कानपुर । किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में किसान स्वाभिमान यात्रा जो कि पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही थी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोनू पटेल के नेतृत्व में यह यात्रा 11 दिसंबर को कानपुर के घाटमपुर में प्रवेश हुए थे टॉर्च स्वागत होते हुए केशव पुरम आवास विकास में रात्रि विश्राम के बाद, दुर्गा पार्टी लाइन में प्रेस वार्ता की उसके बाद जब यात्रा उन्नाव के लिए प्रस्थान किया तो शुक्लागंज गंगा पुल पर उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव सदस्यों व विभिन्न थानों की फोर्स ने किसान स्वाभिमान यात्रा को रोक कर के हम सभी किसान कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है यात्रा के जीटी रोड बिल्हौर कन्नौज की ओर डायवर्ट कर दिया है यात्रा में प्रशासन ने उन्नाव में जाने से पूर्ण रूप से रोक लगा दी है यात्रा के साथ में पुलिस प्रशासन उन्नाव की फोर्स साथ में चल रही है यात्रा को कहां ले छोड़ेंगे पता नहीं अभी हम सब पुलिस के अंडर स्टेट में है, हमारे साथ में किसान प्रदेश अध्यक्ष तरुण पटेल, ऋषि कश्यप, विशाल राजपूत, घनश्याम यादव, अमित गंगवार, अक्षर ठाकुर, आदि लोग हैं ।
संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किसान आंदोलन के समर्थन में बैठक सम्पन्न
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में शिविर लाइंस स्थित महफिल रेस्टोरेंट में बैठक का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि इस बैठक में भाजपा और बसपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल मौजूद रहे । सभी ने किसान आंदोलन का समर्थन करने का आश्वासन दिया । सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी । विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सरकार धरती के अन्नदाता किसानों पर अत्याचार कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। धरती के अन्नदाता किसानों के हक की लड़ाई संयुक्त विपक्षी मोर्चा लड़ेगा । सपा नेता अकील शानू ने कहा की 13 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर संयुक्त विपक्षी दलों की बैठक होगी। और 14 दिसंबर को बड़े चौराहे पर सभी विपक्षी राजनीतिक दलो का किसान आंदोलन की समर्थन में विशाल धरना होगा । मुख्य रूप से उपस्थित विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, सुभाषनी अली, सुरेश गुप्ता, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, अकील शानू, अभिनव तिवारी, अतर नईम, हर प्रकाश अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे ।
लोक तंत्र की रक्षा करना आज की पहली जरुरत-हर प्रकाश अग्निहोत्री
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तरधिकरी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गांधी वादी समाजवादी विचारक पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी दादा देवीदत्त अगिनिहोत्री के 27 वे निर्वाण दिवस पर “स्वतंत्रता सेनानियों के संपनो का भारत और आज का दौर” विषय पर गोश्ठी और स्मृति सभा का आयोजन किया गया । गोश्ठी को संबोधित करते हुए हर प्रकाश अगिनिहोत्री ने कहा कि सेनानियों के संपनो और त्याग बलिदान को मौजूदा केंद्र सरकार धूल धूसरित करने पर आमादा है ,लोक तंत्र की आवाजों का गला घोंटा जा रहा है । कर्मचारियो मजदूरों किसानों छात्रों नवजवानों व्यपारियो महिलाओ दलितो अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला और दमन किया जा रहा है,लोकतान्त्रिक आंदोलनों को पूरी ढिठाई से केंद्र और प्रदेश की सरकारे सिर्फ अनदेखी ही नही कर रही अपितु लाठी गोली से दमन कर रही है । सरकारी संसथान पूंजी पतियों के हवाले किये जा रहे है भारत के संविधान के प्रियम्बल को ही अदृश्य किया जा रहा है किसानों के आंदोलन में मोदी की हठधर्मिता देश देश रहा है ।
ऐसे में सेनानियों के संपनो का धर्म निरपेक्ष लोकतान्त्रिक समाजवादी गांधी वादी विचार धारा को ही साइड लाइन किया जा रहा है जिसे बरदास्त नही किया जायेगा ।
अपने गम और गुस्से का इज़हार करते हुए स्मृति सभा को हरप्रकाश अग्निहोत्री प्रताप साहनी राज कुमार अगिनिहोत्री शंकर दत्त मिश्र कुलदीप सक्सेना कमल जायसवाल अतुल कटियार डी एन मालवीय विजय अगिनिहोत्री कुसुम बाजपाई ज्ञानेंद्र बाजपेई सोनू बुंदेला डॉ हलीमुल्लाह प्रदीप दुबे राजेश बाजपाई उमा प्रसाद मिश्र अलोक मिश्र अतुल कटियार अमित अगिनिहोत्री ने विचार रखे सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया ।
सपा तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर संगठन शीध्र ही कानपुर महानगर में इसी माह तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि वह महानगर के दोनों विधायक व अन्य नेताओं के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा । प्रशिक्षण शिविर में नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के महानगर अध्यक्ष के द्वारा चयनित विधानसभा स्तर के सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ता और उनकी कमेटियां के कार्यकर्ता सूचीबद्ध होकर शामिल होगे ।
