कानपुर । उच्च न्यायालय मद्रास द्वारा इलेक्शन कमिशन को कोरोना की द्वितीय लहर के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर के कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों के रोबिनहुड राकेश मिश्रा द्वारा इलेक्शन कमिशन के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं समेत अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से ही चाक-चौबंद हो गया एवं राकेश मिश्रा के घर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया गया । परंतु दृढ़ संकल्पित राकेश मिश्रा ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कानपुर के कमिश्नर असीम अरुण जी से मिलने का प्रयास किया । असीम अरुण से मुलाकात ना होने पर अपना प्रार्थनापत्र कानपुर कोतवाली प्रभारी रण बहादुर सिंह को सौंप कर गैर जिम्मेदार इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग की । कोतवाली इंस्पेक्टर द्वारा राकेश मिश्रा को आश्वस्त किया गया की जल्द ही उनके प्रार्थना पत्र पर उचित प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ।
राकेश मिश्रा द्वारा कहा गया कानपुर कमिश्नरी पुलिस यदि अभियोग पंजीकृत नहीं करती तो कानपुर कमिश्नर के विरुद्ध उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना का वाद पंजीकृत कराया जाएगा । अभियोग पंजीकृत कराए जाने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,आयुष पाठक, द्वारिका प्रसाद जायसवाल ,आकाश जायसवाल,नवीन अग्रवाल,संजीव चौहान,अधिवक्ता अवधेश पांडे आदि लोग रहे ।
स्कूल द्वारा फीस वृद्धि पर योगी सरकार की चुप्पी क्रूरता
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने महामारी और कर्फ्यू के दौरान निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि के विरोध में मंडलायुक्त कार्यालय में विरोध दर्ज करवाते हुए संविधान के अनुच्छेद 14 का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही मंडलायुक्त से भी हस्तक्षेप कर स्कूलों को इस वक़्त ऐसा अमानवीय रवैया न अपनाने का निर्देश देने की भी मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए समान अवसर व समान्य परिस्तिथि की बात कहते हुए स्कूलों द्वारा ऐसे असमान्य वक़्त पर फीस बढ़ाने को गलत कहते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल निर्देश जारी करने की मांग रखी ।
ज्ञापन में कहा गया की उत्तर प्रदेश में कोविड की स्तिथि भयावह हो चुकी है । सीबीएसई बोर्ड ने तो परीक्षाएं तक रद कर दी हैं । पिछले 1 साल से 5 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चे गंभीरता से ऑनलाइन क्लासेज मोबाइल कंप्यूटर पर करने को मजबूर हैं । जो स्कूल कभी शिक्षा देते थे कि बच्चों को मोबाइल टीवी कंप्यूटर से दूर रखों उससे आंखों पर असर पड़ता है,आज वही स्कूल ऑनलाइन क्लास करवाने में कहीं पीछे नहीं हैं । घरों में अभिभावकों को स्कूल बनाने पड़े क्योंकि स्कूल के लिए आवश्यक हर संसाधन व सामग्री अब घर में ही जुटानी पड़ रही है । अपने आप में स्कूल जैसा माहौल व संसाधन देना अभिभावकों के लिए बहुत बड़ी मार है ।
व्यापार की स्तिथि आप जानते ही हैं । बद से बदतर है व्यापार की स्तिथि बस कैसे भी प्रदेश का छोटा मध्यमवर्गीय व्यापारी जीवनयापन कर अपने परिवार को चला रहे हैं ।आमदनी घटती जा रही है और खर्चे वैसे ही खड़े हैं और महंगाई भी बढ़ गई है ।
