कानपुर । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत,होने वाली,आगामी छठ मैया के पूजन के त्यौहार के कारण,सी टी आई नहर की दोबारा सफाई कराने के लिए, प्रमुख सचिव-सिंचाई, जल संसाधन विभाग,उ प्र सरकार, लखनऊ को एवं,उ प्र सरकार के,जल शक्ति मंत्री.डॉ महेन्द्र सिंह जी को भी,उक्त नहर की सफाई आदि हेतु, संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया था । परिणाम स्वरूप,आज सिचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई शुरू कराई गई । विधायक ने कहा कि,पिछले तमाम वर्षों से,बजबजाती, बदबूदार पानी में पूजन करना,भक्तों की मजबूरी बनी हुई थी।पिछले बार विधायक बनते ही, पहली छट्ठ मैय्या के पुजन की,भीषण अव्यवस्था देखकर मन द्रविड हो उठा था, और उसी समय संकल्प लिया था कि अगले पूजन को, स्वच्छता के आधार पर मनवाएँगे।तथा हरिद्वार से निकली गंग नहर के,गंगा के शुद्ध जल में यह पूजन हो, ऐसी साफ सफाई की व्यवस्था करेंगे।यह संकल्प और समर्पण पूर्णता की ओर है ।
विधायक ने कहा कि,कोरोना काल खंड के कारण,एवं विधायक निधि लेप्स होने के कारण,उक्त पूजन हेतु, जो विकास की भव्य योजना थी।उसे भी,निधि अवमुक्त होने पर पूर्ण कराया जाएगा ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से,नगर पार्षद दीपक सिंह, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं चन्द्रमणि चौबे तथा अभिनव दीक्षित,संतोष सिंह,राजा पंडित,प्रवीन शुक्ला एवं सरकारी विभाग से याशीन खान अधिशासी अभियंता,ऐ0 के0 राव सहायक अभियंता,प्रमोद पाल जे0ई0आदि लोग उपस्थित थे ।
नगर निगम होश में आओ,गंदा पानी मत पिलवाओ-विधायक अमिताभ बाजपेई
◆ बंदर चिड़िया आदि जानवर उसमें गिरने से जान-माल तक की हो सकती है हानि
कानपुर । समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा आर्यनगर विधानसभा के सिविल लाइंस स्थित उर्सला इमरजेंसी के पीछे जलकल पानी टंकी की छत की रिपेयरिंग कराने के लिए धरना दिया । टंकी की छत टूटी फूटी है जिससे गंदगी,बंदर चिड़िया आदि जानवर उसमें गिरने से जान-माल तक की हानि हो सकती हैं । सिविल लाइंस होने के कारण कचहरी से लगाकर विभिन्न जज,प्रशासनिक अधिकारी के बंगलो तक में पानी की सप्लाई इसी जर्जर टंकी से होती हैं । चौक और परेड घनी आबादी में भी पानी इसी से जाता है । इसलिए किसी भयावह घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्य शुरू कराने की मांग करी । पूर्व में जलनिगम,जलकल के अधिकारियों के साथ संयुक्त मुआयना में इस बात को इंगित किया गया था । नगर आयुक्त को भी फोटो भेजी थी इंगित किया गया था । परंतु नगर निगम, जलकल,जलनिगम द्वारा पूरी व्यवस्था का कोई संज्ञान नहीं लिया गया । नगर आयुक्त से कई बार टंकी देखने का समय मांगा लेकिन वह भैंस पकड़ने में व्यस्त है । नगर निगम की घोर लापरवाही है । इन मांगो को लेकर टंकी पर बैठकर धरना दिया व नगर विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को सौंपा व जल्द टंकी की जीर्णोद्धार की मांग की । विरोध प्रदर्शन में नीरज सिंह,सर्वेश यादव, वरूण यादव,वीरेंद्र त्रिपाठी,आशू खान,मो. शकील,सौरभ कौशल,शिप्पू जायसवाल,टिल्लू जायसवाल,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान,उमर शरीफ,अमित मेहरोत्रा बबलू,मो. अली पूर्व पार्षद-मो. सारिया,हरीओम पांडे,सुशील तिवारी मौजूद रहे ।
16 साल पहले विकलांग एसोसिएशन के सामुहिक विवाह में हुआ था विवाह
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन के समस्या समाधान शिविर में उसमानपुर की दिव्यांग शिमला सिंह ने पति रामकरन सिंह व उसके परिजनो द्वारा मार पीट कर घर से भगाने की शिकायत दर्ज कराया था।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस सम्बन्ध में रामकरन सिंह व शिमला सिंह से बात की और दोनो को समझाया विवाद न करने की सलाह दी ।महिला संरक्षण के लिये बने कानूनो की जानकारी दी। तब जाकर रामकरन सिंह अपनी विकलांग पत्नी को अपने साथ रखने पर राजी हुये । सुलह समझौते के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान,मोहम्मद आजाद खान व लड़के व लड़की पक्ष के लोग शामिल थे ।
