कानपुर । समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता गुमटी स्थित क्रॉसिंग पर छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, फोजिया उस्मानी छात्र सपा नगर अध्यक्ष मोहित, बॉबी सिंह, काशिफ नकवी, के कार्यकर्ता एकत्रित होकर ट्रैन रोकने का प्रयास किया । भारी मात्रा में पुलिस फोर्स होने के कारण ट्रेन नहीं रोक पाए पुलिस से काफी धक्का-मुक्की हुई पुलिस ने सपाइयों की गिरफ्तार कर के पुलिस लाइन भेज दिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की निर्मल हत्या पर लखीमपुर जा रहे थे । अखिलेश यादव की लखनऊ में गिरफ्तारी हो गई जिसके विरोध में कानपुर शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया । इरफान सोलंकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने 8 किसानों को कुचल कर मार दिया मृतक परिवार से मिलने अखिलेश यादव जा रहे थे उनको और लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया जिसका विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है हमारी मांग है कि अखिलेश यादव की रिहाई की जाए ।
शिवपाल यादव का भव्य स्वागत, 2022 मैं चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के कानपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया । गंगापुर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने स्वागत, बर्रा में लवली पार्षद द्वारा स्वागत, बाकरगंज चौराहे पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अध्यक्ष प्रभात गहरवार ने माला पहनाकर एवं तलवार भेंट कर किया स्वागत,प्रसपा नगर उपाध्यक्ष अब्दुल शमी शाह ने बाकरगंज स्थित दुल्हन गैलेक्सी गेस्ट हाउस में फूल माला एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, अय्यूब आलम, रिजवान सिद्दीकी, ऋषि दुबे, राकेश रावत, सुरेंद्र महतो, संजय नारंग विमल राज, राजेंद्र खरे, पंकज बाथम, चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
7 सूत्री मांगों के समर्थन में उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला पैदल मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने एवं हाईस्कूल स्तर के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पर 6600 तथा चयन वेतनमान में ग्रेड पे 7600 करने हेतु मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा ।
तदर्थ प्रधानाचार्यों कि विभिन्न 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए नोटिस में अंकित मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज में हरीशचंद्र दीक्षित की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में आयोजित किया जाएगा । धरने में तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित करने ,इंटर स्तर तक मान्यता सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के समकक्ष ग्रेड पे 7600 रुपए दिए जाने, प्रधानाचार्य का पद पदोन्नति द्वारा भरे जाने, हाई स्कूल के प्रधानाचार्यों का साधारण वेतनमान में ग्रेड पे रुपये 6600 एवं चयन वेतनमान का ग्रेड 7600 करने, प्रधानाचार्य का पद चयन बोर्ड की परिधि से बाहर करने एवं अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सहायता प्राप्त विद्यालयों की भांति वेतन भुगतान किया जाये। सहित सात सूत्रीय मांगों की पूर्ति के लिए संघर्ष का निर्णय लिया गया है । संघर्ष के प्रथम चरण में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आज 11 मई 2015 को धरना देकर जिलाधिकारी जी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा । धरने में लिए गए निर्णय के अनुसार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा की जा रही चयन की दूषित प्रक्रिया एवं चयन बोर्ड के गठन में की जा रही मनमानी को रोकने के लिए आगामी 3 अक्टूबर 2021 को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । धरने में दीक्षित के अलावा निर्मल कटियार सुबोध कटियार, संत कुमार दीक्षित, प्रमोद कुमार, संजय सिंह, मुईनुल इस्लाम, अनिल मिश्रा, राजीव शुक्ला, नूर इदरीसी ,राजीव शर्मा, अरुण शुक्ला, रतन कुमार अवस्थी, गणेश प्रसाद शुक्ला, रामदेव शुक्ला, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, बलवीर सिंह, महेंद्र सिंह, उर्मिला खन्ना, रीता त्रिपाठी, रश्मि अस्थाना, आदि अनेक प्रधानाचार्य एवं शिक्षक संघ के नेता शामिल होंगे ।
पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा “मसीह मित्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा “मसीह मित्र संवाद” कार्यक्रम का आयोजन पं० सहदेव प्रसाद अतिथि गेस्ट हाउस नौबस्ता कानपुर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशीत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव सम्मलित हुए साथ ही भारतीय मसीह समाज के संस्थापक आचार्य विकास मैसी एवं प्रसपा राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दीप्ती भटनागर एवं प्रसपा उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी मुदगल लखनऊ से पादरी थमसन प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी (भूतपूर्व विधायक), प्रसपा हिमाचल प्रदेश से पास्टर आकाश दीप, पास्टर अनूप बिस्ट, प्रसपा शहर अध्यक्ष आशीष चौबे, जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति प्रमुखता से सम्मलित हुए।
कार्यक्रम में भारतीय मसीह के संस्थापक आचार्य विकास मैसी ने बताया कि पवित्र बाइबिल हमें अपने शत्रुओं से भी प्रेम करने का संदेश देती है। निश्चित रूप से प्रभू यीशू मसीह ऐसी शिक्षाओं पर चलने वाले मसीही लोग जब शासन प्रशासन के जिम्मेदार पदो पर होगें तो सभी के लिए न्याय, समानता व सम्मान और विकास के पथ पर हमार प्रदेश आगे बढ़ेगा । पादरी एसोशिएसन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन व अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव, आचार्य विकास मैसी, डॉ दीप्ती भटनागर, अश्विनी मुदगल, सुन्दर लाल लोधी का शॉल और माला पहनाकर उनका स्वगत सम्मान किया । एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने कर्यक्रम में आये हुये सभी लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम मसीह समाज के लोग पूरे देश में अपनी शिक्षा व चिकित्सा सेवाओं के द्वारा आजादी से लेकर अब तक लाखो-लाखों बच्चों को शिक्षित कर चुके है व युद्ध व महामारी के कठिन समयों में अपनी चिकित्सा सोवाओं के द्वारा देश प्रदेश को आगे बढ़ाया है । हमारी संख्या भी लाखों में है और हमारा वोट किसी भी राजनैतिक पार्टी को देश व प्रदेश में लाने में बड़ा कारण है । इस बार मसीह समाज वर्ष 2022 के विधान सभा के चुनावो में बड़ी भूमिका निभायेगा । मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने आये हुये सभी लोगों को सुन्दर कार्यक्रम की बधाई देते हुए पूरे मसीह समाज को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से आश्वासन देते हुए कहा कि जहाँ गाँवो व जंगलों में रौशनी का कोई इंतजाम नहीं है । वहाँ पर जाकर मसीह समाज के लोगो ने शिक्षा एवं चिकित्सा की सेवायें दी। जिन कोढ़ियों को छूना नही चाहता है ऐसे लोगो की सेवा करने का काम मसीह समाज के लोगो ने किया है । भारत को बनाने में और आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका को या समाज शांति के साथ निभाता है। लेकिन मसीह समाज के चर्चा में तोड़-फोड व पदरियों के साथ धर्मान्तरण के आरोप लगाकर मारपीट की इस प्रकार की घटनायें जो कट्टरपंथी दलों व संगठनों के द्वारा की जाती है। अब बर्दाश्त नही किया जायेगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता मसीह समाज के साथ खड़ा है।कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में से एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन, महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिल्बर्ट, पादरी पप्पू यादव, पादरी सैमसन मसीह, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी ए०बी०सिंह, पादरी राजकुमार मसीह, पादरी प्रदीप राव, मदर टेरेसा स्कूल के डायरेक्टर यश राज साइलेस, पादरी रवि कुमार, पादरी रविन्द्र सिंह, पादरी साजू एलियास, पादरी टी०टी० एन्थनी, पादरी विक्की लॉरेन्स, पादरी हनन्नियाह पानी, भारतीय मसीही महासभा की महिला अध्यक्ष मिसेज हेलिना सिंह, पादरी किशन लाल, उन्नाव से पादरी बुद्धिलाल, पादरी गणेश कुमार, महोबा से आकाश जॉन, प्रसपा वरष्ठि उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, संजीव गुप्ता, फर्रुखाबाद से पादरी नीरज मसीह एवं हरदोई, बाँदा, हमीरपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, फतेहपुर, इलाहाबाद, सीतापुर एवं कई अन्य जिलों से पादरी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल सम्मिलित थे। लखनऊ से व्यपार महल के प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबूतेजी पूर्व मंदा उ0प्रदेश सरकार विनोद यादव व राम सेना प्रमुख विष्णु विनोदय महाराज थे।
