कानपुर । बाबूपुरवा में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे । अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार उपस्थित थे । राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने राजेश कुमार नन्द किशोर प्रजापति,आरिफ खांन,आदित्य कुमार साहू,शाबिर हुसैन,कान्ति वर्मा,जय देवी वर्मा,मो. सिराज,संदीप कुमार,विजय गुप्ता,सचिन केसरवानी,ओम प्रकाश दुबे,मोहम्मद शब्लू सहित कुल 50 लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांग,विधवा,महिला,युवा व किन्नर समाज को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी । समाज के सभी वर्गों को रोटी कपडा मकान दिलाने के लिये संकल्प लिया है ।जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी बूथ लेबिल कमेटी तैयार कर रही है । बूथ लेबल कमेटी तैयार करने के बाद समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिये संघर्ष शुरू किया जायेगा । सदस्यता ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता आनन्द तिवारी आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे ।
मोदी सपोर्टर संघ ने मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया
कानपुर । मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने पिछले कई महीनों से अध्यक्ष का पद संभालते ही प्रदेश का दौरा कर एवं अपने शहर कानपुर को मजबूत करने का मन बना लिया है । इसी कड़ी में मुस्लिम बहुल क्षेत्र कुली बाजार इलाके के मोहम्मद शान को नगर सचिव घोषित किया । मोहम्मद शान ने प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान एवं कार्यकारिणी सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया घनी आबादी के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने प्रदेशवासियों को मोहर्रम के महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गाइडलाइंस को बताते हुए मुस्लिम समाज इन लोगों से पालन करने की अपील की भारत सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि फार्म भरकर इसका लाभ उठा सके मैं हर पल आप सबके साथ हूं कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष बबलू वारसी सचिव मोहम्मद शाह सदस्य सलमान राजू खान अफसर,हारून जाफरी आदि लोग मौजूद रहे ।
अखिलेश जी का अपमान नहीं बर्दाश्त : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कैंट कार्यालय में फ़िल्म प्रकाश दुबे कानपुर वाला के निर्माता कम्पनी गोल्डन बर्ड पिक्चर्स व निर्देशक आकाश सिंह गहरवार के खिलाफ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंन्त्री अखिलेश यादव की साज़िश के तहत सस्ती टीआरपी हासिल करने के लिए छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने व फ़िल्म का प्रसारण रोकने की मांग की । सपा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने तहरीर देते हुए बताया की कानपुर के बिकरु हत्याकांड व विकास दुबे एनकाउंटर पर गोल्डन बार्ड पिक्चर्स ने ‘प्रकाश दुबे कानपुर वाला’ नाम से फ़िल्म का निर्माण किया है । इसका निर्देशन आकाश सिंह गहरवार ने किया है । इस फ़िल्म के ट्रेलर के दौरान एक हैरान करने वाला झूठ देखने को मिला जब सपा प्रमुख मा अखिलेश यादव जैसी वेशभूषा पहने एक अभिनेता से फ़िल्म में कहलवाया जा रहा है कि “प्रकाश दुबे इनोसेंट है” ताकि फ़िल्म के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए लोगों को गुमराह किया जा सके । सपा अध्यक्ष मा अखिलेश यादव ने कभी इस तरह का बयान विकास दुबे के लिए नहीं दिया । फ़िल्म में वह शख्स हूबहू अखिलेश यादव जी के चरित्र को बेहद घटिया तरीके से पेश कर रहा है । इस फ़िल्म में विकास दुबे के एनकाउंटर को पुलिस द्वारा जानबुझकर हत्या दिखाया गया है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी से लेकर कानपुर के आईजी,एसएसपी सबने इसको एनकाउंटर ही बताया है न कि हत्या । पुलिस के मुताबिक कानपुर लाते वक़्त विकास ने भागने की कोशिश की थी और उस ही दौरान मुठभेड़ में वो मारा गया । जबकि इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको गोलियां मार दीं । तो यह फ़िल्म पुलिस के सच को ही झूठा साबित कर रही है और पुलिस के आला अफसरों को ही झुठला रही है । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मा अखिलेश यादव जी जैसे दिखने वाले शख्स से यह कहलवाना एक पब्लिसिटी स्टंट है । अखिलेश यादव की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुंचा कर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं । यह घटिया स्तर का काम है । अभिमन्यु गुप्ता ने माँग रखी की तत्काल फ़िल्म के प्रसारण पर रोक लगाते हुए फ़िल्म से इस झूठ को हटाया जाए और साज़िश के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने के प्रयास के अपराध में दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए । फ़िल्म निर्माता व निदेशक को गिरफ्तार करने की मांग भी रखी गई । अभिमन्यु ने कहा कि कार्यवाही न होने पर सड़क पर उतर के विरोध किया जाएगा । अभिमन्यु ने कहा की अपने जीते जी तो अपने नेता अखिलेश यादव के लिए घटियापन बर्दाश्त नहीं करेंगे । देश के सबसे ईमानदार नेता,करोड़ों गरीबों,युवाओं, किसानों व व्यापारियों की एकमात्र आवाज़ अखिलेश यादव की छवि धूमिल करने की हर साजिश को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता के साथ सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,डॉ जुबेर आदि थे ।
