कानपुर । प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बड़ा चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेंट की ।
विदित हो कि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया था । पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने बेरोजगारी दिवस के साथ प्रधानमंत्री को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताकर चूड़ियां प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने बड़े चौराहे पर कार्यक्रम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनको चूड़ियां भेजी । इस मौके पर सपा नेत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां युवाओं की नौकरी छीनी है,तो वहीं देश के जवानों का मनोबल भी तोड़ने का काम किया है।प्रधानमंत्री ने चीन के मामले में देश की जनता से झूठ बोला,कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है।जिससे भारत के जवानों का हौसला टूटा था,जिसकी वजह से चीन हमारी सीमा के अंदर घुस आया है,जो नरेंद्र मोदी की कायरता का प्रतीक है।इसी कारण हम समाजवादी महिलाओं ने नरेंद्र मोदी को चूड़ियां भेंट की है । ताकि उनका आत्मसम्मान जाग सके,और वह देश की जनता के सम्मान की रक्षा कर सकें। इस अवसर पर इशरत अली,फोजिया,रोशनी,रिषा,परी,ज्योति,सीमा,हेम आदि लोग मौजूद रहे ।
जूता पॉलिश कर विधायक ने जताया बेरोजगारी का विरोध
कानपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समाजवादी पार्टी ने बड़ा चौराहे पर जूता पॉलिश कर के बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 17 सितंबर को समाजवादी छात्र सभा नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में सीसामऊ से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी समर्थकों के साथ बड़ा चौराहे पर पहुंचे।यहां विधायक व उनके समर्थकों ने राहगीरों के जूतों पर पॉलिश कर के दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी का विरोध व्यक्त किया ।
साथ ही लोगों का इस ओर ध्यान भी आकर्षण कराया।सिराज हुसैन ने कहा कि भाजपा सरकार रोज़ नये नियम बनाती है और जनता को परेशान करती है नोकरी कर रहे लोगो को 50 साल मैं जबरन रिटायर करने की बात हो रही है।
इस मौके पर सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी, सिराज हुसैन,मोहम्मद काशिफ,आशीष,देवेंद्र प्रताप सिंह,रमन यादव, आशीष त्रिपाठी,अभय दुबे,पवन गुप्ता,राहुल वर्मा,मोहम्मद सामरान,मोईन,रितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से कीं वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी ने 2016 के 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। गौरतलब है कि 2016 में 12460 शिक्षक भर्ती में शून्य जनपद के अभ्यर्थी अबतक नियुक्ति से वंचित हैं। इस शिक्षक भर्ती विज्ञापन में 51 जिलों में पद थे लेकिन 24 जिलों में पद शून्य थे। विगत 3 साल से शून्य जनपद वाले अभ्यर्थी कोर्ट- कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने अभ्यर्थियों की व्यथा सुनी ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में व्यथा सुनाते रो पड़े कई अभ्यर्थी
वीडियो कांफ्रेंसिंग में एक महिला अभ्यर्थी ने महासचिव से बातचीत में बताया कि जब 2016 में उन्होंने परीक्षा दी थी, चयन के बाद बहुत खुश थीं लेकिन आज तक नियुक्ति नहीं हुई। उनके पास दो छोटे छोटे जुड़वे बच्चे हैं, उनकी चिंता रहती है। वे नौकरी न मिलने पर लगभग दो साल तक अवसाद में थीं। कई दिनों तक वे सोफे पर पड़ी रहती थीं, उनके बच्चे भूखे प्यासे रहने को मजबूर थे। अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने कहा कि अब घर की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। अपने बच्चों पर 10 रुपया खर्च करने के लिए उन्हें 10 बार सोचना पड़ता है।
कोरोना काल में प्राइवेट नौकरी भी चली गयी, दाने को मोहताज है परिवार
एक अन्य अभ्यर्थी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बड़ी ही मेहनत से उसने पढ़ाई की है। सोचा था कि परिवार वालों की मदद कर पाऊंगा लेकिन तीन साल से धक्के खा रहा हूँ। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरू किया था अब कोरोना काल में वह भी बंद है। घर का एक सदस्य प्राइवेट नौकरी करता है लेकिन अब उनकी भी नौकरी छूट चुकी है। घर की स्थिति यह है कि अब शाम-सुबह के खाने की चिंता होने लगी है।
शादी टूट गयी, सामाजिक उपहास के पात्र बन गए
दो अन्य अभ्यर्थियों ने अपना दर्द साझा करते हुए महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी से कहा कि नौकरी न मिलने से उनकी शादी टूट गयी और वे अब सामाजिक उपहास के पात्र बन गए हैं। यह कहते हुए एक अभ्यर्थी ने भावुक होते हुए कहा कि आखिर हमारी गलती क्या है? हम योग्य हैं। परीक्षा में बेहतर नम्बर लाये हैं लेकिन सरकार रोज रोज अपना नियम बदलती है ।
महासचिव ने किया हर मदद का वादा, कहा हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं मानवता और इंसाफ का सवाल है
महासचिव ने बेहद गम्भीरतापूर्वक अभ्यर्थियों की बातों को सुना। उन्होंने वादा किया कि वे हर सम्भव मदद करेंगी। उन्होंने बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं का मसला है। यह न्याय का सवाल है ।
