कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष हाजी अय्यूब आलम के अस्वस्थ होने के कारण अध्यक्ष के निवास स्थान पर पहुँचे ।
जिसमें एनआरसी बेरोजगारी बढ़ती अपराधिक घटनाएं बलात्कार पर चर्चा हुई और अल्पसंख्यक समाज को बढ़ावा देने के लिए भी विचार विमर्श किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की और पार्टी को मजबूत करने की भी गुजारिश की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो चौमुखी विकास हमारा मुख्य मुद्दा होगा ।
अय्यूब ने कहा कि जल्द ही ठीक हो । मो0 अय्यूब ने कहा कि जल्द जल्द ठीक होकर पार्टी के हित के लिए के कार्य करूगा । जिसमें भाग लेने के लिए अयूब आलम के पिताजी अब्दुल कादिर जी,उनके बड़े भाई फारुख पहलवान,उनके छोटे भाई महमूद आलम,उनके चाचा भूरे पहलवान,साहिबे आलम,अंसार हुसैन अंसारी,शकील खान,विक्की भाई,महमूद आलम,मुन्ना भाई कुरैशी,हाजी अब्दुल हफीज,ताज अंसारी, फिरोज आलम,अनवर पहलवान,काले भाई,खालिद,मेराज अंसारी,मजीद भाई,अब्दुल सईद नेताजी,इम्तियाज अंसारी, पहलवान,शिवली खान,सब्बू अब्दुल कलाम पूर्व पार्षद आदि सम्मानित व्यक्ति एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित दर्ज कराई ।
काँग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस मनाया
कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस समारोह माल रोड नारौना चौराहा स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों व कॉंग्रेस जनो ने भाग लिया!इन्दिरा गांधी प्रतिमा की साफ़ सफाई के साथ पूरे परिसर को तिरंगे झंडों और रंग बिरंगे फ़ूलों से भव्य रूप से सजाया गया था! हर प्रकाश अग्निहोत्री द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभी कॉंग्रेस जनो ने पुष्प अर्पित कर गांधी को नमन किया. इस बीच ‘जब तक सूरज चांद रहेगा इन्दिरा जी का नाम रहेगा’ के गगन भेदी नारे गूंजते रहे. इस अवसर पूर्व सांसद राजाराम पाल ने इन्दिरा जी को विश्व की यशस्वी नेता बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला । पुष्पांजलि सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि इंदिरा जी भारत की ऐसी महान और शक्तिशाली नेता थीं जिनके नेतृत्व का लोहा सारी दुनिया ने माना दुनिया के 136 देशों ने उनका नेतृत्व स्वीकार कर इन्दिरा जी को विश्व नेत्री का खिताब दिया! उन्होंने कहा कि यह इन्दिरा गांधी जी की नेतृत्व क्षमता थी कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश के सातवें बेड़े की न सिर्फ धज्जियाँ उड़ा कर रख दी! बल्कि एक लाख पाकिस्तानी फौजों का आत्मसमर्पण करा कर पाकिस्तान को दो टुकड़ों बांट दिया. इन्दिरा जी ने बांग्लादेश का निर्माण करा कर पाकिस्तान की कमर हमेशा हमेशा के लिए तोड़ कर रख दी. इंदिरा जी अपने देश को कितना प्यार करती थीं यह बात इसी से समझ में आती है कि उन्होंने देश के लिए खुद का बलिदान दे दिया पर देश की एकता अखंडता पर आंच नहीं आने दी! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता अशोक धानविक और संयोजन वार्ड अध्यक्ष सुधीर साहू ने किया ।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र, शंकर दत्त मिश्र, संजीव दरियावादी, इकबाल अहमद, निजामुद्दीन खा, कृपेश त्रिपाठी, कमल शुक्ला बेबी, मदन मोहन शुक्ला,महेंद्र त्रिपाठी पुत्तू, अतहर नईम, सुनील राठौर, डॉ रमा शुक्ला, सुबोध बाजपेयी, कमल जायसवाल, सैमुअल लकी सिंह, नौशाद आलम मंसूरी, मो. आसिफ़, विकास सोनकर, रामनारायण जैस, लल्लन अवस्थी, सुरेश अग्रहरि, मुन्ना खान, कौशल किशोर साहू, दीपक धवन, संजय सिंह चौरसिया, ज़फ़र शाकिर बृजभान राय, राजेन्द्र द्विवेदी सप्पू, देवी प्रसाद तिवारी, कालिका प्रसाद तिवारी, गुड्डे मंसूरी, संदीप चौधरी, विनय श्रीवास्तव,काजी अजीज उल्ला,सुरेंद्र तिवारी, ज़फ़र अली लखनवीं आदि शामिल थे ।