अखिलेश सरकार बनवाने का लिया संकल्प
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर इकाई की चिंतन एवं संगठन विस्तार बैठक का आयोजन लाटूश रोड स्थित सोनकर धर्मशाला हाल में सोशल डिस्टेंस के साथ नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के संयोजन में हुई । मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन के बाद अपराध,इंसेक्टर राज और व्यापारिक मंदी से कानपुर का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से कानपुर की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से कानपुर के छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी।सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा,होज़री, केमिकल,सैनिटाइजर,मास्क,काढ़ा,खाद्य प्रसंस्करण में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की सरकार नज़रअंदाज़ कर रही है । अभिमन्यु ने सबसे 2022 में अखिलेश यादव की सरकार पुनः बनवाने की अपील की ।
वहीं कार्यक्रम संयोजक व नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर के व्यापारी लौकडाउन के बाद सरकार की मदद चाहता है।जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की लगातार सरकार तक जनता की बात पहुंचाई जाएगी । जितेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रान्तीय व्यापार मंडल से लगातार कानपुर के व्यापारी अब जुड़ रहे हैं । इस ही कड़ी में आज भी वयपरियो को संगठन से जोड़ा गया । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,प्रदेश महिला अध्यक्ष नीलम रोमिला सिंह, बृजेन्द्र सोनकर,फ़ैज़ महमूद,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, सहज प्रीत सिंह,राम औतार उप्पल,अश्वनी निगम,राजेश कठेरिया,नितिन सिंह एवं कानपुर नगर के कई व्यापारी मौजूद थे ।
विधायक सुरेन्द मैथानी ने सीजनल अमीनो का मांग पत्र मुख्यमंत्री के सामने रखकर दिया समस्या के समाधान का भरोसा
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के नेत्रत्व में सीजनल अमीनो व अनुसेवको ने गोविन्द नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द मैथानी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन, नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता की मांग रखी गयी । विधायक सुरेन्द मैथानी ने मांग पत्र को मुख्यमंत्री के सामने रख कर समाधान का भरोसा दिया है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की मांग को लेकर लम्बे समय से आन्दोलन चला रहे है । जल समाधी भी ले चुके हैं । उन्होंने बताया की एसोसिएशन मुख्यमंत्री ने चार बार मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दे चुका है । आज ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा संजय श्रीवास्तव,सुरेन्द मिश्रा, संजय अवस्थी,मनोज तिवारी,राम चन्द्र शर्मा आदि शामिल थे ।
प्रसपा ने सत्यपाल अंबेडकर को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने किया । कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । जिला अध्यक्ष ने कहा कि सत्यपाल अंबेडकर समाजसेवी एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया इन की कार्य कुशलता को देखते हुए गरीबों मददगार सच्चे और निष्ठावान व्यक्ति को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल किया गया है । इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल अंबेडकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश सचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार,बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार आदि लोग रहे ।
कन्नौज मांगे अखिलेश सरकार : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कन्नौज दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में बताया की अपराध,इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी, लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से कन्नौज समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी संकट में है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से कन्नौज की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है । लौकडाउन की वजह से कन्नौज का छोटे दुकानदार,ठेले वाले,व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । कन्नौज को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । इत्र सुगंध,उद्योग,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग(आलू),कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र, लकड़ी,लकड़ी आधारित फ़र्नीचर,रसायन,रसायन आधारित,
