कानपुर । देश के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व केंद्र मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव का आज 73 वां जन्मदिन लोकतांत्रिक जनता दल के कैंप कार्यालय रंजीत पुरवा में मिष्ठान वितरण कर समता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 1974 में जबलपुर की जनता उम्मीदवार के रूप में पहला चुनाव जीतने के बाद लगातार उत्तर प्रदेश बिहार से सांसद होते रहे उन्होंने देश के सांसद का अवार्ड प्राप्त किया तथा महात्मा बुद्ध अंबेडकर बाद के विचारों के लिए संसद से सड़क तक सदैव संघर्षरत रहे और जीवन भर ईमानदारी से संघर्ष करते आ रहे हैं शरद यादव जैसा कोई सानी नेता अब भारतीय राजनीति में बच्चे नहीं है मिष्ठान वितरण का संबोधन करने वालों में प्रदीप यादव, प्रदेश अध्यक्ष आदर्श लोकदल शाकिर अली उस्मानी, तिवारी राहुल यादव विनोद पाल चौधरी रतीराम, वारिस अनवर रामपाल सिंह श्रीराम यादव राज किशोर वर्मा राज किशोर कुशवाहा रवि वर्मा मनोज बाल्मीकि इंद्रपाल भारती आदि लोग मौजूद थे ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर विधायक हाजी इरफान सोलंकी व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अजय यादव अज्जू ने केक काटा कर उसके उपरांत नेहरू नगर से बालाजी चौराहे चौराहे पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन मनाया । संकल्प लिया कि 2022 में अखिलेश यादव की सरकार फिर से बनाएंगे । अजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में रोजगार नौकरी,बेरोजगारी नहीं जितनी प्रदेश की भाजपा सरकार में दी हुई,सपा सरकार में बेरोजगारी भत्ता,कन्या विद्याधन, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य वह अन्य कार्य किए गए जनता के हित के लिए किए गए । इस अवसर पर अन्नू गुप्ता बंटी बाल्मीकि मालू गुप्ता साकिब मिस्बा संतोष गुप्ता विकास मिश्रा नीलू शर्मा अमित कटियार पप्पू साहू सनी निगम बाबू आदि लोग उपस्थित रहे ।
सैनिटाइजर मार्क्स वितरण कर मनाया सोनेलाल पटेल का 71 वा जन्मदिवस
कानपुर । अपना दल पार्टी द्वारा स्वं0 सोनेलाल पटेल के जन्मदिन के अवसर पर मकराबर्ट गंज ढाल पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष राजन सोनकर ने बताया कि पार्टी संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती प्रतिवर्ष इस तरह से सेवा भाव के रूप में मनाई जाती है इस वर्ष कोरोनावायरस के चलते मलिन बस्ती के लोगों को सैनिटाइजर व मास्क वितरण कर करोना महामारी से दूर रहने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जिला महामंत्री राजेश सोनकर प्रदेश सचिव रजनीश तिवारी विजय चौरसिया रवि चौधरी सुरेंद्र वर्मा राजेंद्र सोनकर रवि चौधरी प्रेम किशोर कनौजिया अनिल हजारिया दीपक कनौजिया आशुतोष सिंह मुकेश सोनकर आदि लोग मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध समाजवादियों का अनूठा विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए अपने साथियों के साथ आरटीओ में पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध प्रदर्शन कर रजिस्ट्रेशन निरस्त कर शुल्क वापस देने की मांग का ज्ञापन ये कहते हुए दिया की इतने महंगे पेट्रोल डीजल में वाहन का प्रयोग नामुमकिन हो रहा है और व्यापार ठप हो चुका है । उपपरिवहन आयुक्त कानपुर परिक्षेत्र देवेंद्र त्रिपाठी को ज्ञापन देते हुए उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की साहब हमारा वाहन रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस करवा दीजिये । इतने महंगे दौर में वाहन कैसे चलाएं पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि ने कमर तोड़ दी है और अब वाहन चला पाना असंभव ही दिखने लगा है । हमारा रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस कर दीजिए और आगे भी कोई रेजिस्ट्रेशन करवाए तो उससे शुल्क मत लीजियेगा । घर के निजी वाहन और व्यापार में प्रयोग होने वाले ट्रक,छोटा हाथी,टेम्पो आदि सब अब हाथी लगने लगे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लॉकडाउन की मंदी की वजह से पहले ही कार,ट्रक,बस आदि की किश्त जमा करने में लाले पड़ गए और अब महँगे पैट्रोल डीज़ल की वजह से गाड़ी वाहन चलाना भी किसी सपने से कम नहीं है।लगातार रोज़ पेट्रोल डीजल की कीमतों बढ़ाई जा रही हैं ।इसकी वजह से भाड़ा भी बढ़ गया है जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुएं महंगी होती जा रही हैं और वो भी वापस हम ही प्रयोग करते हैं तो उस महंगाई का शिकार भी हम बन रहे हैं । अंतरराष्ट्रीय बजार में पेट्रोल डीज़ल सस्ता होने के बावजूद भारत सरकार देश को महंगा तेल दे रही है । साथ ही वन नेशन वन टैक्स के वादे के बावजूद पेट्रोल डीजल को जीएसटी में न लाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है । सोचिये आज देश में डीज़ल अब पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जो कि 70 साल में कभी नहीं हुआ।ये सब भाजपा सरकार की देन है । इससे माल-सामान का परिवहन व उत्पादन भी महँगा हो गाया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई । व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है।प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी सिंह ने कहा की अब तेल की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाएगी और कीमत पहले की ही मिलेगी।लगभग 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा दिया है । मतलब व्यापारी ,किसान सबका नुकसान ही नुकसान । अभिमन्यु गुप्ता,बॉबी सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,हरप्रीत सिंह बंटी,अमरजीत सिंह लाली,मन्नू सिंह,साजन भल्ला,त्रिलोचन सिंह आदि थे ।
