कानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर नगर आगमन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्रसभा सिराज हुसैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की लेकिन छात्रों व अविभावको की आवाज़ को उठाते हुए निर्णय लिया कि योगी से मिल कर स्कूल फीस करने व सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात को रखेंगे पर प्रशासन ने रात 10 बजे से ही मेरे घर और मेरे गेस्ट हाउस में पुलिस लगा दी और आज ज्ञापन देने जाने से रोक लिया । जब स्कूल बंद हैं तो पूरी फीस क्यों ली जा रही हैं क्या स्कूल का बिजली का बिल पूरा आता हैं नही आता क्योंकि कॉन्वेंट स्कूल में हर क्लास में ऐसी लगा है जो अब नही चलता । प्रदेश में कोरोना काल में बहुत से छोटे दुकानदार छोटे व्यापारी और रोजमर्रा के कमाने खाने वालों के कारोबार में बहुत असर हुआ और उनकी आमदनी कम हो गयी जिससे वो अपने बच्चो की स्कूल की फीस भी नही जमा कर पा रहे और स्कूल वाले भी पूरी फीस वसूल कर रहे हैं जबकि कोरोना काल से अब तक सारे स्कूल बंद हैं उसके बाद भी स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं जबकि बच्चों के स्कूल न जाने से स्कूल के बहुत से खर्चे कम हो जाते है जैसे बिजली के बिल, स्पोर्ट से संबंधित खर्चे, स्कूल बस और वैन आदि खर्चे कम होना चाहये । स्कूल वालो को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश देने की कृपा करे जिससे आम आदमी अपने बच्चो को पड़ा सके जब बच्चे स्कूल नही जाते तो स्पोर्ट भी नही होते तो क्यों स्पोर्ट फीस क्यों मेंटिनेंस फीस क्यों वैन और स्कूल बस की फीस सिर्फ ट्यूशन फीस लेना चाहिए स्कूल वालो को इसी मांग को लेकर आज कानपुर आये मुख्यमंत्री जी के पास ज्ञापन देने जा रहे थे रास्ते मे ही घर के पास रोक लिया । छात्र सभा के ने कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की! नो स्कूल, नो पीस कहकर ज्ञापन बजरिया इंस्पेक्टर को दिया गया ।
ज्ञापन के दौरान काशिफ नक्वी, फरहान लारी मोहम्मद अहमद गुड्डू , नसीम भाई ,जावेद पटेल आदि लोग रहे ।
सपा युवजन सभा को ज्ञापन देने जाने से पुलिस ने रोका
कानपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आने पर समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,महिलाओ पर बढ़ते अपराध को लेकर ज्ञापन देने जाने के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए रात से ही पुलिस समाजवादियों को घर से निकलने नही दिया गया ।मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जा रहे समाजवादी लोगो को रास्ते मे जूही पुलिस द्वारा रोका गया जिसके दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई व इससे ये भी पता चला कि सरकार समाजवादियों से कितना डरती है । इस मौके पर मौजूद साथी, अंकित सचान,शरद यादव, सूर्यन त्रिवेदी,मिहिर मिश्रा, प्रखर श्रीवास्तव, लखन शुक्ला, अभिषेक यादव,अनुराग कनौजिया, सौरभ कनौजिया,आलोक यादव,पवन यादव इत्यादि साथी मौजूद रहे ।
आयु सीमा शिथिलता व विनियमितीकरण की मांग को लेकर मंत्री के आवास तक मार्च निकाला
मंत्री सतीश महाना की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज हरजेन्दर नगर चौराहा से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास तक शान्ति मार्च निकाला । उसके बाद मंत्री की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया ।
सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता व विनियमितिकरण ना होने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है ।
राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 अगस्त 2019 को सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता के लिये पत्रावली शासन के राजस्व विभाग में लम्बित है । भ्रष्टाचार के चलते आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रही है । वही जनपद कानपुर नगर में पद रिक्त होने के बावजूद सीजनल संग्रह अनुसेवको का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है । जिससे सीजनल संग्रह अमीनों का भविष्य खराब हो रहा है वीरेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के विपरीत शासन व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं । आज की ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, मनोज तिवारी, रामचंद्र शर्मा,सुरेन्द्र मिश्रा, तिलक सिंह, राम रिख साह, पाल, कमलेश कुमार अमर चन्द बाजपेई, विश्वनाथ, कृष्ण स्वरूप, आदि शामील थे ।
बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा ग्रामीणों का ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर आज सरकार की जनविरोधी नीतियों ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शासन प्रशासन की अराजकता डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि किसान के उत्पीड़न लाचार कानून व्यवस्था महिला उत्पीड़न के विरोध में तहसील बिल्हौर में कानपुर ग्रामीण के यशस्वी जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी बिल्हौर आकांक्षा गौतम को ज्ञापन दिया गया साथ मे मौजूद महासचिव जीतेंद्र कटियार ,विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख ककवन, मकनपुर प्रधान, कल्याणसिंह दोहरे,विनय कोरी , गौरव, जेतेन्द्र गौतम, रावल आदि लोग अपने जनसैलाब के साथ तहसील बिल्हौर में प्रदर्शन किया और कहा गया कि उत्तर प्रदेश की जालिम हुकूमत ने लोकतंत्र की हत्या के अतिरिक्त बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काले कृषि कानून, महिलाओं से दुर्व्यवहार, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व मोहम्मद आजम खां के परिवार पर फर्जी केस लगाने और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग को करना बंद करे।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने सी एम ओ को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांग बोर्ड चालू करने की मांग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सी एम ओ कानपुर नगर को ज्ञापन सौंपकर दिव्यांग बोर्ड चालू कराने की मांग की है ।कोविड महामारी के चलते दिव्यांग बोर्ड बंद कर दिया गया था । दिव्यांग बोर्ड बंद होने से दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र, रेलवे रियायती, प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग बोर्ड चालू न होने से दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही दिव्यांग बोर्ड चालू नहीं किया गया तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी आंदोलन को मजबूर होगी| ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, कान्ती देवी कुशवाहा, आरती श्रीवास्तव, राहुल कुमार, वैभव दीक्षित, रामशंकर माली, डाली, शशी, जितेन्द्र गुप्ता, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगासागर, कुलदीप गुप्ता आदि शामिल थे ।
पुस्तक प्रेगनेंसी बाइबल लांच के विरोध में ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड अध्यक्ष पादरी डायमंड यूसुफ ने पाठ्य पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन प्रेषित किया! कहां कि भारतीय फिल्म अदाकारा करीना कपूर ने अपने गर्भावस्था के अनुभव को अपने द्वारा लिखी गई प्रकाशित पुस्तक का नाम प्रेगनेंसी बाइबल रख कर उसे लांच किया जिसमें उन्होंने अपने गर्भावस्था के दौरान अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है की मेरी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को भारत के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने आधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है। इस घटना से मसीह समाज की भावनाओं को आहत किया गया है इससे पूर्व वसीम रिजवी ने भी पवित्र कुरान का अपमान किया था जिसके कारण मुस्लिम समुदाय की धारणा भी आहत हुई थी। क्या अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाएं सुरक्षित नहीं रह गई है किसी भी धार्मिक पुस्तक को इस तरह से अपमान करके अपने द्वारा लिखी पुस्तक में इस तरह से धार्मिक पवित्र नाम देना बिल्कुल ही असंवैधानिक है। इस प्रकार की टिप्पणियों पर रोक लगाने हेतु इनके विरुद्ध थाना कल्याणपुर कानपुर में एफ आई आर दर्ज कराने का आदेश पारित करें । महान दया होगी!ज्ञापन के दौरान पादरी डायमंड युसूफ अध्यक्ष,हाजी सलीस, हाजी दिलशाद कुरैशी, मौलाना महमूद अहमद (काजी ए शहर) जमई, सरदार मान सिंह बग्गा महासचिव, राहुलन अंबेडकर बौद्ध रिलीजस कन्वीनर पादरी जानी,आदि लोग मौजूद रहे ।
नौकरी, रोजगार, पेंशन, आवास की मांग व शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी के खिलाफ विधायक को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से रैली निकाल कर विधायक सुरेन्द़ मैथानी के कार्यालय में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा । ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने, शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में तालाबन्दी खत्म कराने की मांग की ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग व्यक्तियों के लिये प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया जाता है| पार्क में ताला बन्दी के चलते दिव्यांगजन पार्क में नहीं पहुँच पाते हैं| वीरेन्द्र कुमार ने बताया की ताला बन्दी सरकारी नहीं है| बल्कि क्षेत्र के दबंगों ने ताला बन्दी कर रखा है । जिसकी वजह से क्षेत्रीय नारिकों व दिव्यांगजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है ।
आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष दक्षिण आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर, दिलिप कुमार, भगवान दास, गौरव कुमार,बैभव शुक्ला, विवेक तिवारी, सलमान, इसरार अहमद आदि शामिल थे ।
