कानपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजी करण किए जाने का विरोध कर रहे विद्युत संगठनों के सब्र का बांध आज टूट गया।विद्युत संगठनों द्वारा पूर्व में दी गई चेतावनी के बावजूद सरकार द्वारा उस पर कोई ध्यान न दिये जाने से छुब्ध समस्त विद्युत संगठनों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया । जिससे आने वाले समय में प्रदेश की जनता के सामने बिजली का संकट उत्पन्न हो सकता है । केस्को अभियंताओं अवर अभियंताओं स्थाई कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों ने अपने सब स्टेशनों में पहुंचकर ताले लगा दिये,और अपने-अपने क्षेत्र से जुलूस निकालकर केस्को मुख्यालय पर जमा हुए,जहां उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी की और कहा सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण सरकारी संस्था और संसाधनों की खुली लूट है । विद्युत कर्मचारियों ने सरकार के साथ निजी कंपनियों को चुनौती देते हुए कहा सरकार अपने दोस्तों से कहे वह अपने बिजली की लाइनें खींचे अपने ट्रांसफार्मर और खंभे लगाए,यह जनता का धन है जिसको यह सरकार लूटवाने का काम कर रही है।सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर देवेंद्र अग्रवाल ने कहा निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनियां मुनाफे के लिए काम करती हैं,जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है।जबकि निजी कंपनियां ऐसा नहीं करेंगी वह सिर्फ पूंजीपतियों को ही बिजली देंगे प्रदेश की गरीब जनता बिजली के लिए तरसेगी । ऐसा ही कारनामा निजी कंपनियां आगरा वह नोएडा में कर भी रही हैं । उन्होंने आगे कहा 500 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को पावर कारपोरेशन सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहा है यही बिजली निजी हाथों में जाने पर लागत के ऊपर 16% मुनाफे के साथ कंपनियां गरीबों किसानों से पैसा वसूल करेंगे,जिससे बिजली महंगी होगी।जो उपभोक्ता आज जितनी बिजली उपयोग करके बिजली का बिल दे रहा है उसमें 20 से 25% की वृद्धि हो जाएगी ।
उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा इस सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के सारे रास्ते खोल दिए हैं।निजी कंपनी किसान गरीब को जो बिजली देगी उसका पैसा पहले सरकार उस कंपनी को दे देगी और 7 साल में जितना भी घाटा होगा उसका उत्तरदायित्व पावर कारपोरेशन को अपने ऊपर लेना होगा,जो सरकार द्वारा अपने दोस्तों को खुली लूट देने का अवसर प्रदान किया गया है।सभा में प्रमुख रूप से इं0 अश्वनी चतुर्वेदी,इं0 देवेंद्र अग्रवाल,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 जे पी वासने,इं0 विपिन गंगवार,गौरव दीक्षित,हसमत उल्ला खान,इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाईयों को सीएम का पुतला दहन करने से रोका
कानपुर । व्यापारियों व बेटियों से बढ़ते अपराध व बिजली के प्रस्तावित निजीकरण से आक्रोशित सपा व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने सपा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में एकत्रित होकर परेड के पास मुख्यमंन्त्री के पुतला दहन की तैयारी की जिसको की कोतवाली पुलिस ने पुतला छीन कर रोक दिया और सबको हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था की वजह से सब अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और पलायन के लिए मज़बूर हैं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज प्रदेश में अपराध चरम पर है और सरकार अपराध को रोक पाने में असमर्थ।सरकार पहले ही व्यापारी विरोधी नीतियों से सबको परेशान किये है और अब बिजली कंपनियों के निजीकरण के फैसले से तो त्राहि त्राहि मचेगी क्योंकि बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ेंगी।नीलम रोमिला सिंह ने कहा कि आज भाजपा के राज में किसान,व्यापारी, युवा सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं । प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की सरकार सुरक्षा देने में फेल है और सरकार के पास कोई डैमेज कंट्रोल मेकनिस्म नहीं है । आज व्यापारी स्वयं व परिजनों की सुरक्षा के लिए चिंतित है।उत्तर प्रदेश सरकार की फेल कानून व्यवस्था सबका मज़ाक उड़ा रही है । अपराधियों को सरकार का कोई डर नहीं रह गया, हाथरस,आगज़मगढ़,बलरामपुर,गोरखपुर में जो बेटियों के साथ हुआ है और फरुखाबाद,मुज़्ज़फ़र नगर, मोरना में जिस तरह व्यापारियों की हत्या हुई है उसकी वजह से व्यापारी पलायन को मज़बूर हो रहा है।सभी ने मांग रखी की कानून व्यवस्था सुधारी जाए व निजीकरण का निर्णय वापस लिया जाए अन्यथा मुख्यमंन्त्री इस्तीफा दें । अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,अश्वनी निगम आदि थे ।