शिक्षकों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्या तथा बेरोजगारी के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में वित्तविहीन स्कूल लगभग 6 माह से बंद है जिस कारण प्राइवेट स्कूलों के कार्यरत शिक्षकों को वेतन न मिल पाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कोरोना काल में समस्त वर्गों को अपने कार्य करने की छूट प्रदान की जा चुकी है परंतु प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई स्थिति में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए उनके का भरण पोषण परेशानी आ रही उनकी हालत बद से बदतर हो गई । शिक्षक सभा यह मांग करती है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की जाए, वित्तविहीन विद्यालयों महाविद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व सरकार द्वारा दिए गए मानदेव को बहाल किया जाए । 2005 के पश्चात नियुक्ति शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए अध्यापकों के रिक्त स्थान सीटी भरे । यदि हमारी बातें नहीं मांगी गई तो शिक्षक सभा धरना प्रदर्शन के मजबूर होगी । प्रभाकर सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षकसभा,राघवेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष ग्रामीण, धर्मेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, प्रदीप शकर यादव, आदित्य यादव, जिला प्रवक्ता, सियाराम पासवान , जिला सचिव, जितेंद्र सिंह सेंगर, शैलेंद्र यादव, राकेश पाठक, इंद्रपाल सिंह, अचल सिंह, सतेन्द्र सिंह, मानसिंह यादव, जसवन्त सिंह यादव, पंकज यादव, रोहित कुमार, दीपक बाथम, राहुल कुमार आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
यादव महासभा युवा प्रकोष्ठ के ग्रामीण अध्यक्ष बने मिहिर यादव
कानपुर । लगातार अहीर रेजिमेंट की माँग को सक्रियता से उठाने वाले एवं मौजूदा समय में यादवो की हित्त में आवाज़ बुलंद कर लड़ने वाले युवा संघर्षशील चेहरे मिहिर यादव को अखिल भारतवर्षीय युवा प्रकोष्ठ यादव महासभा का कानपुर ग्रामीण का अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश यादव द्वारा नियुक्त किया गया है । जिससे यादव समाज में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।
मिहिर यादव ने बात चीत में बताया मौजूदा सरकार में यादवों पे लगातार हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ यादव महासभा अब चुप नही बैठेगी और हम जल्द ही ज़िलाअधिकारी कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराएँगे की किस तरह यादव समाज इस सरकार में शोषित है और उनको अपने हक़ और अधिकारो से वंचित रखा जा रहा । हमार शोषण नही रुका तो यादव महासभा पूरे प्रदेश में तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन होगा ।
सपा यूथ संगठनो द्वारा ज़िलाधिकारी को ज्ञापन
कानपुर । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय सिंह ने अन्य यूथ संगठनो के संग कानपुर ज़िलाधिकारी महोदय को बेहाल किसान,बदहाल क़ानून व्यवस्था,बेरोज़गारी,महँगी शिक्षा, आरक्षण पर वार,निजीकरण मे भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोज़गार, यूपी मे बीएड प्रवेश परीक्षा मे दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक, संजीत हत्याकाण्ड की सीबीआई जाँच कराई जाए, कोविड के दौरान उपकरण ख़रीद का भ्रष्टाचार,कोविड के दौरान फ़ीस माँफ की जाए जैसे मुद्दों को लेकर दिया ज्ञापन । सपा लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी माँगे पूरी नही होती तो ज़िले से प्रदेश तक आंदोलन कर समाजवादी मौजूदा सरकार की नीव हिला देंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष युवजन सभा बँटी यादव, युवजनसभा अध्यक्ष अर्पित पार्षद,यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नसीम अहमद, छात्र सभा निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा,हर्षित यादव,विरेंद्र यादव,सूरजीत,पंकज सविता,मिहिर यादव,शुभम कुशवाह,अर्जुन सिंह,अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शहर की बदहाली से मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पत्र दिया
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लखनऊ में जाकर मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया । जिसमें नौरैया खेड़ा से सीटीआई चौराहा होते हुए,जाने वाली कच्ची नहर,जिसके अक्सर कट जाने से,आसपास के (नागरिकों) गरीब बस्तियों का भारी जानमाल का नुकसान होता है । उसको पक्की नहर के रूप में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दिया । साथ ही मुख्यमंत्री से विधायक ने आग्रह किया है कि,नहर के दोनों तरफ सड़क का निर्माण और नाली का निर्माण कराया जाना,जनहित में अति आवश्यक है । क्योंकि इससे लगभग 50000 की आबादी और 13 बस्तियां,गरीब बस्तिया प्रभावित होती है । विधायक ने कहा कि, इस नहर में,हरिद्वार से निकला हुआ गंगाजल का प्रवाह होता है । जो 100-100 किलोमीटर दूर तक,किसानों के टेल तक सिंचाई का शुद्ध पानी पहुंचना कर,स्वस्थ पैदावार से,आम जनता को लाभ प्राप्त कराता है । इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी,छठ मैय्या का पूजन,इसी नहर पर होता है जिसमें लाखों लोग पूजन करते हैं । विधानसभा क्षेत्र में होने के कारण भी हमारी आस्था और हमारी पूजन पद्धति में भी,यह नहर,अपने सारे गुणों के साथ,प्रभावशाली तरीके से,हमारी भावनाओं को और आस्था को उत्साहवर्धक करती है ।
