कानपुर । समाजवादी पार्टी नगर महिला नवनिर्वाचित अध्यक्ष नूरी शौकत का महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत फूलमती तिराहे पर सपा नेत्री फौजिया के नेतृत्व में उनके निजी आवास पर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी उपस्थित हुए । नवनिर्वाचित महिला नगर अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी ने नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के महिला सभा को मजबूती देने का कार्य करूंगी जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कांधे मजबूत हों आगामी 2022 में समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव होंगे । भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं लेकिन भाजपा सरकार में जिस तरह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, लगता है कि बेटियों को बचाओ बेटियों को छुपाओ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । पूर्व अखिलेश सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हंड्रेड डायल बनाया था लेकिन भाजपा सरकार ने डायल 112 कर दिया जिसका परिणाम जनता देख रही है सपा सरकार में शिक्षा के प्रति लैपटॉप वितरण किए गए, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला, रोजगार मिला आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है । कार्यक्रम संयोजन इशरत अली ,नौशाद, अनीस छोटे भैया मोहम्मद अंजर व राजू अतिया, शकीला यासमीन, आदि लोग रहे ।
पीड़ित परिवार वालो के लिए सपा विधायक का उपवास
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा कुलीबाजार प्रकरण में बेघरों को आवास दिलाने के लिए एक दिन का उपवास किया गया । इतनी भयंकर ठंड में पीड़ित 23 परिवार सड़क पर रहने को मजबूर है लेकिन कानपुर का जिला प्रशासन नींद में सो रहा है उनको कोई परवाह नहीं है इन 23 परिवारों की जिस प्रकार से दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उसी प्रकार से इन पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई 24 घंटे के लिए उपवास कर रहे हैं । जिससे यह प्रशासन जाग सके एवं पीड़ित परिवार की मदद हो सके उनको भी आवास मिल सके ।
साथ में संयुक्त मोर्चा के जिलासंयोजक सुरेश गुप्ता,पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,हरीओम पांडे,कृपाशंकर त्रिवेदी,नगर अध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी,अनिल चौबे,अफताब आलम भोलू,अनूपय यादव,प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
गाँव- गाँव पाँव -पाँव पायदल जन सम्पर्क शिवपाल सन्देश यात्रा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण (लोहिया) के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति की अध्यक्षता मे व कानपुर जोन के प्रभारी माo शिव कुमार बेरिया पुर्व केबीनेट मन्त्री के मार्ग दर्शन मे गाँव-गाँव पाँव -पाँव पायदल जन सम्पर्क शिवपाल सन्देश यात्रा के कार्यक्रम के निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न हुई बैठक में दिनांक 24 दिसंबर से 29 दिसम्बर,2020 तक 5 जनवरी से 10 जनवरी 2021 तक एवम 17 जनवरी 23 2021 तक
2021 तक उक्त कार्यक्रम मे विधानसभा बिठूर महाराजपुर घाटमपुर कल्याणपुर बिल्हौर के प्रभारी/सह प्रभारी नियुक्त किए गए सन्देश यात्रा की सात टीमे बनाई गयी हैं । जो प्रति दिन पांच गाँव /पांच मोहल्ले जन सम्पर्क करेंगे प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला कार्यालय मे जमा करेंगे ।
बैठक का संचालन प्रमुख महासचिव राजपाल यादव ने किया विधानसभाओं मे किन – किन ग्राम पंचायत मे भ्रमण करेंगे उनकी सूची कार्यालय मे उपलब्ध कराने कि मंशा के साथ आदेशित किय़ा गया । साथ ही बैठक मे प्रबुध महासभा के जिलाध्यक्ष पद पर रोहित तिवारी (शास्त्री) व जिलासचिव के पद पर शिवेंद्र प्रताप सिंह को मनोनीत किय़ा गया । प्रदेश सचिव अल्प संख्यक अबरार आलम का स्वागत किय़ा । बैठक मे प्रमुख रूप से अबरार आलम प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक राम प्रकाश मिश्रा, आनंद शुक्ला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अरुण यादव युथ ब्रिगेड, अतर सिंह यादव पिछड़ा वर्ग, शिव कुमार प्रजापति व्यपार सभा, जमील अहमद, दुर्गा शंकर मिश्रा, आकश प्रजापति, डॉक्टर अमित यादव, सोमेश तिवारी, जीत यादव अन्नू कुमार, मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति, विवेक सविता आदि लोग समिलित रहे ।
मोदी जी की सदबुद्धि के लिए सपाइयो ने किया यज्ञ
कानपुर । किसान अध्यादेश आने के बाद से ही देश का किसान मोदी जी को कोस् रहा है ।
किसानो पे हो रहे लगातार अत्याचार के ख़िलाफ़ आज बिठूर विधानसभा में राहुल स्वर्णिम ने मोदी जी की सदबुद्धि के लिए महा यज्ञ का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी लोहिया वाहिनी के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह मौजूद रहे ।
उन्होंने बताया कि लगातार किसानो का शोषण कर रही भाजपा सरकार को अब देश का किसान सत्ता से बाहर करेगा और वो समझ चुका है की ये सरकार किसान विरोधी है और देश के बड़े व्यपारियों को फ़ायदा पहुचाने के लिए काम कर रही है ।