समाजवादी विचारधारा के प्रशिक्षित वरिष्ठ नेताओं,प्रशिक्षित शिक्षकों,इतिहासकारों,अधिवक्ता,न्यायायिक व्यक्तित्व,लोकतंत्र रक्षा सेनानियों व युवा पूर्व मंत्रियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन, समाजवादी विचारधारा संगठन में किस तरह कार्य होगा। पार्टी किस प्रकार आंदोलन चलाएगी इसकी भी रूपरेखा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी का जन्म दिवस पर मिष्ठान वितरण
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी ने कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर तिलक हाल में आयोजित भव्य समारोह निरस्त कर मेस्टन रोड पर राहगीरों में मिष्ठान वितरण किया और गांधी के दीर्घायु की प्रार्थना की । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किसानों पर हो रही ज्यादती और देश में कोविड 19 को लेकर काफी व्यथित हैं।जिस पर इसबार उन्होंने अपना जन्म दिन न मानने का फैसला लिया है। प्रदेश नेतृत्व ने भी गांधी की भावनाओं के अनुरूप उनके जन्म दिवस पर किसी तरह का कार्यक्रम न करने का निर्देश दिया हैं । अग्निहोत्री ने कहा कि हमेशा की तरह इसबार भी जन्म दिवस पर भव्य समारोह की तैयारी कर ली गई थी । लेकिन सोनिया गांधी की इच्छा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर भव्य कार्यक्रम की बजाय उनकी दीर्घायु की प्रार्थना कर पहले से तैयार किया गया मिष्ठान वितरण किया गया।कार्यक्रम का संयोजन राजू कश्यप ने किया ।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, शंकर दत्त मिश्रा, अब्दुल मन्नान, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खा, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, सैमुअल लकी सिंह, के के तिवारी, त्रिलोकी त्रिवेदी, कल्लू भाई, ब्रजभान राय, वीरेंद्र दुबे, मेवा लाल कठेरिया, रामनारायण जैस, ईखलाख अहमद डेविड, दिलीप बाजपेयी, हलीम उल्ला खां, मुन्ना खान, चंद्रमणि मिश्रा, विपिन तिवारी, विजय त्रिवेदी, रमेश दीक्षित, निर्मल गुप्ता, राजकुमार अग्निहोत्री, प्रताप साहनी, राजेन्द्र बाल्मीकि आदि उपस्थित थे ।
सपा नगर अध्यक्ष भी फंसे पुलिस के चुंगल में,किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर केंद्र की भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों किसानों द्वारा चलाए जा रहे किसान आंदोलन एवं भारत बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वधान में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में शिक्षा पार्क नवीन मार्केट में किसान विरोधी विधेयक वापस लो पुलिस के दम पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद आदि के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया ।
सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य( संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020 कृषक सशक्तिकरण वाह संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु( संशोधन) विधेयक 2020 के जैसे का लागू तीनों काले कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए इन विधेयक के लागू होने से किसान बर्बाद हो जाएगा पानी की बौछार कर दमन चक्र चला रही है तथा किसानों के ऊपर मुकदमे भी दर्ज करवा कर किसानों का उत्पीड़न कर रही है ।
प्रदर्शन व धरने में विधायक अमिताभ बाजपेई,हाजी इरफान सोलंकी,अभिषेक गुप्ता मोनू,बबलू मल्होत्रा,पूर्व विधायक मुनेंद्र शुक्ला,चंद्रेश सिंह,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू,श्रेष्ठ गुप्ता,निखिल यादव,सुनील शुक्ला,दीपा यादव,दीपक खोटे आशीष मल्होत्रा,टिल्लू जायसवाल,रोशन गुप्ता,जीतू बाजपेई आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
किसान बिल का विरोध पर उतरे प्रसपा,पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर धक्का-मुक्की
कानपुर । संयुक्त विपक्ष द्वारा घोषित किसान विरोधी अध्यादेश की वापसी की मांग को लेकर भारत बंद के आह्वान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आकस्मिक आदेश पर प्रदर्शन करने जा रहे हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे को कार्यालय पर ही नजर बंद कर दिया गया भारी पुलिस बल के द्वारा कार्यकर्ताओं को कार्यालय पर रोके रखने पर उत्साहित कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर धक्का-मुक्की के साथ थानाध्यक्ष रूपनगर को ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हरि कुशवाहा ,सुनील बाजपेई, किसलए दीक्षित ,रिजवान अहमद ,शैलेंद्र मिश्रा, मोनू श्रीवास्तव ,अभिषेक यादव ,उद्देश बाजपेयी, ऋषि दुबे ,आयुष दीक्षित, हिमांशु तिवारी, राजू खन्ना, अशरफ अफजल ,बबलू यादव ,पुष्पेंद्र यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने प्रतियाँ जलाकर व काले गुब्बारे छोड़कर जताया विरोध
