कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता जी की 118 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे राष्ट्रीय आंदोलनों में उन्होंने अनेकों बार जेल की यात्राएं की वह कहते थे कि जो करो अलग हटकर करो तभी तुम दुनिया की नजर में रहोगे ऐसे महान क्रांतिकारी नेता को शत-शत नमन जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी अलाउद्दीन वारसी ,हाजी अयूब आलम,बबलू यादव,ज्ञानेंद्र यादव,प्रदीप सचान, सचिन यादव,गुड्डू सचान,ऋषि दुबे,किसलए दिक्षित,अभिषेक यादव, आयुष दिक्षित आदि मौजूद रहे।
टमाटर व पेट्रोल तराजू पर तौल कर महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज बारादेवी चौराहे पर कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ तराजू पर टमाटर व पेट्रोल तौल कर व्याप्त महंगाई का भयावह रूप उजागर करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सत्याग्रह किया । सब ने कहा कि आज हालात इतने बुरे हो गए हैं कि घर के लिए टमाटर जैसे सब्ज़ी या नौकरी व्यापार के लिए वाहन में पेट्रोल डीज़ल भरवाने से पहले सोचना पड़ता है कि ज़रूरी क्या है । सब्ज़ी महंगी या पेट्रोल डीजल
आओ तौलें,भाजपा की महंगाई वाली डायन खाए जात है के नारों के साथ सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल व नगर उपाध्यक्ष गौरव बकसारिया ने कहा की भाजपा सरकार में हर आवश्यक वस्तु की कीमत आसमान छू रही है । एक तरफ लाकडाउन की वजह से पहले ही भुखमरी की कगार पे खड़ी आम जनता ये नहीं समझ पा रही कि वाहन में तेल भरवाएं या सब्जी में टमाटर खाएं ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज आम आदमी को ये सोचना पड़ता है कि आज दोपहिया वाहन में तेल भरवा लूं या परिवार के खाने के लिए टमाटर खरीद लूं । महंगे पेट्रोल डीजल की वजह से भाड़ा बढ़ गया जिसकी वजह से सब्जी समेत हर आवश्यक वस्तु महंगी हो गई है । व्यापारी के लिए लागत तो बढ़ गई पर बिक्री की दर नहीं बढ़ती जिसकी वजह से नुकसान बढ़ता ही जा रहा है और फिर महंगी सब्ज़ी की मार तो सबको ही पड़ रही है । जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि लौकडाउन में उभरी बेरीज़गारी की वजह से व्यापारी, किसान, मज़दूर आत्महत्या कर रहे हैं पर महंगाई हटाने के नाम पर सत्ता में काबिज हुई भाजपा संवेदनहीनता की सभी मिसालें तोड़ रही है । आज डीज़ल पेट्रोल से महंगा हो गया और टमाटर से सस्ता पेट्रोल मिल रहा है । ये हालात भाजपा सरकार की वजह से ही उत्पन्न हुए हैं । गौरव बकसारिया ने कहा कि जनता इस वक़्त त्राहि त्राहि कर रही है और महंगाई से मुक्ति चाहती है । प्रदर्शन देख कर आम राहगीर भी साथ खड़े हो गए । अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार तेल की कीमतों को कम करने व सस्ती सब्ज़ियां बाजार में उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई । अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद के नारे भी लगे । अभिमन्यू गुप्ता,जितेंद जायसवाल, गौरव बकसारिया, अमित तिवारी,करन साहनी मौजूद थे ।
पूरा देश इस समय कोरोना संक्रमण के अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है-प्रसपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के पदाधिकारियों द्वारा जनहित की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन सौंपकर जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश इस समय करुणा संक्रमण के अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है समाज का कमोवेश हर हर तबका निराशा का सामना कर रहा है गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है उपजी परिस्थितियां सब्जी दूध उत्पादन मुर्गा पालन मतस्त पालन अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं राष्ट्रीय बाजार में घटते तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही जी पिछले 1 माह से लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है, महिलाएं एवं छात्राएं घर से बाहर सुरक्षित नहीं हैं छेड़छाड़ बलात्कार हत्या जैसी घटनाओं के खिलाफ महिला सुरक्षा हेतु सख्त कानून बनाए जाएं ग्राम बिकरु थाना शिवली कानपुर देहात मे 2/3 जुलाई रात्रि में गोवा पुलिस की मुठभेड़ में शहीद पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा कानपुर नगर ग्रामीण क्षेत्रों के थाना बिठूर सचेंडी कल्याणपुर बिधनू महाराजपुर में बड़ी तादाद में हो रहे अवैध उन लोगों के आवागमन की टूट कर बट्टा मे तब्दील हो गई हैं इस पर रोक लगाया जाए ।
साढ ग्राम सभा तहसील नरवर के अंतर्गत बनाने वाले डिफेंस कॉरिडोर योजना में अधिग्रहित की गई भूमि के किसानों के मुआवजे को लेकर उत्पीड़न भ्रष्टाचार बंद एवं किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि निर्गत करने की मांग करती है।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, प्रदेश महासचिव अशोक यादव, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया,डॉक्टर शालिनी यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष आनंद शुक्ला,आकाश प्रजापति शिव कुमार प्रजापति,मोना गौतम,गीता गुप्ता यादव,अरुण यादव,सौरभ पांडे,दीप यादव,योगेंद्र सिंह,बदलू खान आदि लोग मौजूद रहे ।
