कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता विनय गुप्ता व पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बर्रा स्थित शास्त्री चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को गुंडा कहने के विरोध में भाजपा अध्यक्ष के पुतला दहन का आयोजन किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्ता जैसे ही शास्त्री चौक की ओर पुतला लेकर दौड़े तो पूर्व से ही मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की जिसमें सपा नेता विनय गुप्ता की पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई इस दौरान आपसी खींचतान व झड़प में पुतला छीना-झपटी में पुलिस द्वारा अविनाश गुप्ता विभु को सड़कों पर बुरी तरह घसीटा भी गया जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आयी फिर भी सपा कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में पुतले को आग के हवाले करने की कोशिश की परन्तु पुलिस ने पुतला छीन लिया मीडिया से मुखातिब सपा नेताओं ने कहा कि हम प्रदेश सरकार व भाजपा अध्यक्ष से मांग करते हैं कि वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी से माफी मांगे अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव विक्रम ठाकुर बृजलाल यादव डॉ अभिषेक यादव सरवन कुमार सविता प्रसून राज आनंद ऋषि सिंह बेदी अल्पेश मिश्रा विजय सविता मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
भाजपा ने हर वर्ग को छला:अभिषेक मिश्रा
कानपुर । पूर्व मंत्री,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव अभिषेक मिश्रा का आज जाजमऊ पुल के पास स्वागत हुआ जहां उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा उनको सम्मानित भी किया गया । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में सभी ने अभिषेक मिश्रा को पगड़ी व अंगवस्त्र पहनाते सम्मान पत्र दिया । इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार पूरे प्रदेश में व्यापारियों से रोज़ अपराध की घटनाएं हो रही हैं और अभिषेक मिश्रा पीड़ित परिवारों के पास पहुंचकर उनके आत्मबल देने का काम कर रहे हैं जिससे कि प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने अभिषेक मिश्रा को कानपुर में सम्मानित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने उनसे बढ़ते अपराध,बिजली क़ीमत,सर्च आदेश,टीसीएस,हाउस टैक्स औद्योगिक टैक्स,मोराटोरियम,मंडी शुल्क समेत विभिन्न व्यापारिक मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा कर इन मुद्दों को सरकार तक उठाने की मांग भी की । इस मौके पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा की उत्तर प्रदेश में व्यापार व रोज़गार केवल अखिलेश यादव की सरकार में ही बढ़ सकता है । आज योगी आदित्यनाथ के राज में सभी वर्ग व धर्म के व्यापारियों से अपराध बढा है और प्रदेश सरकार की टैक्स व व्यापार नीति भी आम व्यापारी,दुकानदार व उद्यमियों के विरोध में हैं । भाजपा ने हर वर्ग को छला है । आज जब नकदी व व्यापारी चलाने की समस्या है तो उस वक़्त व्यापारियों पर सर्च का आदेश देना,बिजली की कीमतें बढ़ाना,हाउस टैक्स आदि बढ़ाना दर्शाता है की भाजपा को सरकार चलाना ही नहीं आता । अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी वाली तालाबंदी से प्रदेश का व्यापारी बर्बाद हो चुका है और प्रदेश सरकार के संवेदनहींन रवैये की वजह से पलायन को मजबूर हो चुका है । अभिमन्यु गुप्ता के अलावा वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,मो शाहरुख खलीफा व सहज प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे ।
समर्थकों संग विधायकों ने जताई नाराजगी