पर शिक्षा से फिर भी अभिभावक कोई समझौता नहीं कर रहे क्योंकि हर माता पिता अपने बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य देखना चाहता है पर बेहद दुखद है की इस महामारी,कर्फ्यू व मौत के वक़्त भी आपकी सरकार में कुछ निजी स्कूल अपनी फीस बढ़ा कर मानवता के सबसे बदसूरत,संवेदनशील और स्वार्थी चेहरे का परिचय दे रहे हैं ।अब ऐसा लगता है की ये स्कूल नहीं ,लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले वसूली केंद्र ही रह गए हैं । जब टीचरों को सैलरी आधी दी जा रही हो और बच्चे 1 साल से स्कूल न गए हों और ऑनलाइन के नाम पर आंखों को यातना दी जा रही हो,अभिभावक घर पर ही स्कूल बनाने को मजबूर हों, तो उस वक़्त भी कुछ स्कूलों की मुनाफा कमाने की भूख अकल्पनीय है । आज अभिभावक घरों में स्कूल चलाने को मजबूर हैं,घर में ही स्कूल के हिसाब से व्यवस्था करने को मजबूर हुए,लैपटॉप,प्रिंटर,वाईफाई,मोबाइल सब खरीदा और उस वक़्त भी स्कूलों ने फीस माफ करने की जगह फीस बढ़ा कर साबित कर दिया की आज स्कूल शिक्षा के मंदिर नहीं रह गए । इससे सबसे ज़्यादा पीड़ित छोटा, मध्यमवर्गीय व्यापारी और नौकरीपेशा ही है।इस वक़्त स्कूलों द्वारा किसी भी फीस वृद्धि का हम विरोध करते हैं।कुछ स्कूल 2018 के स्कूल फ़ीस अधिनियम का हवाला दे रहे हैं । कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए और सबकी समान अवसर मिलना चाहिए । जब सामान्य रुप से जीवन चले तभी कानून का लाभ ले कर कोई स्कूल अपनी फीस बढाए । जब सामान्य जीवन ही नहीं चल रहा तो स्कूल फीस बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है,और यह समान अवसर के आदर्श के विरुद्ध है । ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई की वे संविधान की धारा 14 के तहत मिले समान अवसर के मौलिक अधिकार के तहत तत्काल हस्तक्षेप करके निर्देश देने की कृपा करें की किसी भी कानून के तहत प्रदेश के किसी भी निजी स्कूल को फ़ीस मूल्यवृद्धि का अधिकार अभी नहीं होगा । पूर्ण रूप से सामान्य परिस्तिथि वापस आने तक ऐसे किसी भी मूल्यवृद्धि को रोका जाए । कानून सामान्य परिस्तिथि को देखते हुए बनाया गया है,इसलिए असामान्य स्तिथि में इसको रोका जाना न्यायोचित होगा।ज्ञापन में यह भी कहा गया की इस अति संवेदनशील मामले में सरकार की चुप्पी किसी क्रूरता से कम नहीं होगी । प्रदेश सरकार से अभिभावकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने की भी मांग रखी गई।प्रदेश के करोड़ों छोटे मध्यम व्यापारियों,नौकरीपेशा व मध्यमवर्गीय परिवारों की परेशानी को देखते हुए उचित निर्णय लेने की मांग रखी गई । साथ ही मंडलायुक्त कानपुर से भी स्कूल फीस अधिनियम के प्रमुख के नाते मामले में हस्तक्षेप करके स्कूलों को ऐसा कार्य करने से रोकने के लिए लिखने की भी मांग की गई । ज्ञापन देने वालों में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता, शेषनाथ यादव, राजेन्द्र कनौजिया,रचित पाठक मुख्य थे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आर0 के0 मिशन हा0 से0 के अविधिक प्रबन्धतंत्र द्वारा वेतन अनुदान वापसी के प्रक्रियाविहीन मुद्दे पर संयुक्त मोर्चा ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डॉ० दिनेश शर्मा को ज्ञापन भेजा ।
उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये मोर्चे के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी, कानपुर नगर को ज्ञापन दिये जाने के बाद एक विज्ञप्ति भी दी । विज्ञप्ति के अनुसार आर0 के0 मिशन हा0 से0 स्कूल की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन विभाग द्वारा अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार प्राविधानित है परन्तु प्रबन्ध समिति निर्वाचित नहीं कराई जा रही है । जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर द्वारा माँगी गयी आख्या का भी जवाब नही दिया जा रहा है । ऐसी अविधिक प्रबन्ध समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया न अपनाते हुये अवैधानिक रूप से विद्यालय के खातों का संचालन कर रही है और विद्यालय का वेतन अनुदान बंद करने की कार्यवाही में संलग्न है जिसके लिये पैरवी कर रही है ।
