कानपुर । कोरोना काल में कमरतोड़ महंगाई और टमाटर, आलू,प्याज़,हरी सब्जी,दाल आदि जैसी सब्ज़ियों व खाद्य सामग्री की आसमान छूती कीमतों ने आम जनमानस विशेषकर छोटे व्यापारियों को रोने को मजबूर कर दिया है और सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही । जिसके विरोध में आज सपा व्यापार सभा के सदस्यों ने सभी सब्ज़ियों व दालों की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर फूलबाग सब्ज़ी मंडी में टमाटर, प्याज़,आलू देवता को फूल,नरियल, रोली चढ़ाकर आरती उतारी और महंगाई से राहत देने की प्रार्थना कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने थाली बजवा कर थाली से अब निवाला तक छीन लिया है।सरकार हर मुद्दे की तरह इस मुद्दे पर भी गंभीर नहीं है । आलू 40 रुपये,टमाटर 80 रुपये,शिमलामिर्च 100 रुपये, तरोई भिंडी 40 रुपये,प्याज़ 30 रुपये बिक रहा है जिसकी वजह से आम आदमी की थाली खाली होने लगी है । दाल की कीमत 100 से ज़्यादा हो गई है । मोदी योगी राज में बिजली,पेट्रोल,डीज़ल की कीमतों ने अब तक मारा,नोटबंदी, जीएसटी,एफडीआई,ऑनलाइन व्यापार ने मारा पर हम सब व्यापारी टमाटर,आलू,प्याज़,शिमला मिर्च,दाल देवता समेत सभी सब्ज़ी देवताओं से अपील करते हैं की हे सब्ज़ी देवता आप मत मारो कम से कम घर में हम सब व्यापारी और दुकानदार अपने परिवार और अपना पेट तो भर पाएं । कोरोना महामारी के बाद मंदी में कमाई न के बराबर और अगर सब्ज़ी दाल देवता भी रूठ गए तो निवाला नहीं जाएगा।आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है । भाजपा सरकार की ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है । सपा नेता संजय बिस्वारी ने कहा की बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है । महंगाई ने ‘थालीनॉमिक्स’ की थाली में ही छेद कर दिया है । व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने भाजपा सरकार से योजनाबद्ध तरीके से सब्ज़ियों के दामों को नियंत्रित करने की मांग की। योगी सरकार को केंद्र सरकार से सब्ज़ियां सब्सिडी पे लेकर जनता में बिकवाना चाहिए और ऐसे में कोइ मुनाफ़ाख़ोरी न हो इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए ।सभी ने आरती गाकर प्याज़ देवता से प्रसन्न होने की प्रार्थना की और साथ में घण्टी भी बजाई।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी ,जितेन्द्र जायसवाल,शेषनाथ यादव,शेषनाथ यादव, आज़ाद खान,अविनाश गुप्ता,रचित पाठक आदि थे।
विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मंत्री चिकित्सा शिक्षा विभाग सुरेश खन्ना से लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट कर उनको कानपुर की कोविड-19 की कानपुर की वर्तमान व्यवस्थाओं से अवगत कराया । एक पत्र के माध्यम से उनसे आग्रह भी किया ।
विधायक ने मत्री से कहा कि कानपुर नगर का हैलट संस्थान वह है,जिससे स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आसपास के 16 से 17 जिलों के मरीज लाभान्वित होते हैं । ऐसे में वहां पर कोविड-19 से सम्बंधित,1000 बेड का,मरीज़ों के लिए, एक अलग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए । जिसके आधार पर,अन्य बीमारियों के मरीजों के इलाज हेतु,पूर्व से संचालित होने वाले स्थानों पर,कोरोना के मरीजों के लिए वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है,वह भी रिक्त हो जाएगा और अतिरिक्त बीमारियों वाले पेशेंट को भी,तथा कोरोना के मरीजों को भी,अपना विधिवत इलाज,पूर्व की तरह ही,और भी अधिक, सुदृढ़ व्यवस्था के साथ, मिलता रहेगा।साथ ही,निर्माण में समय बचाने के लिए आज की एडवांस टेक्नोलॉजी के आधार पर आयरन स्ट्रक्चर एवं प्रीफैबरीकेटेड मटेरियल” के द्वारा दिन रात काम करा कर(4 से 5 माह के अंदर ही)जल्दी सेवा के लिए समर्पित किया जा सकता है । विधायक ने कहा कि क्योंकि,हैलट संस्थान में ही डॉक्टर और मेडिकल की टीम, अन्य मरीजों की सेवाओं में भी,सेवारत होने के कारण से ,इस अस्पताल को भी ऑपरेट कराने में सहयोगी हो सकती है । इसलिए,गरीब जनता के उपचार हेतु, इस पर विचार करना अति आवश्यक प्रतीत होता है ।
कानपुर भी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं वाला जिला होने के कारण से,इसकी आवश्यकता महसूस करता है । साथ ही साथ संज्ञान देना चाहता हूं कि लखनऊ में 300 बेड का आईसीयू कोविड-19 के लिए केजीएमयू में बनाने की स्वीकृति,शासन द्वारा दी जा चुकी है।और स्वाभाविक रूप से यदि, कानपुर में पेशेंट बढ़ते हैं,तो उनको लखनऊ भेजना अव्यवहारिक होगा ।
कानपुर में 1000 बेड के निर्माण की आवश्यकता,अभिलंब है। सुरेश खन्ना जी ने विधायक के सुझावों की सराहना की।और उन्होंने आश्वासन दिया कि,इस पर अभिलंब स्टडी करा कर,संबंधित प्रगति से,आपको भी अवगत कराएंगे ।
प्रतिवेदन देने में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह भी उपस्थित थे ।
