कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु 16 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री सरकार उत्तर प्रदेश को संयुक्त रूप से सौंपा गया पार्टी के पदाधिकारियों ने गांधी प्रतिमा फूलबाग पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया आज केंद्र व उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उत्तर प्रदेश ही नहीं समूचे भारत में महिलाएं सुरक्षित नहीं है आए दिन दहेज उत्पीड़न दहेज हत्या छेड़छाड़ बलात्कार गैंगरेप हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण हाथरस में दलित समाज की लड़की के साथ गैंगरेप व हत्या की गई । घर के बाहर निकलने में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है । मुख्यमंत्री ने कहा था कि रामराज लाएंगे रामराज तो नहीं आया लेकिन रावणराज जरुर आ गया । आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, अशोक यादव,विनोद कुमार प्रजापति,राजपाल यादव, महेंदर सिंह यादव,अबरार आलम खा,सुधाकर त्रिपाठी आदि सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सपा विधायकों ने नगर निगम मुख्यालय पर किया धमाकेदार प्रदर्शन
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर निगम कानपुर की जन विरोधी नीतियों से उपजे जन आक्रोश को लेकर 9 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए.डी.एम. सिटी को सौंपा । सफाई कर्मियों की कालोनी स्वामित्व, सफाई कर्मियों की भर्ती व नियमतिकरण,नगर निगम किराया दुकानदारों की किराया वृद्धि यह माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना भी है । हम सब फिर से कमेटी बनाकर किराया पुनःनिर्धारण किये जाने की मांग करते हैं।ठेला/पटरी/ रेहड़ी दुकानदारों पर फेरी नीति का अनुपालन। हाऊस टैक्स की अनाप-शनाप बढोत्तरी, विज्ञापन नियमावली के अभाव में वसूली,आवारा जानवरों पर नियंत्रण, कूड़ा उठान/मार्ग प्रकाश-मार्ग प्रकाश व कूड़ा उठान हेतु पर्याप्त संसाधन लगाये जायें। बिना विकल्प चट्टे उजाड़ना- हम समुचित विकसित विकल्प उपलब्ध कराने के बाद चट्टा हटायें जाने की मांग करते है ।
मुख्यमंत्री से मांग करी नगरनिगम कानपुर के अधिकारियों की निरंकुशता पर अंकुश लगायेंगे।अमिताभ बाजपेई ने अपने बयान में कहा कि नगर निगम में इस समय हर तरफ लूटने की होड़ मची है । नगर निगम डकैतों की तरह काम कर रहा है। ऐसा लगता है की यहां कानून का राज नहीं है । यहां वहीं होगा जो सरदार कहेगा। सरदार सिर्फ लूटने की नीतियां बना रहा है । चाहे सफाईकर्मियों का मामला हो,आउटसोर्सिंग कर्मचारी भर्ती करने के नाम पर पैसें की लूट हो रही है। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर पैसे की लूट हो रही है। कूड़ा उठान हो नहीं रहा, सफाई शहर की हो नहीं रही। छोड़ो-पकड़ो की नीति के आधार पर फैसला हो रहा है, किसी को पकड़ के पैसा लूट लेते है, किसी को छोड़ के पैसा ले लेते है । इसलिए नगर निगम लूट का, भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है । विज्ञापन की नियमावली तक है नहीं। फेरी नीति लागू नहीं, दुकानदारों का किराया बढ़ा दिया गया है। हाउस टैक्स बढ़ा दिया गया है । लागू सुविधाएं दी नहीं जा रही। इसलिए इस लूट के अड्डे को चेतावनी देने के लिए कि यह गब्बर का रामगढ़ नहीं है यह आम जनता का कानपुर है, जनता उठ खड़ी होगी तो छोड़ के भागना होगा। इस बातों के साथ में विधायक आर्यनगर व विधायक सीसामऊ
इरफान सोलंकी ने कहा कि लंबे समय तक हम समाजवादी लोग संघर्ष करेगें।साथ में विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी, नगर अध्यक्ष इमरान इदरीस,चंद्रेश सिंह,कुतुबुद्दीन मंसूरी, नीरज सिंह,मो. हसन रूमी, अम्बर त्रिवेदी,सर्वेश यादव, वरूण यादव,सम्राट विकास यादव,अशोक केसरवानी,पप्पन शर्मा, हाजी जिया,हाजी सुहैल अहमद,अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ,जावेद अख्तर गुड्डू,मुरसलीन खां भोलू,लियाकत अली अर्पित यादव, मो,अली,मो.सारिया (वि.स. अध्यक्ष), सुशील तिवारी, हरीओम पांडे आदि मौजूद रहे ।
सरकार और स्कूल मस्त – जनता अभिभावक पस्त