मोर्चे में उच्चाधिकारियो को ज्ञापन भेजते हुये प्रबन्धतंत्र की माँग को निरस्त करने के साथ-साथ दूषित एवं अनाधिकृत प्रक्रिया को सिरे से खारिज करने की मांग की है । मोर्चा ने घोषणा की है कि 8 अप्रैल, 2021 को जिलाधिकारी, कानपुर नगर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, मा0 उपमुख्यमंत्री जी तथा महामहिम राज्यपाल जी को ज्ञापन भेजकर निर्वाचन रहित प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की माँग की जायेगी । मोर्चा ने मांग की है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव को तत्काल कार्यभार ग्रहण कराया जाये तथा दोषी प्रबन्ध समिति के विरूद्ध कार्यवाही की जाय । मोर्चा में प्रमुख रूप से प्रधान संयोजक के अलावा सर्वश्री रमाकान्त द्विवेदी, कुलदीप यादव, अखिलेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, राकेश मिश्रा. राजेश गौतम, शिव बहादुर यादव, सुनील कुमार बाजपेई संतोष कुमार आदि उपस्थित थे ।
टैनरियों की बिजली काटने के विरोध में पुलिस कमिश्नर से विधायकों ने की मुलाकात
कानपुर । टेनरियों की बिजली काटने के विरोध में सपा विधायक इरफान सोलंकी एवं कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी ने टैनरियों मालिको के साथ कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की । जाजमऊ कानपुर स्थित टैनरियों की बिजली काटने हेतु उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ से निर्देश जारी किये थे कि सी ई टी पी में ओवरफ्लो होता रहता है जबकि यह सत्य नहीं है ।
इरफान सोलंकी ने कहा कि अध्यक्षता में सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों के साथ मीटिंग हुई । विचार विमर्श कि बाद यह निष्कर्ष निकला के टेनरिया दोषी नहीं हैं सी ई टी पी में सीवर एवं नालों का पानी भी जाता है जिससे ओवरफ्लो होता है । टैनरियों कि विरुद्ध विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही को सही स्थिति कि आंकलन तक स्थगित किये जाने कि अपील की । इस अवसर पर विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक सुहेल अंसारी, सरताज अनवर, रिजवान सोलंकी, अर्शी आदि लोग रहे ।
ईस्टर डान सर्विस त्यौहार को लेकर पास्टर्स एसोसिएशन ने ए0डी0एम को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । 2 अप्रैल को होने वाले गुड फ्राइडे व 4 अप्रैल को क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में होने वाली ईस्टर डान सर्विस शहर कानपुर हमेशा से प्रेम भाई चारा और एकता का प्रतीक रहा है । जहाँ पर सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं व एक दूसरे के सुख दुख में सम्मिलित होते व मदद करते हैं ।
आने वाली 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे (प्रभु यीशू के सलीब पर चढ़ाये जाने का दिन) है जिसमें कानपुर शहर के सभी चर्चा में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक अराधना होती है और हमारे समाज के सभी लोग बहुत ही संजीदगी से परमेश्वर का आदर करते हुए चर्चो में आते है । इस वर्ष 2 अप्रैल गुड फ्राइडे के दिन ही कानपुर शहर में होली-गंगा मेला का आयोजन भी है जो उसी समय पर मनाया जाता है । अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आपकी ओर से होली मेला मनाने वालों को एक अपील की जाए जिससे जिन पर रंग नहीं पड़ा है या जो रंग खेलना नहीं चाहते हैं व रास्ते पर जाने वाले व मना करने वालों पर रंग गुलाल न डालें हम भी चर्चों में अपने लोगों को इस बात के लिए कहेंगे कि अगर धोखे से किसी के द्वारा रंग पड़ गया हो तो भी माहौल न बिगाड़ें जिससे दोनों समाज के लोग अपने अपने पर्व को आनन्द, मेल व प्रेम के साथ मना सकें । साथ ही आपसे 4 अप्रैल को होने वली ईस्टर डान सर्विस जिसका कि 56वां वर्ष है जोकि क्राइस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड माल रोड में हो रही है । उसके बाद सभी चर्चों में रविवार की सुबह अराधना होती है । आपसे निवेदन है कि सम्बन्धित विभागों को निर्देश देकर साफ-सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ।