प्रसपा ने ग्रामीण अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बायपास चौराहा पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन की संस्तुति पर अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष समीम खान को मनोनीत किया गया हैँ । मनोनयन पत्र देकर फुल मालाओ से सम्मानित किया गया एवम वरिष्ठ सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी । समीम खान 15 दिन मे अल्पसंख्यक जिला कमेटी का गठन करके जिला पार्टी कार्यालय मे जमा करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,राम प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम अहमद,आकाश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष राम बहादुर पासवान,श्रवण कुरील,अमित यादव,जगदीश यादव,एके सिंह,एस0 के0 कटियार,सुरेंद्र यादव,अरुण यादव, उदय तिवारी,महेश अवस्थी,व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार प्रजापत चिकित्सा सभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र खरे विजय पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
अधिकारियों के बंगले की सजावट में हुए खर्च की जांच हो-अमिताभ बाजपेई
कानपुर । समाजवादी पार्टी और नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने एक बड़ा बयान जारी किया उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश व प्रदेश आर्थिक तंगी के हालातों से जूझ रहा है। व्यापार में भी कमी आई है । जिससे राजस्व कम एकत्र हुआ है ।
आर्थिक तंगी के चलते कई विकास की परियोजनाए एवं जनहित कारी कार्य भी अटके हुए है । यहां तक की इस वित्तीय वर्ष में विधायकों को मिलने वाली क्षेत्र विकास निधि भी नहीं मिली ।
ऐसे में कानपुर नगर में वरिष्ठ अधिकारियों के बंगलो की सजावट में लाखों रुपये खर्च करना कतई उचित नहीं है । कमिश्नर कानपुर के आवास पर कमरे तोड़ कर निर्माण,पुराने लाईटों की जगह नयी महंगी इम्पोर्टेड लाईटे,मेरठ के हार्टिकल्चर स्पेशलिस्ट से गार्डन डेवलपमेंट का कार्य हो रहा है । के.डी.ए. उपाध्यक्ष के बंगले में भी महंगे पर्दे सहित, लाखों का डेकोरेशन कार्य हो रहा हैं । के.डी.ए. के अपर सचिव सहित अन्य अधिकारियों के बंगले में भी अतिरिक्त धन खर्च किया जा रहा है ।
1 वर्ष पूर्व भी के.डी.ए.वी.सी.के बंगले में 52 लाख के कार्य कराये गये थे। अब तक अनुमान के मुताबिक 40 लाख रूपये की फाईलें पास हो चुकी है, एवं अन्य फाईलें प्रक्रिया धीन है।कोरोनाकाल के इस दौर में धन की बर्बादी के मुद्दे पर मैं आपसे जांच कराये जाने एवं दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही कराये जाने की मांग करता हूँ ।
उपभोक्ताओं का शोषण कर रहा है केस्को-राष्ट्रीय विकलांग पार्टी
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने केस्को के भ्रष्टाचार के खिलाफ गोविन्द नगर सब स्टेशन में धरना दिया ।
ज्ञात हो की मकान नम्बर 24 एस एस बर्रा 7 के रामचन्द्र के मीटर में मई माह में रीडिंग अचानक जम्प होकर 4797 से 8285 हो गयी। एक मांह में 3488 रीडिंग बढ़ने से रामचन्द्र परेशान हो गये।रामचन्द्र के पास इतना रूपया भी नही है की वो बिजली का बढा हुआ बिल जमा कर सके । पीछले 6 माह से बिजली का बिल सही करवाने के लिये केस्को के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिल सही नही हुआ। उसके बाद रामचन्द्र ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार से मदद मांगी। राहुल ने अधिकारियों से सम्पर्क किया लेकिन अधिकारी सुनने को तैय्यार नहीं हुये और बिना जांच के ही कह दिया की बिल सही है पुरा जमा कराये ।
जिसके बिरोध में आज केस्को सब स्टेशन गोविन्द नगर में धरना शुरू कर दिया ।
धरने को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की केस्को में दलाल प्रथा हाबी है। केस्को उपभोक्ता का शोषण कर रहा है।इसके खिलाफ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जन आन्दोलन शुरू करेगी ।
