कानपुर । कानपुर मे लगातार बढ रही करोना जैसे बिमारी मे सरकार द्वारा कोई नियंत्रण न किये जाने पर अस्पतालों हो रही भयानक जनता से लूट के मामलो को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह केबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण को विधानसभा मे घेरकर करीब 30 मिनट तक रोके रखा व नारे बाजी कर अपना विरोध जताया । स्वास्थ्य मंत्री के जल्द ही कानपुर आने व सारी ब्यस्थाओ को दुरुस्त करने के आश्वासन पर अन्दर जाने दिया । कानपुर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी व हाजी इरफान सोलंकी ने भी सदन का बहिष्कार करते हुए जनता की समस्याओं पर सरकार की चुप्पी का विरोध किया । विधायकों का कहना था कि कानपुर मे क़ोरोना के मरीज़ों की संख्या निरंतर बढ़ने के बावजूद भी सरकार नही चेत रही है ।
अस्पतालों के हलात बद-से-बत्तर हो गये हैं यदि सरकार नही चेती परिणाम अच्छे नही होगें स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र उचित कदम उठाने चाहिए ।
5 सूत्री मांगों को लेकर शराबबंदी संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा
कानपुर । अपराध और दुर्घटनाओं की जननी पूरे देश में प्रतिबंधित कर पूर्ण शराबबंदी का कानून बनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा । सुल्तान सिंह ने कहा कि हाल ही में पंजाब प्रांत में हुई जहरीली शराब घटना से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश में तो आए दिन इस प्रकार की घटनाओं में लोगों की जीवन हानि हो रही है शराबबंदी संयुक्त मोर्चा पंजाब में जहरीली 10-10 लाख रुपए का मुआवजा तथा निराश्रित परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग करती है साथ ही निम्नलिखित 5 सूत्री मांगे पूर्ण शराबबंदी का कानून बनाए जाने की राष्ट्रीय संरक्षक संविधान के अनुच्छेद 47 के पालन हेतु पूरे देश में शराब बनाने के कल कारखाने बंद किए जाएं सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान शनिवार व रविवार को भी शराब के संबंधित आदेश वापस लिए जाएं उत्तर प्रदेश में पूर्व में डटी जहरीली शराब की घटनाओं की जांच सीबीआई एसआई टी से जांच कराकर दोषी जनों को दंडित कर को मृतक आश्रितो राहत पहुंचाई जाए । पंजाब में हाल ही में घटी जहरीली शराब की घटना में बनने वाले लोगों के आश्रितो को 20-20 लाख रुपए मुआवजा तथा उनके परिजनों को आजीविका हेतु नौकरी दिखाई जाए । ज्ञापन के दौरान प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी, प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी सुल्ताना सिंह, सुल्तान सिंह,प्रदीप यादव केसी शर्मा अक्षय लल्लू सुभाषिनी चतुर्वेदी आदि लोग रहे ।
साहसिक कार्य हेतु रोहित निषाद किये गए सम्मानित
कानपुर । जांबाजी एवं साहसिक कार्य हेतु रोहित निषाद का माल्यार्पण,बुके, मोमेंटो व नगद 5001 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया । मौका था अंजली पार्टी लाॅन मैनावती मार्ग नवाब गंज में एकलव्य जन कल्याण महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा विशेष सम्मान समारोह का इस दौरान उक्त महासभा अध्यक्ष सुखलाल निषाद ने कहाँ कि ऐसे साहसिक कार्य करने वालो का यह मंच हमेशा सम्मान करता है, और आगे करता रहेगा । उन्होंने बताया कि 26 मई 2020 को रोहित निषाद पुत्र शुकुल निषाद ने गुप्तार घाट सिविल लाइन में गंगा में डूब रहे 11 लोगों की जान बचा कर सकुशल घाट पर नहीं बल्कि दुनिया में वापस लाने का साहसिक कार्य किया था । जिसके लिए महासभा ने उसका हौसला अफ़ज़ाई कर उसे सम्मानित किया और उसके जज्बे को बारंबार सलाम करता है । इस मौके पर पूर्व महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद,रमेश वर्मा एकलव्य,रामनारायन निषाद,राम सजीवन,लाला ब्रज नारायण निषाद, एड0 रमेश निषाद,राजेश कश्यप,मुकेश कश्यप, संदीप निषाद,राजेश गौड़, महेंद्र निषाद,एड0 प्रमोद गौड़िया, उत्तम गौड़िया,देवी प्रसाद निषाद,श्याम कश्यप एड0 सरवन निषाद आदि मौजूद रहे ।
चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत – शाकिर अली उस्मानी
