कानपुर । चकेरी श्यामनगर, रामपुरम निवासी प्रापर्टी डीलर स्व.ईश्वर चंद्र दीक्षित ने प्लॉट के विवाद में पुलिसिया उत्पीड़न के चलते खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या कर ली थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिमंडल उनके पारिवारिक जनों से मुलाकात करके आर्थिक मदद हेतु 05 लाख की चेक सौंपी। दोषियों की गिरफ्तारी की तथा सरकार से परिवार को 50 लाख व 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की एवं 3 दिन में प्लाट पर कब्जा दिलाने की मांग की । प्रतिनिमंडल में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी नगर अध्यक्ष डा. इमरान, मो. हसन रूमी, रविशंकर मिश्रा, सुभाष द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह बाली, वीरेंद्र त्रिपाठी, अंकित सचान, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इंस्पेक्टर के खिलाफ संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा, जांच के आदेश

कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त विपक्षी दलों के नेताओं ने जद नेता हामिद हुसैन उनके विकलांग बेटे आकिल पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में इंस्पेक्टर थाना बाबू पुरवा के खिलाफ कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एसीपी आलोक सिंह को सौंपा । निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग की नेताओं ने कहा कि नर्सिंग होम संचालक नाजिम अली से सांठगांठ करके इंस्पेक्टर ने बिना वादी के हस्ताक्षर टाइप सुदा तहरीर पर फर्जी झूठा मुकदमा लिखा दिया जबकि हामिद ने विगत 5 अक्टूबर नर्सिंग होम संचालक व उसके साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी इंस्पेक्टर बाबू पुरवा पर विपक्षी से मिलकर मोटी रकम लेकर एफ आई आर दर्ज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपकर निष्पक्ष विवेचना कराने तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करा कर उन्हें दंडित किए जाने की मांग की है । ज्ञापन देने वालों में सुरेश गुप्ता, बैकुंठ नाथ यादव, प्रदीप यादव, बबीता वर्मा, आमिर गुलाम, आलीमा, रूपाली, हाशमी परवेज आदि लोग थे।
शरद पांडे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित
कानपुर । अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी द्वारा शरद पांडे को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश घोषित किया गया । शरद पांडे ने अपनी जिंदगी की शुरुआत 2009 मैं समाजवादी पार्टी सक्रिय सदस्य बनकर शुरुआत की 2012 में समाजवादी पार्टी ब्राह्मण सभा में उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया बाद में सपा ब्राह्मण महासभा में महासचिव पद ग्रहण किया और ब्राह्मणों को जोड़ने का काम किया, 2015 में नगर कमेटी में नगर महासचिव पद पर लोगों को जोड़ने का काम किया, 2016 में सपा प्रबुद्ध महासभा मे प्रदेश सचिव बने, 2020 में नगर कमेटी में नगर सचिव बने 2021 में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित हुए शरद पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़कर चलती है जात पात से दूर धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम नहीं करती आगामी 2022 में अखिलेश सरकार आएगी ।
मोहर्रम , चेहल्लुम, बारह वफात जुलूस पर रोक और न्यूजीलैंड टेस्ट को छूट क्यों ?
योगी को अखिलेश से प्यार और मुसलमानों से नफरत क्यों?
न्यूजीलैंड टेस्ट का करेंगे बहिष्कार
कानपुर । कानपुर प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी व कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ बदले और नफरत की राजनीति का आरोप लगाकर कहा कि करोना की आड़ में मुस्लिम समाज के त्योहारों पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया। मोहर्रम, चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी पर कानपुर मैं उठने वाले जुलूस ए मोहम्मदी जोकि परेड ग्राउंड से फूलबाग तक निकल निकलता था जुलूस पर रोक लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया साथ ही कहा कि योगी सरकार अखिलेश से प्यार करती है तभी सपा की विजयरथ यात्रा को परमीशन देती है जिसमें कानपुर से हमीरपुर तक जाम की स्थिति बन जाती है, और दूसरी ओर 2 किमी तक निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी पर रोक लगाकर प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी ने कहा की पूरी दुनिया में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग श्रद्धा रखते है हम भारतीय मुसलमानों के साथ बहुजन समाज और हिंदू समाज के लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते है और इस योगी आदित्यनाथ की सरकार ने करोना की आड़ में मोहर्रम , चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर रोक लगा कर अपनी सोच व नियत को साफ कर दिया है
कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने मांग की कि यूपीसीए कानपुर की जनता के नाम ₹50 करोड़ जिलाधिकारी कानपुर नगर के खाते में जमा करें ताकि कल होने वाले नुकसान पर कानपुर की जनता का इलाज हो सके। इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी का स्वागत एड. निर्मल कुमार उपाध्यक्ष भीम आर्मी, महेश कटियार नगर महासचिव भीम आर्मी, शैफी खान आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष, नौशे खान, एड. शोएब एवं एड. जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे!