कृषि क़ानून के विरोध में सपा का प्रदर्शन
कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने किसानो के समर्थन में क़रीब 1 दर्जन घोड़ा गाड़ीयों पे अपने साथियों संग सनिगँवा छेत्र में ताँगा यात्रा निकाल प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा की किसान अध्यादेश निरस्त हो और सर्दी में धरने पे बैठे किसानो से सरकार सीधा बातचीत कर हल निकाले ।
उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योग पतियों को फ़ायदा पहुचाने के लिए ही ये किसान अध्यादेश लायी है जिसकी वजह से पूरे देश का किसान डरा हुआ है और असहाय महसूस कर रहा है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिहिर यादव, पंकज सविता, तुषार कुशवाह, सूरजीत यादव, चौधरी हर्षित, रघुनाथ, राहुल यादव, विपिन पासवान, आदित्य मिश्रा, अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
कमल शुक्ल बेबी को शाल व माला पहनाकर अभिनंदन
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस जनों द्वारा आर्य समाज हाल से शिवाला फाटक तक तिलक हाल रोड की मरम्मत कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी द्वारा कराए जाने पर कमल शुक्ल बेबी को शाल व माला पहनाकर सार्वजनिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
उक्त अवसर पर कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि टूंटी फ़ूटी सड़क का निर्माण 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण कराने पर बेबी की सराहना की तथा कहा सड़क निर्माण से यहां के आने जाने वालों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी ।
अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से शंकर दत्त मिश्रा,के के तिवारी ,चंद्र मणि मिश्रा, कृपेश त्रिपाठी, हलीमउल्ला खां ,सतीश दीक्षित, निर्मल गुप्ता, विजय त्रिवेदी, मो0 रफीक कल्लू, संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, लल्लन अवस्थी, जफर अली लखनवी, इख़लाक़ अहमद आदि उपस्थित थे ।
समाजवादी छात्र सभा कानपुर ग्रामीण ने सर्दी में किसानों मजदूरों, महिलाओं को कम्बल वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांव में भृमण कर छात्र सभा जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा एडवोकेट ने सर्दी बचाओ के लिये गरीब किसान,मजदूरों और गरीब महिलाओ को क्षेत्र भ्रमण कर कम्बल वितरण और किसानों की आर्थिक मदद की और ये अस्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है उनके हक की लड़ाई के लिए सदैव तैयार है समाजवादी पार्टी हमेशा मजदूरों महिलाओ के साथ है । आज योगी सरकार किसानों के खिलाफ है देश व प्रदेश के अन्यदाता के साथ कृषि बिल पास कर के अन्याय करने का काम कर रही है । आने वाले समय मे यही किसान मजदूर गरीब बेबस महिलाएं इनको सबक सिखाने का काम करेंगे, सभी इस सर्दी में कम्बल पाकर खुशी से अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए पुनः अखिलेश यादव को मख्यमंत्री बनाने की बात कही ।
पीडितों को न्याय दिलायेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी – वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा आयोजित विकलांग पंचायत में पीडित, दुखी व परेसान विकलांग व्यक्तियों को न्याय दिलाने का भरोसा देकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने उनके आँसू पोछने का काम किया । आज बिल्डरों द्वारा मकान देने के नाम पर लाखो रूपये हडपने की शिकायत दर्ज कराया ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पीडितों को न्याय दिलाना राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का कर्तव्य है, हम इस जिम्मेदारी को पुरी इमानदारी के साथ निभायेगे ।
आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क मे आयोजित विकलांग पंचायत में उत्पीडन, रोजगार, पेन्शन, यू डी आई डी कार्ड, रेलवे यूनिक कार्ड, कृतिम अंग उपकरण, ईलाज की समस्या को लेकर विकलांग व्यक्ति पहुँचे थे।प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान करवाया जायेगा ।
आज की पंचायत में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान, पवन राने, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
प्रसपा जन के पांव-हर गली हर गांव
