कानपुर । बिठूर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर इमरान के नेतृत्व मे मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर इमरान ने कहा कि जिस तरह से घात लगाए बदमाशों ने कायरतापूर्वक पुलिसकर्मियों पर हमला किया वह जघन्य अपराध है,उन्होंने शासन एवं प्रशासन से अपील की दोषियों को इस तरह मार गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे,तब ही शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में अपराधियों माफियाओ के हौसले बुलंद है,जिस कारण आज हमारे सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवाना पड़ा,उन्होंने आगे कहा इस सरकार में जब सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा । उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारी एवं समाजवादी पार्टी की पूरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है आगे कहा कि कहा कि मन बहुत उदास है जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक हम समाजवादियों को चैन नहीं मिलेगा दोषियों को इस तरह सजा दी जाए कि आने वाले भविष्य में एक मिसाल बन जाए ताकि कोई भी यह घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके इस अवसर पर पार्षद मोनू गुप्ता, बबलू मल्होत्रा,ईटू बाजपेई,निखिल यादव,समीर खान,निशांत यादव,राहुल वाल्मीकि,सनी यादव,रोहित बाजपेई,गजट यादव,दीपक जायसवाल,बबलू भारती आदि लोग रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शहीद पुलिस जवानो को पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर, दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की पुलिस जवानो
की शहादत अपराधी, नेता, पुलिस गठजोड़ का परिणाम है । अपराधियों पर कार्यवाही से पहले उनको सूचना देने वाले आस्तीन के सापो की पहचान कर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए । पुलिस के जवानों की शहादत से अधिकारियों को शबक लेना चाहिए ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी इस घटना से दुखी है और इस तरह के राजनैतिक संरक्षण प्राप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग करती है ।
आज श्रद्धांजलि देने वालो मे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, प्रमोद मिश्रा, जौहर अली , बंगाली शर्मा, आनन्द तिवारी, पवन राने, अब्दुल रऊफ, दिलीप कुमार आदि शामिल थे।
समाजवादियों ने शहीदों की याद में 8 वृक्ष लगाए
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कानपुर में 8 शहीद पुलिस जवानों की स्मृति में 8 वृक्ष नानाराव पार्क में लगाए।सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर के हमले में शहीद आठों पुलिस जवानों का शौर्या,साहस,बलिदान देश वर्षों याद रखे इसलिए उनकी याद में 8 वृक्ष लगाए हैं।इन वृक्षों की लगातार देखभाल भी की जाएगी।प्रान्तीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि व्यापार मंडल से जुड़े 8 सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस के साथ हरश्रृंगार,नीम,गुलमोहर,गुलहड़, आमला,मनोकामनी,तिकोमा के पेड़ लगाए हैं।सपा व्यापार सभा के कानपुर नगर अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की हर धर्म हर वर्ग के लोग पुलिस व उनके परिवार के साथ हैं और सब चाहते हैं कि तत्काल सख्त कार्यवाही हो और काल डिटेल निकलवाकर पर्दाफाश हो कि कौन कौन बड़े रसूख के लोग इसमें शामिल हैं।अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनौजिया, जीतू कैथल,गौरव बकसारिया,करन साहनी मौजूद थे।
सपा शिक्षक सभा ने मार्क्स सैनिटाइजर वितरण
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते एक तरफ पूरा देश भय युक्त है केरोना महामारी से बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग मार्क्स व सेनीटाइजर से हाथ को साफ रखकर ही कारोना जैसी बीमारी को हराया जा सकता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में परेड चौराहे पर रिक्शा चालक, वाहन चालक,पैदल व्यक्ति सभी लोगों को सैनिटाइजर मार्क्स वितरण किए गए । कहावत है जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों ऐसा ही कुछ नजारा परेड चौराहे पर देखने को मिला जब नन्हे-मुन्ने बच्चों को मार्क्स और सेनीटाइजर की शीशी मिली तो खुशी के मारे उनके चेहरे खिल गए मानो ऐसा लगा कि दुनिया की सारी खुशियां उनकी झोली में डाल दी । इसी संदर्भ में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरुजनों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया जिसमें कमलेश पाठक ने गुरुओं के महत्व को प्रकाशित करते हुए उनके योगदान को प्रमाणित किया । इस पर उन्होंने बताया कि गुरु बिना ज्ञान नहीं और ज्ञान बिना आत्मा नहीं । जिला अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि समाज में हर वर्ग के व्यक्ति रहते हैं गरीब अमीर, मजदूर किसान लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करके हमें इंसानियत पर कार्य करना चाहिए जिससे समाज में भेदभाव खत्म हो। सैनिटाइजर मार्क्स वितरण में ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा प्रभाकर सिंह, गुरु कमलेश पाठक, धर्मेंद्र यादव सुरेश गुप्ता, सुधीर बाजपेई, विक्रम सिंह, दीपक पाल, सुमित दिवाकर, अजीत यादव, मान सिंह यादव आदि लोग रहे ।