आम जनता उद्यमी व्यापारी का उत्पीड़न हो रहा है-आनंद शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने समस्त सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा है की देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है ना सही तरह से सरकारी खरीद हो रही है महंगी बिजली सूत के कारण बुनकर भी परेशान है बेरोजगारी व उपेक्षा से नौजवान हताश निराश हो रहा है देश के अल्पसंख्यकों में भय का माहौल बना कर भेदभाव व पश्चताप हो रहा है । जिससे आज देश की धर्म निरपेक्षता व संविधान खतरे में है । देश में महिला सशक्तिकरण के बजाय महिला के प्रति हिंसा और उत्पीड़न चरम सीमा पर है देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है । खनन में शामिल माफिया अपराधी सरकारी संरक्षण पाकर खुलेआम घूम रहे हैं गरीब आदमी न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रहा है । थाना तहसील में पीड़ितों के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है विकास कार्य ठप हैं हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा पार हो गई है महंगाई तथा आवारा पशुओं ने किसानों व गरीबों की कमर तोड़ दी है व सामंतवादी विचारधारा के दल व सरकारें पिछड़े व वंयितो की समता सम्पन्नता व खुशहाली के दुश्मन बंद कर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है आम जनता उद्यमी व्यापारी हताश है व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है पिछले कुछ दिनों पहले कानपुर के थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरु गांव में पकड़ने गए विकास दुबे अपराधी को जिसमें 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए ऐसी घटना ने लोगों को दिल को दहला दिया भाजपा सरकार में केवल अपराधियों को संरक्षण मिलता है समाज में ऐसे लोगों को रहने का हक नहीं । प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी वाहवाही बटोर रहे हैं ऐसे अपराधी पर पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्यवाही कर दी होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती!समस्त जनता को धर्मनिरपेक्ष सरकार गठन के लिए हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर 2022 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ आना होगा ।
प्रधानमंत्री व रिजर्व बैंक ने जनता को सुविधाएं देने का वादा हुआ फेल : हेमलता शुक्ला
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने आज लाॅक डाउन के दौरान आम जन को जागरूक करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जनता को फ़ोन कर क़ोरोना महामारी से बचाव के लिए उपाय बताए और मास्क लगाने एंव समाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रति लोगों को जागरुक किया ।
हेमलता शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर किसान का जीना मुहाल हो गया है यह ऐसी बीमारी है जिसका का केवल बचाओ उचित दूरी साफ सफाई रखना ही है । प्रधानमंत्री व रिजर्व बैंक ने जनता से बहुत सुविधाएं देने का वादा किया कोई वादा पूरा नही हुआ बिजली के बिलों में राहत तो मिली नही बिल तीन गुना बढ़ाकर केस्कों ने भेजे,ईएमआई तीन महीने न वसूलने का दावा भी फुस हो गया बैंकों फाइनेंस कम्पनियों ने जम के ईएमआई की रकम वसूली, स्कूलों की फीस तीन माह बाद लेने का दावा तो हवा हवाई साबित हुआ स्कूल प्रबंधन ने फीस बढ़ाने के साथ फीस जमा न करने पर बच्चे का नाम काटने की धमकियां खुले आम दी जा रही है।लेकिन यदि हम सब मिलकर इस महामारी से लड़े तो वो दिन दूर नही जब इस महामारी को हराया जा सकता है ।
सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जनता के बीच समाजवादी पार्टी का आव्हान किया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश द्वारा कानपुर सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने जनता के बीच समाजवादी पार्टी का आव्हान किया । नगर उपाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र की सत्ता में भाजपा ने 6 साल पूरे कर लिए हैं,भाजपा सरकार ने गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी-बड़ी घोषणा कि उन पर अमल नहीं हुआ दुनिया मैं भारत की जो शार्क शिवा भी अभी नहीं रही आंतरिक सुरक्षा में विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ अक्षम में है देशवासियों को प्रति और विकास के दिखाएगा सपने चकनाचूर हो गए है वह लोहिया वाहनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने बताया कि भाजपा के पहले 5 साल के कार्यकाल में जनता ने नोटबंदी और जीएसटी में जनता लाइनों में लगा दी गई बैंक में जमा अपने पैसे भी अब आसानी से उसे मिलने वाले नहीं थे आवाहन बांटने में अजय शुक्ला,देवेन्द्र शर्मा, दीपक शुकला आदि लोंग रहे ।
