कानपुर । नोटबन्दी बरसी पर नोटबन्दी को देश के लिए अभी तक न खुल पाने वाला ताला बताते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने आज रिज़र्व बैंक के बाहर हाथों में विशेष प्रतीतात्मक ताले लेकर प्रदर्शन किया और नोटबंदी को देश की अर्थव्यवस्था,व्यापार,किसान,मज़दूर के लिए ताला लगाने वाला काम बताया । रिज़र्व बैंक गेट के बाहर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे घोषणा हुई कि रात 12 बजे यानी 9 नवम्बर की सुबह से ही 500 और 1000 रुपए के नोट जो चलन में थे बंद हो जाएंगे । बिना तैयारी ये बेहद गैरजिम्मेदाराना और तुगलकी फैसला था । इस फैसले से व्यापारी,किसान, युवा,मज़दूर,गृहणी सभी वर्गों में त्राहि त्राहि मच गई । मरीज परेशानी से चीखे थे,व्यापारी भीख मांगने को मजबूर हुए थे ।कई शादियां टूटीं । नोटबंदी से जानें गईं,नौकरी गईं और व्यापार बर्बाद हुए । व्यापार में ऐसा ताला लगा जो अभी तक नहीं खुला 4 साल हो गए अभी तक व्यापारी इस त्रासदी से उबर नहीं पाए । आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ के (500,1000) नोट चलन में थे । जिसमें 15 लाख 31 हज़ार करोड़ के नोट वापस आ गए मतलब कि 99 % वापस आ गये । देश की जीडीपी में गिरावट आई और आज की मंदी तब की नोटबंदी का ही नतीजा है । जीएसटी और फिर बगैर तैयारी के लौकडाउन ने स्तिथि और भयावह बना दी ।
प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि नोटबंदी से छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए ।अकेले कानपुर में हज़ारों व्यापारी भयंकर रूप से बर्बाद हुआ।कितने लोग एटीएम की लाइन में अधिक समय तक खड़े रहने के कारण मर गये।नोटबंदी के दौरान मोदी जी ने कहा था सिर्फ मुझे आप 50 दिनों का समय दे कालाधन,चरमपंथ, भ्रष्टाचार,आतंकवाद,नक्सलवाद सब खत्म हो जायेगा और कैशलेस समाज का निर्माण होगा लेकिन एक भी वादा पूरा नही हुआ । देश बर्बाद हुआ और उल्टा चीन पाकिस्तान जैसे देशों व आतंकवाद को फायदा हुआ ।
माँग रखी गई की केंद्र सरकार देश से इस बिना सोचे समझे गैर जिम्मेदाराना तरीके से लागू की गई नोटबन्दी के लिये माफी मांगें और नोटबंदी कि वजह से जिनकी जान गई उन सब के परिजनों को चिन्हित करके मुआवजा दे । नोटबंदी से किंतना काला धन आया और देश को क्या फाएदा हुआ ये भी सरकार बताए । साथ ही छोटे व्यापारियों व किसानों को मुआवजा दिया जाए । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव, राजेन्द्र कनौजिया,राम औतार उप्पल,मो इमामुद्दीन, रचित पाठक,अंकुर गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया आदि थे ।
महापौर प्रमिला पांडे से चट्टा हटाए अभियान रोकने की मांग
कानपुर । आदर्श लोकदल के तत्वधान में एक बैठक सिविल लाइंस में कैंप कार्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मेयर प्रत्याशी शबाना उस्मानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में शबाना उस्मानी ने कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे से मांग की है कि चट्टा हटाओ अभियान को तत्काल रोका जाए महापौर के इस अभियान से हजारों चक्की वाले प्रभावित हो रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी बा जीविका पार्जन पर प्रभाव पढ़ रहा है । लोक कोविड-19 से प्रभावित पहले से ही हैं ऐसे में महापौर को चाहिए कि पहले चट्टे वालो को भैंस को पालने के लिए ₹500 से ₹1000 गज जमीन नगर निगम उपलब्ध कराएं और जो चट्टो से भैंस पकड़कर जो नगर निगम नीलामी करता है मानवीय एवं संवैधानिक तौर पर गलत है ।
विकलांगजनो की परेसानी दूर करने की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
◆ विकलांगों के लिये बने रैम्प का हो रहा दुरूपयोग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन लेने उप निदेशक के न पहुंचने पर चेतना चौराहा के आगे ट्रेजरी के सामने की रोड राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया । जाम उप निदेशक दिव्यांगजन अखिलेश वाजपेयी के ज्ञापन लेने के बाद खुला । निदेशक दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कानपुर मण्डल को सौप कर कार्यवाही की मांग की ।
