कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के समर्थन में किसान टेक्टर यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । जिसके बाद सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में रामादेवी से टेक्टर यात्रा निकाल कर केंद्र और प्रदेश सरकार का विरोध जताया । आरोप लगाते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि जहां देश की जनता पहले ही भाजपा से परेशान है । व्यापारी खून के आंसू रो रहा है अब वही किसान भी सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर हो गया है । जिसके बाद भी मोदी सरकार अपनी हिटलर शाही रवैए में कोई कमी नहीं आ रही है । किसानों के ऊपर इस सर्दी में जिस प्रकार से ठंडे पानी की बौछार की जा रही है उसे देख कर तो रूह भी काप जाती है । जहां एक तरफ सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं । अब तो गरीब की थाली में दिखने वाली सब्जी भी गरीब की थाली से गायब हो चुकी है । आम आदमी पेट भरने के लिए रोटी सब्जी खाता है । लेकिन अब तो सब्जी भी इतनी महंगी होती जा रही है जैसे कि सब्जी नहीं पनीर हो । गरीब आदमी क्या खाए क्या ना खाएं अपना दर्द वह किसको बताए । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,एहसान सोलंकी,रशीद,ऐजाज शाह,ऋषि पाल,गौरव आदि लोग मौजूद रहे ।
सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रसपा महानगर ने किया प्रदर्शन
खनन करने वालों पर हो मुकदमा पंजीकृत की मांग की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में सरकार की किसान विरोधी अध्यादेशो के विरोध में वह गंगा की धारा मोड़ खनन करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आ कर लिया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का स्पष्ट मत है कि नए कानून के तहत सरकार मंडियों को छीनकर कारपोरेट कंपनियों को देना चाहती है अधिकांश छोटे जोत के किसानों के पास ना तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से लड़ने की ताकत है और ना ही यह इंटरनेट पर अपने उत्पादन का सौदा कर सकते हैं सरकार के इस तथाकथित सुधारों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई चर्चा नहीं है इससे तो किसान बस अपनी जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से मांग की कि गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है इसकी धारा को बंधक बनाकर मोड़ना वह खनन करना अपराध है दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और इसकी अनदेखी करने वाले अधिकारियों के ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही हो । गंगा पर जबरदस्त खनन हो रहा है जबकि गंगा नदी में पोकलैंड से खनन करना भी अपराध है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार से मांग है कि इसके मद्देनजर किसानों और विपक्ष की आम सहमति के बिना बनाए गए इस कानून पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करें और गंगा नदी की धारा मोड़ने वालों उस पर खनन करने वाले दोषियों व उसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर सख्त सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में तकक्तियां लिए हुए थे जिसमें किसान देश का भगवान है उस पर जुल्म मत करो गंगा की धारा मोड़ने वालों पर मुकदमा पंजीकृत हो,गाय और गंगा को धोखा देने वालों शर्म करो शर्म करो,किसान विरोधी सत्ता धारियों शर्म करो शर्म करो, किसानों का उत्पीड़न बंद करो,, कृषि विरोधी बिल वापस हो,जैसे सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रमुख रूप से हरि कुशवाहा,सुधाकर त्रिपाठी,राकेश रावत,ऋषि दुबे,ज्ञानेंद्र यादव,सुनील बाजपेई,बलराम गुप्ता, हाजी अलाउद्दीन वारसी,रिजवान अहमद,किसलए दीक्षित, अभिषेक यादव,प्रभात गहरवार,शाहिद हसन खान,मनीष रहमत,अशरफ,अफजल सिद्दीकी राजू बशीर आलम,मोनू श्रीवास्तव,नईम खान,पंकज बाथम,ऋषभ वाजपेई,धीरज पंडित,उद्देश्य बाजपेयी,प्रमोद अग्रहरी,अनूप तिवारी,बबलू यादव,एडवोकेट पंचानन यादव,एडवोकेट प्रकाश,आयुष दीक्षित,राघवेंद्र यादव,मोहम्मद अशरफ,फिरोज,कबीर सिंह मोहम्मदाबाद जीशान आदि लोग उपस्थित रहे ।
सपाइयों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 64 वी पुण्यतिथि के अवसर पर और सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा का संचालन अजय यादव अज्जू ने किया ।
