कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने शिवाले में दुकानदारों व ग्राहकों के बीच अग्निशपथ अभियान चलाते हुए सबको रक्षाबंधन में चीन निर्मित सामग्री न खरीदने व न बेचने की शपथ दिलाई और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकानदारों से ही राखी सामग्री खरीदने की भी शपथ दिलवाई । साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आह्वान पत्र का भी दुकांनदारों में वितरण किया और 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाने की अपील की । सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन की वजह से छोटा व्यापारी व दुकानदार बेरोज़गार हो गया है और बहुत परेशान है । अब त्यौहार ही दुकानदार के पास रोज़गार का साधन है । इसलिए बहुत ज़रूरी है की ग्राहक सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानदारों के यहां खरीददारी करके दुकानदारों का त्यौहार भी बेहतर बनावाएँ । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा चीन ने जिस तरह से भारतीय सैनिकों की हत्या की है तो इसलिए जरूरी है कि उन वीर शहीद सैनिकों की याद में हमसब चीन के पूर्ण बहिष्कार की शपथ लें और सुनिश्चित करें कि चीन को भारत से कड़ी आर्थिक चोट मिले । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की दुकानदारों ने ही लाकडाउन में देश की सेवा की है । सेना व सम्प्रभुता की रक्षा के लिए चीन निर्मित कोई सामग्री न बेचने के लिए दुकानदार व व्यापारी अब कटिबद्ध है ।अभिमन्यु गुप्ता ने सबको समझाया कि चीन अपनी सामग्री हमारे देश में बेचकर वापस उस पैसे से हमारे देश पर कब्ज़ा करता है । चीन हमारे ही पैसे को हमारे खिलाफ़ आतंकवाद और सैनिकों पर हमले के लिए इस्तेमाल करता है । इसलिए ज़रूरी है की चीन को आर्थिक सबक सिखाया जाए । प्रांतीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल ने कहा की कानपुर को चीन सामग्री मुक्त बनाने के लक्ष्य से ही संगठन सक्रिय रहेगा । सभी दुकानदार व व्यापारी भाई से हाथ जोड़ कर चीन के बहिष्कार की अपील की । अभियान लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कानपुर के हर प्रमुख बाजार में जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया,राम कुमार यादव,अविनाश गुप्ता, सुशील कुमार समेत शिवाला के दुकानदार व व्यापारी मौजूद रहे ।
फीस माफ नही तो अभिभावक बच्चों को आगे की पढ़ाई बंद कर देगे
कानपुर 19 जुलाई उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल एवं मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना संकट में सरकार के लोगो को राहत देने का वादा तो पूरा नही हुआ न बिजली के बिलों में कमी न ईएमआई देने में छूट और न स्कूलों की 3 माह की फीस व मकानों के किरायों में 3 माह किराया न वसूलने की बात हवा हवाई साबित हुई अब यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त,2020 व विलम्ब शुल्क के साथ 20 अगस्त, 2020 तय कर दी है जो 500 व 600 है अभिभावक पहले से ही आनलाइन कक्षाओं में आने वाले खर्च से परेशान थे मोबाईल, लैपटॉप, डेस्कटॉप (कम्प्यूटर) फिर इंटरनेट डाटा का खर्च अब बोर्ड फीस काम धंधा बंद पड़ा है बाज़ार तो खुल रहे है लेकिन खरीदार नादारद है पैसा है नही सरकार बोझ डालती जा रही है स्कूल/विद्यालयों में बोर्ड फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इखलाक अहमद डेविड ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा फीस माफ करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा सूबे के मुखिया को राहत देनी चाहिए अभिभावकों के पास पैसा नही बच्चों की आगे की पढ़ाई बंद करने पर वो मजबूर है फीस पूरी तरह माफ करने की घोषणा की जाए ।
रक्षाबंधन पर इस बार नहीं बिकेगी दुश्मन चीन की राखियां – ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी) की बैठक संगठन के जी0टी0रोड स्थित कार्यालय में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित की गयी ।
बैठक में आने वाले त्यौहार रक्षा बन्धन पर विशेस चर्चा की गयी। जिस पर व्यापारी भाइयो एवम् महिलाओ ने निर्णय लिया कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस बार नहीं बिकेगी दुश्मन की राखियां राखी के त्यौहार पर इस बार चाइना निर्मित रखियो को न बेचा जाए इनका बहिस्कार किया जाए ।जिससे दोगले चाइना की आर्थिक विकास में बाधा उतपन्न हो । इसके लिए हमें अभी से तय्यारी करनी होगी दुकानदारो के साथ साथ हमें आम जन मानष में भी ये भावना भर कर चीन निर्मित रखियो का बहिस्कार करना होगा और स्वदेशी अपना कर अपने देस को मजबूत करना होगा ।