उक्त पत्र को देने में विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद दीपक सिंह उपस्थित थे ।
समाजवादी युवा मोर्चा ने सांकेतिक धरना देकर भाजपा सरकार का किया विरोध
कानपुर । उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जो लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसे के विरोध में समाजवादी युवा मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू द्वारा सांकेतिक धरना किया गया । प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है और अगर कोई भी विपक्षी दल का नेता या विधायक मरने वाले की आत्मा की शांति के पाठ में जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है । शोक संवेदना प्रकट करने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है प्रदेश की सरकार इतनी पंगु हो चुकी है कि अगर विपक्ष नेता शोक संवेदना प्रकट करने भी जाना चाहता है तो उसको रोक लिया जाता है उनसे उनको कानून व्यवस्था खराब होने का भय लगा रहता है ।जबकि दूसरी तरफ देश प्रदेश के बलात्कार हत्या लगातार बढ़ती जा रही है । प्रदेश सरकार पुलिस को इन हत्या अपराध रोकने की बजाय विपक्ष के नेताओं को रोकने में लगा रही है जो बहुत ही निंदनीय है । इसी को देखते हुए आज एक सांकेतिक धरना दिया गया जिससे कि प्रदेश सरकार जो प्रदेश की मुख्य समस्याएं हैं बेरोजगारी,अपराध,महंगाई, प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस उस पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए विपक्षी नेताओं को उनके घरों से निकलने से रोका जा रहा है । पहले प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा जी को शोक संविदा प्रकट करने जाने से रोका और कल प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी व सुनील साजन को भी प्रतापगढ़ में हुई हत्या में शोक वयक्त करने जाने से रोका गया यह लोकतंत्र की हत्या है । मुख्य रूप से उजमा सोलंकी हाजी हसन सोलंकी रूपेश कुमार आदि लोग रहे ।
समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों बेरोजगारी भ्रष्टाचार व रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के यूथ फ्रंटलों युवजन सभा नगर अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी रोजगार की शून्यता तथा मंहगी शिक्षा व दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय यूथ नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार में चारों ओर किसान बदहाल है युवा बेरोजगार हैं यूपी में दलित छात्रों से सरकार बीoएडo प्रवेश परीक्षा शुल्क मांग रही है निजीकरण में भ्रष्टाचार है तथा कामगारों के लिए नष्ट रोजगार है इस ज्ञापन के माध्यम से हम युवा इस सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द ही किसानों छात्रों बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ज्ञापन देने के दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की भी गयी जिसमें यूथ नेता अविनाश गुप्ता विभु की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा ज्ञापन ग्रहण किया गया इस अवसर पर सभी यूथ अध्यक्ष मौजूद थे मुख्य रुप से पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अली अब्बास प्रसून राज आनंद सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी विजय सविता जानू राजपूत राजकिशोर शाक्य पौरुष सोनकर शिवम पटेल आदि उपस्थित थे ।
शराबबंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान
कानपुर । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव कानपुर मंडल के प्रभारी उस्मानी के नेतृत्व में सिविल लाइन कचहरी में उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी की कब तक में जन्मदिन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । हस्ताक्षर अभियान के दौरान उस्मानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोग शराब के कारण अपने घर व परिवार को बर्बाद कर रहे हैं । पति और पत्नी के बीच में शराब के कारण लड़ाइयां होती हैं इतनी बढ़ जाती है कि पति व पत्नी में से एक व्यक्ति आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है । शराबी कारण आए दिन लोगों के जाने चली जाती हैं और पर कानपुर बिहार मिर्जापुर आगरा और अभी बागपत के 8 लोगों जाने शराब के कारण चली गई । शराबबंदी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में जन्मदिन पर बिहार और गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में शराब बंद कर दे मोदी को जन्मदिन का तोहफा दे सरकार को चाहिए कि लाभ एवं हानि को छोड़कर के जनहित में उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी का देना चाहिए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं देश के राष्ट्रपति महामहिम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर के शराबबंदी की मांग करेंगे । शराबबंदी का समर्थन एवं हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से विनय श्याम देव सिंह दिलीप सिंह बागी प्रदीप यादव केसी शर्मा देवेंद्र गुप्ता टुनटुन भीम जयसवाल गुल्लू शर्मा आरके सिंह सुभाष चतुर्वेदी प्रदीप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- …
- 101
- Next Page »