प्रतिनिधि मण्डल में यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष व भारतीय मसीह महासम के राष्ट्रीय महामंत्री पादरी जितेन्द्र सिंह, यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के सचिव डा० सी० डैनियल, पास्टर्स एसोसिएशन उ0प्र0 के अध्यक्ष पादरी जानसन डी० एस०, क्राइस्ट चर्च के डीन पादरी एस०पी०लाल, सी.एन.आई. चर्च के पादरी फजल मसीह, कैथोलिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भाई नोएल जार्ज, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी राज कुमार, पादरी हनन्या पानी, पादरी विक्की लारेन्स, पादरी रवि कुमार, भाई सी.जे. चार्ल्स, पादरी प्रदीप मारविन इत्यादि लोग थे ।
राष्ट्रीय नेताओं को अपशब्द कहकर किया अपमानित जद नेताओं ने ज्ञापन सौपा
कानपुर । केस्को जरीब चौकी बिजली का बिल बनवाने गये पार्टी के महासचिव इक़्तेदार रिज़वी के साथ अधिशाषी अभियन्ता श्याम नारायण ने अभद्रता करते हुए जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच०डी०देवेगौड़ा का अपशब्द कहरकर अपमानित करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर कर दिया । जिसके खिलाफ आज जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने डी०एम० व डी0 आई० जी को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिशाषी अभियन्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है । जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि म0 न0 105/ 83 फ्लैट न0 30 चमनगंज निवासी सरताज आलम के घर पर कनेक्शन लगा हुआ था एक वर्ष पूर्व केस्को विभाग ने फर्जी चेकिंग रिपोर्ट भरकर अनाप शनाप बिल भेज दिया उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाता रहा लेकिन संशोधन नहीं किया गया जिसके खिलाफ जद गेता इक्तेदार हुसैन अधिकारियों से शिकायत किया दिनांक 23.03.2021 को अधिशाषी अभियन्ता ने जद नेता को कार्यालय में बुलाकर अभद्र भाषा का स्तेमाल करते हुए पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष एच०डी० देवेगौड़ा को भी अपशब्द कहकर अपमानित किया इतना ही नहीं अभियन्ता ने कहा कि मैं सरकार में बैठे मोदी और योगी को तो कुछ समझता नहीं हु देवेगौड़ा क्या तेल बेचते हैं जद नेता ने राष्ट्रीय नेताओं के अपमान का विरोध किया तो अभियन्ता व उसके सहकर्मी बाबू ने धक्का मुक्की करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर निकाल दिया । जद नेताओं ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने दोषी अभियन्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर कार्यवाही नहीं की गयी तो पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा न्यायायल के शरण में भी जायेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन, बबिता वर्मा, इक्तेदार रिज़वी, नाहिद मुस्तफा, रूपाली, जरीना, गुलाम मुस्तफा, खुर्शीद मेहताब मोहम्मद वसीम अंसारी मोहम्मद फुरकान मोहम्मद असलम महताब, आदि लोग मौजूद थे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना आयोजित कर शिक्षकों से सम्बन्धित 23 सूत्री ज्ञापन माध्यमिक शिक्षा से जुड़ी 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन तथा शिक्षार्थीयों से जुड़ी 5 सूत्री माँगो का ज्ञापन धरना प्रदर्शन के बाद सौपा ।
