कानपुर । घाटमपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के लिए व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने समर्थन मांगा।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव का समर्थन करेगा।समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव,उ प्र प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता व वैश्य महासंगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने पतारा में प्रेस वार्ता में व्यापारी व वैश्य समाज के एकजुट होने का दावा किया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक इंद्रजीत कोरी को घाटमपुर विधानसभा का व्यापारी व वैश्य समाज अपना वोट देगा क्योंकि व्यापारी व वैश्य समाज को अब केवल अखिलेश यादव से ही उम्मीद है।आज जितना व्यापारी व वैश्य समाज परेशान है उतना इतिहास में कभी नहीं हुआ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज की इस खराब स्तिथि के लिए भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार है।नोटबन्दी व जीएसटी से परेशान व्यापारी समाज को लौकडाउन में भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ा पर भाजपा की सरकार ने कोइ मदद नहीं की।लौकडाउन के दौरान मोराटोरियम पर भाजपा सरकार ने ब्याज लिया।भाजपा सरकार ने बिजली की दरें बढ़ा दीं। आए दिन व्यापारियों से अपराध बढ़ रहे हैं और भाजपा सरकार व पुलिस के संवेदनहीन रवैये की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो चुका है।इस वक़्त टीसीएस का जमा होना पूंजी को फ़साएगा क्योंकि पहले ही नकदी की समस्या है।व्यापार बचाना है तो अखिलेश सरकार लाना है । 20लाख करोड़ के पैकेज से किसी को भी 1 रुपये की मदद नहीं मिली।पुराने सोने की बिक्री पर भी इस वक़्त टैक्स लगाना परेशान परिवारों को और परेशान करने जैसा है।सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जानता है कि उसके साथ गलत हो रहा है और जब वो आवाज़ उठाए तो उसपर मुकदमे लगाए जाते हैं । प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही है।हर घर हर दुकान में अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया जाएगा।वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारी व वैश्य समाज अखिलेश यादव पर ही भरोसा करता है।आज उसको अपने परिवार और भविष्य की चिंता है इसलिए वह चाहता है कि अब प्रदेश में अखिलेश यादव की ही सरकार बने।संजय बिस्वारी ने बताया कि लगातार घाटमपुर उपचुनाव में अभिमन्यू गुप्ता के नेतृत्व में दुकानदारों व उद्यमियों के बीच प्रचार किया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,विनय कुमार,शुभ गुप्ता, सहजप्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,मो इमाममुद्दीन,समीर खान आदि थे
निषाद व कश्यप समाज के लोगो में बसपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
कानपूर । घाटमपुर विधानसभा के उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार के लिए महानगर अध्यक्ष राम नारायण निषाद ने निषाद व कश्यप समाज के निषाद बहुल गांव में व्यापक जनसंपर्क कर समाज के लोगों से वोट देने की अपील की ।
श्री संखवार ने समाज के लोगों से कहां कि भाजपा सरकार ने हमारे समाज का बहुत बड़ा अपमान किया है,इस उपचुनाव में भाजपा को हराकर अपने महापुरुषों के अपमान का बदला लेना है । उन्होंने कहा 5अप्रैल को महाराजा निषादराज एवं महर्षि कश्यप ऋषि के नाम पर उत्तर प्रदेश मैं छुट्टी रहती थी,किंतु जैसे ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनी हमारे महापुरुषों के नाम की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया । श्री संखवार ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा,पिछली सरकारों में निषाद समाज के व्यक्ति को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलता था,लेकिन योगी सरकार ने निषाद समाज से एक भी मंत्री नहीं दिया जो निषाद विरधी मानसिकता को दर्शाता है । उन्होंने कहा पिछली सरकारों में मछुआ आवास की कीमत 3,30,000 होती थी लेकिन भाजपा सरकार ने उसे भी घटाकर 1,20,000 कर दिया,तो वहीं गंगा बैराज के निषाद पार्क में महाराजा निषादराज की मूर्ति लगने का बजट पास हुआ था,लगभग 4 साल होने जा रहे हैं लेकिन अब तक मूर्ति की स्थापना नहीं हुई और भारतीय जनता पार्टीने विधानसभा के आम चुनाव 2017 में 50 साल से चली आ रही निषाद समाज के आरक्षण की मांग को पूरा करने का वादा किया था वह भी अभी तक पूरा नहीं किया । जनसंपर्क में उनके साथ सुकलाल निषाद अनिल पाल मनोज निषाद देव नारायण निषाद आदि लोगों ने व्यापक जनसंपर्क किया ।
समाजवादियों ने भाजपा के व्यापार विरोधी राक्षस को फूंका