कानपुर । आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के शाकिर अली उस्मानी जी ने क़ोरोना कहर के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए बिहार प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने से समाजिक दूरी को बनाए रखते हुए चुनाव कराने का जो फैसला किये हैं आदर्श लोकदल स्वागत करता है । उस्मानी ने आगे कहा कि आदर्श लोकदल बिहार प्रदेश चुनाव लड़ने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है । जो प्रत्येक विधानसभा से तीन नामों का पैनल बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश कश्यप मुझे राष्ट्रीय महामंत्री माननीय काली चरन साहू को केन्द्रीय कार्यालय भेजेंगा । सूची को अंतिम रूप देने के बाद उसकी घोषणा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन एंव तीन सदस्यीय चुनावी सदस्य श्री अरविंद शाह,प्रदेश महामंत्री दीपक शास्त्री, प्रदेश सचिव प्रदीप साहू, प्रदेश अध्यक्ष युवा आदर्श लोकदल की उपस्थिति में होगा ।
उस्मानी जी ने कहा कि आदर्श लोकदल किसी भी अपराधी, भ्रष्टाचारी, बलात्कारी व सम्प्रदायिकता मे शामिल व्यक्ति को टिकट नही देगा । महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर आदर्श लोकदल किसी भी व्यक्ति को प्राथमिकता नही देगी । मजदूरों किसानों,गरीबों की हित में कार्य करने वालों को महत्वपूर्ण पद व दल मे सम्मान लगाकर मिलता रहेगा ।
गढ्ढे व खुले तारों से हुई मौत के लिए सरकार ज़िम्मेदार : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । गढ्ढे व बिजली के खुले तारों से युवा की मौत के लिए सरकार,नगर निगम व केस्को को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व सपा व्यापार सभा ने कानपुर जिला प्रशासन को मांगपत्र सौंप कर मुआवज़ा मांगा और दोषियों के खिलाफ मुकदमे की मांग भी की । 13 अगस्त 2020 को गोविंद नगर चावला मार्केट पर ट्रांसफार्मर से निकले हाईवोल्टेज नंगे तार में उलझ कर 28 वर्षीय युवा सागर अरोड़ा पुत्र राकेश अरोड़ा पता 34/79,हाता सवाई सिंह,शिवाला,कानपुर की दर्दनाक मौत हो गई थी । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के साथ मृतक के पिता राकेश अरोड़ा आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसीएम को मांगपत्र सौंपते हुए कहा की यह प्रदेश सरकार, केस्को व नगर निगम की घोर लापरवाही का नतीजा है । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से युवा मृतक के परिवार के लिए 10 लाख के मुआवजे की मांग करता है । साथ ही सरकारी नौकरी की मदद की भी मांग करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह प्रदेश सरकार,नगर निगम और केस्को की लापरवाही है जिसकी कीमत एक युवा ने अपनी जान गंवा कर चुकाई ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की गढ्ढेदार सड़कें व जर्जर बिजली व्यवस्था ने इस युवा की हत्या की है । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की गढ्ढे में गिरकर ट्रांसफार्मर के खुले नंगे तार से चिपककर मौत होना इस बात को साबित करता है कि गढ्ढों व जर्जर बिजली व्यवस्था को सुधारने में सरकार व विभाग कतई गंभीर नहीं हैं । वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की आज सरकार का गढ्ढामुक्त व बेहतर बिजली व्यवस्था का झूठ सब के लिये भरी पर रहा है । प्रान्तीय व्यापार मण्डल की कानपुर नगर महिला अध्यक्ष दीपा यादव ने कहा की आज गढ्ढों व जर्जर बिजली व्यवस्थाओं की वजह से महिलाएं बच्चे सब असुरक्षित हैं । सब ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित परिवार के साथ थाने में मुख्यमंन्त्री,नगर निगम व केस्को पर मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना दी जाएगी।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी, जितेंद्र जायसवाल,दीपा यादव,सहज प्रीत सिंह,लवी खान,राजू खान,दीपू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे ।
मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक प्रकोष्ट ने बढ़ाई अपनी ताकत
कानपुर । राम आसरे को टीम मोदी सपोर्टर संघ युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित कर प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने मोदी सपोर्टर संघ का विस्तार कर दिया है ।
टीम मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने अपने निवास पटकापुर में यह घोषणा की । उन्होंने जनपद उन्नाव लखापुर बाजार लोहारन खेड़ा के राम आसरे को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा का नियुक्त किया । वही जिला अध्यक्ष ने उन्नाव से आई जनता के साथ प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं डालकर उनको सम्मानित किया । उन्नाव जिलाध्यक्ष द्वारा खान को उन्नाव की समस्या से अवगत कराया और कहा लोहारन खेड़ा मैं पानी की समस्या सबसे ज्यादा है गांव की जनता को पांच 5 किलोमीटर दूर जाकर के पानी लाना पड़ता है और पानी इतना खारा होता है की लोगों को खाना बनाने में बहुत परेशानी होती है । इसपर खान ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया और कहा इसके