कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज नगर अध्यक्ष डाॅo इमरान के नेतृत्व में पत्रकारिता जगत के नामचीन टीवी चैनलों एवं समाचार पत्रों के यहां केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही करते हुए डाले गये आयकर विभाग के छापों तथा विगत आठ माह से देश की राजधानी दिल्ली की तीनों सीमाओं पर अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में फूलबाग स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर धरना देकर विरोध प्रकट किया गया । धरने का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डाॅo इमरान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से आज लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया को भी सच बोलने पर छापों का ईनाम दिया जा रहा है ये हमारी स्वायत्तता को छीनकर हमें गुलाम बनाने जैसा है आज जिस तरीके से हमारा अन्नदाता किसान सड़कों पर बैठकर अपना हक मांग रहा है और गूंगी बहरी निकम्मी सरकार उसे सुन नहीं रही वो ये याद रखे कि उसका अंत अब निकट है इस धरने के माध्यम से हम सरकार को चेता रहे हैं कि जनता और किसान के धैर्य की परीक्षा ना लें अन्यथा समाजवादी पार्टी के साथ जनता और किसान भी खामोश सड़कों को भर देंगे और इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकेंगे धरने के पश्चात राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज द्वारा ग्रहण किया गया मुख्य रुप से नगर उपाध्यक्ष अजय यादव नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर राम कुमार एडवोकेट अम्बर त्रिवेदी टिल्लू जायसवाल जमालुद्दीन जुनैदी मधु यादव दीपक खोटे रमेश यादव , सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, शरद पांडेय,रनवीर यादवप्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल अर्पित यादव पौरुष सोनकर प्रसून राज आनंद अरविन्द यादव अभिषेक गुप्ता सनी पासवान मोनू , नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू निजाम कुरेशी श्रेष्ठ गुप्ता निखिल यादव रियाज बबलू शरद पांडे अमित चौरसिया अन्नू गुप्ता, नीलम रोमिला सिंह अजय श्रीवास्तव अनवर अहमद जुगनू अनिल मिश्रा मोहम्मद नसीम अक्षत श्रीवास्तव गोपाल ठाकुर शाहनवाज आबिद जीशान अहमद प्रमोद यादव चांद मियां उदय द्विवेदी मोहम्मद इकबाल मोहम्मद इब्राहिम सादिक अली अनुज निगम मुनाफ उद्दीन मोहम्मद सरिया इंद्रजीत यादव सूरज प्रताप यादव चांद मियां बलदेव यादव हाजी यूनुस बदरे पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर राजेंद्र कनौजिया सरला शुक्ला बलवंत सिंह और सगीर अहमद शेषनाथ यादव पंकज वर्मा दुर्गेश यादव लियाकत अली अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार बने सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव
कानपुर । आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां मुख्य विपक्षी दल के रूप में समाजवादी पार्टी ने काफ़ी तेज कर दी हैं और संगठन विस्तार पर ज़ोर देते हुए ज़िले और प्रदेश स्तर पर पिछड़े दलितों के समीकरण को जोड़ने के प्रयास में लग गयी है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आदेश पर यूथ और महिलाओं को जोड़ने पर अत्यधिक ज़ोर देने का प्रयास किया जा रहा । इसी क्रम में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० राम करन निर्मल ने कानपुर की विधानसभा बिल्हौर निवासी सुशील कुमार सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव नियुक्त किया है। सुशील कुमार पार्टी के काफ़ी पुराने और संघर्षशील कार्यकर्ता रहें हैं इसीलिए चुनाव के समय उनको ये महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
उनके मनोनयन पर समाजवादी लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने बात चीत के दौरान बताया की सुशील कुमार के प्रदेश सचिव बन जाने से ज़िले में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उनको भी ऐसे मेहनती ईमानदार पदाधिकारी के साथ से मज़बूती मिलेगी।
व्यापारियों ने सपा की सरकार बनवाने का लिया संकल्प
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण द्वारा मेहरबान सिंह पुरवा में व्यापारी चौपाल व पदाधिकारी मनोनयन शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बिठूर समेत कई विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते हुए सभी को अखिलेश यादव के प्रति निष्ठा की शपथ दिलवाई । सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज व्यापारी समाज का सम्मान व अस्तित्व केवल अखिलेश यादव से जुड़कर ही सुरक्षित है । अभिमन्यु ने कहा की सपा सरकार आने पर कमज़ोर वर्ग को मुफ्त निवास व मुफ्त बिजली मिलेगी जिसका लाभ पटरी व रेहड़ी दुकानदार भी ले पाएंगे । अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी आज भाजपा राज में बढ़ते अपराध, इंस्पेक्टरराज,महँगाई, उत्पीड़न से परेशान है और व्यापारी समाज इससे मुक्ति चाहता है । चौपाल में सब ने कहा की भाजपा राज में व्यापारी पेट्रोल डीजल की कीमतों,प्रदेश में सबसे महँगी बिजली,भारी भरकम जटिल जीएसटी से परेशान हैं । भाजपा ने व्यापारियों को रुलाया है अब व्यापारी भाजपा को रुलाएंगे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की सपा सरकार बनने पर कोविड मृतक व्यापारी परिजनों को 10 लाख का मुआवजा मिलेगा । व्यापारी आयोग का गठन होगा और छोटे व्यापारियों के लिए बेहतर नीतियां बनाई जाएंगी।