उक्त सूचना उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री श्री हरिश चन्द्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है । विज्ञप्ति के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भाँति चिकित्सीय सुविधा दिये जाने, माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिये जाने, वित्तविहीन शिक्षकों को न्यूनतम ₹15,000/- प्रतिमाह मानदेय दिये जाने तदर्थ प्रधानाचार्यों एवं तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किये जाने, व्यवसायिक शिक्षको को विनियमित किये जाने, कम्प्यूटर योजना में कार्यरत रहे कम्प्यूटर अनुदेशकों की सेवा वृद्धि किये जाने में 01.04.2005 के पूर्व चयनित एवं विज्ञापित पदों के शिक्षकों को सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिये जाने, चयन बोर्ड के 5 सदस्यों का कार्यकाल अविधिक तरीके से बढाये जाने के आदेश को निरस्त किये जाने, 30.06.2006 से 30.06.2015 से सेवानिवृत्त हुये प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि देकर पेंशन का निर्धारण किये जाने, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पुरानी प्रक्रिया के अनुसार किये जाने आदि सहित अनेक माँगे संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री जी एवं मा० उपमुख्यमंत्री जी को प्रेषित की गई है । ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रुप से प्रदेशीय नेता विनोद चन्द्र वर्मा, निर्मल कटियार, रतन कुमार अवस्थी, अनिल कुमार मिश्रा, राजीव शुक्ला, अशोक शुक्ल आदि मौजूद थे । महामंत्री धरना प्रदर्शन आयोजित कर ज्ञापन दिये जाने की घोषणा की ।
अटेवा कानपुर ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनप्रतिनिधियों को दिया ज्ञापन
कानपुर । अटेवा कानपुर ने प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर अटेवा जिलाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली हेतु जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर इसके समर्थन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोविन्द नगर विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया गया, जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ ही इस मुददे पर माननीय मुख्यमंत्री से सीधी वार्ता करूँगा और आगे विधानसभा सत्र में आपकी मांग को निश्चित रूप से उठाऊँगा । इसके बाद आर्य नगर विधानसभा के विधायक मा0 अमिताभ बाजपेई को ज्ञापन दिया गया जिन्होंने इस मुद्दे का पूर्ण समर्थन करते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से पत्राचार करने का आश्वासन दिया एवं हर उचित फोरम पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाने हेतु आश्वस्त किया । इसके बाद लोकसभा कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से मुलाकात की गयी,जिस पर उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मुद्दे पर मा0 प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखूंगा एवं लोकसभा में आपकी मांग को जोकि पूरी तरह से न्यायोचित है, उठाऊँगा भी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव, महामंत्री सुनील बाजपेई, यतीन्द्र शर्मा, अतुल मिश्रा. अभिषेक पासी, मनोज शिव कुमार, दिनेश यादव, अनुज, ज्ञान प्रकाश, विनय. अशोक आर्या, कल्याणशरण मिश्रा, विकास, भरत दीक्षित, आकाश बाजपेई, चन्द्रशेखर आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रयागराज डी.आर.एम व ज़ी.एम.पहुंचे कानपुर सेंट्रल, मजदूर संघ ने सौपा ज्ञापन
