कानपुर । भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सहयोजक सोने लाल गौतम व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने दिनांक 14.08.2021 को थाना नर्वल के अन्तर्गत ग्राम करबिगवां में कुछ अपराधिक अभियुक्त की सह पर मिश्रीलाल ने राम बहादुर का हाथ तोड़ दिया तथा सन्दीप पुत्र मिश्रीलाल व उसका दामाद बीरेन्द्र अन्य चार अज्ञात व्यक्ति ने इस कदर लाठी डण्डे, कुल्हाड़ी से प्रहार किया कि रामबहादुर का पुत्र वेद प्रकाश को मत्थे पर कुल्हाड़ी मार दिया जिससे गम्भीर घाव हो गया परन्तु थाना नर्वल की पुलिस ने जिस पर कुल्हाड़ी से वार हुआ उसका नाम रिपोर्ट दर्ज करते वक्त रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया और मुल्जिमानों का सहयोग करने का कार्य किया जबकि चोटहिल पक्ष वेद प्रकाश अपना स्वयं का घटना घटित हुई, मत्थे में लगी कुल्हाड़ी का हलफनामा जरिये डाक पुलिस आयुक्त कानपुर नगर को भेजकर नाम बढ़ाये जाने व अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए प्रेषित करेगा। सोने लाल गौतम ने कहा आज उ0प्र0 में अराजकता का माहौल है व गुण्डों का राज चल रहा है इस बात से खिन्न होकर भारतीय स्वतन्त्र संघर्ष मोर्चा व मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संयुक्त रूप से हो रहे प्रदेश में व्याप्त अन्याय व अत्याचार के खिलाफ जल्द से जल्द धरना प्रदर्शन करेगा व राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रस्तुत करेगा।
विधायक के ऊपर झूठे मुकदमे के विरोध में अधिवक्ता सभा ने ज्ञापन सौंपा
कानपुर । समाजवादी अधिवक्ता सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष मधु कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर नगर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के ऊपर झूठे मुकदमे लिखे जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया ।एन0एच0ए0आई के अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि बिना सूचना दिए बिल्डिंग पर तोड़फोड़ कर दी मुआवजा दिया नहीं केंद्र और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार तुगलकी फरमान जारी करके देश के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है । मधु कुमार यादव ने बताया कि बुल्डोजर वाली सरकार सविधान विरोधी सरकार है । हम समाजवादी लोग है ऐसे झूठे मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं है समाजवादी अधिवक्ता सभा, समावादी कार्यकताओं की हर सम्भव मदद के लिये आगे खड़ी है । विधायक के साथ की गई यह प्रक्रिया लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या है जल्द से जल्द विधायक के ऊपर से झूठे मुकदमे हटा लिये जाये और एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये । जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के महासचिव आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रवक्ता शहरूख खान, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह सेगर, सचिव अरविन्द वर्मा, मो० फैजान, वासित परवेज, सुमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
प्रसपा कानपुर नगर ग्रामीणों ने की समीक्षा बैठक,सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक आकस्मिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । कई बिंदुओं पर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई । विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के किसी भी पदाधिकारी की निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी निष्क्रिय पदाधिकारी स्वयं पद छोड़ दें अन्यथा उसे पद मुक्त कर दिया जाएगा । प्रसपा का हर पदाधिकारी का एक ही लक्ष्य है कि 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है हमारी पार्टी सेक्टर बूथ तक पहुंचकर संगठन गठन का काम कर रही है । पूर्व में भी कई निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त किया जा चुका है समीक्षा के दौरान घाटमपुर विधानसभा अध्यक्ष रामरक्षा यादव के स्थान पर राजेश यादव को अध्यक्ष विधानसभा घाटमपुर का मनोनीत किया गया ।मलखान कुरील को जिला सचिव बशीर आलम को जिला सचिव रामरक्षा यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है । मनोनीत सभी पदाधिकारियों को जिला पार्टी कार्यालय पर जिला संगठन के पदाधिकारियों ने मनोनयन पत्र देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापत वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव जिला मीडिया प्रभारी आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे जयवीर सिंह, सरोज प्रजापति, रणजीत यादव, महेश अवस्थी, राम नरेश यादव, श्रवण कुरील शिव सिंह यादव आदि ।
ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही हैं अवैध वसूली – विधायक अमिताभ बाजपेई
कानपुर । आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विशेषाधिकार हनन की नोटिस दी गयी। सदन की मीटिंग के दौरान बिना नोटिस, बिना सूचना के भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया किया गया । उसको लेकर के जिलाधिकारी को विशेषाधिकार हनन नोटिस विधानसभा द्वारा भेजा गया है एक सप्ताह में जवाब देना है । सदन में नियम 301 में ड्राईविंग लाईसेंस टेस्ट के नाम पर शहर में हो रही अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज करा करके व्यावहारिक टेस्ट ट्रैक बनवाये जाने की मांग की है । पूर्व में नियम- 51 के तहत धनकुट्टी अस्पताल की पुनर्निर्माण की मांग करी थी । उसमें सरकार का जवाब आया है कि यह पुराने भवन के ध्वस्तीकरण का सूचना पत्र जारी कर दिया गया है । बहुत जल्द इस पर अस्पताल निर्माण किया जाना वित्तीय संसाधनों पर उपलब्ध रहेगा। मैंने वादा किया है अगर वित्तीय संसाधन उपलब्ध नहीं होंगे, तो विधायक निधि से इस अस्पताल का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करूंगा ।
विधानसभा चुनाव में लहराएगा प्रसपा का परचम बिना प्रसपा के नहीं बनेगी किसी की भी सरकार
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के कैंट विधानसभा के बाबा कुटी किदवई नगर चौराहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि मौजूदा सरकार राष्ट्रहित के नाम पर राष्ट्रद्रोह कर रही ना किसानों की आय दुगनी हुई ना दो करोड़ लोगों को नौकरी मिली ना रोजगार मिला अगर कुछ मिला तो सिर्फ और सिर्फ कमरतोड़ महंगाई अगर कुछ दोगुना हुआ तो देश का कर्जा दोगुना हुआ ।
महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि अगर भाजपा की नियत साफ होती तो गंगा और यमुना जरूर साफ होती है नमामि गंगे योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई पूरे प्रदेश में जन विरोधी सरकार के खिलाफ माहौल बन चुका है उत्तर प्रदेश की जनता परिवर्तन की ओर बढ़ चली है आगामी 2022 के चुनाव में शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में लहराएगा प्रसपा का परचम बिना प्रसपा के नहीं बनेगी उत्तर प्रदेश में किसी की भी सरकार साथ ही कैंट विधानसभा के द्वितीय कार्यालय का उद्घाटन भी महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे द्वारा किया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल शमी शाह ,मोहम्मद ईशा मुन्ना, मोहम्मद जावेद ,मोहम्मद गुलाम शाह, मुमताज अली ,हाजी मगरूर, मोहम्मद हसन ,राकेश रावत ,राजू खन्ना, गुरुचरण सिंह ,मोहम्मद सलमान ,मोहम्मद आलम ,मोहम्मद तनवीर हसन ,रमजान अली ,प्रभात गहरवार , संजय कुमार, विमल राज सुरेंद्र महतो ,रुपेश रघुवंशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
आईरा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष तल्हा हाशमी के आवास पर समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता का हुआ जोरदार स्वागत
कानपुर । चुनावी मौसम के दौरान प्रदेश में जिस तरह की उत्पीड़न बर्बरता, और फिरका परस्ती तेजी से रफ्तार पकड़ रही है यह चिंता का विषय है हम समाजवादी पार्टी के लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं और ऐसी घटनाओं का भरपूर विरोध करते हैं । भाजपा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला है । बेटियों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है और आश्चर्य की बात यह है कि सब कुछ पुलिस की निगाहों के सामने होता है और पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रहती है। वह चाहे कानपुर की अफसार अली की घटना हो या दिल्ली के जंतर मंतर की जहां सरेआम मुसलमानों को गालियां दी गई उन्हें काटने की बात कही गई और उसके कुछ दिन बाद ही कानपुर में अफसार अली को मारते पीटते जबरन जय श्रीराम कहलाया गया और यह सब पुलिस के मौजूदगी में होता रहा।
