कानपुर । समाजवादी छात्रसभा उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे छात्र नौजवान जागरूकता अभियान में कानपुर में पहले दिन हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में छात्रसभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित और कॉलेज इकाई के अध्यक्ष मुस्तफा फारूकी के नेतृत्व में सदस्यता कैम्प लगाया गया । जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और फार्म भरकर अपनी राय दी,किसी ने अखिलेश यादव के लैपटॉप को याद किया तो किसी ने कन्या विद्याधन, पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी और हमारी बेटी उसका कल योजना को याद किया और वादा किया कि 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है । कार्यक्रम में 338 छात्र व छात्राओ ने सदस्यता फॉम भरा और समाजवादी पार्टी की नीतिओ को पसंद किया छात्राओं ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया।छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन, नगर अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित, सुनिधि यादव, करुणेश श्रीवास्तव ,वफा अब्बास ,अबूजर कादरी ,पवन गुप्ता, अकरम खान, रमन यादव, अजमान खान ,शादाब आलम ,राहुल खरे ,रजत मिश्रा ,संजीव पाल,अभय त्रिवेदी, आकिब फैजान,कादर आदि ने हलीम डिग्री कालेज में 338 फार्म भरवाकर छात्र छात्राओं को जोड़ने का कार्य किया । इसके साथ ही डी.ए.वी .कालेज में 279 फॉर्म भरे गए जिसमे कि प्रमुख रूप से पुन्य जैन , मयंक त्रिपाठी,अक्षत श्रीवास्तव, करन साहू, प्रभात मिश्रा, हर्ष वर्मा , जैफ खान आदि मौजूद रहे ।
भारत बन्द के समर्थन में धरना एवं ज्ञापन
कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त किसान आंदोलन के आवाहन पर आज भारत बन्द के समर्थन में कामरेड रामआसरे पार्क में धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता कुलदीप सक्सेना ने और संचालन शाकिर अली उस्मानी ने की । धरने के बाद एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री को सम्बोधित ए०सी०पी० कोतवाली अशोक कुमार सिंह के माध्यम से दिया गया ज्ञापन में प्रमुख रूप से 5 बिन्दुओं को इंगित किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से किसान विरोधी तीनों बिल केन्द्र सरकार वापस ले। मजदूर व श्रमिक विरोधी बिल वापस लिया जाये । 3- देश में बढ़ती खाद्य पदार्थों, डीजल, पेट्रोल व गैस की कीमतों पर अंकुश लगाया जाये। निजीकरण व ठेका प्रथा को समाप्त कर सरकारी भर्ती की जाये। मिलावट खोरी व कालाबाजारी करने वालो पर रासुका लगाया जाये । भारत बन्द के समर्थन में कामरेड राम आसरे पार्क में धरना देने एवं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मो० उस्मान, मो० इरफान, दयाशंकर सैनी, लोसपा के प्रदेश संयोजक दयाशंकर शर्मा, राजकुमार अग्निहोत्री, इस्लाम खां आजाद, के०एम०भाई, प्रताप साहनी, मजदूर नेता राजू ठाकुर, के०सी० शर्मा, मो० अजमल मजदूर नेता अशोक पाण्डेय, रामजी तिवारी मनोज बाल्मीकी, पप्पू बदरे मो० रियाज, श्रीराम गौतम, ज्ञान प्रकाश, अंशू दीक्षित, सुशीला निगम, आर०के० सिंह, अब्दुल्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
महानगर कांग्रेस कमेटी सी0 एच0 ओ0 आर0 डी के अध्यक्ष मो0 इमरान खान छन्गा पठान घोषित
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (आई0एन0सी)की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधु सूदन मिस्त्री , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद सिद्दीकी के आशीर्वाद से यूपीपीसीसी इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट के अध्यक्ष विक्रम पांडे द्वारा मोहम्मद इमरान छन्गा पठान को कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी इंडियन नेशनल कांग्रेस सिविल एंड सोशल आउट रीच डिपार्टमेंट का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इमरान खान छन्गा पठान एक सामाजिक व्यक्ति हैं तथा समाज की हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इमरान खान छन्गा पठान ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों और नागरिक समूहों के बीच अपना दायरा बढ़ाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी‘सिविक एंड सोशल आउटरीच कांग्रेस कमेटी’ का गठन किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी CSORD के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान छन्गा पठान ने कहा कि इसका दायरा बहुत बड़ा है । इसमें सिविल सोसायटी, उपभोक्ता समूह, एनजीओ और मानवाधिकार संगठन भी आएंगे। दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों की भलाई के लिए काम करने वाले संगठनों के साथ समन्वय करना और उनकी दिक्कतों को दूर करने में मदद की भी जिम्मेदारी होगी।