कानपुर । बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में चल रहे शिक्षक पार्क में सपाइयों द्वारा प्रदर्शन चल रहा अचानक समर्थकों संग विधायकों ने जमकर पुलिस द्वारा लगी बैरिकेडिंग पर चढ़कर विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी फ़जल महमूद,इरफान सोलंकी ने विरोध प्रदर्शन किया । जमकर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की पुलिस से धक्का मुक्की में कार्यकर्ता गिर गए मौके पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी प्राप्त जानकारी के अनुसार लेकिन सपाइयों का जोश ठंडा नहीं दिखा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को नगर अध्यक्ष इमरान में ज्ञापन सौपा । विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है, स्वास्थ्य की लापरवाही से लोग अपनी जान गवा रहे हैं, जबरन फीस वसूली की जा रही है जबकि लॉकडाउन में समय फैक्ट्री व्यापार और रोजगार सभी बंद हो गए हैं, विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं छोटी छोटी बच्चों के साथ बलात्कार हो रहा है सरकार बढ़ते अपराध को रोक पाने में असफल हो गई है ।
समाजवादी पार्टी ने हल्ला बोल प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव के आवाहृन पर आज सपा नगर अध्यक्ष डॉo इमरान के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा परेड चौराहा स्थित शिक्षक पार्क में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी में किये गये भ्रष्टाचार प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी कर्ज में डूबे किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं महिलाओं पर अत्याचार तथा युवाओं को रोजगार जैसे कई अन्य अहम मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी नारों की तख्तियां व पोस्टर लेकर सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की प्रदर्शन का संचालन कर नगर अध्यक्ष डॉo इमरान ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है किसान कर्ज में आत्महत्या हेतु विवश है क्योंकि ये तानाशाह सरकार किसानों के मुद्दे पर भी अपनी जिद पर उतारु है इस सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी आम जनता के साथ विश्वासघात किया पीपीई किट में करोड़ों अरबों का भ्रष्टाचार किया नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क से जैसे से सपाइयों का जूलूस जिला मुख्यालय की ओर बढ़ा वैसे ही वहां पहले से मौजूद भारी पुलिस/पीएसी बल तथा कई अन्य थानों की पुलिस बल द्वारा परेड चौराहे से माल रोड तक रोड को बैरीकेडिंग लगा कर बंद कर दिया गया सोमदत्त प्लाजा मोड़ पर ही लगे बैरीकेडिंग पर सपा कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग पर चढ़ कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा नामित अधिकारी द्वारा बैरीकेडिंग पर ही ज्ञापन लेकर सपा कार्यकर्ताओं को आगे नहीं जाने दिया गया । मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अविनाश गुप्ता,विभु,माविया खान मोहित कुमार,विनय कुमार,सरवन कुमार,सविता प्रसून,राज आनंद,अरविंद यादव,श्रिषि सिंह,वेदी,विजय,सविता,वीरेन्द्र यादव,अबुजार कादरी,राजन बाबा आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा ग्रामीण छात्र सभा ने विरोध जताया
कानपुर । प्रदेश लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में छात्र सभा कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु मिश्र ने भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए तहसील अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रमुख बिंदु का ज्ञापन सौंपा । जो इस प्रकार है भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते कोरोना, संकट,छात्र-छात्राओं,किसान,नौजवान,ब्राह्मण हत्याओं के खिलाफ,बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की अपेक्षा,, ध्वस्त कानून व्यवस्था, समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटालो पर अनियंत्रण, महिलाओं की असुरक्षा जैसे जनहित से उदासीन सरकार पर कार्यवाही हेत आपको ज्ञापन प्रेषित किया है ।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ब्राह्मण हत्या बन्द होनी चाहिए नही तो जल्दी ही बड़ा आंदोलन होगा, जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने खराब कानून व्यवस्था और लगातार ब्राह्मण हत्याओं पर दुःख जताया और कहा आने वाले समय मे हम सब युवा मिला कर इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे प्रमुख रूप से मनोज शुक्ला पूर्व अध्यक्ष युवजन सभा,पंकज यादव राणा प्रदेश सचिव,सैंकी मिश्र प्रदेश सचिव,पवन शुक्ला,आशीष प्रताप सिंह यूथ ब्रिगेड,राहुल चौहान प्रदेश सचिव,अफसान पठान,शाहजेब आलम, अनिकेत,आकाश,अमन राजपूत,मकोली,आशीष चतुर्वेदी,राघवेंद्र ,राहुल सिंघम,अभिषेक कटियार, बंटी पासवान,शादाब आलम,मोना मंसूरी,शाबाज़,शिवम चंद्रा, गौरव पांडेय, बालचंद,योगेंद्र कुशवाहा,राम सिंह,रेखा जीसतीश पासवान, आदिल,मोहित,सतीश सिंह,आदि बहुत से युवा छात्र सभा के साथी मौजूद रहे ।
