कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में बड़ा चौराहा स्थित भारत माता के सामने बढ़ती महंगाई के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। धरने का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 7 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। राष्ट्रपति से प्रार्थना की है कि हस्तक्षेप करके किसानों का धरना समाप्त कराएं पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की तो बात करते हैं लेकिन देश के काम की बात कभी नहीं करते हैं। इस समय देश मंगाई की समस्या से जूझ रहा है लेकिन महंगाई कम होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। कोरोना महामारी से देश में ना जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। कोरोना महामारी से ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं आई है सरकार बिजली के बिल बराबर भेज रही है। जब देश आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। तो उसको कुछ सरकार द्वारा राहत मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। निजी स्कूल मनमानी तरीके से बच्चों की फीस बढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकार निजी स्कूलों पर कोई अंकुश नहीं लगा रही है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, पिंटू ठाकुर, प्रदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।
बढ़ती महंगाई के विरोध में संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठा है। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार कानों में तेल डालकर बैठी है उसको किसानों का दर्द नहीं सुनाई देता है। पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हो चुका है। महंगाई आसमान छू रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की तो बात करते हैं लेकिन देश के काम की बात कभी नहीं करते हैं। इस समय देश मंगाई की समस्या से जूझ रहा है लेकिन महंगाई कम होने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। कोरोना महामारी से देश में ना जाने कितने लोग इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। कोरोना महामारी से ना जाने कितने लोग बेरोजगार हो गए। लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं आई है सरकार बिजली के बिल बराबर भेज रही है। जब देश आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। तो उसको कुछ सरकार द्वारा राहत मिलनी चाहिए। लेकिन सरकार कोई राहत नहीं दे रही है। निजी स्कूल मनमानी तरीके से बच्चों की फीस बढ़ा रहे हैं। लेकिन सरकार निजी स्कूलों पर कोई अंकुश नहीं लगा रही है। ज्ञापन देने वालों में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सुरेश गुप्ता, नौशाद आलम मंसूरी, डॉ इमरान, प्रदीप यादव, अशोक तिवारी, रामप्रसाद कनौजिया, अभिषेक सिंह, हामिद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपेगा संयुक्त विपक्षी मोर्चा राष्ट्रपति को ज्ञापन
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में पूर्व सांसद सुभाषिनी अली के आवास पर जनता बेहाल हैं,बढ़ती महंगाई को लेकर परेशान है बैठक का आयोजन किया गया। आरोप लगाते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि जनता बेहाल है बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है। घरों का बजट महंगाई के कारण बिगड़ चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन देने की बात कही। धरती का अन्नदाता किसान 6 महीने से धरने पर बैठा है अपनी मांगों को लेकर। जिलाधिकारी के माध्यम से जनसमस्याओं के बारे में राष्ट्रपति को बताएंगे और किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए यह भी बात रखी जाएगी साथ ही बेहाल जनता के हितों का ख्याल रखते हुए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते हुए दामों में भी गिरावट की जाए । बिजली के दामों में चुप चाप बढ़ोतरी की गई है । यह जनता की जेब पर ढाका डालने का काम किया है बिजली के बड़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए। इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इससे भी ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराया जाएगा। बैठक में सुभाषिनी अली, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, नौशाद आलम मंसूरी, सुरेश गुप्ता, प्रदीप यादव, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
लाल इमली कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन
कानपुर । लाल इमली कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में लाल इमली गेट से कर्मचारियों ने पैदल मार्च प्रदर्शन करते हुए पुलिस आयुक्त असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा । अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों का 36 महीने का वेतन बकाया है अब कोई भी दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं हैं जिससे हम कर्मचारियों की भूखों मरने की नौबत आ चुकी है । आज लालइमली कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा दिक्षा भी बन्द हो गई है और अपने बूढ़े मां-बाप का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है । करोना महामारी वर्ष 2020 एवं 2021 के अवधि में समस्त सरकारी कर्मचारियों का वेतन वितरित हो गया परंतु लाल इमली के कर्मचारियों को आज तक वेतन नहीं मिला है । करोना महामारी से 8 कर्मचारियों के इलाज के अभाव में मृत्यु हो चुकी है और हम कर्मचारी अपने परिवार के साथ आत्मदाह के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी बीआईसी प्रबन्धतंत्र की होगी । हम कर्मचारियों का पिछले दो वर्ष सन् 2019-2020 एवं 2020-2021 का बोनस भी बकाया है एवं सन् 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का भुगतान भी नहीं हुआ है । कर्मचारियों का लम्बित 36 माह का वेतन, दो वर्ष की बोनस, 8 साल का सवेतन अवकाश एवं वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का तत्काल प्रभाव से भुगतान कराने में अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कपड़ा मंत्रालय से बकाया वेतन कर्मचारी को दिलाया जाए । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ला महामंत्री राशिद खान अली, रमेश अवस्थी, राम दुलारे आदि लोग मौजूद रहे ।