महिला के साथ अभद्रता के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । लखीमपुर खीरी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में महिला के साथ अभद्रता होने के संबंध में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में शनिवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने शासन व प्रशासन को चेताया कि अगर इसी तरह महिलाओं के साथ अभद्रता होती रही तो महिलाएं सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर एक बड़ा आंदोलन करेगी । जिस तरह लखीमपुर खीरी में चुनाव के दौरान महिला के साथ पुरुषों ने धक्का-मुक्की खींचतान किया है प्रदेश की योगी सरकार के लिए शर्म की बात है । ज्ञापन के दौरान सरिता मिश्रा दीपिका मिश्रा नीलम उत्तम, अनीता लायल, सानिया चतुर्वेदी, मोहम्मद अकरम आदि लोग मौजूद रहे।
सपा युवजन सभा प्रदेश महासचिव ने कानपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । नाजिम खान, प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजन सभा उ०प्र०. वीरेन्द्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा अर्पित यादव पार्षद, समाजवादी युवजन सभा ने जाकर कानपुर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । प्रदेश महासचिव नाजिम खान ने कहां की ब्लाक प्रमुख नामांकन फार्म वितरण के दौरान सरकार की मंशा पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा कानपुर मण्डल में विभिन्न ब्लाकों में फार्म न देने के सम्बन्ध में ब्लाक प्रमुख नामांकन को ब्लाक प्रमुख चुनाव निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में ।
अवगत कराना है कि जनपद कन्नौज कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद के अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों में आज सरकारी कर्मचारियों के द्वारा फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है जो कि अत्यन्त निन्दनीय है ।
कृपया उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें ब्लाक प्रमुख नामांकन व ब्लाक प्रमुख चुनाव को निष्पक्ष कराने का कष्ट करें ।
जब से जीएसटी आई है व्यापारियों की शामत आई है
कानपुर । जीएसटी लागू होने के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आक्रोश दिवस मनाते हुए समाजवादी व्यापार सभा ने जीएसटी को विसंगतिपूर्ण व व्यापारी विरोधी बताते हुए आज मंडलायुक्त कार्यालय में काली पट्टी बांधकर भीख मांगो प्रदर्शन किया और फिर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप मंडलायुक्त श्री राजा राम (आईएएस)को दिया । सबने जब से जीएसटी आई है व्यापारियों की शामत आई है,भाजपा के जीएसटी राज में कटोरा आ गया हाथ में,जीएसटी के चार साल व्यापारियों के हाल बेहाल आदि नारे लगाए। नेतृत्व कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 4 साल में व्यापारी अपने अस्तिव के लिए भीख मांग रहा है इसलिए भीख मांगो प्रदर्शन कर व्यापारियों का दर्द दर्शाया गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी प्रणाली को लागू हुए 4 वर्ष हो चुके हैं, वन नेशन वन टैक्स, सरल टैक्स प्रणाली के नाम पर रात को 12 बजे जोर शोर से लागू की गई जीएसटी आज देश के लिए एक अभिशाप साबित हुई है। ठीक 4 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। परंतु व्यापारी पांच स्लैब वाली जटिल जीएसटी से बहुत परेशान एवं तनाव में है।जीएसटी कॉउंसिल द्वारा अभी तक 950 से ज़्यादा संशोधन किए जा चुके हैं । यह इस बात का ग्योतक है की सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लागू की।
नोटबंदी के बाद इस जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी लागू होने से कई प्रतिष्ठान बंदी के कगार पर पहुंच जाने के कारण करोड़ों नौजवान बेरोज़गार हो गए।
विश्व बैंक तक ने कहा है की भारत में लागू की गई जीएसटी दुनिया मे सबसे जटिल है।कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने,जीएसटी के तीन स्लैब बनाने,उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 4000 करोड़ से ज़्यादा फंसे जीएसटी रिफंड को वापस करने,जीएसटी के रिटर्न एवं आयकर तथा अन्य विभागों के रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ाने,जीएसटी में पंजीकृत व्यापारी को कोरोना महामारी में कवर करते हुए 10 लाख रुपये का बीमा लाभ देने,जीएसटी पोर्टल पर होलसेलर व रिटेलर दोनों के लिए एक और कॉलम बनाने, जीएसटी पोर्टल पर निर्माता व ट्रेडर के लिए एक और कालम बनाने,जीएसटी एक्ट में जुर्माना और पेनाल्टी में से एक को समाप्त करने,बिना नोटिस कोई पेनाल्टी न लगाने,जीएसटी में गिरफ्तारी का प्रावधान हटाने आदि की मांग की गई है।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद जायसवाल,मनोज चौरसिया,शुभ महेश्वरी,बॉबी सिंह, अजय शुक्ला,राजेन्द्र कनौजिया,विवेक श्रीवास्तव दीपू, रियाज़ अहमद राजू,राम यादव गुड्डू,अमित पांडे बंटी,सागर साहू, प्रदीप तिवारी, रचित पाठक,अनुज अग्रवाल,मोहम्मद इरफान,मोहम्मद इरशाद ,आजाद खान ,सद्दाम हुसैन, शकील अहमद आदि थे।