कानपुर । समाजवादी छात्र सभा महराजपुर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष मो इमरान अंसारी ने अपने कैम्प कार्यालय में आजादी के दीवाने महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की ११४ वी जयंती मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर मो इमरान अंसारी ने कहा की भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे । भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 ई० को हुआ था । अमृतसर में १३ अप्रैल 1919 को हुए जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा प्रभाव डाला था । लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिये नौजवान भारत सभा की स्थापना की थी । काकोरी काण्ड में राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ सहित ४ क्रान्तिकारियों को फाँसी व १६ अन्य को कारावास की सजाओं से भगत सिंह इतने अधिक उद्विग्न हुए कि पण्डित चन्द्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन से जुड गये और उसे एक नया नाम दिया । हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन। इस संगठन का उद्देश्य सेवा,त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले नवयुवक तैयार करना था । इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया । जिसके फलस्वरूप इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया । सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया जाता है । इस अवसर पर मो इमरान अंसारी, सुशील साहू,जोगिन्दर सिंह,रजत निगम,नितिन यादव, प्रियांशु,अभी त्रिपाठी,राहुल,सोनू कोरी,शुभम कुमार,दीपेंद्र यादव,प्रीति सिंह,हर्षित गुप्ता सहित अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे ।
प्रसपा ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के किदवई नगर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, प्रमुख महासचिव किए घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर द्वारा विधानसभा क्षेत्र की किदवई नगर की विधानसभा बर्रा 8 स्थित नई बस्ती में आयोजित की गई जिसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के किदवई नगर विधानसभा की जिम्मेदारी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष प्रभात गहरवार द्वारा संदीप कनोजिया अध्यक्ष,तुषार कनौजिया उपाध्यक्ष,पंकज प्रमुख महासचिव बनाकर शहर की जिम्मेदारी दी गई । सभा के मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर महानगर में पार्टी जनता की समस्याओं के संघर्ष से पार्टी को जोड़कर विस्तार व निस्तारण करेंगे महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में लहराएगा समाजवाद का परचम । संचालन राकेश रावत ने किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष प्रभात गहरवार ,प्रोग्राम में जिसने शामिल
सुधीर यादव,राजीव भट्ट,राकेश,कनौजिया,विक्रम सिंह, दिलीपकुमार, रवि कनौजिया,मुन्ना ठेकेदार,विजय गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,संतोष रिजवान अहमद,मोनू श्रीवास्तव,सुरेंद्र महतो,संजय नारंग,सत्यपाल अंबेडकर,प्रमोद हटी,प्रवीण गहरवार,मनीष हटी,अजय वाल्मिक,अर्जुन अभिमन्यु रजत भोला शुभम विद्यार्थी,सतीश राजेंद्र आदि मौजूद रहे ।
विधायक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी एवं उनके सहयोगी साथियों के द्वारा कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्त दान किया गया। कोरोना काल में रक्त की कमी है, लोग संकोच कर रहे है। कोरोना का भी भय है लोग निकल नही रहे है। विभिन्न संस्थाओं के शिविर लग नहीं रहे। ऐसे में हम लोगों ने आगे आकर समाज में लोगों की मदद करने की ठानी। स्वास्थ्य एवं ब्लड को लेकर लोगों का भय तथा संकोच दूर कराया।टीम के लोग दर्जनों की संख्या में निकल के आ रहे। हर जाति धर्म के लोग ब्लड दे रहे है और समाज में एकता का संदेश तथा साथ में गरीबों की मदद का भी संदेश दे रहे है । साथ में रक्तदान करने में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,अनुज गुप्ता,पूर्व पार्षद हरीओम पांडे, सुरभित जायसवाल,हरीओम त्रिपाठी,हाजी जिया,राहुल वर्मा, काशिफ नकवी,सुमित कुमार गुप्ता,सुभाष शुक्ला,अमित सिंह सोनू,डा. नीलेश त्रिपाठी,मनोज शर्मा,रमेश यादव,निहाल, वीरू पासवान,पुण्य जैन,अली जाफरी, सज्जन,सुमित यादव, बंटी शुक्ला,मयंक अवस्थी,आशीष मेहरोत्रा,सुमित अग्रवाल, आकाश गुप्ता,पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण की नगर ईकाई का हुआ विस्तार