बैठक में आये हुए पदाधिकारियो ने शपथ ली की हम लोग चाइना की राखियो को नही लेंगे न ही अपनी बहनो को लेने देंगे और सबको स्वदेशी राखी बाधने की और प्रेरित करेंगे ।बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा कि हम सब की वजह से चाइना आज विस्व में एक ताकतवर देश बन चूका और उसके सामान की सबसे बड़ी मण्डी भारत वर्ष है ।
और हमसे रुपया पैदा करके चाइना हमी को आँखे दिखता है ।हमारे सैनिको पर बेरहमी से हमला करके उनको कांटे लगे डंडो से पीट पीट कर मार डालता है ।
उसके बेरहम सैनिक हमारे निर्दोष सो रहे सैनिको पर हमला करके उनका कत्ल कर रहे है । बैठक के दौरान बोलते हुए महिला जिलाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में लोगो का रोजगार छिन गया है । लोगो को घर चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
ऐसे में घेरलू महिलाओ को जागरूक कर उनको राखी बनाने का काम दिया जायेगा और उनके द्वारा निर्मित रखियो को जगह जगह छोटे छोटे स्टाल लगवा कर किया जायेगा और लोगो में जागरूकता फैलाई जायेगी की लोग उन महिलाओ द्वारा हस्त निर्मित रखियो का ही उपयोग कर देश भक्त होने का परिचय दे ।
इससे दो फायदे होंगे एक तो चाइना का व्यापार कम होगा दूसरा इन गरीबो की मदद होगी जो स्वाभिमान से काम करके जीना चाहते है।बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह (अन्नू) नीरज सिंह मनोज कलवानी पवन बाजपेई विनोद बाजपेई रमन द्विवेदी सीतल पटेल घनश्याम सिंह अनिल शुक्ल उत्कर्ष गुप्ता पवन मिश्रा राम जी आदि लोग मौजूद रहे ।
विक्रम सिंह यादव को शिक्षक सभा का जिला उपाध्यक्ष घोषित
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में सपा कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा का जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव को बनाया गया वह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सपा ग्रामीण पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में स्वागत किया!इस अवसर पर विक्रम सिंह यादव ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ग्रामीण के शिक्षक सभा अध्यक्ष प्रभाकर सिंह द्वारा मुझे जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है पार्टी की हित के लिए लोगों को जोड़कर अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देने का काम करूंगा ।
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही व अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस-प्रसपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित चमन सिंह बर्रा निवासी के पुत्र संजीत यादव का अपहरण की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की । जिला अध्यक्ष कानपुर नगर ग्रामीण विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों कार्यवाही,अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की । बताया कि 22 जून को चमन सिंह का पुत्र संजीत यादव का अपहरण हो गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय व चौकी प्रभारी जनता नगर राजेश को दी इसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने चमन सिंह के फोन पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी जो आवेदक द्वारा चौकी प्रभारी राजेश थाना प्रभारी बर्रा रणजीत राय एसपी साउथ को अवगत कराया गया जिसमें इन लोगों ने कहा कि रुपए को जल्द तो व्यवस्था करनी ही पड़ेगी यदि बेटा चाहते हो तो रुपए की व्यवस्था जल्द करो जाकर पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया कि बेटी की शादी का रखा रुपया व गहने बेचकर किसी तरह से ₹30 लाख रुपए की व्यवस्था करके थाना प्रभारी बर्रा के पास गया रुपए की व्यवस्था हो जाने से अवगत कराया एवं बेटी द्वारा एसपी साउथ से कहा गया कि रुपए के बैग में कोई मोबाइल या चिप लगा दो ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को पूरा पूरा दिन थाने पर पूरा दिन बैठा कर आश्वासन देते रहे कि यह घटना किसी से बताना नहीं इन सब बातों से लगता हैं की पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यह मांग करती है चौकी प्रभारी थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए, इस घटना की रूपरेखा में थाना प्रभारी रणजीत राय व चौकी प्रभारी राजेश सिंह की भूमिका पर शक उत्पन्न हो रहा है, दोषी पुलिसकर्मियों लाख मुकदमा पंजीकृत किया जाए, और पीड़ित परिवार के पुत्र संजीत यादव को अपहरणकर्ताओं से जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए रुपए बरामद कर पीड़ित परिवार को 30 लाख वापस किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में नगर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, शिव कुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति उपस्थित हुए ।
