कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश कानपुर मंडल बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में आयोजित की गई । मुख्य अतिथि डॉ0 मान सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष, सदस्य विधानसभा परिषद, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस पी सिंह पटेल प्रदेश महासचिव शिक्षक सभा उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक सभा डॉक्टर कमलेश यादव ने किया । कमलेश यादव ने कहा कि शिक्षक सभा आगामी 2022 में हर बूथों स्तर पर, वार्ड स्तर पर जिला स्तर पर तन मन से अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी । कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव जिला से कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । प्रभाकर सिंह जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा ग्रामीण ने मोमेंटो एवं फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा, अखिलेश वर्मा महासचिव, सियाराम पासवान धर्मेंद्र सिंह राजेश पाल बृजभान सिंह मान सिंह शारदा प्रसाद, नगर कमेटी से उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू, पिंटू ठाकुर, सुभाष द्विवेदी, महासचिव मोनू गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे ।
यूथ कॉग्रेस कानपुर उत्तर ने केंद्र सरकार द्वारा 13 क्षेत्रो का निजीकरण लाए जाने पर किया विरोध प्रदर्शन
कानपुर । आज नगर में भारतीय यूथ कांग्रेस कानपुर उत्तर के अध्यक्ष जीशान अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास के आवाहन पर मोदी सरकार द्वारा जो एनएमपी कार्यक्रम जिसके तहत पाइपलाइन ( एनएमपी) और 13 क्षेत्रो का निजीकरण किया है ,यह राजनैतिक महत्वपूर्ण क्षेत्रो को सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों , हवाई अड्डों से लेकर शिपिंग बंदरगाहों तक निजी व्यवसायियों को बेचने की योजना बनाई जा रही है । इन सभी के विरोध में कानपुर बड़ा चौराहे स्तिथ ड्रा० मुरारी लाल की प्रतिमा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया । इसमें प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी व पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री , त्रिलोकी त्रिवेदी,इमरान कुरैशी, फजील अंसारी,नमिता कनोजिया,सरिता सेंगर,सैफ खान, काशिफ खान , शिवांशु त्रिवेदी ,मो०असीम, सिराज कुरैशी , हयात जफर हाशमी, अनस अहमद , हाजी वसीक, समी इकबाल, अंकित सोनकर, चन्द्र मनि मिश्रा ,प्रिंस सोनकर , इम्तियाज़ अली आदि उपस्थित रहे ।
दिलशाद हाशमी को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का मोहम्मद दिलशाद हाशमी उर्फ़ मुकरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉक्टर शैलेन्द्र कहा कि शहर में संगठन को मजबूत करने तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ज़ी के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बधाई देने वाले लोगों में अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव), सोहैल अन्सारी (विधायक), हाफ़िज मोo उमर (पूर्व विधायक), संजीव दरियाबादी (पूर्व विधायक), अब्दुल मन्नान, कनिष्क पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष यूथ), तौहीद सिद्दीकी (प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ), अभिनव तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ), इम्तियाज अहमद (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग), सरिता सेंगर (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस), शैलेन्द्र दीक्षित (दक्षिणी अध्यक्ष), नौशाद आलम (उत्तरी अध्यक्ष), हर प्रकाश अग्निहोत्री (पूर्व अध्यक्ष), शबनम आदिल (अध्यक्ष महिला कांग्रेस), मोहित दीक्षित (सेवा दल अध्यक्ष), फहद अब्बासी (जिलाध्यक्ष) निसार अहमद (अध्यक्ष दक्षिणी), इरफान खान (अध्यक्ष उत्तरी), जावेद इदरीसी (अध्यक्ष ग्रामीण), तुफैल अहमद (पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण) सभी पांचों अल्पसंख्यक विभाग, इखलाक अहमद, इस्लाम अंसारी, महेश दीक्षित, पुनीत राज शर्मा (जिलाध्यक्ष यूथ), छंगा पठान, इमरान खान (यूथ जिला महासचिव), राहुल सचान (यूथ अध्यक्ष दक्षिणी), फजलुर्रहमान जीशान अंसारी (यूथ अध्यक्ष उत्तरी), उमंग शुक्ला, वीरेन्द्र वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पाण्डेय (तीनों पूर्व पार्षद), त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र दिवेदी, सिराज कुरैशी, अमित सोनकर, पप्पू वर्मा, चांद भाई, दिलदार भाई, पुतानी आदि लोगों ने बधाई दी।
दिलशाद हाशमी को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