आज धरना देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार,आनन्द तिवारी,प्रेम चन्द्र तिवारी,उपाध्यक्ष शिवदेवी सिंह चौहान, सोनी,राजकुमार,गुड्डी दीक्षित,राजकुमारी वर्मा,रामकुमार गुप्ता,भारत सिंह,कल्पना, हरिशचन्द्र आदि शामिल थे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने रेल मंत्री को भेजा ज्ञापन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पन्न हुयी! बैठक में सरकार द्वारा विकलांगजनो की रेलवे रियायती यात्रा समाप्त करने का विरोध किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की रेलवे रियायती यात्रा समाप्त कर विकलांगजनो के प्रति अपनी घटिया सोच को प्रदर्शित किया है! विकलांग व्यक्तियों की रेलवे यात्रा सुबिधाओं में कटौती करना अन्याय पूर्ण है ! राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इसके विरोध में सड़को पर उतर कर संघर्ष करेगी! आज रेल मंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है! विश्व विकलांग दिवस पर देश भर में रेलवे स्टेशनो पर धरना शुरू किया जायेगा ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस सम्बन्ध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित से बार्ता हुयी है उनके साथ हुयी बार्ता के बाद 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर बेटी बचाओ – योगी जगाओ के बाद 3 दिसम्बर को अधिकार बचाओ – मोदी जगाओ के नारे के साथ देश भर में रेलवे स्टेशनो पर धरना देने व रेल रोकने का निर्णय लिया गया! वीरेन्द्र कुमार ने कहा की उत्तर प्रदेश के सभी विकलांग व्यक्तियों को सरकार के अन्याय पूर्ण व्यवहार के लिये शुरू हो रहे संघर्ष में सहयोग करना चाहिए ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, सह सचिव पवन राने, अरविन्द सिंह, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवदेवी सिंह चौहान, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
एडवांस जीएसटी अधिसूचना का समाजवादियों ने किया विरोध
कानपुर । जीएसटी में जनवरी 2021 से अब 35 प्रतिशत एडवांस टैक्स लेने की अधिसूचना जारी करने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने प्रान्तीय व्यापार मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त कार्यालय कानपुर में सौंपा । नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 85/2020 जारी करके छोटे व्यापारियों के लिए(सालाना 5 करोड़ से कम) जनवरी 2021 से 3बी रिटर्न तिमाही के साथ पिछली तिमाही को आधार बनाकर 35 प्रतिशत एडवांस टैक्स जमा करने का प्रावधान किया है,जो कि वर्तमान हालात में व्यापारी विरोधी है और तर्क हीन है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने तानाशाही अंदाज़ में और मौकापरस्ती दिखाते हुए बड़ी चालाकी से अक्टूबर से दिसम्बर 2020 की तिमाही को आधार बनाया है क्योंकि 2020 में पूरे साल तो कुछ बिक्री हुई नहीं पर केवल दीपावली में बिक्री होने की वजह से अक्टूबर दिसम्बर 2020 की तिमाही बढ़िया जाएगी और इसमें ही रिटर्न भी कुछ बेहतर हो जाएंगे । इसलिये सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए इस तिमाही को आधार बनाया है । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की इस अधिसूचना के तहत तो छोटा व्यापारी अब बिना बिक्री के ही एडवांस टैक्स जमा करने के लिए बाध्य होगा भले ही वो व्यापार कर पाया हो या न कर पाया हो । ज़बरदस्ती उसकी पूंजी फंसाई जाएगी । वर्तमान हालात में यह तर्कहीन इसलिए भी है क्योंकि बताया जा रहा है की कोविड की नई लहर आने वाली है और उसकी वजह से बाजार में बिक्री फिर प्रभावित होगी तो फिर पहले से ही बिना बिक्री के छोटा व्यापारी एडवांस टैक्स क्यों देगा । इस अधिसूचना से जीएसटी के जटिल प्रावधानों में फिर से उलझाने की कोशिश की गई है क्योंकि धारा 50 के तहत ब्याज पेनाल्टी आदि की बातें लागू होंगी और साथ ही इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा । इससे जीएसटी अधिकारियों द्वारा छोटे व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न बढ़ेगा।