नगर अध्यक्ष इमरान ने डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891को एक दलित परिवार में हुआ था और उनकी मृत्यु 6 दिसंबर 1956 को हुई थी डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से लोकप्रिय भारतीय विधि बेत्ता अर्थशास्त्री शिक्षा विधि राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक थे उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया बाबा साहब एक महान पत्रकार भी थे बाबा साहब ने श्रमिकों किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया था वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री बने थे भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता बाबा साहब भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे बाबा साहब ने 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया 1990 में उन्हें भारत रत्न भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया । बाबा साहब ने हमेशा अछूतों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें उठाने के प्रयास किए वह समाज से छुआ छूत का भेदभाव मिटाना चाहते थे आज केंद्र की भाजपा सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान में बदलाव कर देश को फिर गुलामी को ले जाने का कार्य कर रही है । श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी में वीरेंद्र शर्मा कुतुबुद्दीन मंसूरी,रमेश यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,रनवीर यादव अजय यादव अज्जू हाजी सैफ चिश्तिया दीपक खोटे अरशद दद्दा टिल्लू जायसवाल इशरत इराक की रणवीर सिंह आसिफ कादरी पप्पू मिर्जा उदय द्विवेदी कमल बाल्मिक राहुल बाल्मिक चांद मियां दीपा यादव अमरजीत यादव विनोद कुमार गुप्ता रमेश यादव हाजी यूनुस शकीला बानो आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
सपा व्यापार सभा का प्रदूषण के खिलाफ गांधीवादी अभियान
कानपुर । देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर कानपुर से प्रदूषण कम करने व आमजनमानस में इस विक्राल,भयंकर, जानलेवा समस्या के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने बड़े चौराहे पर वाहन स्वामियों को गुलाब का फूल व सुरक्षा के लिए मास्क देते हुए ट्रैफिक या जाम की जगह इंजिन बंद करने की अपील की व गाड़ियों से प्रदूषण कम हो इसलिए पैदल,साइकिल,ई रिक्शा आदि के ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग की भी अपील की । साथ ही जल्द से जल्द मेट्रो शुरू करने की भी मांग हुई ताकि प्रदूषण घटने में मदद मिल सके।अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जहां औसत पीएम दर 150 से ज़्यादा नहीं होना चाहिए वहां कानपुर में ये दर 430 से 460 से भी ऊपर है जिसका मतलब की कानपुर की हवा ज़हर बन चुकी है।कानपुर ने हमसब को इतना कुछ दिया है अब हमसब की बारी है कानपुर को देने की।मिलकर कानपुर से ये कलंक हटाएंगे।अपने वाहन का प्रयोग कर रहे है तो जाम या ट्रैफिक सिग्नल पर इंजिन बंद कर लें जिससे कि धुएं का फैलना रोका जा सके । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर अभी हमसब नहीं जागे तो कानपुर की आने वाली पीढियां हमसब को कभी माफ नहीं करेंगी । कानपुर हमसब का है और हमको ही सार्थक कदम उठाने पड़ेंगे क्योंकि इस मुद्दे पे सरकार संवेदनशील नहीं है । हमारे छोटे छोटे प्रायास बड़े नतीजे दे सकते हैं ।
प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में आ रहे ग्राहकों को जागरूक करेंगे और बिलों के साथ प्रदूषण को रोकने की अपील भी वितिरित करेंगे।अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो का निर्माण शुरू करवाया पर मौजूदा सरकार इसको अभी तंक शुरू नहीं करवा पाई।मेट्रो शुरू हो गई होती तो प्रदूषण से खासी राहत मिलती । अभिमन्यु गुप्ता,अभिलाष द्विवेदी,शेषनाथ यादव,शुभ गुप्ता,राम औतार,उप्पल,सोनू वर्मा,अंकुर गुप्ता,मो अमान आदि थे ।
कांग्रेसियों ने भीमराव अंबेडकर के निर्माण दिवस पर गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण
कानपुर । बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर कानपुर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र चंचल कुशवाहा के आयोजन पर नारा मऊ गांव में गरीब किसान सैकड़ों महिलाओं को साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर महापौर के उम्मीदवार विजय सिंह मार्तोलिया फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया । नरेंद्र चंचल कुशवाहा ने कहा कि विजय सिंह मर्तोलिया गरीब,दुखी,जरुरतमंद और असहाय लोगों की मदद में हमेशा तैयार रहते हैं । गरीबों के लिए तो विजय सिंह मर्तोलिया मसीहा की तरह जाने जाते हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज को एक धागे में पिरोने का काम किया है । उन्होंने बड़े छोटे के फर्क को खत्म किया । बड़ी जाति छोटी जाति के बीच में जो खाई थी उस खाई को खत्म करने का काम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया । विश्व का सबसे बड़ा संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया । विजय सिंह मर्तोलिया उद्घाटन करते हुए जरुरतमंद महिलाओं को वस्त्र व साड़ी वितरण की गई । मुख्य रूप से उपस्थित विजय सिंह मर्तोलिया,राजीव द्विवेदी,रीता कठेरिया,तुफैल अहमद खान, अंदाज़ पाल,विजय कुशवाहा,अजय तिवारी,डॉ अमरनाथ पासवान,आर के दौरे,राधेश्याम यादव,सुशील शुक्ला,सुभाष शुक्ला,कैलाश,गोविंद लाखन,विश्वनाथ आदि लोग उपस्थित थे ।