बिठूर विधानसभा में राजेश सिंह गौर अध्यक्ष,अभिमन्यु पाल महासचिव,विवेक कुमार कोषाध्यक्ष,राहुल पासवान उपाध्यक्ष, प्रबल कांत उपाध्यक्ष,निरंकार कुरील उपाध्यक्ष, राधा कृष्ण मीडिया प्रभारी,सुशील पाल मीडिया प्रभारी मनोनीत किये गए।कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार के अलावा प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी,मनोज चौरसिया,प्रदीप तिवारी,मो इमामुद्दीन,सोनू वर्मा,छोटे अली आदि थे ।
वरिष्ठ नेताओं ने प्रसपा का दामन थामा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी के समझ अपनी व अपनी पार्टी की आस्था जताते हुए जनतांत्रिक राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव अपने सहयोगियों के साथ प्रसपा में विलय किया एवं प्रजापति सभा के प्रदेश अध्यक्ष संघ प्रीय गौतम प्रजापति ओमप्रकाश राजभर पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज प्रजापति बीएसपी के वरिष्ठ नेता अशोक गौतम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए एवं सदस्यता ग्रहण की । प्रसपा कार्यालय में सहयोगियों ने शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हैं वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री मा. शिवपाल सिंह यादव जी को बनाने की सौगंध खाई । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे शिव सिंह यादव नीरज यादव चिकित्सा सभा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सरोज प्रजापति, आकाश प्रजापति, महेश अवस्थी, बशीर आलम आदि ।
10 प्रतिशत टिकट विधानसभा, लोकसभा व पंचायतों में दे राजनीतिक दल-वीरेंद्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के लगातार बढ़ रहे जनाधार से भयभीत होकर राजनीतिक पार्टियों ने दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा पंचायत से लेकर के लोकसभा विधानसभा में दिव्यांगजनों को आबादी के अनुसार 10% टिकट देकर अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाना चाहिए। केवल दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाने से कुछ नहीं होगा। राजनीतिक पार्टियां जनता का विश्वास खो चुकी है आब केवल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ही विकल्प के रूप में उभर रही है। केवल वोट बैंक के चक्कर में दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रकोष्ठ बनाकर गुमराह किया जा रहा है। सरकार बताये उत्तर प्रदेश और देश में कितने दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी रोजगार दिया। दिव्यांगजनों व देश की जनता के साथ धोखा करने वालों को जनता सबक सिखायेगी। आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अरविन्द सिंह, गौरव कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।
नवनिर्वाचित छात्र सभा नगर अध्यक्ष का फूल मालाओं से भव्य स्वागत
कानपुर । आगामी 2022 के चुनाव को लेकर चुनावी माहौल गर्म है सभी सियासी पार्टियां युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी । इसी प्रकरण में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कानपुर नगर छात्र सभा के देवेंद्र सिंह मोहित को अध्यक्ष बनाए जाने पर जवाहर नगर स्थित शुक्ला स्टेशनरी दुकान पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समाजवादी पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहित को छात्र सभा अध्यक्ष बनाया गया है जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आगे कहा कि अखिलेश यादव ने जमीनी कार्यकर्ता को पद देकर यह सिद्ध कर दिया कि समाजवादी पार्टी में ब्राह्मणों का सम्मान है और ब्राह्मण भी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बना कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम करेगा । नवनिर्वाचित कानपुर नगर छात्र अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित ने कहा कि जनता के बीच में जाकर अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा और भाजपा सरकार की कमियों को उजागर किया जाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित अजय शुक्ला, वरुण जायसवाल,गौरव त्रिवेदी,रोहित दीक्षित ,हिमांशु सिंह,शिखर सिंह,यश गुप्ता, नीलू शर्मा ,संजय निगम , उज्जवल सिंह आदि लोंग उपस्थित रहे ।
प्रसपा ने चलाया किदवई नगर व गोविंद नगर विधानसभा में सदस्यता व जनसंपर्क अभियान की जगह जगह बैठके
