कानपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है पर उनकी प्रिय पशु गाय कानपुर में जगह जगह भूखी घूमती दिख रही हैं । इस बात से व्यथित समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेताओं ने आज कैंट में गौसेवा करते हुए कई भूखी गायों को रोटी व चारा खिलाते हुए सरकार से इनके रखरखाव की मांग की ।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व संगठन के पदाधिकारियों ने कैंट में भूख से बेहाल घूम रही गायों को चारा खिलाते हुए कहा की शासन व प्रशासन इनकी सही देख रेख के लिए संवेदनहीन है । अभिमन्यु ने कहा कि सब घरों में भगवान को भोग चढ़ाएंगे हम सब ने तय किया भगवान कृष्ण के इन प्रिय जीवों को भोजन करवाएंगे । परेशान गाय व पशु कूड़े घर पर या बाज़ारों में पहुंच जाते हैं । श्री कृष्ण ने तो हमेशा गौ संरक्षण व सेवा का संदेश दिया था । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज गौ सेवा करके भगवान कृष्ण की हम पूजा ही कर रहे हैं । आवारा पशुओं की बाज़ारों में मौजूदगी एक बहुत विक्राल समस्या बन चुकी है । भूखे व्यापार और जीवनयापन के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुके हैं । योगी सरकार गायों के नाम पर आई तो है लेकिन गायों की देखभाल के लिए खर्च नहीं किया जा रहा । गायों ,सांडों व आवारा पशु सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सरेआम टहलते हुए राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं । कानपुर नगर के किसान भी आवारा पशु द्वारा फसलों की बर्बादी से बेहद परेशान हैं । रातों को आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए पहरा देना पड़ता है और दिन में मेहनत 24 घंटे किसान अब काम कर रहा है । अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की इस समस्या के हल के लिए सख्त कदम उठाए जाएं । नगर निगम,ट्रैफिक पुलिस आदि के साथ संयुक्त रूप से इस समस्या का हल निकालें अन्यथा बड़े स्तर पर परेशान व्यापारी संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगा । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित अभिलाष द्विवेदी,वैश्य महासंगठन के नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि,आयुष्मान काशीवार आदि थे ।
मोदी सपोर्टर संघ ने जिलाध्यक्ष,उपाध्यक्ष किया घोषित
कानपुर । मोदी सपोर्टर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने जनता के बीच संघ की लोकप्रियता को देखते हुए जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान व मोहम्मद हफीज को उपाध्यक्ष घोषित किया । इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सचिव राजू खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह दीपक नगर अध्यक्ष बबलू वारसी बांसमंडी भाटम वाली बगिया मैं कार्यक्रम में शिरकत की प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान व मोहम्मद हफीज को उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कराया । प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकील खान ने पत्रकारों से बताया कि सक्रिय राजनीति करने वाले लोग अल्पसंख्यक मोर्चा में न जाने कितने सालों से काम करते आ रहे हैं मगर अभी तक उन को मौका नहीं मिला में कानपुर का निवासी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है की ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका देना चाहिए हमने 2 महीने जोड़ने के बाद इनके कार्यो को देखते हुए कानपुर जिला अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष बनाया है इनको मौका नहीं मिल पा रहा था इसलिए टीम मोदी सपोर्टर संघ ने जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान को जो 25 साल से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा में कार्यकर्ता बनकर काम करते आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं मोहम्मद हफीज 20 साल से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं और इस वक्त बूथ अध्यक्ष हैं मेन बॉडी में मगर अभी तक उनको कोई ऐसा मौका नहीं मिला जिससे वह अपनी उपलब्धियां जनता के सामने उजागर कर सके हैं टीम मोदी सपोर्टर संघ ने भारतीय जनता पार्टी का एक अंग है इसलिए हमने इनको जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी बहुत सोच समझ के