कानपुर । लॉक डाउन में आर्थिक तंगी व स्कूलों के ऑनलाइन क्लास संचालन के बावजूद अभिभावकों से भारी भरकम फीस मांगने के विरोध में आज कानपुर के कई स्कूलों की फीस बुक प्रतियां जलाकर उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े अभिभावकों ने जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । उ.प्र. प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में अभिभावक एकत्रित हुए और शिक्षा विभाग को अभिभावकों की विकट समस्या के प्रति अंधा, बहरा,गूंगा बताते हुए जिला निरीक्षक के कार्यालय के बाहर ही स्कूल फीस बुक की प्रतियां जलाकर स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूली का विरोध किया । इस मौके पर उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज स्कूल अपनी फीस को जायज ठहराने के लिए अभिभावकों से फॉर्म भरवा के पूछ रहे हैं कि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे की नहीं जबकि स्कूल वाले जानते हैं कि कोई अभिभावक वैक्सीन के आने तक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे । इस तरह से स्कूल साज़िश के तहत बिना बच्चे के आए ही पूरी फ़ीस मांगने का नया बहाना मिल गया है जिसमें की प्रदेश सरकार पूरी तरह से निजी स्कूलों का साथ दे रही है । जबकि ऐसे में स्कूलों की 75 प्रतिशत फीस सरकार को देनी चाहिए और 25 प्रतिशत तक अभिभावकों से सीधी लेनी चाहिए । कानपुर के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि जब तक वैक्सीन आती नहीं तब तक स्कूल शुरू नहीं करने चाहिए और स्कूलों को बंदी और ऑनलाइन क्लास के अनुरूप ही 25 प्रतिशत फीस अभिभावकों से लेनी चाहिए और बाकी सरकार को स्कूलों का नुकसान पुरा करना चाहिए । स्कूल भावनात्मक रूप से अभिभावकों की नाज़ुक नव्ज़ को पकड़ा है क्योंकि स्कूल जानता है कि अभिभावक किसी भी परिस्तिथि में अपने बच्चों से समझौता नहीं करेंगे । जो स्कूल मोरल साइंस में दया सिखाते हैं वो स्वयं ऐसी परिस्तिथि में शिक्षा की मजबूरी का क्रूरतम फायदा उठा रहे हैं । प्रतियाँ फूंकने के बाद सभी दरवाज़े पर धरने पर 1 घण्टे बैठ गए । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,शेषनाथ यादव,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह, मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनोजिया,महेश सिंह,अश्वनी निगम, राम अवतार उप्पल,आज़ाद पोद्दार,गुड्डू यादव,सोनू वर्मा, आकिब खान,अंकुर गुप्ता,शंकर,आशु तिवारी आदि साथी मौजूद थे ।
लोहिया की स्मृति में मास्क व दवा वितरण
कानपुर । डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पे आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कोतवाली चौराहा पर डेंगू से बचाव के लिए होम्योपैथी दवा तथा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि डॉ लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी,प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनीतिज्ञ थे । डॉ लोहिया ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया । व्यापारियों ने उत्पीड़न के खिलाफ लोहिया जी के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आंदोलन किये हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख़ बदल दिया उन्ही नेताओं में एक थे राममनोहर लोहिया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लोहिया जी की रोटी कपड़ा सस्ती हो,दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो के नारे पर चलते हुए आज मुफ्त दवा व मास्क का वितरण किया । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोहिया ने हमेशा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी । उन्होंने जाति व्यवस्था के विरोध में सुझाव दिया कि “रोटी और बेटी” के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है और सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुलकर खाना खाएं और उच्च वर्ग के लोग निम्न जाति की लड़कियों से अपने बच्चों की शादी करें । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,राम प्रकाश तिवारी,गौरव बकसारिया,राम औतार उप्पल,सोनू वर्मा,रचित पाठक,करन साहनी आदि थे ।
सपा नगर ने डॉ.राम मनोहर लोहिया की,53वी पुण्यतिथि मनाई