कानपुर । नवरात्रि व विजयदशमी के त्यौहार में सदियों से रावण दहन कर असत्य पे सत्य की जीत का संदेश दिया जाता है और समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने इस बार शिवाला में भाजपा के व्यापार विरोधी दस मुखी 2020 के आधुनिक राक्षस का पुतला दहन कर देश व प्रदेश में व्याप्त व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में बिजली मुल्य वृद्धि,जीएसटी,एफडीआई,नोटबंदी,महंगाई,पेट्रोल डीजल रेट, चीन निर्मित सामग्री,लौकडाउन से जन्मी आर्थिक तंगी, अपराध को व्यापार विरोधी 2020 के आधुनिक राक्षस के दस सर बताते हुए उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने इन दस कारणों को ही देश विशेष कर उत्तर प्रदेश की आर्थिक बदहाली और व्यापारियों की बर्बादी का मुख्य कारण बताते हुए सरकार से फ़ौरन इन दस व्यापारिक समस्याओं का देश प्रदेश से खात्मा कर देश की डूब चुकी अर्थव्यवस्था और प्रदेश में बर्बादी की कगार पे खड़े व्यापारी समाज को राहत देने की मांग रखी । बिजली मुल्यवृद्धि वापस लो जीएसटी हाय हाय के नारों के बीच सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इन दस समस्याओं ने अंदर ही अंदर देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला करने का काम किया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रतीत तो यह होता है कि केन्द्र सरकार खासकर मोदी जी इस आधुनिक रावण के सारथी बने हुए हैं । न काला धन मिला और न ही देश और व्यापारियों को आर्थिक मज़बूती मिली । उल्टा देश का व्यापारी ही चोर साबित हो गया । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की दस मुखी व्यापार विरोधी आधुनिक रावण 2020 के दहन में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी मौजूद थे और सबने मांग रखी की दसों समस्याओं पे केंद्र व प्रदेश सरकार फौरन काम करे वरना व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे । संजय बिस्वारी ने कहा की यह दस सर वाला रावण बुरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर चुका है जिसका सबसे ज़्यादा फायदा चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों को हो रहा है जो भारत को कमज़ोर करना चाहते है । आभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल, शुभ गुप्ता,शेषनाथ यादव,बॉबी सिंह,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,सोनू वर्मा,गुड्डू यादव समेत काफी सदस्य मौजूद रहे ।
समाजवादी पार्टी घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में गली गली गांव तक पहुंच रहे कार्यकर्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी ने घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और इसी के अन्तर्गत आज सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के पतारा विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत क्षेत्र दतारी,नन्दना,पतरसा,रतनपुर,रंजीतपुर,बलहा पारा आदि क्षेत्रों में घूम घूम कर जनसंपर्क करते हुए सपा कार्यकर्ता विधानसभा के गांव गांव तक पहुंचे जनसंपर्क का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी डाo राम करन निर्मल ने आज विधानसभा में प्रचार के दौरान बताया कि समाजवादी सरकार ने लोगों के लिए जनहित और विकास के जो कार्य किए हैं हम उन्हीं कार्यो को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं ।हमारा (काम बोलता है) और हमें यहां की क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है आज किसान परेशान हैं युवा बेरोजगार हैं विकास के सभी कार्य ठप्प पड़े हैं महिलाओं पर रोज अत्याचार हो रहे हैं चारों ओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और ये हम नहीं जनता कह रही है और जनता ने अब ठान लिया है कि समाजवादी सरकार को वापस लाना है जनसंपर्क में मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी निखिल कुमार जानू राजपूत प्रसून राज आनंद पौरुष सोनकर मनोज कुमार राजकिशोर शाक्य सनी पासवान आदि उपस्थित थे ।
हिंदू मुस्लिम एकता को भाजपा तोड़ने में लगी-डॉ0 मसूद अहमद
पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद का भव्य स्वागत
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव घाटमपुर जाते हुए कानपुर नगर में कार्यकर्ताओं ने जाजमऊ गंगा घाट पुल पर मे स्वागत किया गया । डॉ मसूद ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि कानपुर घाटमपुर की सीट जो कि समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल समर्थित प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी हैं उनको भारी बहुमत से विजई बनाने की मांग की साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है हिंदू मुस्लिम एकता को भाजपा तोड़ने में लगी हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले आम चुनाव में हर हाल में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की सरकार बनेगी और यह गठबंधन अभी है और आगे भी रहेगा । हम लोग मजबूती से जनता के बीच में अपनी