किसान विरोधी सरकार को युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर । युवा कांग्रेस के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर एडीएम एफआर विवेक कुमार पाण्डेय के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया । देशभर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, पर प्रधानमंत्री मोदी सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं । फिर किसानों की आजीविका का अंत करने के लिए तीन काले कानून लाई है । देश में कोरोना,सीमा पर चीन और खेती पर मोदी सरकार हमलावर है । यह एक लाइलाज़ कोरोना महामारी की तरह है, जो खेती और किसानी के लिए जानलेवा साबित हो रही है । मजदूर-किसान व कांग्रेस ‘संसद से सड़क तक’ इन काले कानूनों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष लड़ेंगे । हमारी बुलंद आवाज को बहुमत की गुंडागर्दी से नहीं दबाया जा सकता । जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि मोदी के काले कानूनों के खिलाफ किसान व कांग्रेस के मुखर ऐतराज के 9 बिंदुओं पर विरोध करते हुए अपनी मांगे रखी और सरकार को महामारी की आड़ में ‘किसानों की आपदा’ को मुट्ठीभर ‘पूंजीपतियों के अवसर’ में बदलने की मोदी सरकार की साजिश को देश का अन्नदाता किसान व मजदूर कभी नहीं भूलेगा,भाजपा की सात पुश्तों को इस किसान विरोधी दुष्कृत्य के परिणाम भुगतने पड़ेगा ।
कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर किया प्रदर्शन
कानपुर । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी कानपुर द्वारा भाजपा द्वारा लागू की जा रही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा जुलूस के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत व महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा । ज्ञापन में राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की गई कि कोरोना महामारी के कारण लागू किए गए औद्योगिक व व्यापारिक बंदी के कारण आम जनमानस के समक्ष भारी आर्थिक संकट उपस्थित हो गई है जिस कारण देश में लगभग 14 करोड लोगों के रोजगार समाप्त हो गए हैं । उद्योगों व व्यापारिक गतिविधियों के थमने के कारण वेतन कटौती व चटनी का संकट उपस्थित होने के कारण आम जनता की क्रय शक्ति में भारी कमी हो गई है । अतः करने के लिए आमजन को नगद सहायता पहुंचाने की जरूरत है । आवारा पशुओं व बाढ़ से बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए,सांप्रदायिकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव ना किया जाए छोटे व मझोले व्यापारियों को विभिन्न करों में राहत दी जाए तथा आर्थिक मदद की जाए । प्रदर्शन के दौरान सुभाषिनी अली अशोक तिवारी,विनोद पांडे राम सिंह अनिल सिंह निगम राम प्रकाश राय आरके विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा छात्र सभा अध्यक्ष ने हथकड़ी और बेडिया बांधकर मांगी आजम खां की रिहाई
कानपुर । सपा नगर छात्र सभा अध्यक्ष ने आजम खान की रिहाई को लेकर हथकड़ी और बेढिया बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । सिराज हुसैन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था,हत्या,बलात्कार,डकैती व किसान की समस्या और निर्दोष लोगों को NSA लगा कर जेल में डालना आज़म खान जैसे इन सब बातों के विरोध में एक विशाल धरना प्रदर्शन किया । जिसमे समाजवादी छात्रसभा ने अनोखे अंदाज में विरोध किया छात्रसभा अध्यक्ष सिराज हुसैन व महामंत्री देवेंद्र सिंह मोहित गले में हाथ और पैरों में बेड़िया पहन कर प्रदर्शन किया । लोकतंत्र आज़ाद करो और आजम खान को आज़ाद करो के नारे लगाए । साथ मे सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ,देवेंद्र सिंह मोहित,रमन यादव,वीरू पासवान, काशिफ नकवी,पवन गुप्ता,संजय यादव,दीपक खोटे,शिवम अग्रहरि,सुनील यादव,राहुल वर्मा,आशीष त्रिपाठी आदि लोग रहे ।