मांग की गई कि अधिसूचना संख्या 85/2020 रद्द की जाए और छोटे व्यापारी को किसी भी एडवांस टैक्स के लिए बाध्य न किया जाए।व्यापारियों ने वित्तमंत्री से मिलने का समय भी मांगा । साथ ही कहा गया कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायस्वाल मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,राजेन्द्र मोबाइल,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,आज़ाद खान,रचित पाठक,उमा शंकर, मोहम्मद इरशाद,सूरज भान सिंह,नाशिम खान,सद्दाम हुसैन, रिवज़वान रिजवी आदि थे ।
उर्दू अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में देरी के विरुद्ध डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
कानपुर । पीस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब के निर्देश अनुसार आकिलूरह्मान प्रदेश सचिव के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान प्रदेश सचिव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हो रहे अवैधानिक विलंब को समाप्त करा कर भर्ती प्रक्रिया को अभिलंब पूर्ण कराने तथा उर्दू शिक्षक आवेदकों के साथ किए जा रहे भेदभाव अन्याय व उत्पीड़न को रोके जाने के लिए पीस पार्टी आ चुकी है । आगे कहा कि 20 अक्टूबर 2016 से लगातार 56 दिन लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में धरना देने के फल स्वरुप 15 दिसंबर 2016 को 4000 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश हुआ तथा 22 मार्च 2017 में काउंसलिंग शुरू की गई 23 मार्च 2017 को बिना किसी उचित कारण के भर्ती प्रक्रिया पर गैरकानूनी ढंग से रोक लगा दी गई । उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश को स्थगित करने के लिए सरकार ने उच्च न्यायालय के डबल बेंच में याचिका डाली तब उच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल 2018 को 2 महीने के अंदर सरकार द्वारा उर्दू शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने का आदेश दिया गया । जो समझ में नहीं आया न्यायालय के डबल बेंच के आदेश से हताश होकर सरकार ने दो हजार अट्ठारह को अनियमित अवैधानिक तरीके से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त करने का आदेश जारी करके उच्च न्यायालय में फिर से रिव्यूपेटिस दाखिल की जिसमें उच्च न्यायालय ने पुनः दिनांक 3 क्या देश को बाहर रखते हुए भर्ती प्रक्रिया 2 माह के अंदर पूर्ण कराने का आदेश 25 मार्च 2019 को दे दिया ।उर्दू शिक्षक आवेदक टीईटी पास करने के साथ बाकी भर्तियों के लिए सभी आवश्यक मानक पूरा करते हैं लेकिन प्रदेश सरकार जानबूझकर बद नियति सेवा गैरकानूनी ढंग से भर्ती प्रक्रिया रोककर आवेदकों के साथ भेदभाव अन्याय व उत्पन्न कर रही है । पीस पार्टी का कहना है कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती नहीं कराई गई तो प्रदेश सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी । पूर्व जिलाध्यक्ष नासिर खान,मोहम्मद अकरम था जिला सचिव सैयद मोहम्मद अकील प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोहम्मद शाकिर अली,इमरान कुरेशी,सूफी राहत हुसैन,परवेज आलम,गुफरान खान,इश्तियाक अंसारी,उदय सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे ।
एमआईएमआईएम नेत्री रिया सिद्दीकी ने बिहार चुनाव की जीत पर केक काट कर जश्न मनाया
◆ बिहार चुनाओ मे ओवैसी की पार्टी ने जीती हैं 5 सीटे
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । शहर की अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने अपनी टीम के साथ डॉक्टर समराना के चेंबर में बिहार की ऐतिहासिक जीत का जश्न केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।
इस मौके पर रिया सिद्दीकी ने महिला विंग की सक्रिय सदस्य डॉक्टर समराना को नगर मंत्री मनोनीत किया ।
सीमांचल में चला ओवैसी का जादू,5 सीटें जीतकर AIMIM ने दी दमदार दस्तक