बिठूर में पुलिस पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों प्र.स.पा. ने श्रद्धांजलि दी
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास पर वरिष्ठ नेता नेतागण के साथ एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई बैठक के पश्चात बिठूर स्थित गांव बिकरू थाना शिवली कानपुर देहात बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद परिवार पर गर्व करते हुए संवेदना व्यक्त की गई एवं ईश्वर से प्रार्थना की गई कि इस दुख की घड़ी में शहीद परिवारों को साहस एवं ताकत दें मोमबत्ती जला कर के शहीद अविनाश चंद्र सिंह भदोरिया की प्रतिमा पर अर्पित करते हुए वीर बहादुर शहीदों को नमन किया गया! श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, राजपाल यादव,सलीम अहमद,दुर्गा शंकर मिश्रा सुरेश चंद्र मिश्रा,,ब्लू खान,आकाश प्रजापति,आनंद शुक्ला, विवेक सविता,राकेश प्रजापति आदि लोग रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी किन्नर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने किन्नर गोलू हाजी
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सागर मध्यप्रदेश के किन्नर गोलू हाजी को पार्टी के किन्नर मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रमोद मिश्रा को पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोनित किया गया । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के आज ज्योति हाईट अपार्टमेंट जूही बारादेवी में एक सादे समारोह में मनोनयन की घोषणा की । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केके दीक्षित ने कहा की किन्नर भी समाज के अंग हैं उन्हें समाज में समानता का अधिकार व राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कृत संकल्प है । के के दीक्षित ने बताया की सागर मध्य प्रदेश से पार्टी की किन्नर मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर कमला वाई को पार्टी ने मेयर प्रत्यासी बनाकर चुनाव जिताया था । उनके निधन के बाद किन्नर गोलू हाजी को उनके उत्तराधिकारी के रूप में भोलू को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया है । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांग,किन्नर, विधवा,वृद्ध,युवा व महिलाओ को पार्टी से जोड कर राजनैतिक व समाजिक भागीदारी दिलाएगी । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी विकलांगो,किन्नरों,शोषितो के अधिकारों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । चुनाव आयोग ने थर्ड जेन्डर के रूप मे राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अनुरोध पर ही किन्नरो को मान्यता दी है । इन्हें राजनैतिक, समाजिक भागीदारी दिलाने के लिए लोकसभा, विधान सभा व पंचायतो का चुनाव पार्टी लडवायेगी । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की पिछले 2012 के विधान सभा सभा उत्तर प्रदेश मे प्रथम किन्नर विधायक किन्नर सबनम मौसी को कानपुर के कैण्ट विधानसभा से चुनाव लडवा चुकी है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी पुरे देश में विधान सभा, लोकसभा का चुनाव लडेगी। आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमारी शुक्ला, किन्नर मोर्चा की नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष किन्नर गोलू हाजी, राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रमोद मिश्रा आदि शामिल थे।
आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने चौबेपुर थाना अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए 8 जवान 7 जवानों के समर्थन में जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ज्ञापन सौंपा! जिला अध्यक्ष अरविंद कटियार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हौसला बुलंद हो चुका है हत्या डकैती बलात्कार जैसी घटनाओं से प्रदेश की जनता पहले से ही गिरी हुई थी ऐसे भी एक कानपुर में यूपी पुलिस के 8 बहादुर जवानों की शहादत स्वीट स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने वाले हमारी पुलिस भी सुरक्षित नहीं है ऐसे में प्रदेश की जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि शहीद हुए 8 पुलिस जवानों की घटना की हाई कोर्ट की निगरानी में वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए देखो क्या अपराधियों को पकड़ने जाने वाले पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट उपलब्ध कराया जाए । ज्ञापन के दौरान सोमनाथ चौधरी बलवंत सचान भारत राजयोगी पुष्पा सिंह मनीष बाबा राजेश गौड़ संजय झा राजीव कटिहार ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी ने शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रदांजलि