रेल विभाग द्वारा काठ का पुल बंद करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश
कानपूर । रेल विभाग द्वारा स्टेशन से बाबू पुरवा को जोड़ने वाला प्राचीन काठ का पुल बंद करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है । काठ का पुल बंद ना किया जाए इस संबंध में सपा का प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में रेल विभाग के अधिकारियों से मिला ।
सपा के प्रतिनिधि मंडल ने रेल विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से मांग की काठ के पुल को बंद न किया जाए पुल बंद करने से क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने बताया प्राचीन काठ का पुल अंग्रेजों ने बनवाया था जिस कारण दोनों छोर की आबादी आसानी से इधर से उधर आ जा सकती थी । इस पुल के पास से रिक्शा व ठेले वालों को रोजी-रोटी मिल जाती है,जिससे वह गरीब परिवार अपना जीवन यापन करता है इसी के साथ इस रास्ते से शव यात्रा भी बाबू पुरवा तक जाती है । उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि पुल बंद होने की दशा में आम जनमानस को लंबी दूरी तय करना पड़ेगी जो आम जनता में समस्या पैदा करेगा,इसी के साथ शवयात्रा ले जाने में भी आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि दूसरा रास्ता काफी व्यस्त रहता है,उस पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है जो दुर्घटना का कारण भी बनेगा । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में रेल विभाग को कहा कि विभाग ऐसा कोई कदम ना उठाए जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़े । अगर जनता परेशान हुई तो सपा को विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करना पड़ेगा । इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष डॉ मो0 इमरान के साथ रियाज बबूल,बबलू पार्षद आलोक बाजपाई मिंटू,सुभाष द्विवेदी,निखिल यादव,मोहम्मद आरिफ,अशरफ ड्राइवर,मेराज सिद्दीकी,मोहम्मद यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे ।
राज्यसभा निर्वाचन सदस्यों को बधाई-शाकिर अली उस्मानी
कानपुर । आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर कहा कि सभी सदस्य उतर प्रदेश के विकास के लिए भूमिका निभाएंगे भ्रष्टाचार अत्याचार के खिलाफ संसद में आवाज उठाएंगे लोकतांत्रिक मूल्यों को रक्षा एवं संविधान की मर्यादा की रक्षा करेंगे निर्वाचित सदस्यों में प्रमुख रूप से हरदीप पुरी रामगोपाल यादव नीरज शेखर बृजलाल राम जी गौतम,वी एस वर्मा सीमा द्विवेदी को आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष जाकिर उस्मानी ने बधाई व्यक्त की ।
अभियुक्तो को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाही की मांग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुयी । बैठक में विकलांग व महिला उत्पीडन के विरोध में पुलिस महानिरिक्षक को 5 नवम्बर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक में महिला उत्पीड़न की बढती घटनाओ पर चिन्ता व्यक्त की गयी और सरकार को महिला उत्पीडन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की रावतपुर गाँव पुलिस चौकी के उप निरिक्षक देवेन्दर सिंह ने अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने के लिए मुकदमा अपराध संख्या 0644/19 में फाईनल रिपोर्ट लगा दी है ।
ज्ञात हो की विकलांग दिनेश कुमार यादव को पुलिस चौकी रावतपुर गाँव में बयान देने के नाम पर बुलाकर अभियुक्तों के सामने चौकी इन्चार्ज व एक सिपाही ने मार पीट किया था ।
जिसकी शिकायत दिनेश कुमार यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से किया था । पुलिस अधिक्षक ने क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर को मामले की जांच सौपी थी । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की जब पुलिस अभियुक्तों से मिल कर मुकदमों मे फाईनल रिपोर्ट लगायेगी और अभियुक्तों को संरक्षण देगी तो पीडित विकलांग व महिलायें न्याय किससे मांगने जायेगे ।