बेगुनाहों के समर्थन में उतरी सपा दिया ज्ञापन
कानपुर । नागरिकता संशोधन कानून के पास होने के बाद देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन में,जिस तरह वर्ग विशेष को निशाना बनाकर सरकार ने बेगुनाहों पर मुकदमे कायम किए हैं । उसके विरोध में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा ।
डॉक्टर इमरान ने अपने ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को संविधान को तहस-नहस करने वाला बताया । उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश सरकार ने आंदोलन को दबाने के लिए बर्बरता और हिंसा का सहारा लिया,जिससे आंदोलनकारियों का हौसला टूट जाये ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जो लोग नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे,उन पर लगे फर्जी मुकदमों की न्यायिक जांच की जाये । उसके बाद ही किसी की गिरफ्तारी की जाये । उन्होंने यह भी मांग की कानपुर में गिरफ्तार किए गए निर्दोष व्यक्तियों को तुरंत रिहा किया जाये।उन्होंने कहा जिस तरह जिला प्रशासन वर्ग विशेष के नौजवानों के खिलाफ रासुका और गैंगस्टर की कार्यवाही कर रहा है । वह दर्शाता है राज्य सरकार का वर्ग विशेष को नुकसान पहुंचाने और उनकी आवाज दबाने का प्रयास है । ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष डा0 इमरान के साथ एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा, मधु यादव,सैय्यद नजम, सुशील यादव,चौरसिया,काशिफ, पुष्पेंद्र सिंह,राहुल द्वेवेदी,संदीप संखवार,शाहरुख आदि लोग थे ।
सपा लोहिया वाहिनी ने डिग्री होल्डर युवाओं के साथ पकोड़ा तल मनाया बेरोज़गार दिवस
कानपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेत्र्तव में डिग्री होल्डर युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में सड़क किनारे पकोड़ा तल कर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।
ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने बात चीत में बताया की ये कार्यक्रम आम जन मानस को जागरुक करने के लिए किया गया है । जिससे जो माता पिता अपने बच्चों को महँगी शिक्षा दे अच्छे रोजगार की चाहत रखते हैं तो मोदी जी उन बच्चों को कैसे कह सकते की पकोड़ा तलना भी रोज़गार है आप के लिए ।
उन्होंने बताया हर वर्ष 2 करोड़ का वादा कर सत्ता में आए मोदी जी के राज में क़रीब 10 करोड़ युवा बेरोज़गार हो गया है,छोटे व्यापारी,किसान,मज़दूर मोदी जी की नीतियों की वजह से बुरी तरह परेशान है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिहिर यादव,अर्जुन सिंह,सूरजीत यादव,रघुनाथ सिंह,राजू भाटिया,पंकज सविता,अमित,दीपक,शुभम कुशवाह,दीप यादव, समरजीत आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रसपा की साइकिल संदेश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
कानपुर । लखनऊ से दिल्ली जा रही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की साइकिल संदेश यात्रा का कानपुर आगमन पर जाजमऊ गंगा पुल पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे और ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति तथा लोहिया यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष नरेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया । साइकिल संदेश यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर अवध प्रताप ओझा ने बताया की साइकिल संदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य आईएएस परीक्षा से अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त करने व बेरोजगारी और किसानों मजदूरों की हालत में सुधार किए जाने को लेकर यह यात्रा 26 सितंबर को दिल्ली के इंडिया गेट पर पहुंचेगी । साइकिल संदेश यात्रा का गंगा पुल पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व न्यायाधीश राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राज नारायण सिंह,हरि कुशवाहा,हाजी अलाउद्दीन वारसी,आशीष चौबे,विनोद कुमार प्रजापति,नरेश सिंह चौहान, प्रभात गहरवार,ज्ञानेंद्र यादव विनोद प्रजापति,दीपू पांडे, किसलय दीक्षित,ऋषि दुबे, इरफान अहमद,अनुराग रावत,मो सादिक,भरत सिंह आदि मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, सब्जी बेचकर युवाओं ने जताया विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर में करुणेश श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशू खान के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया । आरोप लगाते हुए पूर्व नगर उपाध्यक्ष आशू खान ने कहा कि आज सपा कार्यकर्ताओं ने परेड चौराहे पर सब्जी बेचकर मोदी सरकार पर अपना विरोध जताया है । प्रधानमंत्री ने 2014 में कहा था हर साल देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरी देंगे लेकिन नौकरी देना तो दूर की बात आज नौकरी बचाना मुश्किल पड़ रहा है ।