कानपुर । शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर दक्षिण का मोहम्मद दिलशाद हाशमी उर्फ़ मुकरी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉक्टर शैलेंद्र ने कहा कि शहर में संगठन को मजबूत करने तथा समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस संगठन से जोड़कर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ज़ी के हाथों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे । बधाई देने वाले लोगों में अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव), सोहैल अन्सारी (विधायक), हाफ़िज मोo उमर (पूर्व विधायक), संजीव दरियाबादी (पूर्व विधायक), अब्दुल मन्नान, कनिष्क पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष यूथ), तौहीद सिद्दीकी (प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ), अभिनव तिवारी प्रदेश महासचिव यूथ), इम्तियाज अहमद (प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग), सरिता सेंगर (प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस), शैलेन्द्र दीक्षित (दक्षिणी अध्यक्ष), नौशाद आलम (उत्तरी अध्यक्ष), हर प्रकाश अग्निहोत्री (पूर्व अध्यक्ष), शबनम आदिल (अध्यक्ष महिला कांग्रेस), मोहित दीक्षित (सेवा दल अध्यक्ष), फहद अब्बासी (जिलाध्यक्ष) निसार अहमद (अध्यक्ष दक्षिणी), इरफान खान (अध्यक्ष उत्तरी), जावेद इदरीसी (अध्यक्ष ग्रामीण), तुफैल अहमद (पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण) सभी पांचों अल्पसंख्यक विभाग, इखलाक अहमद, इस्लाम अंसारी, महेश दीक्षित, पुनीत राज शर्मा (जिलाध्यक्ष यूथ), छंगा पठान, इमरान खान (यूथ जिला महासचिव), राहुल सचान (यूथ अध्यक्ष दक्षिणी), फजलुर्रहमान जीशान अंसारी (यूथ अध्यक्ष उत्तरी), उमंग शुक्ला, वीरेन्द्र वर्मा, सिद्धार्थ सिंह, अनिल पाण्डेय (तीनों पूर्व पार्षद), त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र दिवेदी, सिराज कुरैशी, अमित सोनकर, पप्पू वर्मा, चांद भाई, दिलदार भाई, पुतानी आदि लोगों ने बधाई दी।
सपा ने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का लगाया कैंप
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज की दवाई नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहा पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप लगाया गया । कैंप में नाम बढ़ाने का फार्म 6 और नाम कटवाने का फार्म 7 जनता से भरवाए गए कार्यक्रम संयोजक अर्पित दुबे रहे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कानपुर शहर की किदवई नगर विधानसभा के अंतर्गत दक्षिण क्षेत्र में सचान गेस्ट हाउस बर्रा चौराहे पर सपा द्वारा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कैंप में 2381 फॉर्म 6 भरवाए गए तथा क्षेत्र में जिन लोगों की मृत्यु हो गई या वह लोग अन्य दूसरी जगह पर जाकर रहने लगे ऐसे लोगों के मतदाता सूची से नाम कटवाने के लिए 532 फार्म भरवाए गए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए की दवाई नगर विधानसभा की क्षेत्रीय जनता वा समाजवादी पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा था । इस भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर जनता जल्द से जल्द मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उत्साहित थी डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं नौजवानों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की होड़ लगी थी 18 वर्ष के नए मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साह से लबरेज थे ।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष पंडित ओम प्रकाश मिश्रा अजय यादव अज्जू ,रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ, पुष्पेंद्र द्विवेदी दीपक खोटे टिल्लू जायसवाल नूरी मालिक सलमान रज़ा अन्नू गुप्ता, दीपा यादव, रणवीर यादव,रमेश यादव, बृजेंद्र यादव, अंकित यादव, संतोष पांडे, अर्पित त्रिवेदी, सनी दीपा यादव,निगम उपेंद्र सिंह बाबा ठाकुर, सानू कुरैशी, पीतम सिंह बक्शी, अजय श्रीवास्तव, आलम अंसारी, प्रशांत मिश्रा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
सपा प्रतिनिधिमंडल ने केस्को एमडी से की मुलाकात
कानपुर । विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एम0 डी0 केस्को से मिला । जिसमें कानपुर शहर केस्को के द्वारा उत्पन्न की जा रही समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई । अंडरग्राउंड लाईने पड़ जाने में हुई गुणवत्ता की कमी। जहां अंडरग्राउंड लाईन पड़ गई वहां पर भी बिजली चोरी होने में विभाग की संलिप्तता। जहां बिजली चोरी पकड़ी जाये हम लोगों ने यह मांग की है वहां विभागीय कर्मचारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करके विभागीय कर्मचारी पर भी कार्यवाही होनी चाहिए । जहां पर स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मीटर में बदला जा रहा है वहां पर कोई सूचना और उपभोक्ता की अनापत्ति नहीं ली जा रही है प्रीपेड को कन्वर्ट करने के पहले उपभोक्ता से अनापत्ति ली जाए यथासंभव उनको सूचित करके बाद ही प्रीपेड में कन्वर्ट किया जाए। स्मार्ट मीटर की और प्रीपेड मीटरों की आ रही बिलिंग गड़बड़ी को जल्द से जल्द दूर किया जाये।ट्रॉली पर खड़े ट्रांसफार्मर जो जगह- जगह रास्ता में बाधा बने हुए हैं उनको तत्काल हटाया जाए। टूटे खंभे लटकते हुए तारों को जल्द से जल्द बदला जाए, और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था को ठीक किया जाए । इन सब मांगों पर प्रबंध निदेशक केस्को अनिल कुमार ढींगरा ने सकारात्मक जवाब दिए और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का वादा किया ।