इन्जीनियरिंग इकाइयां,मरम्मत एवं सर्विसिंग आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं जिनको की ये सरकार नज़रअंदा । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । अभियान का शुभारंभ कन्नौज से किया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । 2022 में व्यापारी और दुकानदार पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने कन्नौज जिलाध्यक्ष मो साजिद खान की संस्तुति पर जिला कार्यकारिणीं की भी घोषणा की । साजिद खान के नेतृत्व में व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया । सपा के वरिष्ठ नेता मो नाज़िम खान,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश सचिव सहज प्रीत सिंह,इत्र उद्योग से मो आलम,सशिमा सिंह,बबली दोहरे, श्यामसुंदर यादव, रामु यादव,डॉ0 जैकी,मुजजीबुर रहमान,नूर आलम, जावेद खान,शाहिर खान आदि थे।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायन दीक्षित को अपनी याचिका को स्वीकार करने के लिए आभार दिया । साथ ही साथ,उनसे यह आग्रह भी किया कि इस याचिका पर प्रभावी कार्रवाई और अपनी सकारात्मक टिप्पणी लगाकर के जनहित में आवास विकास वाली अति व्यस्त रहने वाली इस सड़क को,बनवाने की कृपा करें । इस सड़क के कारण से लगभग 01 लाख लोग प्रभावित होते हैं । विधायक ने उन्हें बताया कि आवास विकास,पिछले 15 वर्षों में भी,इस सड़क को नहीं बनवा पाई । विगत 15 वर्षों में बसपा और सपा की भी सरकार रही । पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया और आज सड़क जानलेवा गड्ढों के रूप में परिवर्तित हो गई है । विधायक ने उन्हें बताया कि मैं तो केवल, 08-09 महीने का ही मात्र अभी विधायक हूं । हालांकि मेरी विधानसभा क्षेत्र का 15 से 20% भाग ही,इसमें आता है ।परंतु कानपुर के नगर वासियों के हित में यह सड़क अति आवश्यक है । जिसको अगर हम “खूनी सड़क” कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । विधायक ने कहा कि,मैंने खूनी सड़क जैसे शब्द का प्रयोग,उस सड़क की गंभीरता का संदेश देने हेतु किया है । अध्यक्ष ने इस पर त्वरित और संवैधानिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया । और कहा कि मैं विशेष रूप से इसे देखूंगा । यह याचिका,अब विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष आएगी । मैं इस पर,आवश्यक संवैधानिक निर्देश,जारी करूंगा ।
प्रदेश में सुरक्षित नही महिलाएं-हेमलता शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने आज महिलाओं पर उत्तर प्रदेश में बढ़ते अत्याचार के खिलाफ प्रदेश सरकार की नाकामी बताते हुए हमला बोला और जल्द महिलाओं की सुरक्षा के सड़कों पर संघर्ष की चेतावनी दी । हेमलता शुक्ला ने महिलाओं पर प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न पर बैठक कर सरकार की दमनकारी नितियों का विरोध किया । शुक्ला ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार केवल धर्म की राजनीति कर अपनी विफलताओं को छुपा रही है जबकि प्रदेश में प्रतिदिन महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है लूट हत्या डकैती,महिलाओं से छेड़छाड़, अभ्रदता आम हो चुकी है यहां तक प्रदेश में पुलिस,वकील व डाक्टर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं बच्चियों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया है । उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है मुख्यमंत्री नफरत की राजनीति को बढावा देने मे लगे।यदि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते कोई ठोस कदम नही उठाती तो विवश होकर हम महिलाएं सडको पर उतरेगी ।
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस मनाया
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज मोतीझील स्थित राजीव वाटिका मे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे याद किया गया ।राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के बाद बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि देश को कम्प्यूटर युग मे ले जाने वाले राजीव गांधी को देश संचार क्रांन्ति के अग्रदूत,पंचायत राज अधिनियम के प्रणेता और 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवाओं को मताधिकार देने के लिए हमेशा याद करेंगा । पंचायतो मे महिलाओ सहित पिछडे और वंचित तबके के लोगो के लिये सीटे आरक्षित कर उन्होने न केवल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनो को साकार किया बल्कि अधिनियम बना कर इन वर्गो को संवैधानिक और राजनीतिक अधिकार भी दिया । वह राजीव गांधी ही थे कांग्रेस महासचिव सैमुअल लकी सिंह ने कहां की जिन्होने तमाम विरोधो के बावजूद हर किसी की शासन सत्ता मे भागीदारी सुनिश्चित की । सीधे 21 वीं सदीं मे भारत का प्रवेश और उसे विश्व की महाशक्ति का दर्जा सिर्फ और सिर्फ राजीव गांधी की बदौलत संभव हुआ है तथा कहा कि राजीव गांधी युगो-युगो तक याद किये जायेगे ।वह भारत के सच्चे सपूत थे और उन्होने देश को आधुनिक तकनीक से चाक चैबंद कर उसे विकास और विश्व के शीर्ष पर पहुंचाया । पुष्पांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रुप से शंकर दत्त मिश्र,निजामुद्दीन खां,अतहर नईम,अनिल बाजपेई, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू,गुलाब सिंह कोरी,कृपेश त्रिपाठी,प्रतिभा अटल पाल,शबनम आदिल,बैतूल खां मेवाती,सैमुअल सिंह लकी,नरेश त्रिपाठी,राजू कश्यप,के0के0 अवस्थी,डा0आर के जगत,अनुराग सिंह,आकाश अवस्थी,गोपाल पासवान,संजय शुक्ला,असित सिंह कुशवाहा,रवि तिवारी,इखलाक अहमद डेविड,धर्मेन्द्र शुक्ला,मधु सिंह,यासनीन बेगम,राकेश मिश्रा, फजल खान,ब्रजभान राय,जफर शाकिर,एजाज रशीद,सुबोध बाजपेई आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- …
- 101
- Next Page »