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय मैं महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल के निर्देश पर 24 दिसंबर से प्रसपा जनों के पांव हर गली हर गांव के नारे के साथ सड़कों पर उतर संपूर्ण प्रदेश के हर गली हर गांव में प्रसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंच कर जन समस्याओं को सुनते हुए प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी रोजगार बेरोजगारी भत्ता देने हेतु पंजीकरण भी कराएंगे गली गांव पहुंचे प्रसपा जन के पांव के संकल्प के नारे के साथ इस पद यात्रा का उद्देश प्रदेश की हर गली गांव में पहुंचना और पार्टी के विचारों को जनता तक पहुंचाना है । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि वर्तमान केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों से समाज का कमोबेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है । गरीब भूखमरी का शिकार है मजदूरों की रोटी छिन गई है किसान व नौजवानों की आंखों के आगे अंधेरा है बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश व कुंठित हो रहा है । श्रमिक और कारोबारी तंगहाली में आत्महत्या कर रहे हैं देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बनाकर भेदभाव पक्षपात किया जा रहा है । जिससे आज देश की धर्मनिरपेक्षता व संविधान खतरे में देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिलाओं के प्रति हिंसा में पीड़न चरम पर है । देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है लूट हत्या फिरौती रंगदारी तथा अवैध खनन में शामिल माफिया में अपराधी सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूम रहे महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों में गरीबों की कमर तोड़ दी है । प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का संकल्प बनेगा विकल्प तो पूरे होंगे यह वादे प्रत्येक परिवार के एक बेटे व एक बेटी के लिए सरकारी नौकरी 15- 20 वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे सभी संविदा कर्मियों का समायोजन किया जाएगा । गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले युवाओं को शिक्षा व रोजगार में दिया जाने वाला कर्ज ब्याज मुक्त होगा और शेष युवाओं को रियायत दर पर कर्ज प्रदान किया जाएगा प्रत्येक गरीब परिवार को बिना किसी वर्ण भेद के दो कमरे का मकान मुफ्त दिया जाएगा । प्रत्येक गरीब परिवार के लिए दो बल्ब और दो पंखे हेतु बिजली निशुल्क पुरानी पेंशन की बहाली करते हुए सरकारी कर्मचारियों के बुढ़ापे की जीविका सुनिश्चित की जाएगी । बुजुर्ग विधवा में बेरोजगारों हेतु सम्मानजनक पेंशन कृषि सुधार किसान आयोग का गठन होगा मुसलमानों अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व सम्मान होगा साथ ही जातिगत जनगणना में उस पर आधारित आरक्षण का विस्तार होगा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण का विस्तार होगा ।प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की तरफ प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है बिना प्रसपा के नहीं बनेगी 2022 की सरकार ।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे प्रदेश सचिव सुधाकर त्रिपाठी ,प्रमुख सचिव हाजी अलाउद्दीन ,हरी कुशवाह, सुनील बाजपेई, प्रभात गहरवार, ज्ञानेंद्र यादव, वारसी, रिजवान अहमद, हाजी अयूब आलम, युवजन चौधरी ज्ञानेंद्र सिंह, इमरान सिद्दीकी, अबरार आलम खान, अशरफ अफजल सिद्दीकी, रिजवान अहमद गोल्डी ,राकेश रावत ,मनीष रहमत, किसलए दीक्षित, पंकज बाथम, शाहिद हसन, हबीब अहमद राजू खन्ना, ऋषि दुबे बबलू यादव हेमलता शुक्ला रूबी जैसवाल ,विवेक श्रीवास्तव ,छाया देवी सोनकर, अभिषेक यादव, ऋषभ वाजपेई ,सचिन यादव, प्रदीप सचान, प्रिंस ठाकुर ,धीरज पंडित, आलोक सचान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
बिल्डर बोले के.डी.ए. हो या नगर निगम,इनसे ऊपर है हम
सांकेतिक फांसी देकर,विरोध जताया
कानपुर । कुली बाजार प्रकरण में 26 वें दिन भी कोई कार्यवाही ना होने के विरोध में बिल्डर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा सांकेतिक फांसी दी गयी । जिन लोगों को साजिशन बेघर किया गया है बिल्डर के हितों की पूर्ति के लिए उनको आवास मिल जाये । एक यह समाजिक परम्परा भी रही है अगर कही से किसी को खाली कराते है तो उनको आवास देते है । यहां तक की अगर सरकारी भूमि से किसी का आसरा उजाड़ते है या अतिक्रमण आदि उजाड़ते है तो उनको भी वैकल्पिक आवास दिया जाता है । लेकिन यहां पर साजिशन हटाए जाने के बावजूद 26 दिन हो गए। शासन प्रशासन कोई चेत नहीं रहा है। उनको आवास नहीं मिल रहा है उसी दिशा में हम लोग लगातार संघर्ष करके अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं । आज प्रतीकात्मक रूप से बिल्डर को फांसी देकर अपनी भावना दर्ज कराई है। जिसने हत्या करी है, उसको भी हत्या जैसी सजा होनी चाहिए । और हमारी मांग यह है, इन गरीबों को, बेसहारों को आवास मिलना चाहिए ।
साथ में नीरज सिंह, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, कृपाशंकर त्रिवेदी, वीरेंद्र त्रिपाठी, हरीओम पांडे, टिल्लू जायसवाल, आफताब आलम भोलू, नंदलाल जायसवाल,मो. शकील, के.के. मालवीय, निशांत गुप्ता,प्रशांत जायसवाल बिक्की, अनिल चौबे, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, अनिता लायल, दरक्षा, सिम्पल सिंह,राहुल सिंह, सौरभ शुक्ला, आशीष पांडे, चेतन पांडेय, तकमील हसन खान,गुड्डू गुप्ता, विकास कनौजिया, राकेश दीक्षित, रिंकू केसरवानी, सुरभित जायसवाल (शिप्पू), सौरभ गुप्ता, अंकुर यादव, शुभंकर दीक्षित, रमेश यादव, प्रदीप सिंह, पुण्य, हमजा, आलोक यादव, हर्ष नागवंशी, सन्नी आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- …
- 101
- Next Page »