कानपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता का बयान कहा की आज पूरे उत्तर प्रदेश भर मे मौजूदा सरकार की नाकामी हर जगह नज़र आ रही । जो वादे किए थे वो झूठ और फरेब से भरे हैं । उत्तर प्रदेश की जनता की यही पुकार रही है यूपी की जनता बोले गलती से हुआ मिस्टेक फिर से आ जाओ अखिलेश भैया । कानपुर शहर के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष डाॅ इमरान भी पूरी मेहनत और जोश से पार्टी के आला कमान के निर्देशों का पालन कर रहे हैं । दिन रात अपने पदाधिकारियों और शहर के उच्च स्तरीय के लोगो से घाटमपुर चुनाव और मिशन 2022 की तैयारियों में लगे रहते हैं । निश्चित रूप से 2022 में पुनःअखिलेश यादव की सरकार होगी । रूके हुए विकास की रफ्तार फिर से उत्तर प्रदेश की जनता साइकिल का बटन दबाकर आगे चलाएंगे ।
सपा से जुड़े व्यापारियों ने गढ्ढेदार सड़कों का विरोध किया
कानपुर । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े संदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में व नगर उपाध्यक्ष आज़ाद खान के संयोजन में केशवपुरम मसवानपुर की टूटी गढ्ढेदार सड़कों पर बैठकर गीत गाया और झुनझुना बजाते हुए सरकार की संवेदनहीनता का विरोध किया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मस्वानपुर की सड़क तो गढ्ढों और जर्जर हालत की वजह से चांद की सतह जैसी हो गई है इसलिए आओ तुम्हे चांद पर ले जाऊं गीत भी गाया ताकि प्रशासन जगे और इस यातना से आम जनता को सड़क बनवाकर नगरनिगम व पीडब्ल्यूडी मुक्ति दे ।लगता है यूपी सरकार कानपुर में ही चांद के मज़े की कोई योजना चला रही है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री के 30 नवम्बर 2019 तक यूपी को गढ्ढामुक्त बनाने के आदेश को प्रशासन ने अनसुना कर दिया है । उसके बाद शारदीय नवरात्र 2020 तंक गढ्ढामुक्त बनाने के आदेश का भी कोई असर नहीं दिखा । ये आदेश जनता के लिए झुनझुना ही है । प्रान्तीय व्यापार मंडल कानपुर नगर इकाई के अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर सबसे ज़्यादा टैक्स देता है और सबसे ज़्यादा गढ्ढेदार टूटी सड़कें कानपुर को ही मिली हैं । मसवानपुर,विजय नगर,कल्याणपुर,केशवपुरम, जाजमऊ,बर्रा क्षेत्र के लाखों व्यापारी,युवा,बच्चे,मज़दूर व किसान इन गढ्ढेदार टूटी सड़कों की वजह से त्राहि त्राहि कर रहे हैं । प्रशासन के सभी मुख्य अधिकारियों को इन सड़कों से गुज़र कर खुद भी जनता के दुखदर्द का अनुभव करना चाहिए । जितेंद्र जायसवाल ने आगे कहा की आए दिन लोगों के चोट खाने की खबर या वाहन टूटने की खबर आती है । 1 किलोमीटर भी आप बिना गढ्ढे के नहीं चल सकते । व्यापार करना,दुकान चलाना,ग्राहक को आमंत्रित करना,परिवार को कहीं भेजना,नौकरी के लिए जाना या कोई काम करना इन सड़कों पर नामुमकिन हो चुका है । जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि अगर 1 माह में इस सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापारी नगर आयुक्त को विरोध स्वरूप विशेष भेंट देंगे । आज़ाद खान ने कहा जनता इन सड़कों की वजह से खून के आंसू रोने को मजबूर है । अभिमन्यु गुप्त,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,आज़ाद खान,राम औतार उप्पल, विनय कुमार,सहज प्रीत सिंह,सलमान,समेत काफी संख्या में लोग उपस्तिथ रहे ।
युवजन सभा के अध्यक्ष का निकला वाहन जुलूस, जगह-जगह भव्य स्वागत
कानपुर । समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी के स्वागत में आज कानपुर दक्षिण में गोविंद नगर किदवई नगर विधानसभा आदि में एक विशाल वाहन जुलूस निकाल समाजवादी पार्टी के उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाया गया । जुलूस में लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थी जिसमें कार्यकर्ता बैनर तख्ती आदि लेकर अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जुलूस का जगह-जगह स्वागत भी हुआ विशाल वाहन जुलूस देखकर ऐसा लग रहा था मानो समाजवादी पार्टी की तरफ से 2022 चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया हो । समाजवादी पार्टी युवजन सभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आने मे कुछ माह ही मात्र शेष है ऐसे में हम सब इस विशाल जुलूस के माध्यम से जनमानस तक समाजवादी पार्टी के संदेश को पहुंचाना चाहते हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोश व खरोश के साथ जनता के बीच काम करने के लिए प्रेरित करते हैं हम आगे भी इसी तरह आम जनमानस के बीच ज्यादा से ज्यादा जा कर मेहनत कर 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का संकल्प लेते हैं । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने युवजन सभा के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी का स्वागत करने के उपरान्त कहा कि हम नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह समाजवादी पार्टी का नाम जनता के बीच पहुंचा कर 2022 में एक बार फिर से अखिलेश सरकार बनवाने में मदद करेंगे । कार्यक्रम में संजय सिंह हिमांशु सिंह जितेंद्र जायसवाल अश्विनी निगम मनोज चौरसिया गुड्डू यादव अजय शुक्ला रचित पाठक आदि लोग मौजूद थे ।
प्रसपा ग्रामीण ने सभापति आदित्य यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियो द्वारा जाजमऊ गंगा पुल पर पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सभापति आदित्य यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । इसके पश्चात काफिले के साथ तात्या टोपे नगर मे एक निजी कार्यक्रम राज सभा सांसद सुखराम सिंह यादव के पिता स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पश्चात वापसी में जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा मे जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया स्वागत के पश्चात राज्यसभा सांसद सौर चक्र विभूषित स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया । राष्ट्रीय महासचिव द्वारा पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक समीक्षा बैठक जिला संगठन वह फ्रंटल के सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ संगठन पर विस्तार से चर्चा की एवं उपचुनाव घाटमपुर के विधानसभा चुनाव पर भी गहन से समीक्षा की गई बैठक में आदित्य यादव ने कहां की चौधरी हरमोहन सिंह यादव समाजवादी विचार धारा के नेता थे जिन्होंने राजनीति में ग्रामसभा से राज्यसभा सांसद तक पदों पर रहकर किसान मजदूर व्यापारियों पिछड़े दलित अल्पसंख्यको के हक अधिकार की लड़ाई लड़ कर उनका मान सम्मान बचाने का कार्य करते रहे हैं चाहे वह मेहरबान सिंह पुरवा गांव हो या कानपुर दक्षिण में प्राथमिकता पर विकास कार्य कराये हैं एवं पिछड़े व दलित अल्पसंख्यक समाज के लोगों को राजनीतिक विचारधारा के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है एवं उनसे सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव महेंद्र सिंह यादव राम प्रकाश मिश्रा,आकाश प्रजापति,सौरभ पांडे,प्रदीप यादव, अरुण यादव,राम बहादुर,शोभित प्रजापति,राजेदर यादव, पासवान जगदीश यादव,दुर्गा शंकर मिश्रा,श्रवण कुरील,आनंद शुक्ला,मो.शमीम खान,मो.अबरार आलम खाँ आशीष,सन्तोष यादव,उदय तिवारी आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे ।
पीस पार्टी ने वार्ड 103 का अध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । पीस पार्टी के तत्वधान में संगठन विस्तार हेतु बैठक रजवी रोड स्थित बीमा अस्पताल के पास जिला प्रभारी अकीलुर्रह्मान अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें पार्टी की विस्तार हेतु संगठन को मजबूत करने के लिए गुलफाम खान को वॉर्ड103 का अध्यक्ष घोषित किया गया । आगे कहां की अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है 2022 में चुनावी रणनीति तैयार करके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अयूब की अनुमति के अनुसार प्रत्याशी को उतारा जाएगा। कानपुर नगर की प्रदेश भक्ति अपराध हत्या बलात्कार रोक पाने में सरकार को विफल बताया साथ ही पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अयूब सर्जन को रिहा करने की मांग की गई सभी बेकसूर जेलों में बंद है । लेकिन सरकार अपनी राजनीति के चलते गरीबों को परेशान कर रही। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव सय्यद मोहम्मद अकील शन्नो बेगम महिला जिलाध्यक्ष,राहत हुसैन मोहम्मद अकरम इमरान कुरेशी हाफिज मोहम्मद रहबर दीशान सरवर आलम साहिबे आलम सायरा बेगम पिलानी मोहम्मद इरफान इज़हार अहमद सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे ।
स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि मे प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव हुए शामिल