आज की बैठक राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा कान्ति देवी कुशवाहा,प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी,मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार,जिला सह सचिव पवन राने,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह चौहान,बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
व्यापारियों ने पूछा ये कैसे अच्छे दिन और ये कैसा आत्मनिर्भर भारत
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल ने सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन देते हुए बैंकों द्वारा नए ट्रांसेक्शन चार्जेज, शुल्क और पेनल्टी आदि के नए निर्णय का विरोध करते हुए फ़ौरन वापस लेने की मांग रखी । बैंकों की मनमानी पे सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने पूछा कि ये कैसे अच्छे दिन हैं और ये कैसा आत्मनिर्भर भारत है ?अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री ने नोटबंदी,जीएसटी व लौकडाउन लागू करके आम जनता और व्यापारियों को मजबूर किया कि वे अपने सभी कामों के लिए बैंक,एटीएम,चेक आदि पे निर्भर रहें और वहीँ जब वो मजबूरन बैंक पे निर्भर हो रहे हैं तब अब आप जबरन उनसे ट्रांसेक्शन चार्जेज के नाम पे रुपये वसूलेंगे । अभिमन्यु ने कहा की चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग और बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं । लोन अकाउंट के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे,150 रुपये हर बार देने पड़ेंगे । बचत खाते में तीन बार तक जमा करना मुफ्त मगर चौथी बार जमा किया तो 40 रुपये देने होंगे । वरिष्ठ नागरिकों को भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है।प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की बैंकों ने घाटे की भरपाई के लिए ग्राहकों पर ऐसे-एसे शुल्क लगा दिए हैं जिन्हें पहली कभी नहीं लिया गया । ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से मांग रखी की वे फौरन किसी भी बैंक ट्रांसेक्शन में नए शुल्क/ चार्जेज के आदेश को वापस लें । जनता और व्यापारियों में आत्मविश्वास पैदा करने का काम करें न कि उनको हतोत्साहित करने का । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,आज़ाद पोद्दार,शेषनाथ यादव, राजेन्द्र कनौजिया,राम औतार उप्पल,सहज प्रीत सिंह,नितिन सिंह आदि लोग रहे ।
अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिए,अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए
कानपुर । देश मे (31 अक्टूबर) को पहले गृहमंत्री व उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मनाई गई । उनकी जयंती पर कानपुर स्थित मूलगंज चौराहे पर उनकी प्रतिमा को दूध से स्नान कराने के उपरांत उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर और उन्नाव अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनीत तिवारी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला । राकेश मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल अन्याय नहीं सहन कर पाते थे । अन्याय का विरोध करने की शुरुआत उन्होंने स्कूली दिनों से ही कर दी थी । नडियाद में उनके स्कूल के अध्यापक पुस्तकों का व्यापार करते थे और छात्रों को बाध्य करते थे कि पुस्तकें बाहर से न खरीदकर उन्हीं से खरीदें । वल्लभभाई ने इसका विरोध किया और छात्रों को अध्यापकों से पुस्तकें न खरीदने के लिए प्रेरित किया । परिणामस्वरूप अध्यापकों और विद्यार्थियों में संघर्ष छिड़ गया । 5-6 दिन स्कूल बंद रहा । 1950 में पंडित नेहरू को लिखे एक पत्र में पटेल ने चीन तथा उसकी तिब्बत के प्रति नीति से सावधान किया था और चीन का रवैया कपटपूर्ण तथा विश्वासघाती बतलाया था । अपने पत्र में चीन को अपना दुश्मन,उसके व्यवहार को अभद्रतापूर्ण और चीन के पत्रों की भाषा को किसी दोस्त की नहीं,भावी शत्रु की भाषा कहा था। लेकिन लंदन के टाइम्स ने लिखा था “बिस्मार्क की सफलताएं पटेल के सामने महत्वहीन रह जाती हैं “। यदि पटेल के कहने पर चलते तो कश्मीर,चीन,तिब्बत व नेपाल के हालात आज जैसे न होते । वहां उपस्थित नवीन अग्रवाल ने बताया कि सरदार पटेल सही मायनों में मनु के शासन की कल्पना की थी । उनमें कौटिल्य की कूटनीतिज्ञता तथा महाराज शिवाजी