बराबरी का साथ निभाने महिलाएं भी आयीं मैदान में
शावेज़ आलम
कानपुर । एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी के साथ महिलाए भी बड़ी तदाद में एआईएमआईएम में शामिल हो रही है ।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के मुहिम सदस्यता अभियान के तहत कसीर तदाद में महिला भी रिया सिद्दीकी से सदस्यता ग्रहण कर रही है । प्रति दिन कसीर तदाद में महिलाएं जुड रहीं हैं ।
रिया सिद्दीकी ने बताया है कि रसीद न होने के कारण सदस्यता अभियान को रोक दिया गया था लेकिन उन्होंने रसीद मिलते ही सदस्यता अभियान दोबारा से शुरू कर दिया है और रोज़ बड़ी तादात मे महिलाएं साथ आ रहीं है ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री बने प्रसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव द्वारा पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया को प्रसपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर द्वारा दी गई महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अतिशीघ्र महानगर कार्यालय में पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आशीष चौबे, अल्पसंख्यक समाज के नगर अध्यक्ष हाजी अय्यूब, महेंद्र यादव, राजेंद्र त्रिपाठी स्वामी, विनोद प्रजापति, सचिन वोहरा, गोविंद त्रिपाठी स्वामी, आदि मौजूद रहे।
प्रसपा लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण ने 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में 13 सूत्री मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपकर कहा कि पूरा देश इस समय कोरोनावायरस के अभूतपूर्व संकट का सामना करना पड़ रहा है कमोवेश निशाना का सामना कर रहा है किसान भुखमरी का शिकार है मजदूर की रोजी-रोटी छिन गई, सब्जी फल व दूध उत्पादन मुर्गी पालन अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौती से लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावत रही बल्कि पिछले 25 दिनों से लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है की बात है कि देश के कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है महिलाएं एवं छात्राएं घर से बाहर सुरक्षित नहीं है ग्राम बिकरु थाना शिवली कानपुर देहात में 3 जुलाई की रात्रि में बदमाशों व पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या हाल होगा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था जंगलराज है कानून व्यवस्था एक जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने की मांग करते हैं, राजकीय बालिका संरक्षण गृह 57 नाबालिग लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गई जिसमें 7 लड़कियां गर्भवती है एक लड़की आठ से पीड़ित है एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रसित है, किसानों को खाद व बीज समय पर नहीं मिल पा रहा गेहूं सरकारी रेट से नहीं खरीदा गया, उनके दौरान सभी विद्यालय 22 मार्च से बंद अपने घरों में पब्लिक विद्यार्थियों की फीस 15 हजार रुपए से लेकर ₹40 हजार रुपए तक ली जा रही है व्यापार ठप पड़ा है पब्लिक विद्यालय बंदी के दौरान 30 माह की जाने की मांग करते हैं।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव, लोहिया वाहिनी ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद शुक्ला, आकाश प्रजापति, जमील अहमद, रजनीश यादव अरुण यादव आनंद शुक्ला सौरभ पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जाए-आम आदमी पार्टी
कानपुर । आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह चौबेपुर थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा के कानपुर के स्वरूप नगर में आवास पर जाकर उनके परिवार से मिले और शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया । आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि शहीद देवेन्द्र मिश्रा के परिवार ने उनके द्वारा पूर्व में एसएसपी कानपुर को एस एच ओ चौबेपुर के खिलाफ लिखित शिकायत करने के पत्र उपलब्ध कराए साथ ही शहीद देवेन्द्र मिश्रा एस एच ओ चौबेपुर और उस समय के एसएसपी कानपुर के बीच हुई कॉन्फ्रेंस कॉल की रिकॉर्डिंग भी सुनाई, साथ ही विभिन्न घटनाओं का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें कथित रूप से थाना चौबेपुर के प्रभारी विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है । जिससे ये प्रतीत होता है कि अगर समय रहते उनके सुझावों पर पुलिस अधीक्षक उचित कार्यवाही सुनिश्चित कराते तो ये जघन्य घटना न होती । इसमें सरासर विभागीय चूक प्रथमद्रष्टया सामने आ रही है । और उसी बजह से अपराधी के हौसले बुलंद होते चले गए । ऐसा प्रतीत होता है कि इस दुर्दान्त अपराधी को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है । आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शहीद हुए 08 पुलिस जवानो की घटना की हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 76
- 77
- 78
- 79
- 80
- …
- 101
- Next Page »