
दानिश खान
कानपुर- समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेयी ने परेड क्षेत्र स्तिथ सूबेदार मस्जिद के पास समाजवादी पार्टी कार्यालय का वार्ड 103 के पार्षद मन्नू रहमान के साथ मिलकर उदघाटन किया व क्षेत्र में जनसंपर्क किया इस मौके पर क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे क्षेत्रीय महिलाओ ने विधायक अमिताभ बाजपेयी को इमामज़ामा बांधकर व माला पहनाकर रोजदार स्वागत करके जीत की दुआएं करी और पार्षद मन्नू रहमान ने कहा कि हम सभी अपने विधायक को पूरी तरह सपोर्ट कर रहे है और जीत सिर्फ समाजवादी पार्टी की हो रही है। अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि अखिलेश यादव वादा करते नही बल्कि उसे ज़मीन पर साबित करते है और उन्होंने आज तक जितने भी कार्य किये है वो धरातल पर दिखते है।विधायक ने 300 यूनिट बिजली समाजवादी पेंशन विद्यार्थियों को लैपटॉप आदि देने की बात कही।इस मौके पर पार्षद मन्नू रहमान ,हाजी अब्दुल रहमान,माना रहमान हसीन चाचा ,शारिक चच्चा शीबू रहमान,फैज़ान रहमान, चाँद बाबू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व महिलाये मौजूद रहे।