सपा ग्रामीण शिक्षक सभा ने कमेटी घोषित कर मनोनयन पत्र वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण नगर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान कोविड-19 महामारी से पीड़ित सामाजिक व्यवस्था मैं वित्तविहीन शिक्षकों के अपस्ट्रोक की समस्या के बारे में चर्चा की गई और उसके निवारण हेतु विषयों को लागू कराने हेतु संज्ञान लिया एवं घोषित की गई कमेटी के पदाधिकारियों को फूल माला एवं मनोनयन पत्र से सम्मानित किया गया । जिसमें जिला उपाध्यक्ष दीप पाल जिलाउपाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव, उपाध्यक्ष, सुधीर बाजपेई जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव राजेश पाल जिला प्रवक्ता, कमलेश कुमार पाठक जिला कोषाध्यक्ष, जिला सचिव गौतम सुमित कुमार दिवाकर मानसिंह, विधानसभा अध्यक्ष महाराजपुर अनिल यादव, विधानसभा अध्यक्ष कल्याणपुर राजकुमार गौतम, घाटमपुर विधानसभा अध्यक्ष प्रखर दीप आर्य, अध्यक्ष सुधांश कटिहार आदि पद ग्रहण कराए गए । जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा ने कहां की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार लानी है । कोविड-19 महामारी को देखते हुए ग्रामीण से जुड़े क्षेत्रों में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आवाहन लोगों तक पहुंचाना है भाजपा सरकार केवल शिक्षकों के ऊपर उत्पीड़न कर रहे हैं समय से वेतन ना मिलना ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर प्राइवेट स्कूल केवल परिजनों का शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के कानों में जो नहीं रहती, अखिलेश सरकार में जब बच्चे हाई स्कूल इंटर परीक्षा उत्तीर्ण हुए थे तो उन्होंने बच्चों को लैपटॉप वितरण किया लेकिन योगी बाबा कोरोना के नाम पर बंदरबांट कर रहे ।
सीजनल अमीनो व अनुसेवको का विनियमितिकरण,आयु सीमा शिथिलता करवाने के लिए संघर्ष करेगे विकलांग व किन्नर – मनीष प्रसाद श्रीवास्तव
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक में आज सीजनल अमीनो व अनुसेवको के सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन, आयु सीमा शिथिलता के लिए राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के अनुरोध पर उनकी मांगो को पुरा करवाने के लिए उनके आन्दोलन में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पुरा सहयोग देने का निर्णय लिया है।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने बताया की लम्बे समय से सीजनल अमीन व अनुसेवक अपने विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता के लिए संघर्ष कर रहे है ।मुख्यमंत्री के आस्वाशन के बाद भी इनकी मांगे पुरी नहीं की गयी है इनमे बहुत से सीजनल अमीन व अनुसेवक विकलांग भी है ।
प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा ने आरोप लगाया की इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।सीजनल अमीनो व अनुसेवकों के विनियमितिकरण, आयु सीमा शिथिलता की पत्रावली भ्रष्टाचार के चलते ही शासन के राजस्व अनुभाग 7 मे डेढ़ वर्षों से भी अधिक समय से लम्बित है । भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सड़को पर संघर्ष करेगी और शासन व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का जवाब मगेगी । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मनीष प्रसाद श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र कुमार वर्मा,कानपुर नगर के जिला महासचिव राहुल कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष अल्पना कुमारी,लखनऊ के जिला अध्यक्ष गिरिश धीर आदि पदाधिकारी शामिल थे ।
4 सूत्री मांगों को लेकर प्रसपा ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
◆ थाना बर्रा चमन सिंह के अपहरण की घटना में पुलिस की घोर लापरवाही-आशीष चौबे
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी दिया गया जिसे अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त किया महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से निम्न वत प्रमुख मांगे जिसमें प्रमुख रुप से थाना बर्रा कानपुर नगर के पैथोलॉजी कर्मी संजीव कुमार पुत्र चमन सिंह के अपहरण की घटना में पुलिस की घोर लापरवाही व पूरी असंवैधानिक किए गए कार्य की पार्टी निंदा करते हुए सरकार से उनके परिवार को न्याय के साथ लापरवाह पुलिस जनों के साथ भी कानूनी कार्यवाही की मांग करती है ।
