोविंद नगर के माध्यम से महामहिम राजपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया । मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार सच बोलने वालों का गला दबा रही है आजम खान का सिर्फ इतना गुनाह है अपनी बनाई हुई यूनिवर्सिटी , स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त तालीम देना, ₹20 में अच्छी तालीम पहुंचाना, यह बात भाजपा की प्रदेश योगी सरकार को हजम नहीं हो रही यही वजह है कि झूटे आरोपों में आजम खान के पूरे परिवार को जेल भेज दिया । एक दिन सच का बोलबाला होता है अगर आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी । ज्ञापन के दौरान मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, चंद्रेश सिंह, मौलाना महबूब शिकोही, अजमेरी सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख यादवेंद्र प्रताप सिंह आचार्य लंकेश हाजी कासम वैभव मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, फुरकान शिबू चांद वारिस , इस्माइल मंसूरी, तौफीक शाह, विक्रम परिहार मनी यादव, आदि लोग मौजूद रहे!
आल इण्डिया माइनॉरिटी बोर्ड ने विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । यूनिटी इन कम्पेशन के आहान पर आल इण्डिया माइनॉरिटी बोर्ड, कानपुर के तत्वाधान में दिल्ली के छतरपुर इलाके में लिटिल फ्लावर चर्च के ऊपर बुलडोजर चलाये जाने से जहां ईसाई समुदाय आहत हुआ है । वहीं दीगर अल्पसंख्यक समाज भी इस पर अपना विरोध दर्ज करने के लिये आगे आ गया है केजरीवाल सरकार उसी पथ पर चल पड़ी है जिस पर साम्प्रदायिक संगठन इस देश को ले जाना चाहते है परन्तु इस देश के धर्म निरपेक्ष जनतंत्र के रक्षक हिन्दू, मुस्लिम सिक्ख, ईसाई एवं बनाये संविधान के विघटित आचरण रखने वाले संगठनों को सत्ता से बेदखल करने करने का कार्य करेगा । इस सम्बन्ध में एल०एल० जे०एम० मैथोडिस्ट चर्च कानपुर में राष्ट्रपति का सम्बोधित एक ज्ञापन द्वारा पुलिस आयुक्त कानपुर को प्रेषित किया गया । जिसको प्राप्त करने हेतु एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अकमल खा कमिश्नर के प्रतिनिधि के तौर पर लेने आये जिन्होंने आश्वासन दिया कि आपका यह मांग पत्र राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित किया जायेगा । जिसमे मुख्य रूप से चर्च के पुर्ननिर्माण बी०डी०ओ० के विरुद्ध कार्यवाही लिखित आश्वासन कि भविष्य में तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, यह मांग रखी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक मायूर अहमद जामई अध्यक्ष पास्टर डायमंड युसूफ, प्रवक्ता एवं संस्थापक हाजी मो० सलीम, महासचिव मानसिंह बग्गा सुधीर श्रीवान बौद्ध , संजीव साइलस, स० राजेन्द्र सिंह नीटा, पादरी जीनी स्टीफन, अश्वनी कुमार ,राष्ट्रीय राजनीतिक संयोजक सजीव सैलस सैददा मो० अतहर हाजी रिजवान अंसारी, मनोज मकर्टिस, मोनिका विलियम, भाई राहुल जेम्स भाई सुमित मैसी, राजू विलियम स० गुरुबख्श सिंह, स० प्रतिपान सिंह बिल्ला, पास्टर मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- …
- 6
- Next Page »