नौकरी छीनी जा रही है पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है । आरोप लगाते हुए मिंटू यादव ने कहा कि देश का सत्यानाश करने में मोदी सरकार का हाथ है अर्थव्यवस्था धड़ाम हो चुकी है और व्यवस्था चौपट हो चुकी है । पूर्व नगर महासचिव वरुण मिश्रा ने कहा कि देश की जनता जान चुकी है मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है । काम कुछ नहीं करती है आज तक योगी सरकार अखिलेश यादव के द्वारा किए गए कामों के फीते काट रही है । मुख्य रूप से संजय सिंह,आशु खान राहुल यादव,मोहम्मद अकरम,मिंटू यादव,आशीष यादव,दानिश अताउल्लाह,भानु प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,अब्बास अली मुमताज मंसूरी,संतोष यादव,चरण यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादी युवा मोर्चा ने पकौड़े बेच कर मनाया बेरोजगार दिवस
कानपुर । समाजवादी युवा मोर्चा के कवलजीत सिंह के तत्वधान से बेरोजगार दिवस मनाया गया । देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है शहरी बेरोजगारी 8.0% बढ़ चुकी है । रोजगार न मिलने के कारण लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । छात्र परेशान है समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है किसान बदहाल है फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है आत्महत्या करने के लिए मजबूर है महिला उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं । व्यापारी वर्ग नोटबंदी से उबर भी नहीं पाया था की जटिल जीएसटी लगा दी गई जिसमें के कवलजीत सिंह के तत्वधान से बेरोजगार दिवस मनाया गया । देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है शहरी बेरोजगारी 8.0% बढ़ चुकी है । रोजगार न मिलने के कारण लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही है । छात्र परेशान है समय पर परीक्षाएं नहीं हो रही है किसान बदहाल है फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है आत्महत्या करने के लिए मजबूर है महिला उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं । व्यापारी वर्ग नोटबंदी से उबर भी नहीं पाया था की जटिल जीएसटी लगा दी गई जिसमें सैकड़ों बार नियम बदले गए उसके बाद कोरोना महामारी में लॉकडाउन में सभी वर्गों की कमर तोड़ दी है एक और जहां देश के भगोड़े अरबपति देश छोड़कर भाग गए उनका कर्ज माफ कर दिया गया । वहीं दूसरी ओर अभिभावक फीस माफी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं परंतु उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है पहले लोग छठा वेतन आयोग सातवां वेतन आयोग की बात करते थे आज नौकरी रहेगी कि नहीं रहेगी इसके बारे में सोच सोच कर ही परेशान है 50 साल से ऊपर जबरन रिटायरमेंट का आदेश भी कल्पना से परे है इसी को देखते हुए आज बेरोजगार दिवस मनाया जिससे कि सोती हुई सरकार जाकर बेरोजगारों के लिए युवाओं के लिए किसानों के लिए । छात्रों के लिए जो उन्होंने अपने वादे किए थे उन वादों को पूरा करें जिससे कि देश खुशहाल हो सके,इस अवसर पर ऋषि पाल टीपु,अनुराग,आदित्य कुमार,आमिर अंसारी,आलोक आदि लोग मौजूद रहे ।
भाजपा के खिलाफ व्यापारियों का सत्याग्रह
कानपुर । व्यापारियों पर रेड के आदेश,महंगी बिजली आदि से आक्रोशित व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को तबाह और बर्बाद करने वाला तुगलकी सरकार बताते हुए आज भारत माता प्रतिमा बड़े चौराहे के पास उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयोजन में आयोजित सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में गले में फांसी के फंदे व हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगकर भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपना विरोध दर्ज करवाया । इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने नोटबन्दी,जीएसटी और अब बिना तैयारी के लागू की गई तालाबंदी को व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के लिए तबाही लाने वाली घोषणाएं बताते हुए कहा कि आज प्रदेश का व्यापारी,किसान,युवा हर वर्ग भीख मांगने को मजबूर है । भाजपा मोदी जी का जन्मदिन मना रही है जबकि आम व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी,किसान,युवा हर कोई इस वक़्त खून के आंसू रो रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार अब चौपट हो गया इसलिये करोड़ों लोग भी बेरीज़गार हो गए । छोटे छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये जिससे बड़ी संख्या मे मजदूर और और छोटे व्यापारी बेरोजगार हुए ।