कानपुर । राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण उoप्रo की कानपुर महानगर ईकाई के जिलाध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ द्वारा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कानपुर महानगर में नारी शक्ति को सशक्त करते हुए संगठन में महिला शक्ति की शक्तियों का संचार व्याप्त करने की मंशा अनुरुप संगठन में नारी शक्ति को भी सम्मिलित कर संगठन का विस्तार किया गया । इस अवसर पर राकेश सिद्धार्थ ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पूर्व में की गयी नगर ईकाई की संचरना में महिला शक्ति को भी सम्मिलित कर नगर ईकाई का विस्तार किया गया जिसमें कानपुर नगर से कुमारी कविता को संगठन सचिव कुमारी सिमरन को उपाध्यक्ष कुमारी काजल,सुनीता जायसवाल तथा पिंकी इत्यादि को कार्यक्षेत्रों के अनुरूप विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गयी है । राकेश सिद्धार्थ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हमारी नारी शक्ति द्वारा समाज के दबे-कुचले निराश्रित व असहाय लोगों की सहायता हेतु पदभार ग्रहण कर अपने उत्तरदायित्व को पूर्ण करने की शपथ ले जिससे समाज में एक संदेश प्रसारित हो इस मौके पर उपस्थित मानवाधिकार सर्वेक्षण के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा उनके मनोनयन पर उन्हें माल्यार्पण पर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रदान की गयी मुख्य रुप से धीरज रक्सेल,सत्येन्द्र कुमार,विजय कुमार,विनय कुमार,संदीप कुमार,मोहित कुमार,दीपक कुमार मोहम्मद काशिफ,दिनेश कुमार,संदीप तिवारी,मोहित खन्ना उर्फ मिन्नी उत्तम कुमार,मोहित श्रीवास्तव,हिमांशु जायसवाल,अंकित श्रीवास्तव,हिमांशु श्रीवास्तव,जीतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
व्याप्त गंदगी के विरोध में सपाइयों ने कूड़े के ढेर पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी गोविन्द नगर विधानसभा के युवा नेता विनय गुप्ता के नेतृत्व में आज सपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों द्वारा शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क स्थित स्थाई कूड़ाघर हटाये जाने को लेकर नगर निगम के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया । सपा नेता विनय गुप्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्रीय जनता को पार्क के सुंदरीकरण का लोकलुभावन वादा कर करोड़ों की परियोजनाएं लागू कराने का लॉलीपॉप दिया गया था परन्तु वो करोड़ों का विकास कहां है ये किसी को नहीं पता उल्टा सेन्ट्रल पार्क के सुंदरीकरण के बजाय इसका कूड़ाकरण जरुर हो गया है । यहां प्रतिदिन कई सौ गाड़ियां कूड़ा लाकर डाल दिया जाता है जिसकी दुर्गंध से स्थानीय निवासी बीमार हो रहें हैं एक तरफ भाजपा सरकार कोरोना जैसी बीमारियों से मुक्ति का दावा करती है तो दूसरी ओर खुद उसके अपने अधिकारी ही बीमारियां बांट रहे हैं इसलिए हमारी नगर निगम प्रशासन से मांग है कि इस कूड़ाघर को तत्काल यहां से हटाये अन्यथा हम नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव प्रसून राज आनंद श्रिषि सिंह वेदी पौरुष सोनकर जानू राजपूत सरवन कुमार सविता शानू श्रीवास्तव शिवम पटेल शिवकुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे ।