हम लोगों ने यह भी कहा है कि यदि 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण गुणात्मक रूप से नहीं होता है तो हम लोग जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, मुर्सलीन खान भोलू, पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, सुशील तिवारी मोहम्मद सरिया, भोलू पार्षद, सरताज अनवर, प्रदीप, फरहान लारी, सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत बॉबी एहसास, वरुण यादव, मोहम्मद अली, सुरभित जायसवाल आदि मौजूद रहे ।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य कराया गया प्रारंभ
कानपुर । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आर्य नगर विधानसभा की दशा और दिशा बदलने में लगे हुए है । इसी क्रम में आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा धनकुट्टी स्थित धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया । धनकुट्टी अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है इसको गिरा के नया भवन बनना है । इस अस्पताल को बनाने की मांग यहां की जनता के लिए दिल से जुड़ा मुद्दा है। इसको बनाने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया । अनेक प्रकार के अथक प्रयास के बाद मेहनत रंग लायी। आज कार्य का श्री गणेश हो गया । एन एच एम के डाक्टर भी निरीक्षण कर चुके। भगवान चाहेगा जल्दी ही सारे कार्य पूर्ण होकर अस्पताल का शुभारंभ हो जायेगा। साथ में अशोक केसरवानी, नन्दलाल जायसवाल, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव,दिनेश शुक्ला, सुशील तिवारी पूर्व पार्षद, राजेश शुक्ला, सुरेश गुप्ता, प्रभाकर शुक्ला ओमी,अनूप यादव, राहुल सोनकर, अमित चौरसिया, अमित गुप्ता, कन्हैया शुक्ला, करन गुप्ता, विशू यादव आदि मौजूद रहे ।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सुपर स्टार लीडर अवार्ड से सम्मानित किया
पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने आज समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड से सम्मानित किया।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के संरक्षक मनोज सेगर,डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल, वरिष्ठ पत्रकार विनय प्रकाश मिश्रा इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सह संगठन मंत्री ने सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव को सुपर लीडर अवार्ड, पगड़ी व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व युग देहदान संस्थान के अध्यक्ष मनोज सेगर ने कहा कि समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने से उस व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से मनोज सेगर, जग महेंद्र अगवाल, राम सुख यादव, पियूष सिंह, जितेन्द्र वर्मा, ओम द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, मनीष अवस्थी, राकेश ओझा,सनी जायसवाल, अतुल कुमार, मीना सिंह यादव, स्वाती यादव,ममता मिश्रा,आदित्य सिंह यादव ,विनय प्रकाश मिश्रा सचिन शर्मा पत्रकार,आदि लोग मौजूद रहे ।
मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में खीर वितरण
कानपुर । मोहर्रम की दसवीं तारीख पर कर्बला के शहीदों की याद में सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी ने शुक्रवार को खीर वितरण किया । उजमा इकबाल
सोलंकी ने छावनी विधानसभा विभिन्न क्षेत्र बाबू पुरवा सुजातगंज, अजीतगंज, बेगम पुरवा तथा जाजमऊ समेत विभिन्न इलाकों में अपने समर्थकों के साथ लोगों को मोहर्रम के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया कि आज से 14 सौ साल पहले पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन समेत इराक के मैदान ए कर्बला में 72 लोगों को यजीदी फौज ने शहीद कर दिया था । वह भूखे प्यासे शहीदाने ए करबला में इस्लाम का परचम बुलंद रखा। इस अवसर पर महिला प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी हाजी एहसान सोलंकी, मुमताज मंसूरी,कवल जीत सिंह मानूं, ऐजाज शाह, अयाज खान ऋषि पाल इरफान खान, राज,सिम्पल सिंह, आदि लोग रहे।
कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का 75 वां जन्मदिन
कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी का 75 वां जनम दिवस मनाया गया तथा उनके द्वारा किये गए देश के विकास के लिए किये गए कामों को याद किया गया। कार्यक्रम वार्ड78 सिविल लाइन के अध्यक्ष अब्दुल तारिक की अध्यक्षता में हुआ। जन्म दिवस पर संजीव साईलस, स्टेट कोर्डिनेटर ने पुष्प अर्पित किया तथा बच्चों ने केक काटकर राष्ट्रगान समर्पित किया । उनके जन्मदिवस् पर पूरे देश भर में सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है ।
स्वर्गीय राजीव गांधी देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश मे कंप्यूटर क्रांति लायी थी तथा देश को नई ऊचांईयो पर पहुचाया था।
कार्यक्रम मे प्रभारी अमिताभ दत्त मिश्रा प्रभारी वार्ड 78, संजय सिंह बबलू, विविध त्रिपाठी,मनोज सिंह, हरीश कनौजिया, राज ठाकुर, भूरे बाबा,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- …
- 101
- Next Page »