दी है हमें उम्मीद है के कानपुर जिले के अंदर पूरे अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने का काम पूरी जिम्मेदारी से करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान ने कहा पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी गरीब जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके तक टीम मोदी सपोर्टर संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से जनता का काम करें और भारत सरकार की चल रही योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाएं ताकि उत्तर प्रदेश सरकार पे जनता का जो विश्वास और बढ़े जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश मैं अच्छा काम कामों को देखते हुए यह बात कहीं है प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो अच्छा काम किए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । खान ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काम बहुत अच्छे किए हैं अपराधी खौफ जद्दा हैं कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजू खान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह दीपक नगर अध्यक्ष बबलू वारसी नगर प्रचार मंत्री मोहम्मद इकबाल नगर महासचिव मोहम्मद माजिद नगर सचिव अफसर खान आदि लोग मौजूद थे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,खराब स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था के खिलाफ निकाली अर्थी
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क से भ्रष्टाचार,महगाई,बेरोजगारी,खराब कानून व स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ के खिलाफ अर्थी निकाल कर अपना बिरोध प्रकट किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की भाजपा सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महगाई बढ़ी है,प्रदेश में अपराधी माफीया का राज कायम है । अस्पतालों में कोविट 19 का खौफ दीखाकर अन्य बिमारियो का इलाज के लिये ओ पी डी बन्द कर दी गयी है । प्रदेश की जनता त्रस्त है पीडितों की फरीयाद कोई सुनने वाला नही है । खुद भाजपा के कई विधायक व नेता सरकार की असफलता की आवाज उठा चुके हैं । उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सरकार नहीं संभल रही है वेरोजगारी के कारण जनता भुखमरी की शिकार है । आत्महत्या की घटनाये बढ़ी है । आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,पवन राने,प्रेम कुमार तिवारी, पुष्पेन्द सिंह,बबिता कटियार,राजकुमार रहे ।
प्रसपा अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठ सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन
◆ बृजेश मधुकर को अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया गया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में बृजेश मधुकर को महासचिव बनाया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग ने किया । कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महासचिव को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की जिला अध्यक्ष ने कहा कि बृजेश मधुकर बसपा छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हुए इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि बृजेश मधुकर को जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया जाए । जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । महासचिव बृजेश मधुकर ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार, प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश सचिव प्रमोद अग्रहरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे, बाल कृष्ण मधुकर विनोद सिंह मुकेश सिंह संतोष कुमार पंकज गहरवार सिद्धार्थ, प्रवीण गहरवार आदि लोग रहे ।
ईमानदार व मेहनती कार्यकर्ता को मिलेगी तरजीह-रामकरन निर्मल
कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल द्वारा आज राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से एक शिष्टाचार भेंट की गयी । इस अवसर पर मौके पर उपस्थित टीम अविनाश गुप्ता (विभु) कानपुर ने प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल का माल्यार्पण कर व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यकर्ताओं से रुबरु होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo अखिलेश यादव द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है वो उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे इसीलिए उनका प्रयास है कि संगठन में ऐसे लोगों को जगह मिले जो कि चाटुकारिता नहीं अपितु अपनी मेहनत के बल पर जाने जाते हो इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु डाo अभिषेक यादव राजकिशोर शाक्य सरवन सविता जीशान अहमद देवांशु शर्मा के विक्रम श्रीवास्तव प्रियांशु राज विजय सविता पौरुष सोनकर कामरान खान जानू राजपूत प्रशांत दीक्षित आदि उपस्थित थे।
बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन को मजबूर
कानपुर । सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर से मुलाकात कर उनको व्यापारी व वैश्य समाज की सुरक्षा से सम्बंधित माँगपत्र सौंपा और अपराध पर लगाम कसने की मांग की । सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी व वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन की सोचने लगा है । अगर अपराध पर अंकुश जल्दी नहीं लगा तो कानपुर औद्योगिक राजधानी की जगह अपराध राजधानी बन जाएगा और व्यापारी कानपुर से पलायन की सोचने लगेगा । अभिमन्यु ने कहा कि कानपुर दक्षिण में अपराध की ताबड़तोड़ घटनाओं से भय और आतंक का माहौल है । संजीत पाल की घटना ने तो झकझोर दिया ।पुलिस के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी पैसा भी गया और जान भी । अपहरण, लूट,हत्या,साइबर फ्रॉड अब आम है जिसकी वजह से व्यापारी दुकान या फैक्टरी जाने में या खोलने में डरता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लौकडाउन खुलने के बावजूद व्यापारी,दुकानदार व उद्यमी अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए डरे हुए हैं इसलिए व्यापार आधा अधूरा चल रहा है । व्यापारियों ने एसपी से कहा की त्यौहार के वक़्त अपराध पे लगाम लगाने के लिए ज़्यादा ध्यान की ज़रूरत है क्योंकि इस वक़्त नकदी का चलन ज़्यादा होता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर दक्षिण में अपराध से व्यापारी और वैश्य समाज आतंकित है । लॉकडाउन से परेशान व्यापारी अपराध के डर से निकलने से भी डर रहा है । अपहरण,हत्या व लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से कानपुर में दहशत का माहौल है । साइबर क्राइम,माल लेकर पैसा हड़पने,चेन स्नैचिंग की शिकायत पर पुलिस विशेष ध्यान दे ।इस मामलों में व्यापारियों को सबसे ज़्यादा संरक्षण की ज़रूरत है।मास्क व हेलमेट चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है । यातायात व्यवस्था में व्यापारी समाज पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करता है बस पुलिस को मानवीय आचरण रखने की ज़रूरत है । यातायात चेकिंग निष्पक्ष हो और मास्क हेलमेट से ज़्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग हो इस बात की मांग की गई । मोबाइल पे गाड़ी के कागज़ होने पर चेकिंग में उत्पीड़न न किया जाए व जब तक आरटीओ आरसी व नंबर प्लेट न देदे तब तक आरटीओ की रसीद को ही मान्यता मिले और वाहनचालक को परेशान न किया जाए इस बात की भी मांग की गई । त्यौहार के वक़्त बाज़ारों में गश्त ज़्यादा करवाने विशेषकर घुड़सवार पुलिस की ज़्यादा गश्त की मांग भी रखी गई । वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की त्यौहार और चुनाव के वक़्त नकदी की चेकिंग ऐसी न हो कि व्यापारी बैंक जाने में भी डरे । नकली पुलिस बनकर लोगों की चेकिंग कर लूटने के अपराध पे अंकुश लगाने के उपाय भी खोजे जाएं । संजय बिस्वारी ने मांग रखी की शराब ठेकों के बाहर पुलिस ज़्यादा तैनात की जाये ताकि महिलाएं,बच्चे बाजार व कोचिंग जाते वक्त सुरक्षित महसूस करें । साथ ही महिला कॉलेज व स्कूलों के बाहर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात हों । एसपी ने सभी मुद्दों पर कार्यवाही का भरोसा दिया।साथ ही यातायात सुरक्षा अभियान में सहयोग का भी आश्वासन दिया । इस मौके पे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,वैश्य महसंगठन के कानपुर नगर अध्यक्ष पारस गुप्ता आदि थे ।
मुख्यमंत्री का फीस माफी का ऐलान जनता के साथ धोखा-प्रभात गहरवार