समजवादियों ने जीएसटी रूपी राक्षस का पुतला जलाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में माल रोड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीएसटी की तीसरी वर्षगांठ पर समाजवादियों ने जीएसटी को व्यापारी विरोधी बताते हुए जीएसटी रूपी प्रतीतात्मक राक्षस का पुतला जलाया और “जीएसटी के तीन साल व्यापारी,किसान,युवा बेहाल” के नारे लगाए । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 1 जुलाई हर व्यापारी,उद्यमी, दुकानदार के लिए काला दिवस है । ठीक 3 वर्ष पहले 1 जुलाई 2017 को जब जीएसटी व्यवस्था लागू की गई थी तब व्यापारियों को प्रधानमंत्री ने दिलासा दिया गया था की सरल टैक्स प्रणाली और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक देश एक टैक्स के उद्देश्य से जीएसटी लागू की जा रही है पर 3 वर्ष में व्यापार तबाह हुआ और वेंटिलेटर पे पहुंचा । जीएसटी लागू होने से व्यापार मर चुका है अर्थव्यवस्था डूब चुकी है ।अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी खासकर छोटा,मझोला व्यापारी सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहा है । एक देश एक टैक्स की जगह एक देश कई टैक्स वाली जटिल जीएसटी में इतना तनाव है कि व्यापारी बीपी और दिल की बीमारियों का मरीज बन रहा है । सीए और वकील के खर्चों से व्यापारी दर्द में चीख रहा है । जीएसटी से बाजार की चाल,चेहरा और चरित्र सब बिगड़े हुए हैं । कमाई ठप है और लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं । बाजार में कहीं अगर डिमांड है भी,तो कारीगर नहीं मिल रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जल्दबाजी में संवेदनहीन तरीके से जिएसटी लागू की जिसकी वजह से 20000 करोड़ रुपये प्रति माह के राजस्व का जनता को नुकसान हुआ । इन तीन वर्ष में पूरे देश को लगभग 7 लाख करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है और 30 लाख करोड़ का व्यापार पूरे देश में बराबर पे खत्म हुआ । जिएसटी लागू करने के बाद से ही सरकार ने जीएसटी में सैकड़ों संशोधन किए जो की इस बात को दर्शाता है कि सरकार अपनी गलती मान रही है क्योंकि सरकार ने जीएसटी जल्दबाजी में बिना सोचे समझे लागू की । नोटबंदी के बाद इस जटिल और व्यापार विरोधी जीएसटी लागू करने से व्यापारी के अलावा किसान,युवा,महिला सब बर्बाद हुई क्योंकि व्यापारी की बर्बादी की वजह से किसानों की खरीद पे असर पड़ा और युवाओं के रोजगार पे और महिलाओं की गृहस्ती पे । विश्व बैंक तक ने माना की भारत में लागू की गई जीएसटी दुनिया मे सबसे जटिल है । ऐसी जीएसटी लागू हुई जिसमें हजयात्रा और कफ़न तक पे टैक्स है । खाने वाले बिस्किट पे टैक्स सोने के बिस्कुट से ज़्यादा है । इंस्पेक्टर राज चरम पे पहुंचा और अधिकारी अब प्रताड़ित न करने के नाम पे महीने की सुविधा शुल्क घुस के रूप में वसूल रहे हैं । जब रिटर्न का समय निश्चित है तो रिफंड का क्यों नहीं । सबकी पूंजी रिफंड में ही फंसी है जिसपे बैंक का कर्ज चढ़ता जा रहा है।पेट्रोल डीजल को अभी तक जीएसटी में नहीं रखा गया जो कि प्रधानमंत्री का देश को एक और धोखा है । सपा व्यापार सभा के कानपुर नगर अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की कोरोना लोकडाउन ने तो व्यापारी को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया । हरप्रीत लवली ने कहा की पर हैरानी है कि सरकार ने मास्क,सैनिटाइजर व काढ़े तक पे जीएसटी लगा रखा है । नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जीएसटी उस रूप में लागू ही नहीं की गई जिस रूप में दिखाई गई थी । जितेंद्र जायसवाल ने मांग रखी की पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाया जाए,जीएसटी को सरल बनाया जाए,हर माह की जगह तिमाही रिटर्न की व्यवस्था की जाए,हज यात्रा और धार्मिक कामों की खरीद से जीएसटी हटे और टैक्स 12 प्रतिशत से ज़्यादा न लिया जाए । संजय बिस्वारी ने मांग रखी की सभी का रिफण्ड दस दिन में वापिस किया जाए, एचएसएन कोड के नियमों में बदलाव किए जाए,मंडी शुल्क समाप्त किये जाएं । मांगे पूरी न होने पे संघर्ष जारी रहेगा।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,बॉबी सिंह,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,हरिओम शर्मा,जीतू कैथल,यशु गुप्ता,आकिब खान आदि थे ।