कानपुर । समाजवादी आंदोलन के महानायक समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की 53 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता मैं लोहिया प्रतिमा स्थल फूल बाग में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा का संचालन अंबर त्रिवेदी ने किया श्रद्धांजलि सभा में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने सर्वप्रथम डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर अपने साथियों के साथ माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर लोहिया कहते थे कि लोग मेरी बातें सुनेंगे जरूर लेकिन मेरे मरने के बाद डॉक्टर लोहिया की दाम बांधो,हिमालय बचाओ,रंगभेद नर नारी समानता,अंग्रेजी हटाओ,भारत-पाक महासंघ आदि नीतियां प्रासंगिक हैं । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डॉक्टर लोहिया की नीतियों को लागू किए बगैर देश आगे नहीं बढ़ सकता है देश के नेतृत्व को डॉक्टर लोहिया की आर्थिक नीतियों को महत्व देकर इन्हें लागू करना होगा अन्यथा देश बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गुलाम हो जाएगा । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डॉक्टर लोहिया कहते थे कि जिंदा कौम 5 साल इंतजार नहीं करती हैं आज केंद्र की भाजपा सरकार अमेरिका के इशारे पर देश की सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है इससे देश में करोड़ों नौजवानों के सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है । आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है देश व प्रदेश से व्यापार और रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं । केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर बेरोजगारों की फौज तैयार कर रही है आज देश से कुटीर उद्योग लगभग बंद हो गए हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी डॉ राम मनोहर लोहिया की नीतियों पर चलते हुए समाजवाद व समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । श्रद्धांजलि सभा में विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी पूर्व विधायक राम कुमार एडवोकेट कुलवंत सिंह गिल,पार्षद मोनू गुप्ता,उमर शरीफ,बबलू मल्होत्रा पूर्व पार्षद मोहम्मद सरिया,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू ईटू बाजपेई,चंद्रेश सिंह,निखिल यादव,श्रेष्ठ गुप्ता,नूरी मलिक, निजाम कुरेशी,मोहम्मद आसिफ,रियाज,बबलू,मोहम्मद आमिर टिल्लू जायसवाल,दीपक खोटे,अरशद खान,रनवीर सिह यादव,करुणेश श्रीवास्तव,अनिल चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
सपा को हर घर हर दुकान पहुंचाना है लक्ष्य-अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । आज समाजवादी पार्टी समर्थित उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कानपुर नगर,ग्रामीण,देहात व उन्नाव के पदाधिकारियों व्यापारियों की बैठक कैंट स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने की व संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने किया।बैठक में व्यापारियों ने वर्तमान की कई समस्याओं पर चर्चा की गढ्ढेदार सड़कों की वजह से जीवन यापन कठिन है ।मसवानपुर,मालरोड,कैंट,जाजमऊ,नौबस्ता,बर्रा आदि में गढ्ढेदार सड़को की वजह से आए दिन दुर्घटना होती हैं व वाहन टूटते हैं।पिछले वर्ष 30 नवम्बर तंक मुख्यमंन्त्री ने प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का दावा किया था अब आने वाली नवरात्रि की तारीख घोषित की है जो कि फिर से गलत साबित होगी।लौकडाउन के दौरान मोराटोरियम पर ब्याज को कई ने गलत बताया और सबने मोरोटोरियम पर ब्याज शून्य होने की बात कही।सभी ने बिजली की बढ़ी दरों व लौकडाउन के दौरान बिना मीटर चेक किया अनुमानित तरीके से बिल लगा कर भेजने का विरोध किया।गलत व ज़्यादा बिजली के बिलों को सुधारने में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं । स्मार्ट मीटर से बिल तीन गुना बढ़ गया और सुनने वाला कोई नहीं।इधर आए दिन व्यापारियों से बढ़ते अपराध और उसमें भी पुलिस के संवेदनहीन रवैये की वजह से व्यापार पर और बुरा असर पड़ा है।इस वक़्त टीसीएस का जमा होना पूंजी को फ़साएगा क्योंकि पहले ही नकदी की समस्या है।20लाख करोड़ के पैकेज से किसी को भी 1 रुपये की मदद नहीं मिली बिना गारंटी के।पुराने सोने की बिक्री पर भी इस वक़्त टैक्स लगाना परेशान परिवारों को और परेशान करने जैसा है।सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जानता है कि उसके साथ गलत हो रहा है और जब वो आवाज़ उठाए तो उसपर मुकदमे लगाए जाते हैं । प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही है । हर घर हर दुकान सपा को पहुंचाने के लक्ष्य से ही हमसब काम करेंगे । दो दिन पूर्व संगठन के पदाधिकारियों पर मुकदमा लगाया गया जिसका की पुरजोर विरोध किया जाएगा ।