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष अशीष चौबे के नेतृत्व मे आर्य नगर विधानसभा प्रभारी प्रभात गहरवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में दिए गए फीस माफी के एलान को जनता के साथ धोखा करार दिया है । प्रभात गहरवार ने बताया कि जिस तरह प्रदेश के मुखिया शिक्षा माफियाओं के आगे नतमस्तक हैं उससे प्रदेश सरकार की ताकत का अंदाजा साफ नजर आता है । उन्होंने कहा योगी आदित्यनाथ ने नोएडा समीक्षा के दौरान जो बयान दिए हैं कि हमने स्कूलों की को फीस नहीं वसूल करने का निर्देश दिया यह सरासर झूठ है।जबकि कोई स्कूल फीस नहीं छोड़ रहा है जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है । प्रभात गहरवार ने आगे कहा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जो हमने कह दिया उससे आगे हम कुछ नहीं कर सकते इससे यह बात साबित हो गई है कि प्रदेश में अब तक का सबसे कमजोर मुख्यमंत्री है । जो लॉकडाउन में जनता की फीस नहीं माफ करा सकता उससे आगे क्या उम्मीद की जा सकती है इसी वजह से प्रदेश में जंगलराज कायम है जब मुख्यमंत्री कमजोर होता है तो इसी तरह अपराध बढ़ता है । उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं । उन्होंने कहा योगी सरकार अंग्रेज सरकार की तरह फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है,भाजपा सरकार का जनता की समस्या से ज्यादा शासन सत्ता में बने रहने पर ज्यादा ध्यान है।उन्होंने कहा जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।इस अवसर पर संजय नारंग, सुरेन्द महतो,राज कुमार हटी, मनीष,रवि,सोनू गहरवार,सत्यपाल अम्बेडकर,बउआ चौधरी रहे ।
कोरोना जंग जीत कर आये मरीज से अपना पन दिखाय उससे कोई खतरा नहीं होगा-के.पी.मौर्या
उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कोरोना पाजिटिव मरीज जब ठीक होकर आये तो सभी उसका सम्मान करें हौसला बढ़ाए
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । सर्किट हाउस में सूबे के मुखिया कानपुर प्रभारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर मे कोरोना की भयावह स्तिथि पर खेद व्यक्त किया ।
डिप्टी सी.एम. ने कमिश्नर आई जी. डी आई जी डी एम, सी.एम ओ नोडल अफसर .कोरोना सेल एस पी ट्राफिक व क्षेत्राधिकारी कोरोना सेल सूक्ष्म प्रकाश को कहा आप लोग निश्चय कड़ी मेहनत कर रहे लेकिन उतना अच्छा रिजल्ट नही आ रहा.. जब तक कोरोना पर रोक नहीं लगती अच्छा रिजल्ट नही कहा जाएगा मुझे रिजल्ट चाहिए..
इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री सतीश महाना नीलिमा कटियार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले मेयर प्रमिला पाण्डे विधायक सुरेन्द्र मेथानीं भगवती सगर अरुण पाठक प्रदेश महामंत्री भाजपा सलिल विश्नोई पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया सुरेश अवस्थी ने जनता से जुड़े कोरोना से उत्पन्न समस्याओं को डिप्टी सी एम के समक्ष रखा तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष बीना आर्य, ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला से कानपुर महानगर की चर्चा की..इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता बी डी राय.श्रीकृष्ण दीक्षित नम्रता अवस्थी राहुल जायसवाल मोनू पाण्डेय आदि बडी संख्या भाजपाई मौजूद रहे । कोरोना संक्रमण को देखते सुरक्षा व्यवस्था मे लगे सी.ओ सूक्ष्म प्रकाश आलोक सिंह तथा पी.एस पी ओ संजीव दीक्षित मकबूल अहमद ने किसी को डिप्टी सी एम को फूल बुके नहीं देने दिए ।
जिले में संगठन के विस्तार के लिये शिवसेना के पदाधिकारियों ने बैठक की
◆ शिवसेना के पदाधिकारियों ने संगठन का विस्तार करने हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति एवं कोरोना वायरस के नाम पर हो रहा शोषण पर चर्चा व शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली को लेकर बैठक की गई