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के कानपुर आगमन पर प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जाजमऊ गंगा पुल पर किया भव्य स्वागत आदित्य यादव स्वर्गीय हरमोहन सिंह यादव की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सम्मिलित होने कानपुर आए थे । स्वागत से अभिभूत आदित्य यादव ने कहा कि 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सरकार बनाएगी मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से पीड़ित आम जनमानस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को बड़े विकल्प के रूप में देख रहा है । जाजमऊ गंगा पुल पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे,हरी कुशवाहा,हाजी अलाउद्दीन वारसी,प्रभात गहरवार,ऋषि दुबे,दीपू पांडे,पुष्पेंद्र यादव,हाजी इमरान सिद्धकी,शैलेंद्र मिश्रा,राकेश रावत,राजू खन्ना,बरुण गुप्ता ,ऋषभ वाजपेई,उद्देश बाजपेयी,धीरज पंडित,सत्यपाल अंबेडकर,सोनू गहरवार,राजू कनौजिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
गढ्ढेदार सड़कों व मुख्यमंन्त्री के झूठे वादे के खिलाफ समाजवादियों का चुटिल प्रदर्शन
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जाजमऊ व जाजमऊ पुल के आस पास गढ्ढेदार,टूटी, खूनी सड़क के विरोध में व्यापारियों ने प्रतीतात्मक चोट की खून के रंग की मरहम पट्टी,बैंडेज लगाकर गांधीवादी अंदाज़ में शांतिपूर्ण चुटिल प्रदर्शन किया और सरकार से वादे अनुसार तत्काल सड़क व पुल बनवाने की मांग रखी । कानपुर स्तिथ जाजमऊ पुल व उससे जुड़ी सड़कों के हालात बहुत खराब हैं । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय समाजवादी कार्यकर्ता, व्यापारी व युवा एकत्रित हुए और प्रतीतात्मक चोट की पट्टियां,टेप, बैंडेज आदि बांध कर और मुख्यमंन्त्री की घोषणा के पोस्टर लेकर जाजमऊ की टूटी सड़क पर बैठ गए और तत्काल जाजमऊ समेत पूरे प्रदेश की टूटी सड़कों को गढ्ढामुक्त बनाने की मांग रखी । साथ ही नवरात्रि तंक गढ्ढामुक्त यूपी बनाने के झूठे वादे के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की भी मांग रखी । व्यापारियों ने गीत भी गाया ” क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा।साथ ही टूटी खूनी सड़कों ने बहुत दी चोट,सड़क के नाम पर नहीं मिलेगा वोट”गीत भी गाया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंन्त्री ने प्रदेश के साथ फिर से धोखा किया है । 11 सितम्बर 2020 को उन्होंने आदेश दिया था कि नवरात्रि से पहले प्रदेश गढ्ढामुक्त हो जाएगा पर कुछ नहीं।हुआ।आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं । उनका कथन झूठा साबित हुआ।मुख्यमंन्त्री प्रदेश से माफी मांगे । व्यापारी,कर्मचारी,मज़दूर और आम नागरिक हर कोई जाजमऊ की सड़कें व जाजमऊ पुल की खतरनाक स्तिथि से बुरी तरह प्रभावित है।व्यापारी और आम जन रोज़ चोट खाते हैं । प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की कमर्शियल व निजी वाहन रोज़ शॉकर टूटने या झटकों की वजह से परेशान हो जाते हैं । कमर में तो भयंकर दर्द होता है । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की मुख्यमंत्री ने नवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश को गढ्ढा मुक्त बनाने की घोषणा की थी जो कि जनता के लिए झुनझुना साबित हुई । मो शाहरुख खलीफा ने कहा कि यहां से निकलने वाले को शारीरिक यातना तो मिलती है पर वाहनों को बनाने में दोगुना खर्चा भी आता है । कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और सबसे ज़्यादा कानपुर ही सुविधाओं के लिए तरस रहे है । टूटी सड़कों से हो रहे नुकसान की वजह से लागत बढ़ जाती है । हरप्रीत भाटिया लवली ने मांग रखी की अब जब सत्ता से जुड़ा कोई वीआईपी कानपुर आए तो उनको इस ही जाजमऊ पुल व सड़क से निकाला जाए ताकि उनको पता चले कि सरकार जनता को मूलभूत सुविधा देने में कितनी लापरवाही कर रही है और जनता कितनी तकलीफ में है । संगठन के प्रदेश महासचिव मो शाहरुख खलीफा ने कहा की पूरे कानपुर की सड़कों का इस वक़्त यही हाल है । टूटी गढ्ढेदार खूनी सड़कों ने कानपुर का जीना दुर्भर कर रखा है । औद्योगिक राजधानी कानपुर गढ्ढेदार सड़कों की राजधानी बन चुकी है । जाजमऊ में तो सुबह का निकला शाम को सही सलामत वापस आ जाए तो खैर मनाइए । अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा के अलावा संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,अश्वनी निगम,आज़ाद खान,सोनू वर्मा,अंकुर गुप्ता आदि थे ।
बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर आप ने जताया विरोध
कानपुर । आम आदमी पार्टी अरविंद कटियार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ा चौराहा माता प्रतिमा पर बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर विरोध जताकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जगन अपराध हो रहे है । भाजपा की योगी सरकार ने दावा किया था अपराध मुक्त देश बनाएंगे लेकिन सारे दावे विफल हो गए प्रदेश अपराध मुक्त हो गया । बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले से अब डर कर रहना पड़ेगा । प्रदेश मे अपराध लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की मांग करती है कि योगी सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू की जाए । प्रदर्शन के दौरान कटिहार राजीव कटिहार,के एन त्रिपाठी,पुष्पा सिंह,संजय झा, कृष्णा प्रजापति,पूजा सिंह,गीता,मनीष पुरी,अयोध्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
पक्की कराए जाएं बाकरगंज बाजार की दुकानें-सपा
हर वर्ष लगती आग नुकसान भुगते दुकानदार
कानपुर । सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन! सपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों कानपुर कैंट के क्षेत्र बाकरगंज बाजार में फुटकर व्यापारियों की कच्ची दुकानों में आग लग गई । जबकि ये दुकाने बाकरगंज चौकी के सामने ही है । ये आग लगभग प्रतिवर्ष लगती है व हर बार गरीब दुकानदार इससे आर्थिक नुकसान झेलता है । इस भूमि पर वहां के मालिकाना हक के लोग,नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण में विवाद है । इस विवाद के चलते वहां के कच्चे दुकानदार परेशान हो रहे हैं ना उन की दुकानें पक्की हो पा रही हैं और ना उनके दुकानों की रक्षा हो पा रही है यह आग लगातार आठवी बार लगी है । बार बार हो रहे आर्थिक नुकसान से उनका जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है । जिनमे से कई दुकानदारों का पूरा परिवार उन दुकानों पर निर्भर है । इसी कारण आज समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान इन दुःखी दुकानदारों के साथ,बाकरगंज दुकानों के व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर,बाकरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुन्ना मंसूरी,इख़लाक़ मिर्ज़ा, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,पार्षद मोहम्मद आरिफ बबलू, सुभाष द्विवेदी,रियाज़ बबलू,मो अमीर,गुड्डू मंसूरी व मुन्ना बरकाती के साथ इन दुकानदारों के पक्ष में ये मांग रख रही है कि नगर निगम,केडीए व मालिकाना हक के आपसी विवाद,दुकानदारों के लिए मुआवज़े की रकम का निर्धारण, कच्ची दुकानों को जल्द से जल्द पक्का करने,दुकानो के आसपास कैमरे से नज़र रखवाने व प्रशासन द्वारा इसकी जिम्मेवारी ली जाए ।
सपा का नगर निगम पर हल्ला बोल में महिलाओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन
कानपुर । रेलिंग व गेट पर चढ़कर लगाए सरकार विरोधी नारे भैंसों की मनमानी नीलामी और रिश्वतखोरी के खिलाफ बुलंद की आवाज । समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी के समर्थन में महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत एवं यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम मुख्यालय पर धमाकेदार प्रदर्शन किया इस बीच प्रदेश सरकार नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई युवाओं और महिलाओं की भीड़ आते देख नगर निगम के मुख्य द्वार बंद कर दिया गया जिससे नाराज महिलाएं व युवा रेलिंग व मुख्यालय गेट पर चढ़ नगर आयुक्त से मिलने की मांग को लेकर गेट खुलवाने का प्रयास किया गया किंतु गेट नहीं खोला गया जिससे नाराजगी बढ़ गई । प्रदर्शन के दौरान सपा महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत,यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह,छात्र सभा अध्यक्ष राज हुसैन,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, मोहम्मद काशिफ,उजमा सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 54
- 55
- 56
- 57
- 58
- …
- 101
- Next Page »