कानपुर । कोविड-19 की महामारी बदलते मौसम के हालातों को देखते हुए फिर से तेजी पकड़ रहा है । इस हमारी से कैसे बचा जाए, लोगों को कैसे बचाया जाए इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशु खान के नेतृत्व में मास्क व सेनेटाइजर वितरण परेड स्थित चौराहे पर कैंप लगाकर वितरण किया गया । पूर्व उपाध्यक्ष आशु खान ने बताया कि मौसम की बदलती हुई करवट से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कोविड-19 से बचाओ बहुत जरूरी है मार्क्स वितरण कर जनता से अपील की मार्क्स एवं सेंटर का प्रयोग करें जिससे कि आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विधायक ने बताया कि आज बस्तियों में जाकर बड़ों को जागरूक करके और बच्चों को मास्क देकर उन्हें हर समय इनके उपयोग के बारे में जागरूक किया जब तक यह महामारी है । हर व्यक्ति को इसका पालन करना चाहिए संजय सिंह ने कहा कि हम समाजवादी हमेशा से जनता के लिए कुछ न कुछ करते आये है । आज इस महामारी को देखते हुए सभी को मास्क लगाने के लिए जागरूक करेगे और उन्हें मास्क के बारे में बताऐंगे इन सब का पालन करना होगा । वह अपने-अपने घरों में अपने आसपास के पुरुषों को बच्चों को बिना मास्क के घरों से निकलने न दे जब तक वह इस का पालन नहीं करते हैं । तब तक इस बीमारी को हम लोंग हरा नही सकते । कार्यक्रम में,प्रदीप यादव संतोष यादव,मिंटू यादव,मो० अकरम,गोलू खन्ना,अदानन खान,राघवेंद्र खन्ना,हिमांशु सिंह, शिखर सिंह आदि लोंग उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी करेगी 6 मार्च को होगा प्रदर्शन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित प्रदर्शन कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की आनलाईन बैठक में निर्णय लेते हुये कहा गया है की कोविड 19 की चपेट में पार्टी का कोई पदाधिकारी व सदस्य न आने पाये इसलिए लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन स्थगित करना पडा है । पार्टी के एक एक सदस्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है । हम उनका जीवन खतरे में नहीं डाल सकते । इसलिए अब मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन 28 नवम्बर की जगह 6 मार्च को होगा । 28 नवम्बर को जनपद स्तर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेगा ।
संविधान की धज्जियां उड़ा रही है वर्तमान सरकार-कुलदीप यादव
कानपुर । समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता एवं शिक्षक नेता कुलदीप यादव की अगुवाई में कंपनी बाग स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । यादव ने बताया बाबा साहब द्वारा दिया गया गरीब मजदूर किसान एवं समाज के हर वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया गया लेकिन वर्तमान की केंद्र तथा प्रदेश की सरकारें संविधान को ताक पर रखकर संविधान विरोधी कार्य किए जा रही हैं इस अवसर पर हम सभी लोगों की आवश्यकता हो गई है की संविधान को बचाए रखने के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता, पूर्व नगर सचिव अरविन्द यादव,पूर्व नगर सचिव संतोष यादव,नितिन गुप्ता,रमेश चंद्र,नरेंद्र यादव,अरुण कुमार उर्फ पप्पू आदि लोग मौजूद रहे ।
अहमद पटेल के निधन पर शोक संवेदना
कानपुर । कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन पर लोकतांत्रिक जनता दल के नगर अध्यक्ष प्रदीप यादव व आदर्श लोक दल के अध्यक्ष जाकिर अली उस्मानी ने दुख व्यक्त करते हुए उन्हें शोक संवेदना दी है यादव ने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस के संकटमोचक के साथ ही सोनिया गांधी के अति विश्वसनीय बाद सलाहकार थे । अहमद पटेल 9 बार सांसद रहे उनके चाहने वाले सभी दलों में हैं निधन से जो छती कांग्रेसका देश को हुई है उसकी पूर्ति संभव नहीं है ।
अमिताभ बाजपेई ने किया विरोध प्रदर्शन की पीड़ित परिवार को मिले इनंसाफ
कानपुर । पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को विधायक अमिताभ बाजपेई धरना देकर अपनी बात कही की अनवर गंज थाना अंतर्गत कुलीबाजार में बेसमेंट खुदाई के दौरान एक मकान गिर गया था । विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करना व निर्माणधीन भवन का सुपरविजन करने का शुल्क लिये जाने के बावजूद भी निर्माणधीन भवन के कारण म. नं. 77/3 ए0बी0सी0 कुलीबाजार थाना अनवरगंज, कानपुर के गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गयी व दर्जनों घायल हो गये जबकि अनेक बार पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू व अन्य लोगों ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आगाह कराया था । इस इमारत का निर्माण सुरक्षा के मानकों के विपरीत हो रहा है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुविधा शुल्क के चलते भवन निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे । जबकि अन्य स्थानों पर कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते के लोग दो-दो कमरों के मकान के निर्माण पर भी पहुंच जाते हैं और काम बंद करा देते हैं । इस हादसे के जिम्मेदार जितना बिल्डर है उतना ही कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी है ।