कोरोना,रोजगार व समस्याओं की विरोध में सड़क पर उतरे सपाई
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,लूट हत्या अपहरण के विरोध में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क मैं भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा भाजपा की राज्य सरकार इनकी रोकथाम में असफल साबित हुई है, समाजवादी सरकार के समय 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन सुविधाएं भी भाजपा सरकार समाप्त करने जा रही लाखों श्रमिक प्रदेश में अपने घर वापस आए, रोजगार के अभाव,आर्थिक तंगी,नौकरी ना होना और व्यापार बंदी से मजबूर होकर आत्महत्या कर रहे हैं । किसान मजदूर नौजवान बुनकर व्यापारी छात्र महिलाएं सभी बदहाल हैं,लूट हत्या अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है महिलाएं बच्चियों से दुष्कर्म और विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की उत्पीड़न के मामले में सरकार संवेदनापूर्ण रवैया अपनाती है । कानपुर शहर में 1 महीने में तीन हत्याए हो गई पुलिस प्रशासन घटना का खुलासा नहीं कर पाई है । जनता को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा, स्वास्थ्य विभाग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी को रोकने में असफल साबित हो गया है । सरकारी स्मार्ट मीटर लगाने की रोक के बावजूद केस्को वाले जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चेकिंग हेलमेट वामाक्षी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का जनता को लूट कर अपनी जेब भर रही है बहन बेटियों की आबरू सुरक्षित नहीं है महिलाओं का घरों से निकलना दूभर हो गया है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, यदि भाजपा सरकार ने जल्द से जल्द बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगी । नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, विधायक अमिताभ बाजपेई, हाजी इरफान सोलंकी,हाजी फजल महमूद,नीलम रोमिला सिंह,मोहम्मद आसिफ कादरी, रमेश यादव,अजय यादव अज्जु,नूरी शौकत,ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह,सुभाष द्विवेदी बाजपाई मोनू गुप्ता हाजी सैफ चिश्तिया,निजाम कुरेशी,बंटी शुक्ला,पुष्पेंद्र द्वेदी दीपक खोटे, वीरेंद्र त्रिपाठी दीपा यादव,समीर खान आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर में एक और जिलाध्यक्ष की मांग: कवलजीत मानु
कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह मांग की है कि कानपुर की बड़ी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दक्षिण क्षेत्र का अलग से जिला अध्यक्ष नियुक्त करना चाहिए यह देखने में आया है कि कानपुर महानगर का जो भी जिलाध्यक्ष बनता है नवीन मार्केट पार्टी कार्यालय में बैठकर वह सिर्फ आर्य नगर , छावनी व सीसामऊ विधानसभा को ही कवर कर पाता है, परंतु गोविंद नगर विधानसभा किदवई नगर विधानसभा छूट जाती है । जिससे कि आज तक समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी वहां से जीत प्राप्त नहीं कर सका है । इसलिए कंवलजीत सिंह मानू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है कि दक्षिण का जिलाध्यक्ष अलग से बनाना चाहिए जिसका कार्यालय भी दक्षिण में हो और किदवई नगर गोविंद नगर के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करें प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर लोगों से मिले वहां की जनता की दुख तकलीफ दूर करने में उनकी मदद करें व समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्य लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि आने वाले 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का गोविंद नगर का प्रत्याशी भी जीत सके । इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग है कि तुरंत इस पर सोच विचार करके दक्षिण क्षेत्र का नगर अध्यक्ष अलग से नियुक्त करने की आदेश दें जिससे कि 2022 के चुनाव में पार्टी की स्थिति और मजबूत हो सकती है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- …
- 101
- Next Page »