स्थापना दिवस पर समाजवादियों ने मास्क वितरण किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी को ही छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की हितैषी बताते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आम जनमानस में कोरोना से बचाव के लिये मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा हुई थी जो शुरू से ही महात्मा गांधी व लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिये ही काम कर रहे हैं । आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को देश की सबसे ज़्यादा युवाओं वाली पार्टी बना दिया है । अखिलेश यादव लगातार छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आवाज़ उठाते हैं इसलिए व्यापारी समाज इसको स्वयं के लिये हर्ष का अवसर मानते हुए जनता के बीच मास्क वितरण कर जनता से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं । वहीं संजय बिस्वारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर सब ने संकल्प लिया है की कोरोना को हराएंगे और साथ ही 2022 में भाजपा को भी हटाएंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,शुभ गुप्ता,अश्वनी निगम,आकिब खान,लारेब खान आदि थे ।
हाथरस में हुई घटना के विरोध में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एवं विधायक सोहिल अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में आज कॉंग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराने और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से कराने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि दलित समुदाय की बेटी के साथ हुए दुराचार और उसकी निर्मम हत्या के बाद हाथरस के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने उसका शव परिवारी जनों को न सौंपे कर उसे जलवा देने की घटना को दबाने और घटना के जिम्मेदार ताक़तवर लोगों को बचाने का घृणित अपराध किया है । जिसकी वज़ह से हाथरस सहित पूरे प्रदेश के जनमानस में भारी रोष व्याप्त है । ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि समय रहते जिलाधिकारी और कप्तान ने पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास किया होता तो आज यह विषम स्थिति नहीं होती ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री व विधायक सोहिल अंसारी ने कहा कि हाथरस के जिलाधिकारी व कप्तान अपनी प्रशानिक जिम्मेदारियों से अलग हट कर लखनऊ और दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं के आदेश को अंजाम देते रहे. जिसमें प्रदेश सरकार की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है । इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए । जिलाधिकारी की ओर से महानगर कॉंग्रेस कमेटी का यह ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, अशोक धानविक,सुबोध बाजपेयी,अंकित धानविक,नदीम सिद्दीकी,इमरान अंसारी,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।
प्रसपा ने जिलाधिकारी हाथरस का पुतला फूंका
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में हाथरस में शर्मसार कर देने वाली हुई घटना के विरोध में जन अदालत के माध्यम से हाथरस जिला अधिकारी को इस प्रकरण में दोषी मानते हुए उनके पुतले को कोका कोला चौराहे पर आग के हवाले किया गया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बिना मृतिका के परिजनों की रजामंदी के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था । मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार करने का संवैधानिक अधिकार है प्रशासन द्वारा इसका घोर उल्लंघन करते हुए सबूतों को मिटाने के लिए देर रात प्रशासन ने शव को जलवा दिया था । जबकि हिंदू रीति रिवाज में सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है जिसका प्रसपा घोर निंदा व विरोध करती लगातार जिलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को धमकाने का वीडियो में बयान बदलने के लिए दबाव बनाने का वीडियो बड़ा ही शर्मसार कर देने वाला है जो कि लगातार मीडिया के माध्यम से दिखाई दे रहा है ।पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति करने वाले मीडिया कर्मियों व राजनीतिक दलों के लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया जिसका प्रसपा घोर निंदा करती है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह मांग करती है कि जिलाधिकारी हाथरस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से हरी कुशवाहा,रिजवान अहमद,ऋषि दुबे,किसलय दीक्षित,शैलेंद्र मिश्रा,दीपू पांडे,राजू खन्ना,आयुष दीक्षित,उद्देश्य बाजपेई, मोनू श्रीवास्तव,उत्कर्ष मिश्रा,दीपक श्रीवास्तव,एसएन सिंह ,प्रभात गहरवार,मोहम्मद कैफ,सोनू गहरवार,सुरेंद्र महतो ,हिमांशु,अभिषेक यादव,बबलू यादव,संदीप कनोजिया सत्यपाल अंबेडकर,प्रवीण कुमार,मनीष कनौजिया,मोहित विद्यार्थी,शिवम कुमार,प्रवीण गहरवार,मनीष हटी आदि मौजूद रहे ।
सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह में समर्थकों साथ पहुंची नूरी शौकत
कानपुर । बढ़ते अपराध बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरुद्ध सपा के सत्याग्रह में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के समर्थन में महिलाओं के साथ पहुंची महिला सभा प्रदेश महासचिव नूरी शौकत । नूरी शौकत ने कहा कि हाथरस में बाल्मीकि किशोरी के साथ हुई घटना से जगजाहिर है पीड़ित परिवार के बिना अनुमति बाल्मीकि किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया, भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है महिला सभा ऐसे बिगड़ते हालातों पर संघर्ष करेगी, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं के सुरक्षित होने की बात करते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है अगर महिला सुरक्षित होती तो उत्तर प्रदेश में किसी बेटी की जान ना जाती सत्याग्रह में नूरी शौकत, अंजलि, शिखा आरती आदि लोग रहे ।
