केडीए अंधा,नगर निगम बेहरा,जिला प्रशासन मूक बना : अमिताभ बाजपेई
कानपुर । समाजवादी पार्टी और नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कुलीबाजार बिल्डिंग साजिशन गिराये हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि 25 दिन हो गये 23 परिवार महिलाएं,बच्चे और बुजुर्गों को लेकर सड़क पर बैठे हुए हैं । न के.डी.ए. न नगर निगम,न जिलाप्रशासन किसी प्रकार की कोई सुध नहीं ले रहा है ।
उनको जगाने के लिए अनेक प्रयास किये,अनेक प्रकार के धरना प्रदर्शन,आंदोलन किये गये । लेकिन कोई नहीं जाग रहा है । कार्यक्रम करके गांधीजी के जैसे तीन बंदर हम लोगों ने सुने थे न वह देखते हैं । न सुनते है,- न कहते है ।
मैनें वैसे ही के.डी.ए. नगर निगम,जिलाप्रशासन का प्रतीकात्मक बंदर बनाये है । न यह कुछ देख पा रहे है,ना कुछ सुन पा रहे है । ना कुछ कह पा रहे है और इनकी सद्बुद्धि के लिए गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया । संभवत शायद गायत्री मंत्र के उच्चारण से सद्बुद्धि आ जाए और यह गरीबों को घर देने के विषय में योजना बना सकें । साथ में पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,कृपाशंकर त्रिवेदी,हरीओम पांडे, नंदलाल जायसवाल,के.के. मालवीय,निशांत गुप्ता,वीरेंद्र त्रिपाठी,अनिल चौबे,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,अनिता लायल, दरक्षा,जितेंद्र सिंह गुड्डन,सौरभ शुक्ला,आशीष पांडे,चेतन पांडेय,गगनदीप सिंह,कंवलप्रीत सिंह मानू,विकास कनौजिया, राकेश दीक्षित,रिंकू केसरवानी,सुरभित जायसवाल (शिप्पू), राहुल वर्मा,सौरभ गुप्ता,देवेश अवस्थी,रमेश यादव,मनोज शर्मा,प्रदीप सिंह,पुण्य,हर्ष नागवंशी आदि मौजूद रहे ।