बिहार के सीमांचल की जिलों में असदुद्दीन ओवैसी का जादू चल गया है। उनकी पार्टी एआईएमआईएम ने किशनगंज की दो,पूर्णिया की दो और अररिया की एक सीट पर जीत दर्ज की है। जानकारों का कहना है कि क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस व राजद के विकल्प के रूप में एआईएमआईएम को तरजीह दी है । पार्टी की इस सीट से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं,इस जीत ने एनडीए व महागठबंधन की बेचैनी बढ़ा दी है ।
वर्ष 2019 में हुए विधानसभा उपचुनाव में किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम ने इंट्री की थी । पहली बार यहां से एमआईएमआईएम से विधायक कमरूल होदा जीते थे। हालांकि, इस बार वह हार गए । वहीं,पार्टी ने जोरदार वापसी करते किशनगंज जिले की कोचाधामन व बहादुरगंज विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर एनडीए व महागठबंधन को जोरदार झटका दिया है ।
इसके अलावा पूर्णिया जिले की अमौर और बायसी तथा अररिया जिले की जोकीहाट सीट पर भी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है । किशनगंज की कोचाधामन सीट से एआईएमआईएम ने इजहार अस्फी को प्रत्याशी बनाया था। बहादुरगंज विधानसभा से अंजार नईमी एआईएमआईएम के प्रत्याशी थे । जबकि पूर्णिया जिले की अमौर विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान खुद चुनाव लड़ रहे थे। यहां भी उन्होंने जोरदार जीत दर्ज कर पार्टी की सीमांचल में गहरी पैठ का सबूत दिया है । अररिया जिले की जोकीहाट सीट से शाहनवाज आलम ने जीत दर्ज की है। वहीं बायसी से रुकमुद्दीन ने जीत दर्ज की ।
बताते चलें कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहां कैंप किया था। यहीं से हेलीकॉप्टर से सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए जाते थे।इनकी सभाओं में भीड़ भी जुटती थी। मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में कांग्रेस व राजद के विकल्प के रूप में लोगों को नई पार्टी की तलाश थी ।
एआईएमआईएम पार्टी की एहतियासिक जीत पर कानपुर मे जश्न के अवसर पर टीम रिया सिद्दीकी से महिला उपाध्यक्ष खतीजा फातिमा,नगर सलाहकार सदस्य अहिना,आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष आसिया बेगम,नगर मंत्री डॉक्टर दरकक्षा परवीन,सारा खान,माया देवी,चंदा,रश्मि,शकुंतला ।अदि सक्रिय सदस्य मौजूद रही ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के पास पीड़ित पहुंचा मदद के लिये
कानपुर । विकलांग ठाकुरदास के साथ बिल्डर ने मकान की रजिस्ट्री करने के नाम पर धोखा धड़ी करके साढ़े अड़तीस लाख रूपये हड़प लिये । मकान की रजिस्ट्री नहीं कर रहा है ।पता चला है की जिस मकान की रजिस्ट्री करने के लिए बिल्डर फरहान अहमद व मनोरमा निगम ने रूपया लिया है वो मकान पहले से किसी अधिवक्ता के पास गिरवी है ।
विकलांग ठाकुर दास ने कल बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिये थाना सीसामऊ में प्रार्थना पत्र दिया है । आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के पास मदद के लिये पहुंचे थे।राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बिल्डर फरहान अहमद व मनोरमा निगम अगर ठाकुर दास के मकान की रजिस्ट्री नहीं करते है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ठाकुर दास को न्याय दिलाने के लिये अधिकारियों से बात की जायेगी । ज्ञात हो की बिल्डर फरहान अहमद व निगम को विकलांग ठाकुर दास ने ए 1 शंकर अपार्टमेंट जवाहर नगर में फ्लैट खरीदने के लिए साढ़े अड़तीस लाख दिये थे ।
आज इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की एक बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुयी जिसमे जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार को इस मामले में कार्यवाही करवाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार द्वारा सौपी है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- …
- 101
- Next Page »