सपा व्यापार सभा ग्रामीण ने किया बूथ सम्मेलन का आयोजन, पूर्व सीएमओ का भव्य स्वागत
कानपुर । बिल्हौर विधानसभा के शिवराजपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के बूथ सम्मेलन का आयोजन सपा नेता व व्यापार सभा ग्रामीण के अध्यक्ष विनय कोरी द्वारा हुआ । सम्मेलन की अध्यक्षता शंकर कोरी ने की व रामायण प्रसाद यादव पूर्व सी0 एम0 ओ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । इस मौके पर हजारों की तादाद में बूईथ प्रतिनिधि मौजूद रहे । सबने बूथ की मज़बूती पर ज़ोर देते हुए सपा को चुनाव जितवाने का संकल्प लिया । मुख्य अतिथि आर0 पी0 सिंह यादव ने कहा कि 2022 में सरकार बनानी है उसी के साथ साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है क्योंकि प्रत्येक काम के मसीहा अखिलेश यादव हैं जो बोलते हैं वह करते हैं साथ में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव बूथ बनाने और नए नए वोटर जोड़ने पर ज्यादा ध्यान दिया और कहा कि यदि बूथ मजबूत हो गया तो समाजवादी सरकार बनाने से कोई नहीं सकता इसी के साथ बिना कोरी ने कहा कि 22 में यदि अखिलेश की सरकार बनती है तो किसान नौजवान व्यापारी सबके हित के लिए कार्य किया जाएगा और बिल्हौर विधानसभा में विकास का परचम लहराएगा । महासचिव जितेन कटियार विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव विधानसभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ताहिर हुसैन जाफरी जिला पंचायत सदस्य काटते सुख कार्तिकेय शुक्ला और गगन सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
राष्ट्रीय परशुराम सेना नई शुरू किया महा सदस्यता अभियान
कानपुर । बिना थके, बिना रुके, बिना झुके, सम्पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर कार्य करके राष्ट्रवादी विचारधारा के सारथी, वंचितो, उपेक्षितों और जरूरतमंदो के उत्थान एवं विकास के लिए चिंतित व समर्पित, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कार्यकारणी अध्यक्ष पीयूष भारद्वाज माधव भैया व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रदेशाध्यक्षों के साथ महासदस्यता अभियान को लेकर आनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सयोंजक मनोज त्यागी जी ने की उन्होंने बताया कि संगठन ने पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक ब्राह्मणों को अपने साथ जोड़ा है, और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े भी हुए है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है, बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है, इसमें सबसे अधिक उपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है ।
मौजूदा दौर में संवैधानिक व्यवस्था में अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वंय संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए, साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने ब्राह्मण समाज के सभी धटकों को एक मंच पर आने के आव्हान की सार्थकता पर बल दिया ।
साथ ही साथ से आव्हान किया ब्राह्मणों उठो, जागो और संघर्ष करो, बिना संघर्ष के कुछ हासिल होने वाला नहीं है! संघर्ष एवं एकजुटता में जो शक्ति है, वह कहीं नहीं है, संघर्ष के बदौलत ही हम अपने सम्मान व स्वाभिमान एवं हितों की रक्षा कर सकते हैं बैठक में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के नेतृत्व में कानपुर युवा कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, कार्यक्रम में सैंकड़ो बेरोजगार युवाओं ने मोदी के जन्मदिन पर सचान चौराहे से दीप टाकीज तिराहे तक बेरोजगारी मार्च निकाला जिसमे मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को जो जुमले और झूठे वादे किए गए थे उनको ताली और थाली बजाकर जनता को मोदी जी के जुमलो की फेहरिस्त बताते हुए निकले। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय ने बताया कि भारत मे जबसे मोदी जी प्रधानमंत्री बने है तबसे आज तक सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे, जुमलेबाज़ी और युवाओं को नजर अंदाज करने का काम कर रहे है इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस में मनाना युवा कांग्रेस ने तय किया ।जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी जी की वजह से बेरोजगारी है जिन्होंने कभी युवाओ को झूठे वादों के अलावा कुछ नही दिया और 45 सालो में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी देश को दे दी । उत्तर अध्यक्ष राहुल सचान ने बताया कि मोदी जी युवा विरोधी सरकार चला रहे है जिसको भारत का युवा उखाड़ के फेक देगा। कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष सूरज शर्मा ने दीप टाकीज तिराहे पर कद्दू का केक कटवाकर साथ मे मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश वाल्मीकि, रंती देव बाजपेई, प्रभाकर पांडेय, ऋषभ दुबे, राहुल द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, ज़ीशान ,विकास, सतीश, मोनू शुक्ला, नरेंद्र पाल, आकिब, अरशद बेग, सक्षम तिवारी, अतुल, आर्यन, हार्दिक, शशांक, आदि मौजूद रहे ।
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया – सपा छात्र सभा
कानपुर । देवेन्द्र प्रताप सिंह मोहित महानगर अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा कानपुर नगर ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में छात्रों की शैक्षिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ ही अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । वर्तमान परिवेश में आमजन का जीवनयापन अव्यवस्थित है ऐसे समय में सरकार द्वारा जीरो फीस की सुविधा समाप्त करना दलितों व कमजोर वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात है वहीं दूसरी तरफ पिछड़े एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति रोके जाने की वजह से छात्रों का पढ़ाई जारी रखना दुर्लभ हो गया है । उत्तर प्रदेश में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब सामान्य वर्ग के छात्र कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं । ऐसी विपरीत परिस्थितियों में समाजवादी छात्र सभा आपसे सादर अनुरोध करती है कि जीरो फीस व छात्रवृत्ति की सुविधा को जारी रखने हेतु शासन को निर्देशित करें जिससे दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं गरीब सामान्य वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
समाजवादी छात्र सभा दलित वर्ग के छात्रों के लिए जीरो फीस की सुविधा एवं हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की बहाली हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी मांगे पूरी न होने की स्थिति में समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन हेतु बाध्य होगी । ज्ञापन के छात्र सभा के प्रदेश महासचिव सिराज हुसैन छात्र सभा के नगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मोहित प्रदेश सचिव चंन्द्रांश तोमर विराट, राहुल वर्मा ,ब्रह्मदत्त यादव, काशिफ नकवी, वफ़ा अब्बास,ऋषभ त्रिपाठी, पवन गुप्ता, अबूजर कादरी, सिद्धांत बाजपेई ,सुनील यादव ,अभय त्रिवेदी ,जीशान आलम,विधानसभा अध्यक्ष क्रमश दीपक गौतम ,रजत मिश्रा, पुण्य जैन ,दीपक तिवारी,आकाश ठाकुर,सूरज सिंह माविया चिश्ती,शिवम अग्रहरि,रेहान ,अरसलान आदि लोग मौजूद रहे ।
चंन्द्रांश तोमर (विराट) बने सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव
कानपुर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह “देव” ने शिवपुरी छपेड़ा पुलिया कानपुर नगर निवासी चन्द्रांश तोमर (विराट) को समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया । इस दौरान चन्द्रांश तोमर (विराट) ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेंगे । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने हर्ष व्यक्त किया चद्रांश सिंह विराट समाजवादी पार्टी की नितियों को जन जन तक पहुंचायेंगे। इनके मनोनयन से युवा वर्ग में चेतना आयेंगी समाजवादी पार्टी मजबूत होगी ऐसा इन्होंने विश्वास दिलाया।
साथ में सर्वेश यादव, ईशू यादव, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।
भारतीय आज़ाद मंच ने मंहगाई को लेकर कर किया प्रदर्शन