सपाइयों ने किया झांसी प्रयागराज से जीते एमएलसी डॉ मान सिंह यादव का स्वागत
कानपुर । समाजवादी पार्टी के शिक्षक नेता एवं पूर्व शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी कुलदीप यादव के नेतृत्व में झांसी प्रयागराज स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजई घोषित समाजवादी पार्टी के जुझारू प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह का स्वागत सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भौती बाईपास बाईपास पर किए श्री यादव ने बताया कि जहां एक ओर सरकार बेईमानी पर उतर कर सीटें जीतने का काम कर रही थी वहीं पर झांसी प्रयागराज समेत दस जिलो की पढ़े-लिखे नौजवानों ने भाजपा के मुंह पर करारा जवाब देते हुए 30 साल से भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाई और नौजवान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपना आशीर्वाद देते हुए विजई बनाया । श्री यादव ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है तथा उनसे फिरका परस्त ताकतों जो केवल और केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए नौजवनो किसानो महिलाओं पर अत्याचार और उनके शोषण करते हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप डा कमलेश यादव सुनील बाजपेई अरविन्द यादव सुरेश गुप्ता शरद यादव नितिन गुप्ता संतोष यादव टिंकल कटियार समेत तमाम पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
विश्व विकलांग दिवस पर उपकरण का वितरण
राज्य स्तरीय पुरष्कार से सम्मानित किये गये सुनिल मंगल, मेनका तिवारी
कानपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने विश्व विकलांग दिवस पखवाडा के अवसर पर अंध विधालय नेहरू नगर में दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक ने किया । उन्होंने कहा की सरकार दिव्यांगजनो की समस्याओं के समाधान के लिये कृत संकल्प है । इस अवसर पर 26 दिव्यांगजनो को कान की मशीन, 25 सी पी चेयर,12 ब्रेल किट,5 स्मार्ट केन व सहवर्ती उपकरण वितरित किया गया ।
दिव्यांगता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले सुनील मंगल व मेनका तिवारी को 25 हजार रूपया, मोमेन्टो व साल देकर सम्मानित किया गया! प्राचार्य ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को जो उपकरण दिए गए हैं सरकार द्वारा सराहनीय कार्य हुआ है , ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा और लोगों को ऐसे कार्य करने के लिए इच्छा उत्पन्न होगी जिससे दिव्यांग जनों की मदद हो सके! मुख्य अतिथियों एमएलसी वरुण पाठक का प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश बाजपेई,प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह,राम प्रकाश भदौरिया,प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,सक्षम के प्रान्त मंत्री प्रशान्त मिश्रा, क्षेत्रिय पार्षद नमिता मिश्रा आदि शामिल थे ।
6 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने अपर मंडलायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने कानपुर के अपर मण्डलायुक्त राजाराम को 6 सूत्रीय किसान आन्दोलन के सम्बन्ध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय, उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी एवं महामहिम राज्यपाल महोदय उ0प्र0 को सम्बोधित करते हुए दिया । जिसमें दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन का पूर्ण समर्थन करता है और तीन सूत्रों बिल जो किसान विरोधी बिल लगाया गया है जब तक केन्द्र सरकार वापस नहीं लेता है तब तक आन्दोलन किसानों का जारी रहेगा । तब तक भारतीय किसान यूनियन का समर्थन एवं संघर्ष जारी रहेगा। सम्बोधित ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांगे जिसमें, किसानों द्वारा अपनी फसलों को खुले बाजारों में स्वतन्त्र रूप से बेचने का अधिकार है, उचित मूल्य पर खाद-बीज बिजली पानी की व्यवस्था किसानों के साथ की जाये, पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सुधार के नाम पर चौराहे पर धन वसूली व उत्पीड़न को रोका जाये, किसानों को जमीनो पर भू-माफियाओं के कब्जे को चिन्हित करके मुक्त कराया जाये, आवारा जानवरों से जो किसानों की फसले नष्ट हो रही है सरकार सरकारी खर्च पर बैरीकेटिंग करके किसानों के फसलो को नष्ट होने से रोका जाये, अंग्रेजी खादी का प्रयोग कम करके जैविक खादो का प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए, जिनसे रासायनिक खादो के प्रयोग से उपजाऊ जमीन बंजर होने से बचाया जा सके ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सरवन सोनी,महेन्द्र सिंह,शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव,चौधरी रतीराम यादव,सुरेश गुप्ता,बाबूराम सोनकर, विजय निषाद,आर के0 सिंह,महिला मोर्चा की अध्यक्षा मीनाक्षी संखवार आदि लोग मौजूद रहे ।