जिन धाराओं पर बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज हो उन्हीं धाराओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण पर भी मुकदमा दर्ज हो जो लोग नक्शा पास करने व सुपरविजन की जिम्मेदारी पर आते है, जिनकी घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयीं व दर्जनों लोग घायल हो गये तथा 22 परिवार बेघर हो गये । उन सबको मुआवजा मिले एवं जब तक इंतजाम ना हो पाये तब तक किसी धर्मशाला में रहने व खाने का इंतजाम किया जाये । इन मुद्दों को लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी ने ए0सी0एम0 को ज्ञापन सौंपा, एवं चेतवानी दी अगर इनका इंतजाम ना हुआ तो यहीं घटनास्थल पर आंदोलन होगा ।
बेरोजगारी चरम पर दर-दर भटकने को मजबूर युवा
कानपुर । करोना काल में स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा अपने मुंह मियां मिट्ठू साबित हो रहा है हल्ला बोल प्रदर्शन में आज इन तखतियो को उजागर किया गया । समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया भय भू भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है कानून व्यवस्था रामभरोसे है भ्रष्टाचार का बोलबाला है । अपराधी बेकाबू है रोजगार के लिए युवाओं का दर-दर भटकना पड़ रहा है । परेड स्थित शिक्षक पार्क में समाजवादी पार्टी छात्र सभा अध्यक्ष सिराज हुसैन एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ नकवी के संयुक्त तत्वधान में योगी सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं के विरोध में कंधे पर तोता रखकर जमकर प्रदर्शन किया । सिराज हुसैन ने कहा कि 1 दिन में एक करोड़ रोजगार देने का प्रचार किया गया मनरेगा के मजदूरों को कुछ दिन की मजदूरी देना था जिसको रोजगार बताकर खूब प्रचार किया गया, उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है आए दिन रेप गैंगरेप छेड़छाड़ व अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई है और सरकार एंटी रोमियो स्क्वायड जैसे नारे गढ रही है । अपराध अनियंत्रित है आए दिन हत्याएं डकैती आम बात हो गई कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई । मोहम्मद काशिफ नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चलना दूभर है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और सरकार गड्ढा मुक्त रोड के नारे लगाती है लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश गड्ढा युक्त हो गया है, उत्तर प्रदेश में किसान गरीबी से आत्महत्या कर रहे हैं सरदार किसानों की आय दोगुना करने की बात सकती है । कोविड-19 की महामारी में पीपीई किट और ऑक्सीमीटर खरीदने में भ्रष्टाचार हुआ और सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का नारा गढ रही है ।
प्रदर्शन के दौरान प्रदीप सिंह गुड्डन,एकलव्य,पुनः जैन,देवेंद्र सिंह,मोहित,वीरू पासवान,पवन गुप्ता,मौहसीन शमीम, साकिब मिस्बा,संजय यादव,ताबीज,रितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
विधायक ने गौशाला सोसायटी भौती में जाकर कि गो पूजा
कानपुर । गौशाला सोसायटी के संरक्षक व गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने कोविड-19 से ठीक होने के बाद जनता के बीच में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । उन्होंने सर्वप्रथम कानपुर गौशाला सोसायटी भौती में जाकर गो पूजा कर लोगों का आशीर्वाद लेकर कार्य प्रारंभ किया वहां पर मौजूद वयोवृद्ध गो भक्त श्पु पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल जी से आशीर्वाद लिया और भगवान कृष्ण की लगी हुई प्रतिमा जिसमें उनके स्वस्थ होने की वास्ते अखंड ज्योति जो जल रही थी उस को प्रणाम किया । उसके बाद आनंदेश्वर मंदिर जाकर बाबा आनंदेश्वर के दर्शन किए तदुपरांत जनता की समस्याओं के लिए कार्यालय में बैठकर उन्होंने आज से जनता के लिए कार्य प्रारंभ किया गौशाला में पूजन के समय गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता हेमंत दुबे नंद किशोर लालू दीपक सिंह,नगर पार्षद दिनेश बाजपेई पूर्व पार्षद अभिनव दीक्षित,अमित वर्मा,मनीष अग्रवाल,राजा पंडित,संजीव दुबे,विवेक सिंह राजावत,महेश पांडे,बीडी चंदेल,नरेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे ।
केक काटकर नेताजी का 82 वां जन्मदिन मनाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के महाराजपुर विधानसभा के तत्वाधान में आज मछलियां जामा मस्जिद के पास सपा संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया गया । पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने केक काटकर 82 वां जन्मदिन मनाया केक काटने के बाद नारे लगे मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद,अखिलेश यादव जिंदाबाद,लाल सिंह तोमर जिंदाबाद वहीं पर लाल सिंह तोमर ने केक काटने के बाद सभी नौजवानों बुजुर्गों व क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों को एकजुट होकर तैयार होकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है । जन्मदिन मनाने वालों में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव पूर्व महासचिव अजमेरी सिद्दीकी विधानसभा सचिव सलमान शाह वार्ड 63 के अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन सानू विधानसभा सचिव रेहान अंसारी वार्ड 68 के अध्यक्ष उस्मान अंसारी रजत निगम व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए ।
