कानपुर । लगातार हो रहे रेल हादसे के कारण आज महानगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद के निर्देश पेसमजवादी पार्टी आर्य नगर विधान सभा अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल के नेर्तत्व में मॉल रोड चौराहे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन किया तथा उन के इस्तीफे की मांग की तथा केंद्र सरकार से 20-20 लाख₹ की मांग की कार्यक्रम सयोजक विश्वनाथ जयसवाल,कुनाल, अंकित के साथ महा सचिव मोo शारिक विनोद, चंद,शाकिब दिनेश नसीम-उल,राजू ,अंशु आदि लोग मौजूद रहे