राशन कोटेदारों के विरोध में जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का एक प्रतिनिधि मण्डल सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम के नेतृत्व में जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर से मिल कर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गयी कि कई महीनों से नगर में राशन कोटेदारों द्वारा कार्ड धारक को मिलने वाले अनाज में 2 से 5 किलो तक कटौती की जा रही है जब कार्ड धारक इसका कारण पूछता है तो वह कहता है कि ऊपर से आदेश है अगर हम कटौती नहीं करेगें तब खायेंगे क्या क्योंकि सरकार ने कमीशन कम कर दिया है । सर गौतम ने कहा कि कोटेदार द्वारा धूमिल कर सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जब कोटेदार से कार्ड धारक कारण पूछता है तो कहते हैं कि ऊपर से कटौती के आदेश है ऐसे कोटेदारों के उचित कार्रवाई की जाए जिससे जनता को पूरा राशन मिल सके।प्रतिनिधि मण्डल में अजय शर्मा, राम खिलावन चौरसिया, पंचानानन्द यादव, हाजी अय्यूब आलम, ऋषि दुबे , किरन, रानी निर्मला मंजू , रूबी रेनी प्रेमा सुनीता ममता विद्या रानी महिलाएं उपस्थित रही ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल ने गुड्डू गुप्ता को अध्यक्ष पद पर किया मनोनित
कानपुर । 2022 यूपी चुनाव का डंका बज चुका है प्रदेश की राजनीति करने वाली सभी पार्टिया अपने अपने झंडे गाड़ने में लगी हुई है हर पार्टी का 2022 लक्ष्य मिशन यूपी है । इसी तत्वधान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने गुड्डू गुप्ता को वार्ड 66 से अध्यक्ष पद पर मनोनित कर दिया है वही प्रदेश सचिव ने क्षेत्र की महिला के पैर छु कर आशीर्वाद लिया. और लोगों को विश्वास दिलाया की आपकी आप आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और वही वार्ड 66के अध्य़क्ष पद पर मनोनित गुड्डू गुप्ता ने भी पार्टी आम आदमी पार्टी शहर की जनता को विश्वास दिलाया की मै आपका बेटा भाई बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा । पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए तन मन धन से पार्टी को मजबूत करने की बात कही साथ ही साथ नए पार्टी में मनोनित होते ही कानपुर नगर वासियो को दशहरा, धनतेरस ,दीवाली की शुभकामनाये भी दी
मनोनीत किए जाने पर मौजूद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे । प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल, जिला सचिव सुनील कुमार ,किदवई नगर विधान सभा प्रत्याशी विवेक दिवेदी पार्टी कार्यकर्ता मे अजय कुमार , आलोक शुक्ला राजा बाबू राठौर ,सुरेंद्र कुमार सिंह ,शिवा ,राजन राठौर ,कुलदीप गुप्ता ,सुभाष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे l
भाजपा सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर टिप्पणी के विरोध में महाऋषि बाल्मीकि का किया रुद्राभिषेक
कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण सुनील बाल्मीकि जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महा ऋषि वाल्मीकि उपवन में वाल्मीकि भगवान का दूध व गंगा जल अभिषेक तथा उत्तर प्रदेश सरकार की बुद्धि के लिए हवन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे द्वारा किया गया सुनील बाल्मीकि ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रही भाजपा की सरकार ने उनको गिरफ्तार कर एक गंदे कमरे में बंद कर दिया । गंदगी देख प्रियंका गांधी ने झाड़ू से साफ सफाई की जिसका फोटो वायरल होने पर कांग्रेस कमेटी के लोग महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर साफ-सफाई करके विरोध जता रहे है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गई है का कांग्रेस कमेटी मुंहतोड़ जवाब देगी । अमित पांडे ग्रामीण जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा , दिनेश दीक्षित, छोटे बाल्मीकि उज्जवल दीक्षित, जय वाल्मीकि, अमन कुमार वाल्मीकि, पुती बाल्मीकि, सचिन कुमार रामू बाल्मीकि सुधीर बाल्मीकि नितिन कुमार बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को सिरोपा, फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत
कानपुर । समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनेदी का भव्य स्वागत डॉक्टर गुरु प्रित सिंह सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने हरजिंदर नगर द्वितीय स्थित आवास पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया । स्वागत समारोह के बाद सिख समाज के लोग अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे ले गए। गुरुद्वारा कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा,सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया । गुरुद्वारा कमेटी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह रंधावा, तबतेज सिंह सैनी, तरसेन सिंह रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा जमालुद्दीन जुनैदी ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना सिख समाज बहुत आहत हुई है आजादी से पहले अंग्रेज जुल्म करते थे । अपनी गाड़ियों के आगे हिंदुस्तानियों को कुचल देता था अब उससे बुरा नजारा भाजपा सरकार के हो गया है । भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है किसानों की मांगे तो मानने की दूर की बात रही अब गाड़ियों से कुचलवा कर मार दे रही है । अल्पसंख्यक समाज अब भाजपा सरकार के द्वारा किसानों पर हो रहे जुल्म बर्दाश्त नहीं करेगी । इस अवसर परकुलवंत सिंह,शोएब फारूकी, सतनाम सिंह नीना, जतिन कोहली, मयंक अलक, डॉक्टर कुमुद द्विवेदी, हरमीत कौर, सूबेदार जगत सिंह,रेधीर सिंह, शहजाद, सचिन, तेजस, इमरान राजा हज प्रीत सिंह, नौशाद अली आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा महिला सभा प्रदेश महासचिव ने डीएम कार्यालय का किया घेराव
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की बात सुनते ही कानपुर के कार्यकर्ताओं में गुस्सा उमड़ पड़ा सपा नेत्री प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने सैकड़ों महिलाओं कार्यकर्ताओं के साथ बड़े चौराहे से पैदल मार्च कर डीएम कार्यालय का घेराव किया। उजमा सोलंकी ने कहा कि अखिलेश यादव पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे उनके रोका गया जिसका आक्रोश समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में है । पुलिस बल ने सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर करके पुलिस लाइन ले गए ।
लखीमपुर की घटना के विरोध में प्रसपा ने जिलाधिकारी गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए सौंपा ज्ञापन
कानपुर । लखीमपुर खीरी में हुए अन्नदाताओं के नरसंहार के विरोध में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चकमा देते हुए जिलाधिकारी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराते हुए अपर जिलाधिकारी महोदय को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा । जानकारी मिलते ही एसीपी अनवरगंज अकमल खान भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी गेट पर आकर दबाव बनाने का प्रयास किया जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे से नोकझोंक भी हुई ।
ज्ञापन में मांगे जो कि निम्नवत है गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त किया जाए एवं उनके पुत्र को तत्काल गिरफ्तार किया जाए! दोषी पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए । घटना की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच की जाए, मृतकों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए एवं सरकारी नौकरी दी जाए, महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अति शीघ्र हमारी मांगे पूरी ना हुई तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी । प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ अब्दुल समी शाह, ऋषि दुबे, हाजी अयूब आलम, श्यामसुंदर गर्ग ,हरि कुशवाहा , प्रमोद अग्रहरी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड,प्रभात गहरवार, राकेश रावत ,मोनू श्रीवास्तव, पंकज बाथम ,प्रशांत बांग्ला ,सचिन जयसवाल ,आमिर अजीज खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- …
- 101
- Next Page »