कानपुर । महंगाई के विरोध में नौबस्ता बम्बा चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर केंद्र सरकार की कार्यशैली का विरोध किया गया ।जिसमे वहाँ उपस्थित स्थनीय लोगो ने भी समर्थन किया । लोगो ने कहँ की बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज उठा रहे आज़ाद मंच के साथ है । सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस जैसी रोजमर्रा की चीजों की बढ़ती कीमतों पर मोदी सरकार की निंदा की । केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बाेल पर बाध्य होना पड़ेगा । राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने कहा कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे है जनता से जुड़े मुद्दों पर कार्रवाई को सरकार के पास समय नहीं है । महंगाई, बेरोजगारी से छुटकारा चाहिए,जिसमें कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं । इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल हुए राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी,रवि शुक्ला,गौरव यादव,रितेश यादव, अमरदीप भदौरिया, राहुल दुबे,रत्नेश यादव,रितिक ,अंकित, अमन ठाकुर, गौरव गुप्ता, विशाल पाण्डेय, प्रतीप जयसवाल, गुड्डू,सुरेश साहू, व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
डेंगू मलेरिया वायरल बुखार से होने वाली मौतों को काबू करने में भाजपा सरकार असफल — डॉ इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में कानपुर शहर में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया आदि जानलेवा बीमारियों से हो रही मौतों के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में उर्सला अस्पताल के गेट के बगल में मच्छरदानी ओढ़ कर विशाल धरना संपन्न हुआ धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया।धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर शहर में प्रदेश की योगी सरकार की उदासीनता व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण डेंगू वायरल बुखार मलेरिया निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारियों ने शहर की जनता को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है । डेंगू मलेरिया वायरल बुखार निमोनिया से शहर में अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा गए हैं परंतु सरकार व स्वास्थ्य विभाग अभी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहा है । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डेंगू जांच 500 में होती थी अब 3500 रुपए वह साधारण जांच ₹200 में होती थी वह अब 1500 रुपए में हो रही है । वायरल बुखार की जांच के नाम पर प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में जनता से मन चाहा वैसा वसूल कर लूट की जा रही है सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पतालों में बेड की कमी के कारण एक बेड पर दो 2 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं । धरने के अंत में प्रदेश की राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन एसीपी अनवरगंज अकमल खान को नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने सौंपा । एसीपी अनवरगंज ने जल्दी ज्ञापन को प्रदेश की राज्यपाल के पास पहुंचाने का नगर अध्यक्ष को आश्वासन दिया । धरने में नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला सुभाष द्विवेदी अजय यादव , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश यादव अज्जू, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, टिल्लू जयसवाल, कुलवंत जीत सिंह गिल, अंबर त्रिवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, श्रेष्ठ गुप्ता, आसिफ कादरी, रणवीर यादव रिंकू सेंगर, रईस अंसारी, शरद पांडे, पुष्पेंद्र द्विवेदी, नवीन जय नीरज रमेश यादव, शिवराम बाल्मिक, राहुल आलम अंसारी, शकील सिद्दीकी, अनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, गोपाल ठाकुर सोनू समाजवादी, जीशान अहमद, प्रमोद यादव, अंकित यादव, ,गगनदीप,चांद बारिश मुनाफ उद्दीन, मोहम्मद सारिया, इंद्रजीत यादव, सूरज यादव एहसास बॉबी, उदय द्विवेदी, राजू पंडित, आरके भारती, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इब्राहिम, सादिक अली, राकेश पांडे, वीरेंद्र बाल्मीकि, साइमन लाल, कुलवंत सिंह हाजी यूनुस, प्रीतम सिंह, बक्शी विनोद सैनी, शरद पांडे, शानू समाजवादी, अरशद दद्दा मनोज चौरसिया प्रशांत सिंह सेंगर आशु जायसवाल अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- …
- 101
- Next Page »