बात कह कर उनसे अपने प्रत्याशी समर्थन लेने की बात करेगे । साथ ही साथ घाटमपुर प्रत्याशी के लिए कानपुर नगर के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को निर्देश दिए कि आप सब लोग घाटमपुर के चुनाव में सपा प्रत्याशी इंद्रजीत को ही को भारी बहुमत से विजई बनवाएं साथ ही साथ अब धान खरीद पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि धान की खरीद बिचौलिए कर रहे हैं किसानों को उचित माल दाम नहीं मिल रहा है बिचौलिए कम मूल्य में धान खरीद कर सरकार को चूना लगा रहे हैं किसान बिहार के चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब नीतीश की का खेल बिहार में खत्म हो गया है अब महागठबंधन की ही सरकार बनेगी । संगठन के प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी और जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे कानपुर में सुरेश गुप्ता प्रान्तीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश है यह अपना काम देखते रहेंगे सभी पदाधिकारीयो को मार्गदर्शन तन्मयता से सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी को जिताने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में गंगा घाट में किया गया लखनऊ से आए हुए अन्य पदाधिकारी रजनीकांत मिश्र प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत अवस्थी सचिव इकराम सिंह कार्यालय प्रमुख काज भी स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों सुरेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष,बृजेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष,विनोद यादव एडवोकेट,शमीम बानो पूर्व महापौर प्रत्याशी,आदित्य कुमार,अश्वनी त्रिवेदी महामंत्री शाकिर अली, दिलीप गुप्ता,मोहम्मद नसीम,सुफियान गौस आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा महिला सभा प्रदेश सचिव ने जश्ने मिलादुन्नबी माह पर गरीबों एवं कन्याओं को भोज कराया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में डिफेंस कॉलोनी में कंया भोज व जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक महीने में बच्चों को घर पर खाना खिलाया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर डिफेंस कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर नवरात्र में 11 कन्याओं को विधि विधान के साथ कंया भोज कराया गया । तथा कन्या भोज के उपरांत कन्याओं को उपहार भेंट किए गए । वही दूसरी तरफ कंया भोज के उपरांत जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक महीने में बच्चों को घर पर खाना खिलाया । कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने को मिला । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमारा इस्लाम सभी धर्मों का सम्मान करता है । कन्याओं को शक्ति और देवी का रूप कहा जाता है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,एहसन सोलंकी,शबाना परवीन,ऋषि पाल,जीशान एवं समस्त सोलंकी परिवार उपस्थित रहे ।
व्यापारी बनवाएंगे अखिलेश सरकार : संजय गर्ग
कानपुर । जाजमऊ पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व मंत्री,विधायक सहारानपुर संजय गर्ग का सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों व समाजवादियों ने पगड़ी व तलवार भेंट करके भव्य स्वागत किया साथ ही उनको माला भी पहनाई । इस मौके पर संजय गर्ग ने कहा की 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के लिए प्रदेश के व्यापारी, दुकानदार,उद्यमी अब संकल्पित हैं । भाजपा की सरकार में सब बर्बाद हो चुका है । प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर की व्यापारिक पहचान भाजपा सरकार में खत्म हो चुकी है । कानपुर की पहचान चमड़ा उद्योग बर्बाद हो चुका है । व्यापारियों से बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी पलायन को मजबूर हो रहा है । नोटबन्दी और जीएसटी के बाद लौकडाउन की वजह से व्यापारियों को बहुत नुकसान हुआ है और भाजपा सरकार ने एक नहीं सुनी । व्यापारियों की समस्याओं पर भाजपा सरकार संवेदनहीन है । संजय गर्ग ने बताया कि प्रदेश के हर मण्डल में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे और सपा के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की सभी 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनवाने को संकल्पित हैं । स्वागत करने वालों में अभिमन्यु गुप्ता,सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,प्रान्तीय व्यापार मंडल ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,हरप्रीत भाटिया लवली,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,पारस गुप्ता,मनोज चौरसिया,आज़ाद खान आदि थे ।
कांग्रेसियों ने भाजपा किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया
कानपुर । किसानों की समस्याओं को लेकर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ0 मुरारी लाल रोहतगी प्रतिमा बड़ा चौराहे पर धरने के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों को सब्जी बाग दिखा कर बड़ी बड़ी बात करने वाली सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा । धन क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है । कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर न केवल किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है बल्कि धान में नमी के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है आज पूरे प्रदेश का किसान उत्पीड़न से त्रस्त है और योगी सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी भ्र्ष्टाचार में लिप्त उगाही में लगे हैं कांग्रेस किसानों के हितों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथो में तख्तियां लेकर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारे करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया । ज्ञापन के द्वारा राज्यपाल से किसानों की निम्न समस्याओ के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करे ताकि क्रय केन्द्रों पर होने वाली उत्पीड़न से किसानों को राहत मिल सके । किसानों को धान खरीद में एम एस पी का भुगतान हो,धान क्रय केंद्र अबिलम्ब खोले जाएं,नमी के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बन्द हो,गन्ना किसानों के बकाये का अबिलम्ब भुगतान,नल कूपो में बिजली मूल्य बृद्धि वापस ली जाये । ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजने के लिये आश्वस्त किया । धरने में प्रमुख रूप से विधायक सुहेल अंसारी शंकरदत्त मिश्र,अब्दुल मन्नान,निज़ाममुद्दीन खां,इक़बाल अहमद कमल जयसवाल,सुनीत त्रिपाठी,अतहर नईम,कमल शुक्ल बेबी, श्याम देव सिंह,राजीव द्विवेदी,मेवा लाल कठेरिया,मानेश दीक्षित,सतीश दीक्षित,अनिल बाजपेई भुल्लड़,राम नारायण जैस,सुबोध बाजपेई,शबनम आदिल,स्नेह लता लाल,इखलाक अहमद डेविड,लल्लन अवस्थी,त्रिलोकी त्रिवेदी,राकेश मिश्रा, तुफैल अहमद,नरेंद्र चंचल,के के तिवारी,मो कासिफ बंटू,मो खालिद,राजू कश्यप,राजेन्द्र बाल्मीकि,मनोज गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,टिल्लू संतोष गुप्ता,मो रफ़ीक़,चंद्रमणि मिश्र,जीत सिंह,पुष्पा सैनी,निर्मल गुप्ता,आकाश अवस्थी,शहजाद सिद्दीकी,मुन्ना खां,अनुज शर्मा,राजू तिवारी,सुरेश अग्रहरि, मो अफलाक कालिका प्रसाद तिवारी,शानू बुंदेला स्वदेश शुक्ल शिव विनायक गुड्डे मंसूरी ज़फर अली लखनवी,अवधेश तिवारी,विकास सोनकर,अफ़ज़ाल चौधरी,ज़फर शाकिर आदि मौजूद रहे ।
चंदेल राजाओं के पक्के तालाब का होगा सुंदरी करण – विधायक सुरेंद्र मैथानी
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने, छेत्र के मसवानपुर में ऐतिहासिक चन्देल राजाओं के समय का रानी का पक्का तालाब को पर्यटन की दृष्टि से,सुंदरी करण एवं विकसित हेतु उ प्र सरकार को जिला प्रशासन के माध्यम से,22 फरवरी 2020 को दिया था।तत्पश्चात सदन का उपयोग प्रयोग कर,इसे बनवाने की, जनहित में,सदन में याचिका,2 लगाई थी । परिणाम स्वरूप अवर अभियंता उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा, आज,मौके पर जाकर निरीक्षण कर,उसका एस्टिमेट तैयार करने हेतु,नाप नपाई पूरी की गई ।
विधायक ने कहा कि, जल्द ही,उक्त स्थान को, डेपलप करा, जनता को, पर्यटन हेतु उपलब्ध कराया जायेगा । तथा इसी प्रकार के और भी स्थलों,को जैसे सी टी आई नहर से नौरैया खेड़ा तक नहर के दोनों तरफ का सुन्दरी करण आदि चिन्हित कर, सरकार के माध्यम से करा जनता को कुछ अतिरिक्त देने का,हम सब का संकल्प है ।
प्रसपा यूथ ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष व नगर सचिव घोषित
सपा छोड़कर प्रसपा का थामा दामन
कानपुर । शाहिद हसन खां सैनी व वकील सिद्दीकी आजाद ने अपने दर्जनों समर्थकों सहित सपा छोड़कर थामा प्रसपा का दामन जिन्हें महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए शाहिद हसन खान सेमी को यूथ ब्रिगेड कानपुर महानगर का अध्यक्ष व वकील सिद्दीकी आजाद को नगर सचिव के पद पर घोषित किया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इन साथियों की आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी । इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया,पूर्व मंत्री अरुणा कोरी,यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र राजे गुप्ता,इमरान सिद्धकी,किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजू ठाकुर,हाजी अलाउद्दीन वारसी,हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई,प्रभात गहरवार,उत्कर्ष शुक्ला,मोनू श्रीवास्तव, नईम खान,साहिबे आलम,रिजवान अहमद,बबलू यादव,पुष्पेंद्र यादव,ऋषभ वाजपेई आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- …
- 101
- Next Page »