भाजपा की संवेदनहीन सरकार ने सीधी मदद करने की बजाय बिजली की कीमतों में मूल्यवृद्धि की,और अब व्यापारियों पर रेड का आदेश दिया । अपराध रोकने में भाजपा सरकार विफल रही और भ्रष्टाचार देने में नंबर 1 है 2022 में यूपी में सपा की सरकार आना तय है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा की हर नीति आज हर वर्ग को भीख मांगने के लिए मजबूर कर चुकी है । देश के 109 करोड़ लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया और वो भाजपा की जनविरोधी नीतियों की वजह से आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं । संजय बिस्वारी ने कहा कि आज इस सात्याग्रह के माध्यम से संदेश दे रहे हैं की भाजपा की नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन, महंगी बिजली,एफडीआई,रेड मारने की नीति,संविदा नीति, पुलिस कर्मियों की 50 वर्ष की आयु में जबरन रिटायरमेंट, टैक्स के पैसे से भ्रष्टाचार का प्रदेश का हर नागरिक विरोध करता है । व्यापारियों को सम्मान से जीने का अधिकार है और उनका सम्मान किसी आईएएस आईपीएस से कम नहीं होता । प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की जब जब देश पर संकट आया है तो व्यापारी,दुकानदार और उद्यमियों ने राष्ट्र हित में आगे आकर देश की सेवा की है । पर आज देखिये भाजपा की सरकार छोटे व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों को चोर,भिखाड़ी व दिवालिया बनाना चाहती है ।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व प्रान्तीय व्यापार मंडल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि मोदी व योगी की गलत नीतियों की वजह से व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर है । दुकान,गहने,घर बिक गए या गिरवी हैं ।भाजपा के राज में कटोरा आ गया हाथ में । सत्याग्रह में सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,नीलम रोमिला सिंह, संजय बिस्वारी,भरत वाधवानी,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो शाहरुख खलीफा,सहजप्रीत सिंह,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया, राजेन्द्र मोबाइल, राम औतार उप्पल,दीपू श्रीवास्तव,अश्वनी निगम,गौरव बकसारिया आदि थे ।
कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जगह कद्दू काट कर रोजगार दिवस मनाया
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज बड़ा चौराहा स्थित मुरारीलाल रोहतगी प्रतिमा स्थल पर कॉंग्रेस जनों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर केक की जगह कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया और अपना जबरदस्त विरोध दर्ज कराया । यहां पर बड़ी संख्या में इकट्ठे कॉंग्रेस जनों ने नरेंद्र मोदी हाय हाय,नरेंद्र मोदी शर्म करो,बेरोजगारी के लिए कौन है जिम्मेदार, रेंद्र मोदी-नरेंद्र मोदी,नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो या युवाओ को रोज़गार दो आदि के गगन भेदी नारे लगाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया । इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि नरेंद मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज बेरोज़गारी अपने चरम पर पहुँच गई है । उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष दो करोड़ रोज़गार देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने रोजगार देने के बजाय पहले से रोजगार मे लगे युवाओ को ही बेरोज़गार कर के रख दिया है । विरोध स्वरूप हम नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर केक की बजाय कद्दू काट कर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कॉंग्रेस जनों ने साथ कद्दू काट कर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सोहिल अंसारी,पूर्व विधायक संजीव दरियावादी,शंकर दत्त मिश्रा, अब्दुल मन्नान,निजामुद्दीन खां,इकबाल अहमद,कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल,नौशाद आलम,ग्रीन बाबु सोनकर,अशोक धानविक,स.अमन दीप सिंह,राजकुमार यादव,मो. अफलाख, भीम सोनकर,एजाज रसीद,अमन चौधरी,जितेन्द्र, साहिल,संजू व चांद आदि मौजूद थे ।
काले गुब्बारे उड़ाकर सरकार का किया विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा बाबा कुटी चौराहे पर शारीरिक दूरी बनाकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया । लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष दीपक खोटे की अध्यक्षता में 1 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध दर्ज कराया । दीपक खोटे ने बताया केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ी है । युवा नौकरी के लिए परेशान है तो वहीं देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दे रहे हैं । उन्होंने कहा भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लोहिया वाहिनी ने बिगुल फूंक दिया है । आने वाले चुनाव में प्रदेश का बेरोजगार युवा भाजपा को सबक सिखाएगा । मानव श्रृंखला में नवीन जय महेश कनौजिया,सुमेश राय,बृजलाल यादव, अंकुर,सागर,गोविंद राजू चतुर्वेदी सागर पाटील आदि लोग मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- …
- 101
- Next Page »