कांग्रेसियों ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन, जांच की मांग
कानपुर । कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि क्रय कार्य में नकली राम भक्तों द्वारा की गई आर्थिक मुनाफाखोरी एवं चंदा गबन से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया ।जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए उत्तर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रभू श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए जमीन क्रय करने में निबन्धन के नियमों को ताक पर रखकर गबन किया गया है । प्रभू श्री राम हम सब की आस्था के प्रतीक हैं उनके नाम पर इस तरह का कृत्य किसी भी राम भक्तों को बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा की राम भक्तों ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु चंदा दिया था किसी को अपनी निजी जेब भरने के लिए नहीं राम मंदिर निर्माण की आड़ में लोगों ने अपनी जेबें भरी हैं और इस कृत्य को छुपाने के लिए उस पर प्रभु श्री राम मंदिर के नाम का पर्दा डाल रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से नौशाद आलम मंसूरी ने राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि इस प्रकरण की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों को जेल भेजा जाए । ज्ञापन देने वालों में नौशाद आलम मंसूरी, शबनम आदिल, करिश्मा ठाकुर, डॉक्टर निसार, तौहीद अहमद, सरिता सिंह, के के तिवारी, सुनील बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।
भारतीय दलित पैंथर ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । पैंथर धनीराम बौद्ध अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा कहां की आजादी के 74 वर्षों के बाद आज भी जातिवाद, भेदभाव, समन्तवादी प्रथा आज भी कायम है जिसका उदाहरण हाल ही में घटित महोवा की घटना से उजगार होता है कि जनपद महोवा के ग्राम माधौगंज में अनुसूचित जाति के अलखराम अहिरवार पुत्र गयादीन जिनका विवाह 18 जून 2021 को होना सुनिश्चत है वह घोड़ी पर चढकर दुल्हन के घर बारात लेकर जाना चाहते हैं परन्तु सामन्ती प्रथा व दूषित मानसिकता के चलते उन्हें यह आंशका है कि यदि घोड़ी पर चढकर बारात लेकर जायेगें तो कुछ अराजक तत्व विवाह में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं इसलिये उन्होने जिले के आला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय से बारात मे सुरक्षा व्यवस्था व बारात की अनुमति मांगी है ।दूसरी घटना भी जनपद महोवा से हैं जहां पर अनुसूचित जाति के नव निर्वाचित महिला प्रधान सविता देवी जो पंचायत नथूपुरा की प्रधान हैं जिला मुख्यालय से सी०डी०ओ० व मुख्य विकास अधिकारी डी०पी०आर०ओ और • वी०डी०ओ० के साथ ब्लाक करबई में बैठक के लिये बुलाया गया था, जहां पर रामू राजपूत ने नव र्निवाचित ग्राम प्रधान सविता देवी अहिरवार को कुर्सी पर से जबरन उठा दिया और उसको जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उनके साथ अभद्रता की ।
तीसरी घटना जनपद सुल्तानपुर से है, जहां पर बाबूलाल कोरी उम्र 70 वर्ष अपनी पुत्री के विवाह के निमन्तत्रण कार्ड मे बाबा साहब भीम रॉव अम्बेडकर का चित्र व उनकी 22 प्रतिज्ञायें छपवाकर अपने नाते रिश्तेदारों व ईष्ट मित्रों में बटवाने पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया भारतीय दलित पैंथर उ०प्र० संगठन उपरोक्त तीनो घटनाओं की घोर निन्दा करता हैयहकि अलखराम अहिरवार पुत्र गयादीन निवासी ग्राम माधौगंज, अन्तर्गत थाना महोवा कन्ठ का विवाह दिनांक 18 / जून / 2021 को है, उपरोक्त निवास स्थान से विवाह स्थल तक घोड़ी पर चढकर बारात ले जाने की अनुमति प्रदान करने का प्रभावी आदेश पारित किया जाये ।
प्रसपा ग्रामीणों ने जनता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को कानपुर नगर सहित समूचे उत्तर प्रदेश एवं देश में व्याप्त जन समस्याओं को जनहित में निस्तारण हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है । केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है केंद्र सरकार द्वारा 21 मार्च 2020 को ताली, थाली, मोमबत्ती जलवा कर जल्दबाजी में रातों-रात लॉकडाउन लगाकर समूचे जनमानस को यथास्थिति रोक दिया था जिसके शिकार लाखों प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भूखे प्यासे अपने-अपने घरों तक पहुंचे जिसमें प्र.स.