हज 2020 के आवेदको को ही 2021 के सफर पर भेजा जाए-यूसुफ मंसूरी
कानपुर । आल इंडिया मजलिस ए इततेहाद उल मुस्लिमीन कानपुर नगर के अध्यक्ष मो यूसुफ मंसूरी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी से मांग करते हुए कहा है कि इस साल नये सिरे हज आवेदन पत्र भरवाने के बजाय पिछले साल चुने गए आवेदको को ही हज 2021 के सफ़र पर भेजे जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए । यूसुफ मंसूरी का कहना है कि जल्द ही एक ज्ञापन इस संबंध में अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी जी को सौंपा जायेगा। उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से पिछले वर्ष पूरी दुनिया में लॉक डाउन होने के कारण आज़मीन ए हज ये फ़र्ज़ अदा करने से महरूम रहे सिर्फ चुनिंदा सऊदी नागरिको को ही इसकी अनुमति दी गयी ।
क्युंकि भारत से कोई भी यात्री हज के सफ़र पर नही गया ऐसे में हज कमेटी ने सभी आवेदको के पैसे और पासपोर्ट वापस कर दिये । अब चूंकि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री नक़वी के ऐलान के बाद नई रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में मजलिस ए इटतेहाद उल मुस्लिमीन ये मांग करती है कि नए सिरे से आवेदन कराने के बजाय पिछले वर्ष चयनित आवेदको में से ही मुक़द्दस सफ़र पर भेजने पर विचार किया जाए ।
चूंकि ये एक धार्मिक फरीज़ा है ऐसे में हर किसी की तमन्ना होती है कि वह इस मुक़द्दस सफ़र पर जाए ।
हम मांग करते हैं कि इस साल उन्ही आवेदको में से हज के सफ़र के लिए चुना जाए ताकि नए सिरे से हज यात्रियों के चयन की प्रक्रिया को शुरू होने से रोका जा सके ।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्व0 श्याम लाल गुप्ता के पत्नी के निधन के उपरांत घर आकर दी श्रद्धांजलि
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर इकाई के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे शिव मोहन सिंह चंदेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक यादव प्रदेश महासचिव शैलेंद्र राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश युथ ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष कानपुर देहात ने आज शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता जी की दिवंगत पत्नी श्रीमती तारा गुप्ता के निधन के उपरांत उनके घर आकर उनको श्रद्धांजलि दी और दूसरे समय के संस्करणों को उनके परिवार के साथ बैठकर के याद किया ।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता के सर पर हाथ रख कर के आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सदैव उनके साथ में है हर सुख और दुख में पार्टी नेतृत्व उनका साथ देगा ।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके साथ ही कार्यकर्ताओं का भ्रम दूर करते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी हमें सम्मानजनक सीटें देती है और गठबंधन करती है तब तो हम 2020 में मिलकर के चुनाव लड़ेंगे अन्यथा हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा 2022 की सरकार में हम शामिल होंगे और सरकार बनाएंगे कार्यकर्ता अपना मनोबल ना गिराए हतोत्साहित सबका सम्मान सुरक्षित रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ अपना तालमेल बैठाने का और सामान्य से रखने का हर पुरजोर प्रयास किया है अब यह भविष्य तय करेगा कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे परंतु इस बात से आश्वस्त किया कि हम सरकार में होंगे बूथ से लेकर के और विधानसभा तक की कार्य दुरुस्त समय कम है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का यह हमारे पास आखिरी मौका है आशीष चौबे और विनोद प्रजापति को विशेष निर्देश देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप अपने शहर के प्रमुख समाजसेवी और प्रमुख एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें व्यापार मंडल के अध्यक्षों से संपर्क करें पार्टी की रीति और नीति से सबको अवगत कराएं हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं और समाजवाद की राह पर चलते हुए समाजवाद को ही मजबूत करने का प्रयास जीवन भर करते रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने आगे के कार्यक्रम तय करने के लिए नगर इकाई वह कानपुर ग्रामीण की इकाई को जल्द लखनऊ बुलाने की बात कही ।
स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ सचिन वोहरा,अनूप त्रिपाठी,शगुन पांडे,गोविंद दीक्षित, ओलंपिक गुप्ता,नितिन गुप्ता,शैलेंद्र मिश्रा सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- …
- 101
- Next Page »