बलात्कार,हत्या के विरोध में काले झंडे हाथों में लेकर प्रदर्शन
कानपुर । योगी सरकार में बढ़ते बलात्कार के अपराध में अनुसूचित जाति के नीवर्तमान सदस्य गौरव बक्सरिया द्वारा बाबा कुटी चौराहे पे काला झंडा लहराकर विरोध दर्ज किया ।जिसमे योगी सरकार की बलात्कार रोकने की नाकाम कोशिश उजागर की हाथरस मे दलित बेटी मनीषा के दुराचार के बाद मृत्यु हो जाने पर शव न देना,यह बहुत ही शर्मशार बात है,उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस का घटना से अत्यंत ह्दयविदारक है । पुलिस प्रशासन ने बहुत ही ज्यादा घिनौना कार्य किया है,परिवार वालों को शव न देकर रात में अन्तिम संस्कार कर दिया। ऐसे मामले की निष्पक्ष जांच कर पुलिस प्रशासन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग करती है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। मुख्य रूप से महिला सभा की उपाध्यक्ष नीतू खुराना,अमित तिवारी,अनूप चौधरी,दीपक खोटे,सुमेश राम, अमन बक्सरिया,रोमी ठाकुर,अमर कुमार आदि मौजूद रहे ।
एआईएमआईएम नेत्री रिया सिद्दीकी ने गांधी जयंती के अवसर पर महिलाओं को वस्त्र वितरण किये
◆ गांधी जयंती पर रिया सिद्दीकी का सराहनीय कार्य
◆ जरूरतमंद महिलाओं क़ो वस्त्र वितरण किये
शावेज़ आलम
कानपुर । एआईएमआईएम रिया सिद्दीकी ने गांधीी जयंती के मौके पर छावनी विधानसभा क्षेत्र बाबुपुरवा,मीरपुर व बेकनगंज में महिलाओं को वस्त्र वितरण किया ।
रिया सिद्दीकी ने कहा गांधी जी अहिंसा व सत्य पुजारी तो थे परन्तु गांधी जी के मन में सेवा भाव भी था। गांधी जी की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए रिया सिद्दीकी ने वस्त्र वितरण किये । वस्त्र लेकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिखी ।
इस मौके पर टीम रिया सिद्दीकी से नगर महामंत्री शाहाना परवीन, नगर उपाध्यक्ष खातिजा फातिमा नगर सलाहकार सदस्य आहिना, नगर कार्यकारिणी सदस्य अरशिमा मौजूद रही।
प्रदेश सरकार होश में आओ,वरना यह कुर्सी छोड़कर जाओ
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के आवाहन पर ज़िला उपाध्यक्ष किसलय दीक्षित के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर छात्रसभा के अध्यक्ष ऋषभ बाजपेयी ने मनीषा को इंसाफ़ दिलाने के लिये कैन्डल मार्च निकाल कर प्रदर्शन छात्र सभा की तरफ से महिला होटल तिराहा पर स्थित पारस पैलेस पर किया । छात्रसभा नगर अध्यक्ष ऋषभ बाजपेयी ने कहा प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बिगड़ती हुई हैं । प्रदेश में बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं । उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है माननीय शिवपाल सिंह यादव जी ने मनीषा को इंसाफ़ दिलाने के लिए स्थिथि का जायज़ा लेने १० लोगों का प्रतिनिधिमंडल हाथरस भेजने का निर्देश दिया है । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पीडिता को न्याय दिलाने के लिये हर सम्भव प्रयास करेगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो उग्र आंदोल करने में भी पीछे नही हटेगी । कैन्डल मार्च में प्रमुख रूप से मौजूद रहे । ऋषभ बाजपेई छात्र सभा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार आदित्य तिवारी अनुपम बाजपेई दीपांशु तिवारी दीपक यादव अभिषेक शुक्ला रोहित पांडे राम रतन शिवम शुक्ला मंकू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाइयों ने सत्याग्रह मौन व्रत रखकर किया ध्वस्त कानून व्यवस्था का विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में महात्मा गांधी का चित्र लगाकर सत्याग्रह मौन व्रत धरना संपन्न हुआ । सत्याग्रह मौन व्रत धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा की राज्य में कानून व्यवस्था दयनीय है अपराध बढ़ रहे हैं । महिलाओं बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही यह समझना मुश्किल है कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ है या उनके साथ है । युवा बेरोजगार है पूंजी निवेश उन्हें उद्योगों में रोजगार के झूठे दावे किए जा रहे हैं । किसानों की जमीनें कब्ज़ा होती जा रही हैं और उनको बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी,अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद,बबलू मिश्रा पार्षद, फजल महमूद,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू,ईतू बाजपेई, निखिल यादव,श्रेष्ठ गुप्ता,नूरी मलिक,अंबर त्रिवेदी,नूरी शौकत,हाजी सरताज,वीरेंद्र शर्मा,अमरनाथ शुक्ला,आसिफ कादरी,रियाज़ बबलू,साहबे आलम,वीरेंद्र निषाद,राजू पहलवान,निजाम कुरेश,रेखा यादव,दीपा यादव,सैफ चिश्तिया शरद पांडे,अनिल चौबे उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 56
- 57
- 58
- 59
- 60
- …
- 101
- Next Page »