यह बात समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा जो कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी है ने कानपुर प्रवास के दौरान कहीं। कानपुर के चकेरी थाना अंतर्गत मंगला विहार प्रथम में रहने वाले वार्ड 29 के पार्षद पद प्रत्याशी एवं आईरा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष तलहा हाशमी के आवास पर स्वागत समारोह के दौरान जब उनसे पूछा गया की आप प्रदेश वासियों और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं देश प्रदेश वासी सभी धर्म और मजहब, व संप्रदाय के मानने वाले लोगों से अपील करती हूं की मौजूदा सरकार मैं जिस तरह जनता का उत्पीड़न बर्बरता और छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ी है यह दुर्भाग्य पूर्ण है इसलिए हम सब का फर्ज है कि ऐसी संप्रदायिक ताकतों से डटकर मुकाबला करें और आने वाले चुनाव में इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं सुमैया राणा ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ती महंगाई और रसोई गैस के दामों में जिस तरह वृद्धि हुई है ऐसा आजादी के बाद से कभी नहीं हुआ। अब यह सरकार हर स्तर पर फेल हो चुकी है इसलिए इसे उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने कहा कानपुर के बर्रा में मामूली घटना को जिस तरह संप्रदायिक रूप देने की कोशिश की गई वह निंदनीय है।
सुमैया राना ने बताया के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर मैं कानपुर आई थी बर्रा में दोनों पक्षों के परिवार से मिली और उनको न्याय का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा इस संबंध में मैं स्थानीय डीसीपी रवीना त्यागी से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि आप कानून के तहत ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच चल रही है कार्यवाही होगी ।
नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर युवजन सभा नगर अध्यक्ष चौधरी ज्ञानेंद्र यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोलू पंडित उर्फ विवेक शर्मा का जन्मदिन मलिन बस्ती के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर एवं खाद्य सामग्री वितरण कर मनाया गया । जन्मदिन के अवसर पर गोलू पंडित ने कहा कि के बड़े-बड़े लोग होटलों में जन्मदिन मनाते हैं लेकिन जो सुख गरीब बच्चों के साथ मिलता है वह सुख अनमोल है । खाद सामग्री देखते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई यह सत्य है गरीब को आज की महंगाई के दौर में कौन पूछता है । अवसर पर अरविंद यादव सोहन शिवहरे, सुनील अवस्थी दिनेश यादव अजीत सिंह राजू मनीष गोड आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाइयों ने विरोध जताकर सांसद आजम खान व पुत्र अब्दुल्लाह आजम की रिहाई की मांग
कानपुर । समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई को लेकर मछारियां बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर सपा 216 छावनी विधानसभा मोहम्मद इमरान सिद्दीकी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं एसीपी गोविंद नगर के माध्यम से महामहिम राजपाल महोदया को ज्ञापन सौंपा गया । मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा सरकार सच बोलने वालों का गला दबा रही है आजम खान का सिर्फ इतना गुनाह है अपनी बनाई हुई यूनिवर्सिटी , स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त तालीम देना, ₹20 में अच्छी तालीम पहुंचाना, यह बात भाजपा की प्रदेश योगी सरकार को हजम नहीं हो रही यही वजह है कि झूटे आरोपों में आजम खान के पूरे परिवार को जेल भेज दिया । एक दिन सच का बोलबाला होता है अगर आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्लाह आजम को जल्द से जल्द नहीं छोड़ा गया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी । ज्ञापन के दौरान मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, चंद्रेश सिंह, मौलाना महबूब शिकोही, अजमेरी सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख यादवेंद्र प्रताप सिंह आचार्य लंकेश हाजी कासम वैभव मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, फुरकान शिबू चांद वारिस , इस्माइल मंसूरी, तौफीक शाह, विक्रम परिहार मनी यादव, आदि लोग मौजूद रहे!