व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते वक़्त मुकंदमा लिखने वालों का सम्मानित किया गया और मनोबल बढ़ाया गया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाते हुए जेल भी जाने पर संगठन पीछे नहीं हटेगा।व्यापारी हेल्पलाइन नंबर 7275797979 की भी घोषणा की गई जिसमें की उत्पीड़न होने पर व्यापारी अपनी शिकायत संगठन तंक पहुंचा सकता है । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,आज़ाद खान,शेषनाथ यादव,राम औतार उप्पल आदि थे ।
वार्ड 110 के क्षेत्रीय जनता ने विधायक पार्षद, स्वागत एवं सम्मान समारोह किया
कानपुर । कर्नल गंज हाता छोटे मिया वॉर्ड 110 के क्षेत्रीय जनता ने सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी,क्षेत्रीय पार्षद मुसरलीन खा उर्फ भोलू, समाजसेवी वसीम इदरीसी का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह किया । क्षेत्रवासी मोहम्मद हफीज ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी एवं पार्षद मुरसलीन खा उर्फ भोलू ने वार्ड 110 में के सहयोग से क्षेत्रीय की जनता को पानी की समस्या,बिजली की समस्या, जलभराव, आदि समस्याओं से क्षेत्र को निजात मिली है । जिस के उपलक्ष में आप सभी क्षेत्र वासियों ने विधायक व पार्षद का स्वागत व सम्मान किया । विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि जनता सेवक हूं जनता के लिए काम करूंगा इसी बात पर विश्वास रखता हूं सभी का धन्यवाद किया! वार्ड 110 के पार्षद भोलू ने कहां की क्षेत्रीय जनता ने मुझे चुना है मेरा कर्तव्य बनता है कि की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करूंगा समस्या कोई भी हो जनता के बीच दिन रात खड़ा हूं! पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग हैं लेकिन हमको अपनी सूझबूझ से अपने प्रतिनिधि को चुनने का हक है जो आपकी समस्याओं का समाधान करता हो जनता को भी उसका सहयोग करना चाहिए और उसको ताकत देने का काम करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान सय्यद शादाब अली,लतीफ मास्टर,मंजूर, रिजवान यूसुफ,तहसीन,जाहिद,रियाज़त कादरी,बबलू जिलानी, रईस,शफीक आदि लोग रहे ।
फीस अदा न कर सकने वाले अभिभावकों के बेटी बेटों को लगानी पड़ सकती है फांसी-विधायक अमिताभ बाजपेई
फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है
कानपुर । लॉकडाउन अवधि में विद्यालयों द्वारा मांगी जा रही फीस इसके विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शिक्षक पार्क में धरना देकर गिरफ्तारी दी बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन में विधायक समर्थकों निशुल्क के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए । कई स्कूल हठपूर्वक बच्चों को धमका रहे है प्रदर्शन कर रहे हजारों साथियों के साथ गिरफ्तारी दी जिन को पुलिस लाईन में ले जाकर रखा गया व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेटको निम्नलिखित मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए, पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो,अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो । DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये । ज्ञापन के दौरान चंद्रेश सिंह,नीरज सिंह,मो.हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,सर्वेश यादव,अशोक केसरवानी,नीलम रोमिला सिंह,अंबर त्रिवेदी,नंदलाल जायसवाल,पप्पन शर्मा,टिल्लू जायसवाल,हाजी जिया,उजमा सोलंकी,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,वरूण मिश्रा,रविशंकर मिश्रा नगर अध्यक्ष डा.इमरान,वीरेंद्र त्रिपाठी,नसीम अहमद,विजय यादव,जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान,अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ,मो. अली पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया,सुशील तिवारी,हरीओम वरूण यादव,आशू खान,बबलू मिश्रा,काशिफ नकवी,रामू कुशवाहा,वीरेंद्र प्रजापति, संतोष पांडे,हरीओम पांडे मंधना,संजय सिंह, सिराज हुसैन,सुभाष शुक्ला,श्याम सिंह यादव,अनिल चौबे व अभिभावक संघ के सदस्य आदि भी मौजूद रहे ।