लिए हम उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज से मिलकर जनता की समस्या का समाधान कराने की कोशिश करते हैं ताकि जनता को साफ सुथरा अच्छा पानी मिल सके । खान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा मुख्यमंत्री इतना काम कर रहे हैं उससे विपक्षी पार्टियों में सबसे ज्यादा बेचैनी है,विपक्षी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं के किसी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम कर सकें । मगर विपक्षी पार्टियों के आकाओं को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी सरकार में अपराध और अपराधियों की वजह से जनता का सबसे ज्यादा शोषण हुआ है ।
खान ने कहा टीम मोदी सपोर्टर संघ के लोग उत्तर प्रदेश मैं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगों से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करके पद से नवाज़एंगे ।कार्यक्रम में आए लोग प्रदेश सचिव राजू खान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह, कानपुर नगर अध्यक्ष बबलू वारसी,जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज,सुरेंद्र पहलवान,बिंदा पहलवान,रियाज,मासूम,कल्लू, राजू,रामू,महेश मिठाई लाल,शिवकुमार,रियासत,विनोद ,लखऊ,भानु ,चुन्नू पंडित,रामकुमार बाजपेई,ट्रेलर,दिनेश, कंधई,रामू,राकेश,सलमान,अफसर,आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह का जन्मदिन मनाया गया
कानपुर । समाजवादी पार्टी उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ उपाध्यक्ष आशु खान के कार्यालय में मनाया गया! पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि छात्र नेता के साथ चंद्रेश सिंह ने राजनीति की शुरुआत की गरीब मजलूम असहाय लोगों की मदद की केंद्र सरकार द्वारा बंद की गई ट्रेनरी जिसकी वजह से हजारों मजदूर रोजी रोटी को मोहताज हो गया लेकिन चंद्रेश सिंह ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश सरकार की ईट से ईट बजाने का का किया । समाजवादी पार्टी को मजबूत देने का काम किया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के हाथों को मजबूत किया और वह दिन दूर नहीं कि 2022 मैं समाजवादी पार्टी की सरकार पूरी बहुमत से आएगी। इस अवसर पर संजय सिंह, आशु खान, अजय पांडेय,अजय शुक्ला हिमांशु सिंह, सचिन पाल, शबी सिद्दीकी,सैफ अनवर,
आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा ग्रामीण पिछड़ी जाति के जिलाध्यक्ष में पदाधिकारियों का स्वागत किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी ग्रामीण नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार प्रजापति के द्वारा पिछड़ा वर्ग पदाधिकारियों व विधानसभा अध्यक्षों का मनोनीत किया गया जिला उपाध्यक्ष शुभम सैनी वरुण सोनी शिवकरण पटेल उमेश प्रजापति जिला महासचिव आशीष कुमार कटियार जिला कोषाध्यक्ष मोती साहू जिला सचिव शिवम पाल, डॉ उमेश यादव रविंद्र कुशवाहा मुलायम कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य मनजीत साहू,उदित सचान सुनील पाल राजकुमार सचान संजय सिंह चौहान,बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष सत्रपाल सिंह,महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष अरविंद यादव कल्याणपुर ऋषभ कटिहार सभी पदाधिकारियों को फूल माला एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव की रणनीति अभी से तैयार करनी होगी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाथों को मजबूत करने का कार्य किया जाए पूर्व सरकार में पिछड़ा वर्ग के लिए अखिलेश सरकार में जो कार्य किए गए थे उनको जन-जन जाकर पहुंचाने का कार्य किया जाए भाजपा की रूढ़िवादी नीतियों को उजागर करके बूथ स्तर पर लोगों को बताएं की भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार में जनता के लिए विकास कार्यों को नहीं कर रहे है बल्कि जात पात में उलझा कर भाजपा सरकार अपनी कमियां छुपा रही । समाजवादी की सरकार ने अखिलेश यादव ने पिछड़ों के हित के लिए अनेक कार्य किए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, पासवान, सुरेश गुप्ता, सुरेन्द शर्मा राहुल चौरसिया,आदि लोग रहे ।