भाजपा विधायक,डी एम,प्रोवेशन अधिकारी की खिलाफ हो सकती है आन्दोलन की घोषणा – वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित 27 सितम्बर को फेसबुक लाईव के माध्यम से हमीरपुर के भाजपा विधायक युवराज सिंह, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व जिला प्रोवेशन अधिकारी हमीरपुर नीरज कुमार के खिलाफ देश व्यापी आन्दोलन की घोषणा कर सकते है । ये जानकारी आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने दी है । उन्होंने बताया की विकलांग आरती सिंह हमीरपुर में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी थी । भाजपा हमीरपुर के सदर विधायक युवराज सिंह के इसारे पर जिलाधिकारी हमीरपुर ने उन्हें पद से बरखास्त कर दिया है बर्खास्तगी समाप्त कराने के बदले जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार ने यौन शोषण का प्रयास किया था । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मण्डल जिसमें मेरे साथ राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा, युवा मोर्चा के मोहित सबिता, योगेन्द्र योगी, सरिता त्रिपाठी, मोहित दुबे, अनुप त्रिपाठी व बुन्देलखण्ड मण्डल के प्रभारी श्याम बाबू त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष शिवहरे, जिला अध्यक्ष बांदा रितेश गुप्ता सामिल थे ।मण्डलायुक्त चित्रकुटधाम मण्डल को ज्ञापन देने भेजा गये थे । वहाँ पर दोषी विधायक,डी एम,जिला प्रोवेशन अधिकारी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग का ज्ञापन दिया गया है ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का विस्तार पुरे देश में हो चुका है । किसी भी विकलांग साथी का उत्पीड़न अब बरदास्त नहीं किया जायगा ।
किसान विधेयक शव यात्रा निकालने से पुलिस ने रोका
कानपुर । सपा महिला नेता महिला सभा प्रदेश महासचिव उज़्मा इक़बाल सोलकी की अगवाई मे सपाई शव यात्रा निकालने जा रहे थे शव रूपी विधेयक सासद में पास हुए तीन कृषि बिलों का विरोध अब सड़कों पर जोर पकड़ने लगा है । भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार 26 सितंबर को संगीत टॉकीज चौराहे के निकट शव रूपी विधेयक की यात्रा निकालने जा रहे इसी बीच पहुंची पुलिस ने शव यात्रा को निकलने नहीं दिया । आरोप लगाते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि यह सरकार पूरी तरह निरंकुश हो गई है । सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवानों महिलाओं पर कुठाराघात कर रही है । किसान विरोधी यह तीनों बिलों को केंद्र सरकार ने जबरजस्ती ध्वनि मत से बारिश करा लिया विरोधी दलों की बात भी नहीं सुनी गई विरोध करने पर सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया । जहां हमारे देश के महापुरूषों ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था उसी जिसमें आज की मोदी सरकार किसानों को किसान बिल के माध्यम से मारने का प्रयास कर रही है यह सरकार सिर्फ हिटलर शाही पर चल रही है । भारत लोकतांत्रिक देश है लेकिन इस सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है सिख युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलजीत मानूं ने कहा कि कोई भी अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र नहीं है । विरोध करने के लिए स्वतंत्र नहीं है अगर कोई विरोध करता है।तो उसके ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाते हैं । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, कवलजीत सिंह ,ऋषि पाल टीपु, अभय कुमार, आमिर अंसारी गौरव, शिब्बू, हैदर, इरफान खान आदि लोग मौजूद रहे ।
प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी को लेकर सपा के युवा नेताओं ने भरी हुंकार