कानपुर । आज दिनांक 09/08/20 को शिवसेना कानपुर मण्डल कमेटी की बैठक बर्रा-6स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल प्रमुख श्री शिवकुमार विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को बताया की महानगर मे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस की घटनाएं चिंता जनक है। ऐसे संकट की घडी मे कुछ भ्रष्टाचारियों ने कोरोना काल को अपना गोरखधंधा बनाकर देश अहित का काम कर रहे है। जन-मानस के लिये धरती का भगवान कहे जाने वाले डाक्टरों से लोगो का विश्वास उठ रहा है। कोरोना के नाम पर घर वालो को शव न देना डाक्टरों व परिजनों के बीच पारदर्शिता पर संदेह दर्शाता है। मण्डल प्रमुख का कहना है कि रक्षक ही जब भक्षक होगा। तो जन-मानस का कैसे संरक्षण होगा””।राज्य सरकार पर निशाना साधते हुये मण्डल प्रमुख ने कहा जन-मानस को रामराज्य का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार के शासन काल मे प्रदेश में शिक्षा के नाम पर मध्यम वर्ग के परिवारों का उत्पीड़न ,हत्या, फिरौती, लूट, डकैती, जैसी संगीन घटनाएं चरम पर है राज्य मे जंगल राज चरम पर है सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो चुकी है ।
बैठक मे उपस्थित जिला प्रमुख श्री बन्टू यादव ने बताया की नगर की दसों विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर संगठन का तेजी से विस्तार किया जायेगा। दस विधानसभाओं मे से आज छावनी (कैंट) से श्री रंजीत सिंह सेंगर को प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया एवं श्री अमित कुमार सिंह को किदवईनगर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वह श्री सुरेंद्र राजपूत को महाराजपुर विधानसभा का प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है शेष विधानसभाओं की सूची अगले सप्ताह मे जारी की जायेगी ।
बैठक मे मुख्य रूप से श्री सोमदत्त वर्मा उप प्रमुख सवेश कुमार शर्मा जिला प्रमुख (कानपुर ग्रामीण) नरेश शर्मा प्रमुख सचिव, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा प्रचार प्रमुख ,शिवम शुक्ला प्रचार सचिव, सत्य प्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव, गोविंद कुशवाहा प्रचार सचिव, उमेश सोनी प्रचार सचिव,राम सिंह शैलेन्द्र सक्सेना नगर प्रमुख (युवा शाखा) आदि लोग मौजूद रहे ।
विक्रम सिंह दीपक को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य घोषित
कानपुर । अकील अहमद खान अपनी कार्य कारिणी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के बहुत से जिलों का दौरा कर टीम मोदी सपोर्टर संघ से अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं । इसी कड़ी में विक्रम सिंह दीपक को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष अकील अहमद खान का फूल मालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।
अकील खान ने बताया उत्तर प्रदेश से पलायन कर चुकी समाजवादी सरकार में जो भ्रष्ट अधिकारी थे वो आज भी कायम हैं और मौजूद है । बाबू,कर्मचारी,जनता की फरियाद नहीं सुनते आज भी पिछली समाजवादी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं जैसे की नगर निगम केडीए पुलिस विभाग में आज भी कुछ अधिकारी जनता का शोषण कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी की छवि को खराब करने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया की योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जो मुहिम चलाया है वह सराहनीय कार्य है प्रदेश से अपराधी पलायन कर चुके हैं मगर अपराधी भेष बदल कर नेता बन कर जनता का शोषण अधिकारी के जरिए करवा रहे है तकि भारतीय जनता पार्टी छवि खराब कर सके । खान ने बताया मुख्यमंत्री जन सूचना पोर्टल जो जनता की आसानी के लिए बनाया गया है ताकि जनता का काम सीधे हो सके मगर इन नेताओं और गुंडों ने अधिकारियों की मिली भगत से मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो शिकायत जाती है उसकी फर्जी अखियां भेजते रहती हैं जब जनता जिस अधिकारी की शिकायत दोबारा करती है तो दोबारा उसी अधिकारी के पास जांच भेज दी जाती है भला वह अधिकारी अपने खिलाफ कैसे कार्यवाही कर सकता है । जो खुद दोषी हो इसी संबंध में बहुत ही जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करण सिंह राष्ट्रीय संयोजक बाकर अली खान और टीम मोदी सपोर्टर संघ का प्रतिनिधिमंडल बहुत जल्द योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके प्रदेश की समस्याओं से अवगत कराएंगे कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजू खान नगर अध्यक्ष बबलू वारसी जिला अध्यक्ष महिला गुलशन शमशाद जिला अध्यक्ष तनवेज़ खान नगर उपाध्यक्ष जीलानी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हफीज आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 71
- 72
- 73
- 74
- 75
- …
- 101
- Next Page »