फीस अदा न कर सकने वाले अभिभावकों के बेटी बेटों को लगानी पड़ सकती है फांसी-विधायक अमिताभ बाजपेई
फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है
कानपुर । लॉकडाउन अवधि में विद्यालयों द्वारा मांगी जा रही थी इसके विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शिक्षक पार्क में धरना देकर गिरफ्तारी दी बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन में विधायक समर्थकों निशुल्क के विरोध में गगनभेदी नारे लगाए । कई स्कूल हठपूर्वक बच्चों को धमका रहे है प्रदर्शन कर हजारों साथियों के साथ गिरफ्तारी दी जिन को पुलिस लाईन में ले जाकर रखा गया व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेटको निम्नलिखित मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए, पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ होअग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो । DFRC (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये । ज्ञापन के दौरान चंद्रेश सिंह,नीरज सिंह,मो. हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,सर्वेश यादव,अशोक केसरवानी, नीलम रोमिला सिंह,अंबर त्रिवेदी,नंदलाल जायसवाल,पप्पन शर्मा,टिल्लू जायसवाल,हाजी जिया,उजमा सोलंकी,दीपा यादव,दीपिका मिश्रा,वरूण मिश्रा,रविशंकर मिश्रा । नगर अध्यक्ष डा.इमरान,वीरेंद्र त्रिपाठी,नसीम अहमद,विजय यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी,अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान, अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ,मो. अली,पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया,सुशील तिवारी,हरीओम वरूण यादव,आशू खान,बबलू मिश्रा,काशिफ नकवी,रामू कुशवाहा,वीरेंद्र प्रजापति,संतोष पांडे,हरीओम पांडे,मंधना,संजय सिंह,सिराज हुसैन,सुभाष शुक्ला,श्याम सिंह यादव,अनिल चौबे व अभिभावक संघ के सदस्य आदि भी मौजूद रहे ।
प्रसपा छात्र सभा ने हाथरस डीएम का पुतला फूंका
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छात्र सभा नगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी ने हाथरस में हुई बाल्मीकि किशोरी के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में जन अदालत के माध्यम से हाथरस जिला अधिकारी को इस प्रकरण में दोषी मानते हुए उनके पुतले को बर्रा स्थित सचान गेस्ट हाउस चौराहे पर आग के हवाले किया । महानगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी/ (धीरज पण्डित) ने कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बिना मृतिका के परिजनों की रजामंदी के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था । मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार करने का संवैधानिक अधिकार है प्रशासन द्वारा इसका घोर उल्लंघन करते हुए सबूतों को मिटाने के लिए देर रात प्रशासन ने शव को जलवा दिया था जबकि हिंदू रीति रिवाज में सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है । जिसका प्रसपा छात्र सभा घोर निंदा व विरोध करती है लगातार जिलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को धमकाने का वीडियो में बयान बदलने के लिए दबाव बनाने का वीडियो बड़ा ही शर्मसार कर देने वाला है ।
हाथरस में वहशी हरकत की घटनाओं से देश मे उबाल है दुष्कर्म के गुनाहगारों को मौत की सज़ा देने,घटनाओं पर लगाम न लगाने वाली उ०प्र० की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने व रेप पीड़िता के शव के साथ पुलिस का अमानवीय रवैया रेप में शामिल सभी लोगो को फाँसी की मांग की ।सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि ग्राम बुलगढी थाना चंदपा,जिला हाथरस की बाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे है आये दिन कोई अप्रिय घटना देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर छात्र सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे ।
पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व उपाध्यक्ष नवनीत साहू,नितिन,आयुष,हर्ष सैनी,राजेश पाल,कल्लू,आकाश, सविता,राजू सोनी,संदीप सोनी,अनवेश साहू,विराज सिंह,रजत मिश्रा(रजत पण्डित) हर्ष चौरसिया,दिलीप कुमार,अभिषेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 55
- 56
- 57
- 58
- 59
- …
- 101
- Next Page »