की दूरदर्शिता थी । वे केवल सरदार ही नहीं बल्कि भारतीयों के हृदय के सरदार थे । शाकिर अली उस्मानी,पंकज यादव,विकास यादव,दीपक यादव,चेतना मिश्रा,आयुष सिंह, रितिक सिंह,सुमित शुक्ला,रजत सक्सेना,लव गुप्ता,प्रदीप त्रिपाठी,संदीप त्यागी ने सरदार पटेल के विचारों से अवगत कराया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा राकेश मिश्रा,सुनीत तिवारी,नवीन अग्रवाल विवेक हिंदू,शाकिर अली उस्मानी,दीपू नागवंशी,मीनाक्षी गुप्ता,सौरभ त्रिपाठी,लक्ष्मी निषाद जितेन गुप्ता पोपी, केसी शर्मा,अधि एस के साहू,दिलीप बागी ,रामेंद्र प्रताप सिंह संजय सिंह आलोक द्विवेदी रत्नेश शुक्ला,नीतू मिश्रा इत्यादि।
राष्ट्रीय लोकदल ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल कानपुर नगर के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में सरदार वल्लभभाई पटेल का 145 वॉ जयंती मूलगंज स्थित प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गयी । सरदार पटेल महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया पटेल ने संगठन बनाने व उसे संगठित कर चलाने की क्षमता थी । वह खादी प्रेमी थे । गांधीजी के आंदोलनों के वास्ते जमीन बनाने का काम करते थे । वह उस समय किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत में लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है । नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि सरदार पटेल कृषक परिवार के थे उनमें बचपन से ही नेतृत्व करने की क्षमता थी स्कूल के दिनों से ही अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते रहे थे जैसे कि किताबों का धंधा करने वाले अध्यापकों के खिलाफ मुहिम चलाई 1928 में गुजरात में सूखे के दौरान किसानों के लिए आंदोलन चलाया उस जमाने में महिला सशक्तिकरण के लिए भी आवाज उठाई । जगदंबा भाई गांधीवादी ने सरदार पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि भारत सरदार ने छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़कर संरचना कर भारत को एक करने का काम किया । जम्मू-कश्मीर जूनागढ़ हैदराबाद जैसे अपराधों को छोड़कर सभी रियासतों ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर उनके प्रयास से कर दिए थे । वह एक बहुत बड़ा काम था,उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था ।
कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता,प्रदीप यादव,श्याम देव सिंह,कुलदीप सक्सेना,सोमेंद्र शर्मा,विनोद पांडे रंगकर्मी,भारतेंदु पुरी,शाकिर अली उस्मानी,दीनानाथ द्विवेदी,तिलक कुरील,नरोना संयोजक, आदि लोग मौजूद रहे ।
केक काटकर मनाया राजा भईया का जन्मदिन, वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी मनाई
कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया के अवतरण एवं आजादी के बाद प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कुंवर जितेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पनकी स्थित हनुमान मंदिर के समीप मनाया गया । महंत जितेन दास महाराज का आशीर्वाद देकर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना कर हवन किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष की आयु एवं स्वास्थ की सभी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना की पूजा अर्चना के बाद सुबह जितेन सिंह चौहान अध्यक्ष कानपुर नगर द्वारा गरीब लोगों को फल,मिठाई,चाय,जलपान कराया गया । इसके साथ अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कल कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से पार्टी के प्रचार व प्रसार करने की सलाह दी और आगामी चुनाव के लिए जोर शोर से तैयारी करने के लिए निर्देशित किया । कार्यक्रम समारोह में सुमित सिंह युवा अध्यक्ष सिंह भदोरिया मीतू चाचा,नवीन सिंह संतोष सिंह राकेश बाजपेई,संजय सिंह,राजेश शर्मा,प्रधान महासचिव युवा राजा सिंह राजावत अभिषेक सिंह तोमर प्रदुमन सिंह चौहान, देव सिंह,ओमकार शुक्ला,अजय सिंह,सचिन रघुवंशी,दीपक सिंह,पारस सोनी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- …
- 101
- Next Page »