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । उ० म० रेलवे कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने 17 मुख्य बिंदु कॊ लेकर आईO पीO एसO चौहान उO मO रेO कर्मचारी संघ के महामंत्री ने प्रयागराज डी.आर.एम व ज़ी.एम को 17 बिंदुओं पर सौंपा ज्ञापन
(1) दोनो मान्यता प्राप्त यूनियनों NCRMU / NCRES का कार्यकाल वर्ष 2019 को समाप्त हो चुका है उनके द्वारा कर्मचारियों से जबरन चंदा कटौती समाप्त कराया जायें ।
( 2 ) मुख्य लोको निरीक्षक , लोको पायलट , सहायक विद्युत लोको पायलट ( सैकड़ो ) , वर्षों से कार्यलय ड्यूटी में कार्यरत है उन्हें तत्काल लाइन पर भेजकर उनका कार्य क्लर्क द्वारा करवाकर करोड़ों रू ० रेलवे राजस्व का बचाया जाये । पूर्व में भी कई बार इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है परन्तु अभी तक कोई कार्यवही नहीं की गई है ।
(3 ) प्रयागराज , झांसी , आगरा मण्डलों में नये सहायक विद्युत लोको पायलटों को सी० यू० जी० सिम , आई कार्ड , मेडिकल बुक बनवायी जाये ।
(4 ) समस्त रनिंग रूमों एवं टिकट चेकिंग स्टाफ रेस्ट हाउसों में रेडीमेड मील की गुडवत्ता में सुधार किया जाये एवं रेडीमेड मील की जाँच के लिए नियमित औचक निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाये
( 5 )सीधी भर्ती के 10 प्रतिशत उच्च वेतनमान के पदों को एल0 डी0 सी0 ई0 ओपेन टू आल के माध्यम से ट्रैक मेनटनरों एवं ग्रेड पे रु0 1800 में कार्यरत अन्य कर्मचारियों से भरा जायें ।
( 6 ) ट्रैक मेनटनरों के लिए पेट्रोलिंग करते समय प्रत्येक बीट पर हाल्ट रूम / शेड की व्यवस्था की जायें
( 7 ) उप मण्डलीय लोको अस्पताल कानपुर में नर्सिंग स्टाफ के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था की जायें एवं मैटर्न स्टाफ के लिए शिकार्ड / दस्तावेज रखने के लिए रूम उपलब्ध कराया जायें
( 8 ) उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में नवीन दवा स्टोर एवं नेत्र ओ0 पी0 डी0 बन कर तैयार है पुराने दवा स्टोर व नेत्र ओ0 पी0 डी0 को शिफ्ट किया जाये जिसके लिए पूर्व में भी संगठन द्वारा दिनांक 19/10/2020 व 26/11/2020 को ज्ञापन दिया गया था उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।
( 9 )उप मण्डलीय अस्पताल कानपुर में कोविड -19 के कारण सांयकालीन ओ0 पी0 डी0 बन्द कर दी गई थी उसे चालू कराया जाये एवं ओ0 पी0 डी0 में निर्धारित समय पर डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये
( 10 )फतेहपुर रेलवे अस्पताल में डा0 अलताफ अहमद एवं फार्मासिस्ट श्री रमेश सोनकर विगत 15 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत है एवं लोकल फतेहपुर के रहने वाले भी है , जिसके कारण रेलवे दवा की सप्लाई बिना रेलवे मरीजों को दी जाती है लगभग 1600 रेल कर्मचारी इनकी कार्यप्रणाली से त्रस्त है जिसकी जाँच कराकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये
( 11 ) वेतन पर्ची में रेल कर्मचारियों की छुट्टिया दर्शायी जाये एवं गेट मैनों , ट्रैफिक पोर्टरों , प्वाइंटस मैनों की ड्यूटी 8 घण्टे सुनिश्चित की जाये
( 12 )लॉक डाउन के कारण कर्मचारियों के खाते से काटी गयी छुटिटया नियमित की जाये
( 13 ) पदोन्नति / एम0 ए0 सी0 पी0 पर दो इन्क्रमिन्ट का लाम देना सुनिश्चित किया जाये
( 14 ) रेलवे बोर्ड के अनुरूप सभी अराजपत्रित कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट ऑन लाइन करते हुये प्रतिवर्ष कर्मचारियों को उपलब्ध करायी जाये
( 15 ) उ0 मO रेO में नोटिफिकेशन नं 01 / 2010 जी0 डी0 सी0 ईO की लम्बित भर्ती की परीक्षा शीघ्र करवाकर रिक्त पदों को भरा जारी
( 16 )ई० पास / पी0 टी0 ओ0 / एच आर0 एम0 एस0 के लिए रेल कर्मचारियों को वेबनार / वर्क शॉप के माध्यम से प्रशिक्षित कर कम्प्यूटर , प्रिंटर , नेट कनेक्टीविटी हेतु साधन उपलब्ध कराये जाये