पुलिस पिटाई में जान गंवाने वाले व्यापारी के घर पहुँचे अखिलेश यादव
कानपुर । गोरखपुर में पुलिस की बर्बर पिटाई में जान गंवाने वाले मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के शोकाकुल परिजनों से संवेदना जताने आज कानपुर में उनके निवास पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव।
अखलेश यादव ने मृतक व्यापारी के परिजनों को 20 लाख की आर्थिक मदद की और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए 2 करोड़ की मांग के साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
पत्रकारो से वार्ता करते हुए अखलेश यादव ने कहा जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है,हर तरफ लूट,हत्या,डकैती के साथ बहन बेटियों की इज़्ज़त लूटी जा रही है योगी जी इस सब से बेखबर अपने आलीशान महल में आराम फरमा रहे है ।
योगी सरकार झूट का प्रोपगंडा चला रही अगर कोई सच दिखाता है तो यह सरकार उसके खिलाफ मुकदमा कायम कर दमन कर रही है,उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नही है ।
उन्होंने जनता से अपील की आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंके । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत, शरद पांडे, रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, इशरत, फौजीया उस्मानी, आदि लोग मौजूद रहे ।
पुलिस ने एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर मे रोका शान्ति मार्च
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के बर्रा 7 आवास से शान्ति मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने शान्ति मार्च को एच ब्लाक चौराहा किदवई नगर में शान्ति मार्च को रोक लिया और ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । उधर पुलिस ने दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी को उनके घर में नजर बन्द कर दिया । ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने, नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करने, रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने, पेंशन पांच हजार रूपये मासिक करने, आवास की व्यवस्था करवाने की मांग की । पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व दक्षिण जिला अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा की सरकार विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों में कटौती कर रही है। सरकार नौकरियों में आरक्षण खत्म कर रही है रोजगार के कोई संसाधन नहीं है, पेंशन में असमानता है । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन नहीं हो रहा है । आज ज्ञापन देने वालों में अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, शिवदेवी सिंह चौहान, संतोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने, गौरव कुमार, बैभव दीक्षित, आलोक कुमार, अर्जुन कुमार, शंकर लाल आदि शामिल थे ।
सपा छात्र सभा ने भगत सिंह की याद में लगाए पेड़, छात्र नौजवान जागरूकता अभियान
कानपुर । समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में आज भगत सिंह की जयंती पर कानपुर में दूसरे दिन गुरबत उल्ला पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम , गोष्ठी का आयोजन किया । छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित, इकाई अध्यक्ष मुस्तफा फ़ारुकी के नेतृत्व में कानपुर शहर के 3 स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । जिसमें समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में 1लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है छात्र सभा प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन ने कहा कि भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर कर दी आज जो हम लोग सर उठाकर चल रहे हैं केवल देश के भक्तों की वजह से है आगे कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विकास पुरुष हैं जिन्होंने शिक्षा जगत के लिए लैपटॉप वितरण,कन्या विद्याधन,पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी और हमारी बेटी उसका कल योजना को चलाकर नई दिशा दी ।
छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, सुनिधि यादव ,वफा अब्बास ,अबूजर कादरी ,पवन गुप्ता, अकरम खान, रमन यादव, अजमान खान ,शादाब आलम ,राहुल खरे ,रजत मिश्रा ,संजीव पाल,अभय त्रिवेदी, जीशान आलम, कासिम खान लोहिया वाहिनी, जैद अंसारी,सुमामा खान अरबाब जाफरी, शाहजेब सिद्दीकी ,सय्यद आदिल, अमन खान, अमान खान, कासिम खान ,