मांग पत्र में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने,सरकारी योजनाओं में विकलांग प्रमाण पत्र मान्य करने,समान्य वर्ग के विकलांगो को जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने व विधायक सांसद पार्षद ग्राम प्रधान के आय प्रमाण पत्र मान्य करने,सरकारी योजनाओं के फार्म भरने के लिये कम्प्यूटर,प्रिन्टर,आपरेटर की व्यवस्था करने, पुलिस चौकी व थानों व सरकारी संस्थानो में रैम्प की व्यवस्था करवाने । दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में अवैध रूप से स्कूटर,मोटरसाइकिल पार्किग हटवाने की मांग की गयी ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । थाने चौकी में रैम्प की व्यवस्था नहीं है जिलाधिकारी व तहसील सदर कार्यालय मे बने रैम्प में ताला बन्द है । विकलांगजनो के लिये जिलाधिकारी व सी डी ओ कार्यालय मे लगी लिफ्ट बन्द है । सरकार की रैम्प सुविधा का लाभ विकलांगजनो को नही मिल पा रहा है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं हुयी तो 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जायेगा ।
आज ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अल्पना कुमारी, अशोक कुमार,दिनेश गुप्ता,गुड्डी दीक्षित,राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर,दिलीप कुमार,राजकुमार,जगत सिंह आदि शामिल थे ।
भाजपा समर्थक संघ ने अध्यक्ष,महासचिव किया घोषित
कानपुर । ज़मीन से जुड़े व्यक्ति अकील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव एक कार्यकर्ता के रूप मे बड़ी कार्य कुशलता से पार्टी के दिये कार्यो को अंजाम दे रहे है । प्रतिदिन लोगो की रुचि भाजपा समर्थक संघ के प्रति बढ़ रही है । उसी क्रम मे उत्तर प्रदेश में चल रहा भाजपा समर्थक संघ का सदस्यता अभियान इसका गवाह है प्रतिदिन समाजवादी कांग्रेस अन्य पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद मे जुड़ रहे है । वही भाजपा समर्थक संघ के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान का फूल मालाओं से स्वागत किया । तुरज़ जैदी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार राष्ट्रीय महासचिव प्रमुख अकील अहमद खान राष्ट्रीय महासचिव मिसाल मेहंदी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सरफराज खान को कानपुर जिला महासचिव नियुक्त किया गया । प्रतिदिन लोगो की रुचि भाजपा समर्थक संघ के प्रति बढ़ रही है उसी क्रम मे उत्तर प्रदेश में चल रहा भाजपा समर्थक संघ का सदस्यता अभियान इसका गवाह है प्रतिदिन समाजवादी कांग्रेस अन्य पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी तादाद मे जुड़ रहे है । वही भाजपा समर्थक संघ के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान का फूल मालाओं से स्वागत किया और उम्मीद की गई की भविस्य मे वो भाजपा समर्थक संघ के प्रति ईमानदार, निष्ठा का निर्वाह करते हुए भाजपा समर्थक संघ को मजबूती प्रदान करेंगे । पेचबाग फराशखाना (कानपूर नगर) में भाजपा समर्थक संघ का जिला महासचिव सरफराज खान को नियुक्त किया गया सरफाराज़ खान को जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ खान द्वारा नियुक्त किया गया । कानपुर की मशहूर समाज सेविका गजाला मनसूर भी भाजपा समर्थक संघ में शामिल हुई राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने पत्रकारों को बताया की जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान जिले को बहुत अच्छी तरीके से चला रहे हैं इन्होंने तमाम सपा कांग्रेस के पदाधिकारियों को भाजपा समर्थक संघ में शामिल करके भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम किया है । इससे भाजपा समर्थक संघ को और ताकत मिलेगी खान ने कहा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कामों को देखते हुए भाजपा समर्थक संघ से तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी तादाद जुड़ रहे हैं । कार्यक्रम में आए राजू खान (प्रदेश सचिव) रूसी छाबड़ा (जिला अध्यक्ष) नज़िया बानो (जिला महासचिव) तनवीर अब्दुल,मजीद मोहम्मद, रिजवान,सरफराज खान,मोहम्मद हनीफ,मोहम्मद दानिश, कैलाश चाचा,फरहान खान मुजाहिद अन्य लोग रहें ।
जनता ने जिताया-विधायक,पार्षद बोले काम किया है काम करूंगा