2 गंगा बैराज में कानपुर में पुल के दोनों और जाली लगाने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई थी किंतु अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया जो जन रक्षा हेतु अति आवश्यक है इसे अति शीघ्र जाली लगाने का कार्य किया जाए
3 महानगर के विद्यालयों में पढ़ाई बंद है इस बीच की फीस अभिभावकों को देने हेतु विद्यालय प्रबंधन द्वारा फीस देने की बाध्यता पर नियंत्रण कराया जाए
4 जन सुरक्षा में कोविड-19 में बचाव हेतु सर्वे टीम निष्क्रिय है इस कार्य में तेजी लाते हुए जांच का दायरा बढ़ाया जाए ।
ज्ञापन के दौरान से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ,हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई ,ऋषि दुबे, प्रभात गहरवार, हेमलता शुक्ला ,बबलू यादव, हाजी अलाउद्दीन वारसी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष हाजी अयूब आलम, दीपू पांडे आदि मौजूद रहे ।
समाजवादियों की मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग
कानपुर । समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर में एडीएम प्रशासन सुशीला श्रीवास्तव को सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंदल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े को जीएसटी मुक्त करने की मांग रखी क्योंकि ये आपदा में मददगार हैं न की विलासता की वस्तुएं हैं । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने ज्ञापन में कहा की आपदा में अवसर देखने की बात कहकर मोदी सरकार तो मज़बूरी में फायदा देखने का काम कर रही है ।ज्ञापन में अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जनता इस वक़्त महामारी के भय से त्रस्त है । कोविड 19 महामारी भयावह रूप लेती जा रही है।इस वक़्त तो बचाव की वस्तुओं को आवश्यक माना जा रहा है पर उसके बावजूद इतना लम्बा चौड़ा जीएसटी स्लैब लगाकर सरकार इन वस्तुओं को केवल पूंजीपतियों या संभ्रांत लोगों की ही पहुंच तक सीमित कर रही है । जो गरीब बमुश्किल अपना पेट पालता है वो 18 प्रतिशत जीएसटी वाला सैनिटाइजर या 12 प्रतिशत जीएसटी वाला काढा कहाँ से कब तक खरीदेगा । जनता कोरोना के अलावा महंगाई से भी भयंकर त्रस्त है । देश में 5 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं और फिर भी कोरोना से बचाव के लिए उपयोगी मास्क, सैनिटाइजर व काढा पर आपकी सरकार 5,18 व 12 प्रतिशत जीएसटी ले रही है । ये तो जनता से क्रूरता है ये लक्ज़री सामग्री नहीं हैं । इन का प्रयोग कर के ही जनता कोरोना महामारी में कुछ हद तक अपना बचाव कर सकती है फिर भी आपकी सरकार इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ किये हुए है । क्या आपदा में अवसर का यही अर्थ था कि मजबूरी से फायदा लिया जाए । आज मास्क,सैनिटाइजर व काढा को तो लोग आपदा से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की जब तक कोरोना महामारी खत्म नहीं होती तब तक मास्क, सैनिटाइजर,काढा व कोरोना से लड़ने में फायदेमंद हर वस्तु जीएसटी मुक्त की जाए।कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की 20 लाख करोड़ के पैकेज से मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े के निशुल्क वितरण का कार्यक्रम भी उन शहरों में किया जाए जहां कोरोना के संक्रमित ज़्यादा निकल रहे हैं ।एडीएम प्रशासन सुशीला श्रीवास्तव ने ज्ञापन को तत्काल प्रधानमंत्री तक भेजने का आश्वासन दिया । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,अमित तिवारी,करन साहनी,एकलव्य ओमर, अखलेन्द्र कुशवाहा लोग रहे ।
55 घंटे लॉक डाउन का फैसला गरीब व मजदूर विरोधी: शाकिर अली उस्मानी
● प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है
● कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए
कानपुर । आर्दश लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सप्ताह में 2 दिन शनिवार, रविवार को लॉक डाउन का जो फैसला लिया है गरीब व मजदूर विरोधी है उस्मानी ने आगे कहा की टेंपो चालक,ऑटो,ई रिक्शा चालक,मोची,धोबी,चाय वाला मिठाईवाला,खाने के होटल ठेलों पर पूड़ी कचौड़ी,वाले,दो दिन लॉकडाउन में अपने परिवार का कैसे पालन-पोषण करेंगे प्रदेश सरकार लॉकडाउन के नाम पर गरीब व मजदूर का शोषण कर रही है तथा मार्क्स व हेलमेट के नाम पर पुलिस चालान करके सरकार का राजस्व जनता को कोरोना काल में जनता की जेब खाली करने का काम कर रही जो जनहित में नहीं है मुख्यमंत्री को 2 दिन लाक डाउन का फैसला वापस लेना, आदर्श लोकदल मांग करती है कि कोरोना काल में सुबह हेलमेट का चालान पर रोक लगाई जाए ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 75
- 76
- 77
- 78
- 79
- …
- 101
- Next Page »