कानपुर । सपा व्यापार सभा ने किसानों के संघर्ष को समर्थन देते हुए किसान बिलों की प्रतियां जलाते हुए आसमान में काले गुब्बारे छोड़कर किसान बिल को काला कानून बताया और भारत बंदी का समर्थन किया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता 6 दिसम्बर से ही निवास पर नज़रबंद हैं वो लगातार किसानों के संघर्ष को अपना समर्थन देते हुए आवाज़ उठा रहे हैं । उनके कैंट स्थित निवास पर उनको नज़रबंद कर दिया गया जिसके बाद व्यापार मण्डल से जुड़े साथी उनके निवास पहुंचें और पुलिस की मौजुदगी में कृषि बिल की प्रतियां जलाते हुए काले गुब्बारे छोड़े । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उत्तर प्रदेश का व्यापारी समाज पूरी तरह से किसानों के संघर्ष को समर्थन दे चुका है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की किसान न्यूनतम बिक्री मूल्य,मौलिक समस्याओं व भविष्य को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं । अन्नदाता की मांगें जायज़ है जिनको की भाजपा की सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर नज़रअंदाज़ कर रही है । कृषि की आर्थिक स्तिथि से ही अर्थव्यवस्था और व्यापार तय होता है । फसल खराब या किसान नाखुश तो बाजार में सन्नाटा हो जाता है और व्यापार प्रभावित होता है । सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का करोड़ों छोटा व्यापारी किसान भाइयों के साथ है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,संजय बिस्वारी, विनय कुमार, हरप्रीत भाटिया लवली,शाहरुख खलीफा,अंकुर गुप्ता आदि थे ।
समाजवादी युवजन सभा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन
कानपुर । समाजवादी युवजन सभा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को पत्र देकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया ।
युवजन सभा महानगर अध्यक्ष वारद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज 31 सदस्यीय कमेटी का ऐलान किया गया । गिरी ने कहा कि 2017 से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बाद निरन्तर पढ़ा लिखा युवा बेरोजगारी की कगार पर है सभी भर्तियां न्यायलयों में लंबित हैं । महिला उत्पीड़न की संख्या लगतार बढ़ रही हैं । जिससे प्रदेश कारकार बिल्कुल बेसुध है । किसान आदोलन पर गिरी ने कहा भाजापा दो गुनी आय का वादा करके सरकार में आई लेकिन इस नए किसान विरोधी कानून के जरिये किसानों को आत्मदाह जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर रही है । समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा का आयोजन कर रही है एवं समाजवादी पार्टी किसानों के हित में सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी । जिसमें उपस्तिथि प्रदीप तिवारी अमिताभ बाजपेई,इरफान सोलकी विधायक, डा0 इमरान नगर अध्यक्ष पूर्व नगर अध्यक्ष- ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,मोईन खान,हाजी फजल महमूद,पूर्व नगर महासचिव- वरुण मिश्रा पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष अजय पांडे,पूर्व छात्र सभा अध्यक्ष सर्वेश यादव आदि मौजूद रहे ।
अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन,पुलिस से हुई धक्का मुककी
कानपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई मर्चेंट चैंबर हाल चौराहा सिविल लाइंस से जुलूस पैदल चलकर ग्रीन पार्क चौराहे पर शांतिपूर्ण किए जा रहे प्रदर्शन में पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को जबरन गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले गई । इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता किसान विरोधी विधेयक वापस लो,किसानों को गन्ना गेहूं धान का समर्थन मूल दिया जाए,समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किए जाने की समाजवादी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है । अमिताभ बाजपेई ने कहा कि भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के कारण आज देश का अन्नदाता किसान बदहाल और बर्बाद हो रहा है जब तक देश का किसान खुशहाल और संपन्न नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता किसानों द्वारा उगाए गई फसलों से देश की जनता का पेट भरता है जब किसान खेतों में फसल नहीं बोएगा तो देश की जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगी । आज केंद्र की भाजपा सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों के इशारे पर देश के किसानों की फसल ओने पौने दामों में खरीद कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मालामाल कर रही है आज देश में पूंजीवादी व्यवस्था लागू है किसानों जनता की आवाज को सरकार दबाने का कार्य कर रही है किसानों व जनता द्वारा अपनी आवाज उठाने व अपना अधिकार मांगने पर लाठी गोली मिल रही है जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।
प्रदर्शन में विधायक अमिताभ बाजपेई,हाजी इरफान सोलंकी समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरविंद गिरी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू पार्षद मनोज यादव,वरुण मिश्रा,श्रेष्ठ गुप्ता,प्रदीप तिवारी,बबलू मल्होत्रा,अब्दुल मोइन खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 46
- 47
- 48
- 49
- 50
- …
- 101
- Next Page »