कानपुर । बिठूर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल यादव के नेतृत्व मे मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से घात लगाए बदमाशों ने कायरतापूर्वक पुलिसकर्मियों पर हमला किया वह जघन्य अपराध है,उन्होंने शासन एवं प्रशासन से अपील की दोषियों को इस तरह मार गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे, तब ही शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में अपराधियों माफियाओ के हौसले बुलंद है,जिस कारण आज हमारे सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवाना पड़ा,उन्होंने आगे कहा इस सरकार में जब सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा।उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारी एवं समाजवादी पार्टी की पूरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने कहा कि मन बहुत उदास है जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक हम समाजवादियों को चैन नहीं मिलेगा दोषियों को इस तरह सजा दी जाए कि आने वाले भविष्य में एक मिसाल बन जाए ताकि कोई भी यह घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके इस अवसर पर सिराज हुसैन, मोहम्मद काशिफ वरुण जयसवाल अजय शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे ।
यदि रिहाई नहीं की गई तो बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें : कानपुर अल्पसंख्यक कांग्रेस
कानपुर । महानगर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कानपुर के वाईस चेयरमैन इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कानपुर नगर के निराला नगर स्थित इन्द्रा पार्क में अनैतिक व दमनकारी गिरफ्तारी के विरोध में एक सांकेतिक धरने का आयोजन करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया । इस मौके पर माननीय अजय कपूर (राष्ट्रीय सचिव) अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी मौजूद रहे जिसमे अजय कपूर जी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा जी की गिरफ़्तारी एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री शाहनवाज़ आलम जी को 30 जून की रात रहस्मय अन्दाज़ में फ़र्ज़ी मुक़दमे के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया,जो कि लोकतंत्र के लिए सही नहीं है । संविधान हमें विरोध करने और जनहित में आवाज़ उठाने का अधिकार देता है । इस मौके पर इम्तियाज अहमद ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए महानगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कानपुर मांग करता है कि हमारी आवाज़ को इस तरह न दबाया जाए तथा उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री शाहनवाज़ आलम की यथा शीघ्र रिहाई सुनिश्चित कि जाए ।
इस मौके पर दीपक त्रिवेदी,अनिल पाण्डेय,इस्लाम अंसारी, इम्तियाज अहमद,मुन्ना काके,इशरत अली खान,मुजीब अन्सारी,उमँग शुक्ला,रामबालक कनौजिया,वसीक अहमद, दिलशाद हाशमी,के के शर्मा,रुखसार अहमद,गौरव दुबे, पीर मोहम्मद खान,मुजफ्फर अब्बास,मुकेश दुबे,अनिल गुप्ता,डॉ जी डी वारसी,रज्जु भटट,कमर अब्बास,शहजादे अहमद, जय सिंह,अंश तिवारी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे ।
राज्यपाल से प्रदेश कांग्रेस चेयरमैन की रिहाई की मांग
कानपुर 02 जुलाई उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम का फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनकी गिरफ्तारी की उच्चस्तरीय जाँच कराकर बिना शर्त रिहाई को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता से मिला व माननीय राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया।
इखलाक अहमद डेविड ने नगर मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दमन का हथियार बनाकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को गिरफ्तार कर फर्ज़ी मुकदमों में फंसाकर उत्पीड़न कर रही है। शाहनवाज़ आलम लगातार जनता की आवाज़ उठाकर जनहित के कार्यों में दिन-रात देश व जनता की सेवा में लगे रहते है जो प्रदेश की योगी सरकार/यूपी पुलिस को नागवार गुज़र रहा था कि सरकार भाजपा की और सेवाभाव का जज़्बा प्रदेश के विपक्ष के कद्दावर नेताओं के पास उनको यह मंज़ूर नही था। राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही योगी सरकार की उत्पीड़न की कार्यवाही लोकतंत्र के लिए शुभ नही केंद्र व राज्यों की किसी भी सरकार का आचरण संविधान के अनुरुप होना चाहिए लेकिन उ०प्र० की सरकार पुलिस को हथियार बनाकर दमनकारी नीति अपनाकर सामाजिक/राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों को डरा रही है। कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज़ आलम को बिना शर्त रिहा करने व प्रदेश की योगी सरकार के दमनकारी नीति में पुलिस को हथियार बनाने की रणनीति की उच्चस्तरीय जाँच की मांग उ०प्र० की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की नगर मजिस्ट्रेट से पूरी बात बताने के बाद उनको उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया नगर मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता ज्ञापन को आज राजभवन, लखनऊ भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, एजाज़ रशीद, गुफरान आलम, अफज़ाल अहमद आदि लोग थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- …
- 101
- Next Page »