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में किदवई नगर व गोविंद नगर विधानसभा में सदस्यता वह जनसंपर्क अभियान चलाते हुए जगह जगह बैठके कर क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि जन समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर निस्तारण कराया जाएगा । मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस त्रस्त हैं आम जनमानस की ओर से 2022 के चुनाव में मौजूदा सरकार की विदाई तय है मौजूदा सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है किसान नौजवान व्यापारी सभी नोटबंदी और जीएसटी के बाद से परेशान हैं । लगातार प्रसपा का बढ़ रहा जनाधार 2022 के चुनाव का संकेत है बिना प्रसपा के नहीं बनेगी 2022 में किसी की भी सरकार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव भट्ट, संदीप कनोजिया, गुड्डू यादव ,अनिल मिश्रा, विनीता यादव, गुड्डू सेगर, विनोद शर्मा, भूरा यादव ,बच्चा त्रिवेदी, मोहम्मद शमीम अंसारी ,इशरत अली, राधे, गौरव शुक्ला ,अंकुर गोयल एडवोकेट, कुलदीप, हरि कुशवाहा, राकेश रावत, ऋषि दुबे ,दीपू पांडे, अभिषेक यादव , किसलय दीक्षित, राजू खन्ना, ऋषभ बाजपेई, सोहनलाल, मोनू श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
सपा,बसपा,भाजपा, छोड़कर प्रसपा में शामिल हुए
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियों ने विधानसभा बिठूर के अंतर्गत जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कई गांव में चौपाल बैठके की । बैठक के माध्यम से सेक्टर एवं बुथो का गठन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की नीतियों से प्रभावित होकर कई समाजसेवी नेता अन्य दलों से क्रमशः सुरेश सिंह यादव रमेश चौधरी, सुषमा सिंह, अनवर सिंह यादव, विनोद सिंह चंदेल, कैलाश यादव, अशोक गौतम, जयंत यादव स.पा., भा.ज.पा. व बहुजन समाजवादी पार्टी छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । कानपुर नगर सहित समूचे उत्तर प्रदेश की जनमानस निश्चय कर लिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.शिवपाल सिंह यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है तभी इस उत्तर प्रदेश में खुशहाली अमन-चैन आएगी, बेरोजगारी समाप्त होगी किसानों में खुशहाली आएगी, समूचे प्रदेश में विकास होगा हक अधिकार सुरक्षित होंगे भ्रष्टाचार समाप्त होगा सभी को न्याय मिलेगा इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला सचिव प्रेम प्रकाश दुबे सुरेश कुरील महेश अवस्थी आकाश प्रजापति सरवन कुरील, राम बहादुर पासवान, रोहित शास्त्री, कमलेश सैनी, नंदकिशोर प्रजापति, अरविंद सैनी आदि रहे ।
प्रथम ओलंपिक पदक जीतने पर कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा मिठाई वितरण
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की होनहार बेटी मीराबाई चानू के लिए आमजन में मिठाई वितरण किया गया । इस अवसर पर जय हिंद का गगनभेदी जयघोष किया गया । ओलंपिक खेलों में भारत द्वारा प्रथम मेडल जीतने पर देश में खुशी और हर्ष का माहौल है और समस्त देशवासी आशा करते हैं कि अभी बहुत सारे पदक भारतीय वहां से जीतकर लाएंगे और देश का सम्मान और गौरव बढ़ाने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर चेयरमैन पवन गुप्ता , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , महासचिव दिनेश बाजपेयी , अब्दुल वाहिद , रत्नेश चौधरी , हसन अब्बास , मयंक शर्मा , सुभाष तिवारी , राकेश योगी , विकास कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
अमर शहीद चंद्र शेखर आज़ाद और स्व बाल गंगाधर तिलक की जयंती को गर्व दिवस के रूप में मनाया गया
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक एवं शहीद-ए-आजम चंद्रशेखर आजाद की जयंती को गर्व दिवस के रूप मे मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव दिनेश बाजपेई ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता थे । श्रद्धांजलि के उपरोक्त उपरांत मुख्य अतिथि पवन गुप्ता ने कहा की बाल गंगाधर तिलक ने प्रथम बार कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है । यह कहकर स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा देने का कार्य किया । स्वाधीनता नहीं हमको स्वराज्य चाहिए । स्वराज्य यानी स्वयं का लोकतंत्र । उन्होने कहा कि चंद्र शेखर आजाद स्वाधीनता के क्रांतिकारियों के सबसे बड़े नेता थे । इनके नेतृत्व में अंग्रेज सरकार की नींद हराम कर दी गई थी जिससे अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिल गई थी ।इस अवसर पर प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद के नेत्रत्व मे भगत सिंह , राजगुरु ने असेंबली में बम फोड़कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम किया था । जैसा कि उन्होंने कहा था कि कभी भी अंग्रेज सरकार मुझे जिंदा नहीं गिरफ्तार कर सकती । उन्होंने अपने शब्दों को साकार रूप देते हुए जब वह चारों ओर से घिर गए थे तो उन्होंने स्वयं को गोली मारकर अपनी बात को पूर्ण किया ।मुख्य रूप से कानपुर नगर उत्तर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , प्रदेश महासचिव अरविंद गुप्ता , नगर उपाध्यक्ष दिनेश महाराज , दिलीप सिंह , रमेश खन्ना ,कोषाध्यक्ष साईं रक्षा जयसवाल, विजय त्रिवेदी , सुरेश गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 8
- 9
- 10
- 11
- 12
- …
- 101
- Next Page »