( 17 )फजलगंज , अनवरगंज , तेजाब मिल रेलवे कालोनी में सीवर जाम की समस्या से निजात दिलाई जाये । आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करे
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन मंत्री राजा राम मीणा, जोनल आई टी सेल प्रभारी कुन्दन सिंह वीरू, सहायक मंडल मंत्री मनोज यादव, अनवरगंज शाखा मंत्री राजेश कुमार, लोको शाखा से संरक्षक अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश रंजन एवं अमित अवस्थी, सहायक शाखा मंत्री मनिहरण, कार्यकारी अध्यक्ष संकेत सुमन त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जौहर एसोसिएशन ने घोड़े पर सवार होकर किया प्रदर्शन, D.M. से मांगी घोड़ा चलाने की अनुमति
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हयात जफर हाशमी की अगुवायी में परेड स्थित शिक्षक पार्क से रसोई गैस व पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए घोड़े पर सवार होकर जिलाधिकारी, कार्यालय जाने को प्रदर्शन करते हुए
निकले, जिन्हें प्रशासन ने सोमदत्त प्लाजा के पास रोककर, सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया ।
रोज़ पेट्रोल-गैस की मार देना बन्द करो, पेट्रोलियम मंत्री शर्म करो, प्रधानमंत्री वादा निभाओ, रसाई खा गयी शक्कर, पी गयी तेल, यह देखो भाजपा का खेल, पेट्रोल मूल्यों से टैक्स वापस लो, गैस 300 में दिलाओ आदि नारे लिखी तख्तियां लिये पदाधिकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए घोड़े पर सवार
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रधानमंत्री व उनके सहयोगियों ने देश की जनता को ठगने का काम किया है, जनता से 40-45 पेट्रोल देने व 300 रूपये में रसोई गैस देने का वादा करके महंगाई की मार से जनता को तड़पने के लिये छोड़ दिया है । आने वाले वक्त में इसका हिसाब देश की जनता करेगी । हाशमी ने आगे कहा कि जौहर एसोसिएशन, प्रदर्शन के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री व मा० पेट्रोलियम मंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी, कानपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मांग कर रही है कि वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगे 32.90/-रू0 के टैक्स को हटाया जाये
ताकि देश की जनता को पेट्रोल के बढ़ते मूल्यों से राहत मिल सके । वहीं रसोई गैस पर लगने वाले केन्द्र व राज्य सरकार के टैक्स को भी हटाया जाये।
प्रदेश चेयरमैन जावेद मो० खान ने बताया कि प्रदर्शना के माध्यम से जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से दो पहिया वाहन त्याग कर घोड़े पर चलने की अनुमति मांगी है यदि अनुमति मिलती है तो 15 मार्च से जौहर एसोसिएशन के 188 पदाधिकारी, दो पहिया व चार पहिया वाहन को त्यागकर शहर में घोडे से चलते नजर आयेंगे । प्रदर्शन के दौरान थाना कोतवाली ने सोमदत्त प्लाजा के पास घोड़े पर सवार पदाधिकारियों को घेर कर रोक लिया और मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाकर ज्ञापन प्रेषित
करा दिया गया ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा, जावेद मो० खान,फिरोज अंसारी बॉबी, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी, मो0 राहिल, मो0 इशान, मो0 इलियास गोपी,शारिक इकबाल, मो0 मोहसिन, सैयद सोहेल, यूसुफ मंसूरी, हामिद खान, मो0 शारिक सिद्दीकी,रईस अंसारी राजू, नदीम सिद्दीकी, मो० फरीद, मोहम्मद शहरोज़,वासिक बेग बरकाती, मो० मोहसिन, फैज बेग, शाहनवाज अहमद, एहसान निजामी, मो० वैस, सलमान वारसी, मो0 आकिब, शहवाज अंसारी, सैफी अंसारी, मो0 तौफीक, राजेश शुक्ला, रवि, फैसल सिराज, रितिक सोनकर वारसी, अक्षत शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- Next Page »