प्रसपा ने 16 सूत्री मांगों को लेकर अपर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधिमंडल ने नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में अपर सिटी मजिस्ट्रेट यशवंत राव के माध्यम से मुख्यमंत्री को 16 सूत्री मांगों को लेकर समक्ष जन समस्याओं को अवगत कराया विनोद प्रजापति कि कोविड-19 की बीमारी के चलते संक्रमण के दौरान कानपुर नगर के सरकारी हॉस्पिटल काशीराम हैलट उर्सला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को दवा आदि की व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही है यहां तक कि गर्म पानी व खाना भी नहीं मिल रहा है । दवा का पर्चा डॉक्टर द्वारा लिखकर बाहर से दवाइयां मरीज के तीमारदारों से मंगाई जा रही है 10 अगस्त को काशीराम हॉस्पिटल की जीती जागती घटना हुई है । डॉक्टरों की लापरवाही के कारण कानपुर नगर में मृत्यु दर बड़ी है । जिसमें प्रदेश सरकार को कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अचूक दवाई व खाने पीने की व्यवस्था कराई जाए । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से मरीजों को राहत देने हेतु प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीज भर्ती करने की छूट दी जाए! महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार छेड़खानी घरेलू हिंसा व दहेज हत्याओं की घटनाएं काफी बढ़ गई,महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ खोखला साबित हो रहा है विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून बनाएं जनपद में 3 वर्ष से अधिक तैनात थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराई जाए. पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है एवं दबे कुचले के प्रकरण शोषितो मैं न्यायिक किरिए कार्यवाही ना होना जिसके कारण आज समूचे कानपुर नगर व अन्य जनपदों में हत्या अपहरण लूट डकैती चोरी मारपीट ज़मीन पर अवैध कब्जे आदि की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ गई । तहसील विद्युत से संबंधित समस्याएं,अवैध कब्जे,पुलिस उत्पीड़न,स्वास्थ्य,किसान महिला उत्पीड़न अवैध खनन समस्याओं से अवगत कराया । गतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद प्रजापति कहा कि यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगी।जिसमें उप जिलाधिकारी ने शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधिमंडल के द्वारा दी गई समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं हो पाया तो ज्ञापन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन के माध्यम से जन समस्याये निस्तारण के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख महासचिव राजपाल यादव,राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी, सलीम अहमद,यूथ के जिला अध्यक्ष अरुण यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला जिला सचिव राम बहादुर पासवान जिला सचिव आकाश प्रजापति जिलाध्यक्ष महिला सभा मोना गौतम,मंजू यादव,गीता गुप्ता,अमित वर्मा जिला सचिव विवेक प्रजापति, प्रदीप यादव,बिठूर विधानसभा अध्यक्ष जगदीश यादव, महाराजपुर अध्यक्ष उदय,अनुराग तिवारी शिव कुमार प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन सम्मान
कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल का आज समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर महासचिव व संभावित युवा ईकाई महानगर अध्यक्ष हेतु नामित युवा नेता अविनाश गुप्ता विभु के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में स्वागत एवं अभिनन्दन कर प्रदेश अध्यक्ष का अभिवादन किया गया । इस अवसर पर धन्यवाद अर्पित कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसा कि आप सभी स्वयं विदित है विधानसभा 2022 का बिगुल बज चुका है तथा इसी को ध्यान में रखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव द्वारा विशेष रुप से युवाओं पर ध्यान आकर्षित किया गया है । चूंकि उन्हें यह विश्वास है कि युवा ही समाज के भविष्य को बदलने में सक्षम है इस हेतु हमारा यह कर्त्तव्य है कि हम अपने नेता के इस संकल्प एवं विश्वास को और भी सशक्त करें इसलिए आप सभी युवा साथी राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस अभियान में अधिक से अधिक बढ़चढ़ कर आगे आयें तथा अपने गांव अपने क्षेत्र में समाजवादी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं यूथ ब्रिगेड पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता ने कहा कि हमारा ध्येय है कि संगठन द्वारा मेहनती ईमानदार तथा संघर्षशील पदाधिकारी को नगर की कमान दी जाय जिससे कि समाजवादी पार्टी का वर्चस्व स्थापित हो सके । मुख्य रुप से राजकिशोर शाक्य धर्मेंद्र पासवान डाक्टर अभिषेक यादव सुनील यामाहा जानू राजपूत सरवन कुमार सविता विजय सविता शिवम पटेल प्रसून राज आनंद पौरुष सोनकरआदि लोग रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 69
- 70
- 71
- 72
- 73
- …
- 101
- Next Page »