कानपुर । कर्नल गंज हाता छोटे मिया वॉर्ड 110 के क्षेत्रीय जनता ने सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी,क्षेत्रीय पार्षद पति मुसरलीन खा उर्फ भोलू का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह कर्नलगंज हाता छोटे मियां हत्वा वाला मैदान में किया गया । क्षेत्रवासी लतीफ मास्टर ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी एवं पार्षद मुरसलीन खा उर्फ भोलू ने वार्ड 110 में के सहयोग से क्षेत्रीय की जनता को पानी की समस्या, बिजली की समस्या,जलभराव आदि समस्याओं से क्षेत्र को निजात मिली है । जिस के उपलक्ष में आज सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक व पार्षद का स्वागत व सम्मान किया । विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि जनता सेवक हूं जनता के लिए काम करूंगा इसी बात पर विश्वास रखता हूं सभी का धन्यवाद किया । वार्ड 110 के पार्षद पति भोलू ने कहां की क्षेत्रीय जनता ने मुझे चुना है मेरा कर्तव्य बनता है कि की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करूंगा समस्या कोई भी हो जनता के बीच दिन रात खड़ा हूं । पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग हैं लेकिन हमको अपनी सूझबूझ से अपने प्रतिनिधि को चुनने का हक है जो आपकी समस्याओं का समाधान करता हो जनता को भी उसका सहयोग करना चाहिए और उसको ताकत देने का काम करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान सय्यद शादाब अली,लतीफ मास्टर अजहरी,अब्दुल हफीज बरकाती मंजूर, रिजवान यूसुफ,तहसीन,जाहिद,रियाज़त कादरी,बबलू जिलानी, रईस,शफीक,मुन्ना कपड़े वाले,अनवार रहीम अजहरी,कलीम अंसारी,मोनू सोलंकी,वसीम इदरीसी,आफताब अंसारी, आतिकुर्रह्मान रहमान आदि लोग रहे ।
डी.एम.व सी.डी.ओ. कार्यालय में रैम्प व लिफ्ट नहीं हुयी चालू
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 9 नवम्बर को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में रैम्प बनाने के नाम पर हुये घोटाले को लेकर प्रदर्शन करेगी,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की भारत सरकार से रैम्प बनाने के लिए करोड़ो रूपया आवश्यकता के अनुसार आता है । घटिया क्वालीटी का रैम्प बनाकर आवंटित धन का घोटाला किया जाता है । उन्होंने बताया की जिलाधिकारी व तहसीलदार सदर के कार्यालय में बने रैम्प में ताला बन्द कर दिया गया है और रैम्प पर दो पहिया चार पहिया गाडीयां खडी़ करके उस पर अतिक्रमण किया जाता है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जब प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय की ये स्थिति है तो अन्य जगहों की क्या स्थिति होगी ये बखूबी समझा जा सकता है ।
विकलांग व्यक्तियों के लिये जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में बनी लिप्ट आज तक चालू नही हो सकी ! राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कई बार इस मामले को अधिकारियों के सामने उठा चुकी है | जिला दिव्यांग बन्धु की बैठक में भी इस मामले को उठाया जा चुका है,लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा के कारण कोई कार्यवाही नहीं होती है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की चौकी थानो में रैम्प की व्यवस्था नहीं है थाना कल्यानपुर की स्थिति तो ये है की आगे रेलवे क्रासिंग है पीछे बैरीकेटिंग लगी है,विकलांग व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर थाने के अन्दर नहीं जा सकता है ।
उन्होंने कहा की 9 तारिख को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा उसके बाद भी कार्यवाही नहीं होती है तो विश्व विकलांग दिवस पर अनिश्चित कलिन धरना अनशन शुरू किया जायेगा ।
शिक्षक व स्नातक सीटों पर आदर्श लोक दल चुनाव नहीं लड़ेगी-शाकिर अली उस्मानी
कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक व स्नातक क्षेत्र से 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया लेकिन इस चुनाव में आदर्श लोकदल ने चुनाव न लड़ने का निर्णय किया गया है । साफ-सुथरी छवि रखने वाले व्यक्ति को समर्थन दिया जा सकता है का मानना है कि शिक्षकों के हितों में जो व्यक्ति संघर्ष करें उसी व्यक्ति को शिक्षक क्षेत्र में चुना जाना चाहिए क्षेत्र के मतदाताओं के लिए रोजगार प्राथमिकता है परंतु पिछले कई कार्यकाल में जो व्यक्ति स्नातक क्षेत्र में चुने गए उन्होंने स्नातकों के लिए कोई संघर्ष नहीं किया स्नातक मतदाताओं को ₹10000 महीना मिलना चाहिए जो मांगो अपनी चुनावी एजेंडे में शामिल करें स्नातक मतदाताओं को वोट करना चाहिए ।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अधिवक्ताओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन की मांग
कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अधिवक्ता प्रकोष्ठ ग्रामीण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शैलेंद्र भदोरिया ने ज्ञापन सौंपकर कहां की कोविड-19 की महामारी से पूरा देश बिखर सा गया है उन्होंने कहा अधिवक्ता समाज बेगुनाहों को न्याय दिलाने के लिए हर वक्त तत्पर्य रहता है । अगर अधिवक्ता को कुछ हो गया तो बेगुनाहों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा ।प्रधानमंत्री के आदेश पर जनता ने लॉक डाउन का पालन किया लेकिन काफी समस्याओं का जनता, अधिकारियों, अधिवक्ताओं को इस वैश्विक महामारी का असर पड़ा है जनता दल लोकतांत्रिक ग्रामीण अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाधिकारी से मांग करती है कि जल्द से जल्द अधिवक्ताओं को कोविड-19 के बचाव करने के लिए वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर लगाने की अनुमति दें । ज्ञापन के दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया,नगर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ राघवेंद्र सिंह राजावत,सूरत सिंह,भोले ठाकुर,महेश मिश्रा,संजय सिंह चौहान ,अंकित सिंह राजपूत,संदीप सिंह गौर,अमित कुमार,हाशिम शैलेंद्र सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
नहीं होने दिया जाएगा मानवीय संवेदना और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन-इरफान सोलंकी
कानपुर । सीसामऊ विधान सभा विधायक इरफान सोलंकी ने चेतावनी दी है कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सट्टा हटाओ अभियान के विरुद्ध उग्र आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने चट्टा मालिकों के हवाले से कहा कि जो भैसे नगर निगम द्वारा पकड़ी गई हैं उन्हें शमनशुल्क लेकर वापस लौटा दी जाएं एवं चट्टो के लिए जगह मुहैया कराई जाए यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी विरोध के लिए तैयार रहेगी उधर चट्टो को हटाने जाने को लेकर विधायक इरफान सोलंकी और महापौर प्रमिला पांडे आमने सामने आ गए हैं ।महापौर की खुली चेतावनी है कि जिस दिन उन्हें पीएसी मिल गई उस दिन वह चमनगंज घुसियाना में घुसकर चट्टों का खात्मा कर देंगी । इसके विपरीत सपा विधायक का कहना है कि मानवीय संवेदना और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा मनमानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके लिए उन्हें भले कोई कीमत क्यों ना चुकानी पड़े ।
पाकिस्तान के खिलाफ सपा से जुड़े व्यापारियों का गुस्सा फूंटा
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में लाजपत नगर में पाकिस्तान द्वारा सिखों के पवित्र तीर्थस्थल करतारपुर में सरकारी दखलंदाजी को कायराना व तानाशाह हरकत बताते हुए पाकिस्तान का झंडा व प्रधानमंत्री इमरान खान का चित्र दहन कर भारत सरकार से तत्काल दखल की मांग की है ।आक्रोशित सिख समाज के व्यापारियों ने इमरान खान के चित्र पर जूते भी चलाए । काफी संख्या में मौजूद सिख व्यापारियों में भयंकर आक्रोश दिखा । पाकिस्तान द्वारा सिखों के पवित्र तीर्थस्थल करतारपुर गुरुद्वारे का रखरखाव व प्रबंधन सरकारी संस्था को दिये जाने से सिखों की धार्मिक आस्था को आहत पहुंची है । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आतंकवाद के मददगार पाकिस्तान का ये तानाशाह कायराना कदम है । पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समाज की धार्मिक परम्पराओं पे इस तरह की दखलंदाजी मानवता के अधिकारों के विरुद्ध है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करके पाकिस्तान सरकार द्वारा ऐसी किसी कार्यवाही का पुरजोर विरोध करना चाहिए । सपा व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने इसे सिख समुदाय के लोगों की धार्मिक भावना आहत करने वाला कदम बताया । पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर का पूरा नियंत्रण व प्रबंधन छीनकर ऐसी सरकारी संस्था को सौंपा है जिसका गठन बंटवारे के दौरान भारत आए लोगों को खाली पड़ी संपत्तियों की देखभाल के लिए किया गया था । यह संगठन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट व्यापारिक लाभ के उद्देश्य से काम करता है और सीधे आईएसआई से नियंत्रित है । सिख समाज के व्यापारी नेता राजिंदर सिंह नीटा के कहा की यह निर्णय हाल ही में खोले गए करतारपुर साहिब गलियारे के विरुद्ध है पूरा सिख समाज इमरान खान का विरोध कर रहा है । अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,राजिंदर सिंह नीटा,विनय कुमार,शेषनाथ यादव,इंद्रपाल सिंह,कुलदीप सिंह,हनी सेठी,गोल्डी भाटिया,सहज प्रीत सिंह,मो इमामुद्दीन आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- …
- 101
- Next Page »