पुन्य जैन , मयंक त्रिपाठी,अक्षत श्रीवास्तव, करन साहू, प्रभात मिश्रा, हर्ष वर्मा , जैफ खान आदि मौजूद रहे।
पूर्व शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत, वार्ता का आयोजन
कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व शिक्षा मंत्री का स्वागत रामादेवी चौराहे पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा निकट किया गया । इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा इसके उपरांत नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद को साफा बांध कर स्वागत किया । डॉ मसूद अहमद ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है देश और प्रदेश का इस सरकार ने सत्यानाश कर दिया है । व्यापारी से लेकर आम आदमी किसान खून के आंसू रो रहा है। मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, योगेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, राम सिंह राजपूत, इकराम अली, रिजवान अली, शाकिर अली उस्मानी, बड़े मोहम्मद, असलम मोहम्मद, इदरीस आदि लोग मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कानपुर आगमन पर प्रसपा ने काले गुब्बारे उड़ा कर प्रदर्शन किया
कानपुर । उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के कानपुर आगमन पर लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार वह बढ़ती लूट व अपराध की घटनाओं के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का विरोध करते हुए कोका कोला चौराहे पर काले गुब्बारे उड़ाते हुए ए .सी एम.एम.6 को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । जिसमें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रशासन की नाकामियों लापरवाही व अधिकारियों की मनमानी से पीड़ित जनता न्याय व सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है किंतु इसके बाद भी आप का सरकार मैं कोई नियंत्रण नहीं । प्रसपा आपसे जनता के हीतो व सम्मान की रक्षा वह महिलाओं की सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग के साथ कानपुर के थाना कल्याणपुर गुलमोहर अपार्टमेंट की घटना की पूरी निंदा करते हैं घटना की पूरी तरह से न्यायिक कार्रवाई के साथ इस घटना में शामिल दोषियों को बचाने वाले अधिकारियों को दंडित करते हुए निलंबित किया जाए व न्याय की मांग करने वाले मृतका के परिजनों रिश्तेदारों तथा प्रदर्शन करने वाले राजनैतिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई एफ आई आर को समाप्त किया जाए । पीड़िता के परिवार को मुआवजा वह सरकारी नौकरी दी जाए विश्वविद्यालय मैं छात्रों द्वारा की जा रही कानपुर देहात में पीड़िता के पति द्वारा छेड़खानी का केस दर्ज किया गया पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर अभियुक्तों ने केस दर्ज करवाने वाले पीड़िता के पति की हत्या कर दी जोकि निंदनीय है । अगर अतिशीघ्र महिलाओं पर उत्पीड़न व बढ़ती लूट की घटनाएं ना रुकी तो पार्टी सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।भारी मात्रा में काकादेव व स्वरूप नगर थाने के इंस्पेक्टरों सहित पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय में नजरबंद किया।प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रमुख रूप से ऋषि दुबे ,ज्ञानेंद्र यादव, पीयूष चौहान ,हाजी अयूब आलम ,प्रभात गहरवार ,ऋषभ वाजपेई ,संजय कुमार, मोनू श्रीवास्तव ,रिजवान अहमद, किसलय दीक्षित ,अभिषेक यादव ,धीरज पंडित ,अब्दुल समी शाह ,हरि कुशवाहा, राकेश रावत, पंकज बाथम, हिमांशु तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष का महिला नगर अध्यक्ष ने किया स्वागत, सम्मेलन
कानपुर । समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा लीलावती कुशवाहा और प्रदेश उपाध्यक्ष जरीना उस्मानी का गंगापुल पर सपा नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत ने भव्य स्वागत किया गया । महिला सम्मेलन कार्यक्रम महिला नगर अध्यक्ष नूरी शौकत की अध्यक्षता में महाराजा पैलेस में संपन हुआ। अतिथि के रूप में विधायक इरफान सोलंकी ,विधायक अमिताभ बाजपेई नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान , महासचिव नीतू खुराना, कोषाध्यक्ष फौजिया उस्मानी सीसमऊ विधान सभा सारा, शाहीन फातिमा संस्कृति अवस्थी कैंट, शानू यादव,आदि लोग रहे।
- « Previous Page
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- …
- 101
- Next Page »