किसान यात्रा की तैयारी को लेकर सपा ग्रामीणों कार्यालय में बैठक
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आगामी 7 दिसम्बर से पार्टी द्वारा किसान यात्रा का आयोजन कर किसान विरोधी तथा जन विरोधी सरकार का पुरजोर विरोध करेगी ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल के खिलाफ देशभर में किसानों द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन में यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसानों की नहीं पूंजीपतियों की हितैषी है । आज देश का किसान चौतरफा मार से बेहाल है किसानों को धान व गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा न तो उसकी आमदनी दुगुनी हुई है । पूर्व एम0एल0सी0 लाल सिंह तोमर ने सम्बोधित करते हुए कहा आज देश का अन्नदाता स्वय् भूख से आत्महत्या करने पर मजबूर है परन्तु जुल्मी सरकार द्वारा उनकी बातों को न सुनकर उल्टा किसानों पर लाठी डंडे व ऑसु गैस पानी की बौछार कर उनकी आवाज को दबाने का कुचक्र प्रयास कर रही है । समाजवादी पार्टी के लोग किसान यात्राओं के माध्यम से किसानों के मुद्दे पर जनता के बीच जाकर सरकार को घेरने का कार्य करेगी ।
बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषि विश्वकर्मा ने मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त पासवान,धर्मेन्द्र यादव, मुमताज अहमद,राहुल तोमर,अनिल सोनकर वारसी,सुरेश गुप्ता,अनिल सोनकर,राकेश यादव धीरेन्द्र सिंह,सोमवती संखवार,आशा सिंह,अनुप्रिया वर्मा,अर्चना रावत,अर्पित यादव, धीरेन्द्र सिंह,नरेन्द्र यादव,प्रभाकर सिंह,प्रान्जुल हिन्दुस्तानी, दीपक बाथम,कन्हैया,राहुल स्वर्णकार,विनोद पाण्डेय,दिलीप प्रजापति,मकरध्वज यादव,संजीत कुशवाहा,भारत भूषण शंखवार,पंकज यदुवंशी,सुरेश सिंह आदि लोग सैकडो की तादात में रहे ।
सपा व्यापार सभा ने महंगाई का किया विरोध
कानपुर । भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस मूल्यवृद्धि व आलू,प्याज़,टमाटर जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम न उठाने के विरोध में गोलाघाट पर सपा व्यापार सभा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की डबल इंजिम सरकार की विफलता को उजागर किया।प्रदर्शनकारियों ने गैस सिलिंडर व सब्जियों की पूजा अर्चना कर खाली थाली बजाकर भाजपा सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की।नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस भयंकर मंदी व आर्थिक संकट के हालात में केंद्र सरकार ने गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर गरीब जनता की जेब पर डाका डाला है। टमाटर,आलू,प्याज़ जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को रोने पर मजबूर किया है । आज गैस व सब्जियों की कीमतों की वजह थालियां खाली हैं । भाजपा की सरकारें प्रभावी कदम नहीं उठा रहीं जिसके विरोध में आज सपा व्यापार सभा के सदस्यों ने गैस सिलिंडर व सब्ज़ियों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर फूल,नरियल,रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई से राहत देने के लिए भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने थाली बजवा कर थाली से निवाला छीन लिया । सरकार हमेशा की तरह गैर गंभीर है ।रसोई गैस व आलू,टमाटर,प्याज़ जैसी सब्ज़ियों की आसमान छूती कीमतों की वजह से आदमी की थाली खाली होने लगी है । मोदी योगी राज में बिजली,पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों ने और नोटबंदी,जीएसटी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार,लौकडाउन ने तो मारा ही पर अब गैस,टमाटर,आलू, प्याज़ जैसी अहम वस्तुओं की कीमतों ने भी बहुत मारा है । शादी व्याह,त्यौहार और हर कार्यक्रम महंगा हो गया है । महंगाई कम होना ज़रूरी है ताकि हम सब व्यापारी और दुकानदार अपने परिवार का पेट भर पाएं।भाजपा सरकार की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना नाकाम है । बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है । महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है । सभी ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से गैस की कीमतों को कम करने की मांग के साथ योजनाबद्ध तरीके से सब्ज़ियों के दामों को नियंत्रित करने की मांग की। योगी सरकार को केंद्र की मोदी सरकार से सब्ज़ियां सब्सिडी पे लेकर जनता में बगैर मुनाफाखोरी बिकवानी चाहिए । जनता भाजपा सरकार में बुरी तरह त्रस्त है।अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,पारस गुप्ता,समीर सोनकर,अंकुर गुप्ता,किशन जायसवाल,राकेश चौहान,मुकेश समेत काफी संख्या में समाजवादी थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 47
- 48
- 49
- 50
- 51
- …
- 101
- Next Page »