शावेज़ आलम
कानपुर । नेत्री नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने छावनी विधानसभा के छबीला पुरवा क्षेत्र में बलात्कारियों को फांसी देने की सरकार से मांग की रिया सिद्दीकी ने कहा उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है कल हाथरस आज बलरामपुर डर तो इस बात का है कि कल कहीं अपना कानपुर ना हो आखिर कब रुकेगी उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं । इस मौके पर महामंत्री सहाना ,नेहा नगर संगठन मंत्री, शाहीन वार्ड अध्यक्ष ,आसमा बेगम वार्ड अध्यक्ष, नाजिया नगर मंत्री, आसिया बेगम नगर मंत्री खतीजा फातिमा नगर उपाध्यक्ष सिमरन सिमबुल गुलशन हिना नुसरत फरिया आदि उपस्थित रहे ।