कानपुर । कोरोना काल मे बंद स्कूल एव आर्थिक सकंट के कारण अभिभावक फीस माफी को ले कर बराबर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन सरकार गन्धारी बनी हुई है । इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के युवा नेताओ ने भी स्कूल की चल रही मनमानी खिलाफ विरोध का बिगुल फूक दिया जो आज शहर के फूल बाग में देखने को मिला । फूल बाग स्थित चल रहे धरने में युवा सपा नेता संजय सिंह, मोहम्मद काशिफ पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन, पूर्व अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड आशीष प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप मोहित आदि लोग हाथों में बैनर लिए हुए थे जिस में लिखे हुए सभी नारो को सपा नेताओं ने आवाज बुलंद कर बैनर पर लिखे हुए नारे लगाए जो इस प्रकार थे । सरकार अपनी आंखे खोलो,व्यापार साफ वेतन हाफ , फिर बच्चों की फीस क्यों नहीं माफ,फीस गले में फांसी है जनता भूखी प्यासी, महंगी शिक्षा महंगा ज्ञान, कैसे बनेगा देश महान आदि स्लोगन लेकर प्रदर्शन किया ।
संयुक्त वामपंथी दल ने किसान मजदूर विरोधी अध्यादेश के खिलाफ दिया धरना
कानपुर । किसान मजदूर विरोधी अध्यादेश खिलाफ संयुक्त वामपंथी दल के तत्वाधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा स्थित धरने का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया । आरोप लगाते हुए सुभाषिनी अली ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है । सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए लगातार किसान मजदूर छात्र नौजवानों महिलाओं पर कुठाराघात कर रही है । अरविंद राज स्वरुप ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान विरोधी यह तीनों बिलों को केंद्र सरकार ने अपनी जबरदस्ती ध्वनि मत से प्रेरित करा लिया । विरोधी दलों की बात भी नहीं सुनी गई विरोध करने पर सांसदों को निलंबित कर दिया गया । सरकारी नौकरियां अब बची नहीं है बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। जाति धर्म से ऊपर उठकर किसानों के अधिकारों के लिए सबको आवाज उठानी होगी । मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप तिवारी,विनोद पांडे,प्रदीप यादव,सुभाषिनी अली,अरविंद राज,उमाकांत, ओमप्रकाश, गोविंद नारायण आदि लोग मौजूद रहे ।
प्राइवेट स्कूल की मनमानी के विरोध में सपा विधायक सड़क पर
धरना देकर जताया विरोध,ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन पीरियड की फीस माफ करने को लेकर समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने फूल बाग स्थित चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ करने व उसके बाद की फीस में छूट दिये जाने के संबंध में निम्नलिखित मांगो के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जब तक फीस माफी मुद्दे का हल नहीं निकलता है तब तक किसी भी बच्चे की ऑनलाइन क्लासेज न रोकी जाए । पहली तिमाही (अप्रैल से जून) तक संपूर्ण फीस माफ हो । अग्रिम माह जुलाई से जब तक स्कूल ना खुले तब तक की फीस का निर्धारण ऑनलाइन शिक्षा की बुनियाद पर हो बीएफआरसी (जिला शुल्क नियामक समिति) का गठन हो और अभिभावकों की समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, जिन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस रोक दी गई है उनकी क्लासेस तत्काल प्रभाव से शुरू कराई जाएं क्योंकि ऑनलाइन क्लासेस रोके गये बच्चे हीन भावना से ग्रस्त हो रहे हैं । गरीब परिवारों को स्मार्टफोन एवं नेटवर्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाये। धरने के दौरान चंद्रेश सिंह, संजय सिंह, सिराज अहमद, मोहम्मद काशिफ, पार्षद मन्नू रहमान, श्याम सिंह बबलू, दीपक खोटे, करुणेश श्रीवास्तव नीरज सिंह,मो0हसन रूमी,कुतुबुद्दीन मंसूरी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,मन्नू रहमान ,बॉबी एहसास,अंकुर, विकास कनौजिया,हाजी जिया, हाजी सैफ चिश्तिया,फरहान,गोल्डी,आलोक यादव,मिंटू यादव, बिल्लू बाल्मीकि,अनिल चौबे,नीसू यादव,सौरभ यादव,मो. शकील,मो, काशिफ नकवी,आशीष त्रिपाठी,विराट वैभव तोमर,राहुल भारती,निजाम कुरैशी,आशीष सिंह,राजेश यादव, आशु खान, आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 58
- 59
- 60
- 61
- 62
- …
- 101
- Next Page »