पा. के कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने आगे आकर भोजन करा कर लाखों प्रवासियों के प्राण बचाए थे केंद्र सरकार को पुनः कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बावजूद पांच राज्यों का चुनाव व पंचायत चुनावः जीतने में लगी रही बचाओ की कोई तैयारी नहीं की गई जिसके कारण मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर से करोड़ों लोग संक्रमित हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर न दवाई न ही डॉक्टर उपचार के अभाव में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण तड़प तड़प कर लाखों लोगों की आंखों के देखते-देखते मौतें हुई हैं हजारों परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए वहने विधवा हो गई बूढ़े मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है मौत के बाद घाटों पर भी जलाने की जगह नहीं मिली जिसके कारण हज़ारों मृतक शव को गंगा के तट पर छोड़कर या धर्म के विपरीत जमीन में खोदकर गाड़ दिया है केंद्र सरकार अनाथ बच्चों की पूर्ण परवरिश करें मृतक परिवारों को 20-20 हजार रुपये राहत सहयोग राशि प्रदान करें ब्लैक वाइट एलो फंगस से संक्रमित व्यक्ति का मुफ्त इलाज एवं निशुल्क इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों को हर घर में छिड़काव कराया जाए सभी स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क दवा एवं डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए लॉकडाउन के दौरान व्यापार समाप्त हो चुके हैं या समाप्त होने की कगार पर हैं सभी विद्यालय बंद है बंदी के दौरान छात्र-छात्राओं की फीस माफ की जाय जिनके रोजगार छीन गये हैं । पार्टी संगठन के द्वारा दिए गए 11 सूत्री मांग पत्र जन समस्याओं का जनहित में सरकार द्वारा निस्तारण नहीं किया गया तो पार्टी सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जमील अहमद आकाश प्रजापति राम बहादुर पासवान शिव कुमार प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे डॉक्टर सत्येंद्र यादव अरुण यादव, ग्रामीण अध्यक्ष लोहिया वाहिनी आनंद शुक्ला, डॉक्टर शालिनी यादव मोना गौतम रमाकांत कुशवाहा नकुल सिंह सुरेश कुरील रामखेलावन निषाद विवेक सविता आदि रहे ।
निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करने वाले पत्रकारो को आर्थिक मदद की मांग
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर टीम ने करोना वायरस से पत्रकारो को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है । जिस कारण से आज जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल लाइन,कानपुर नगर मे एक ज्ञापन दिया गया ।
जिसे अपर नगर मजिस्ट्रेट आर पी वर्मा ने लिया जिसमे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े होने के बावजूद अपनी समस्या किसी से कह नही पाते है आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करते है आथिर्क रूप से मदद या चिकित्सा सुविधा कराने की कोई ठोस रणनीति बनाने की मांग करती है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करता आ रहा है, केन्द्र सरकार को पत्रकार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए वह समाज का महत्वपूर्ण अंग है ।
विनय मिश्रा ने कहा की कम से कुछ रुपए प्रधानमंत्री जनधन खातों में भत्ते के रूप में देने की मांग की है ।
वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करके समाज को नयी दिशा देता है
केन्द्र सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए ।
इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से जग महेंद्र अगवाल, आदित्य सिंह यादव, कमल सिह यादव, सनी जायसवाल, वीरेन्द्र त्रिपाठी, मोहित श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, प्रशांत बाजपाई आदि लोग मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर प्रसपा अध्यक्ष आशीष चौबे हुए नजरबंद एसीपी स्वरूप नगर को दिया ज्ञापन
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे को स्वरूप नगर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ घर पर ही किया नजरबंद वही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने एसीपी महेंद्र सिंह को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम का दीया जिसमें यह मांग की गई कि इस करोना महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी उनके परिवार की जीविका के लिए मुआवजा राशि दी जाए । साथ ही इस महामारी में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर कार्रवाई की जाए और इस आपदा में कफन चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाए । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इस महामारी में अधिकांश परिवारों के जीविका चलाने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु दुखदाई है ऐसे परिवार जनों के सामने जीविका का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है अतः इस महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी मुआवजा राशि दी जाए । कार्यालय में नजरबंद किए जाने में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, राकेश रावत, ऋषि दुबे, हरि कुशवाह, दीपू पांडे मौजूद रहे ।
मंडलायुक्त से विधायक अमिताभ बाजपेई ने की मुलाकात
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई मंडलायुक्त कानपुर नगर से मिलकर अपनी विधानसभा स्थित ए.एच.एम. एवं डफरिन चिकित्सालय के अंदर जो बच्चों हेतु 20 शैय्या का एन.आई.सी.यू.अपने अनेक प्रयास से पास कराया था जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन धीरे कार्य के वजह से जनता को परेशानी ना उठानी पड़े। उसे जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने को कहा। क्योंकि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है ।
के.पी.एम. अस्पताल में आई.सी.यू. की मांग काफी समय से की है जो शासन स्तर पर लंबित है उसको आगे बढ़ाया जाये जिससे उसका कार्य जल्द हो ।
उर्सला के आक्सीजन जनरेटर की देरी से शुरू होने जैसी घटना की पुनरावृति ना हो इस हेतु डफरिन के एन.आई.सी.यू को अभी से उच्च स्तर पर देखे जाने की मांग की ।
मंडलायुक्त ने सभी मुद्दों का संज्ञान लिया एवं तत्काल डायरेक्टर हेल्थ से बात की तथा जिलाधिकारी महोदय से आख्या मांगी एवं जल्द मीटिंग कर उस जगह का निरीक्षण कर कार्य अति शीघ्र पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया।साथ में महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू मौजूद ।