स्मार्ट मीटरों व भूमिगत बिजली केबिल डालने की हो जाँच-इख़लाक़ डेविड
कानपुर । 06 अगस्त स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में पाँच गुना वृद्धि व भूमिगत बिजली केबिल डालने में मानको की धज्जियां उड़ाने वालों की जाँच व केस्कों के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अलोक तिवारी को अवगत कराया कि स्मार्ट मीटरो की तेज़ी ने शताब्दी ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया गरीब जो 200 माह बिल देता है उसे 10 गुना बिल जमा करना पड़ रहा है स्मार्ट मीटरों की जाँच की जाए। केस्को स्मार्ट मीटरो को जबरन पोस्टपेड से प्रीपेड कर उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रहा है मोबाइल से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को बैलंस की जानकरी नही मिलती बैलंस जैसे ही खत्म होता बिजली ईमानदारी से काट दी जाती है बिजली काटने का भी कोई समय निर्धारित नही रात के 2 बजे सुबह 4 बजे बिजली काट दी जाती है उपभोक्ताओं को परेशान करने व भ्रष्टाचार में केस्को प्रदेश छोड़े देश में प्रथम स्थान पर है। प्रीपेड मीटरो को वापस पोस्टपेड मीटर में बदलने की जनता की जनहित मांग पर अमल किया जाए। भूमिगत बिजली के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया 4-5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया नालियों का पानी गड्ढों में भर जाता है व जो बाक्स लगाए गये उनको भी जहा मर्ज़ी लगा दिया गया जिस वज़ह से बाक्सों में करंट लगने के हादसो में इज़ाफा हुआ दर्जनों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते है इंसान जानवर सभी को जान का खतरा बना रहता है केस्कों की लापरवाही/भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है।
कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, बाबूपुरवा, पी रोड, रामनारायन बाज़ार, फेथफुलगंज, श्याम नगर, ग्वालटोली, जाजमऊ, कुली बाज़ार, लाटूशरोड, सुजातगंज, मछरिया, बेगमपुरवा, मुन्शीपुरवा, अजीत गंज, लाल बंगला, रेल बाजार, परमट, कंघी मोहाल, ओम पुरवा, फहीमाबाद, ईदगाह कालोनी, पटकापुर, रावतपुर आदि क्षेत्र की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, इन क्षेत्रों से करोड़ो की वसूली तो करते है लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलोक तिवारी को सौंपा जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो व भूमिगत बिजली डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल,, रियाज़ुल रहमान, इमरान पठान, हसीना बेगम, मोहम्मद रज़ा, रिज़वान अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शफाअत हुसेन डब्बू, एजाज़ रशीद, कौसर अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी द्वारा किया गया संगठन विस्तार
कानपुर । समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर महानगर द्वारा आज प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर तथा विधानसभा क्षेत्र से लेकर वार्डों तक की कमेटियों का गठन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष डाo इमरान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा पार्टी की सभी युवा प्रदेश ईकाइयों का गठन किया जा चुका है इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अब महानगर से लेकर बूथ स्तर की कमेटियों का गठन किया जा रहा है युवा जोश और युवा सोंच को आगे बढ़ाते हुए हम 2022 में अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने को लेकर संकल्पबद्ध है और युवा इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष दीपक खोटे द्वारा आधा सैकड़ा पदाधिकारियों को विभिन्न पदों पर मनोनयन पत्र जारी कर पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया । नवनियुक्त प्रदेश सचिव अविनाश गुप्ता विभु ने कहा कि हमारे नेता अखिलेश जी ने यूपी में परिवर्तन के लिए हम युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी है इसलिए हम आपके साथ सड़क पर उतर कर संघर्ष करने का आवाह्न करते हैं कार्यक्रम का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया । मुख्य रुप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू पूर्व अध्यक्ष लोहिया वाहिनी विनय गुप्ता पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अर्पित यादव सरवन कुमार सविता, सौरभ पाण्डेय, संजय पाटिल, सुनील यामाहा अभिषेक गुप्ता, अरविन्द यादव, पौरुष सोनकर, शिवम पटेल संजय नायक, शिवम गुप्ता, विशाल, विकास झा, रजत पंकज उदित शिवा सिद्धार्थ, संजीव चौरसिया, दिव्यांशु कौशल, सचिन अनिकेत नीरज झा, रवि, कमल देव, रितेश अनुराग अभिषेक कुशवाहा, आयुष सोनी, हितांशू मिश्रा, आशीष कुशवाहा, अमन मिश्रा, प्रखर मिश्रा, सनी पासवान, अभिषेक बाथम, कृष्णा गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिव ओम प्रताप यादव सुमित अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- …
- 101
- Next Page »