सपा ग्रामीणों ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर ग्रामीण में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र को लड्डू खिलाकर दीर्घायु होने की कामना की गई । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह ने बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने संघर्ष करके पार्टी को खड़ा किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका राह पर चलकर उनका अनुसरण किया इसी तरह से सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना है, कि आज से हम समाजवादी विचारधारा के साथ चलकर समाज में फैली बुराइयों को मिटायेंगे और उत्तर प्रदेश में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो जनविरोधी कार्य जन जन तक पहुंचा कर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव जिला महासचिव जितेंद्र कटियार,कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह, मनोज यादव,यीशु दीक्षित मंधना,धर्मेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोआर्डिनेटर इकलाख डेविड बनाए गए
कानपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी की सहमति एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चैयरमैन नदीम जावेद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी मिन्नत रहमानी की संस्तुति पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम द्वारा 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टीं व जनता की सेवा में लगे रहने वाले पार्टी की नीतियों व जनहित के कार्यों को निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड को उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कोआर्डिनेटर मनोनीत कर लखनऊ मंडल की ज़िम्मेदारी दी इनके मनोनयन से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी और एक ज़मीनी कार्यकर्ता को मिली ज़िम्मेदारी से कानपुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे खुशी है निसंदेह इसका लाभ कांग्रेस संगठन व अल्पसंख्यक समुदाय को मिलेगा ।
पूर्व न्यायिक अधिकारी ने प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे नेतृत्व में पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर अपर जिला जज कानपुर वह चेयरमैन उपभोक्ता फोरम के पद पर रहे। राज नारायण सिंह ने लखनऊ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया माननीय शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की राज नारायण सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिवपाल सिंह यादव वह नाम है जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं और अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देना उन्हें बखूबी आता है राज नारायण सिंह ने कहा कि कि मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर पार्टी का प्रचार प्रसार कर 2022 की सत्ता में माननीय शिवपाल सिंह यादव जी को बैठाने का काम करेंगे ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर बांटा सेनिटाइजर व मास्क
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस को आज यूथ ब्रिग्रेड के कार्यकर्त्ताओं द्वारा एक अलग प्रकार से मनाया गया एक ओर जहाँ यूथ कार्यकर्त्ताओं द्वारा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केट काटा गया तो दूसरी ओर इसके साथ क्षेत्रीय जनता को हैंड सैनिटाइजर व फेस मास्क का वितरण भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक अविनाश गुप्ता व चन्दन गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश की जनता के लोकप्रिय नेता पू० मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने सदैव प्रदेश की जनता के हितार्थ कार्य कर इस प्रदेश को विकास के नये आयाम तक पहुँचाया उनका यह कहना था कि हमारा उत्तर प्रदेश बने उत्तम प्रदेश और यह तभी संभव है ।जब सभी प्रदेशवासी स्वस्थ व निरोगी रहें इसी कारण आज वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी से बचाव हेतु गोविन्द नगर विधानसभा स्थित सरांय मसवानपुर क्षेत्र में सैकडों क्षेत्रीय निवासियों को हैन्ड सैनिटाइजर व फेस मास्क का नि:शुल्क वितरण कर उन्हें इस महामारी के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया । इसके पूर्व सपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा 21 किलो का केक काटकर (सामाजिक दूरी का पालन) कर एक दूसरे का मुँह मीठाकर सभी को अखिलेश यादव के जन्मदिवस की शुभकामनाएं अर्पित कर ईश्वर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना की गयी । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु व संयोजन पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता द्वारा किया गया मुख्य रुप से विधायक अमिताभ बाजपेयी डा० इमरान,विनय गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,सम्राट विकास यादव, मो० काशिफ,सिराज हुसैन,वासिद सिद्धिकी,राकेश सिद्धार्थ, सुनील,यामहा,जानू,राजपूत,राजकिशोर,शाक्य,वसीम,शेख सरवन,सविता,पौरुष सोनकर,अर्पित गुप्ता,विजय सविता, मोहित कुमार,वीरेन्द्र यादव,अमित कुमार,शनि पासवान,विनय कुमार,संदीप तिवारी,श्रिषि सिंह,वेदी,मो० साहिब वारसी,पप्पू नितिन तिवारी,विक्रम,महेश गुप्ता,इकराम,ललित पाल,धीरज यादव,शिवम पटेल आदि लोग मौजूद रहे ।
जब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करते है : कांग्रेस
कानपुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/प्रभारी लखनऊ मंडल इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी से मिला व उ0प्र0कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तारी की उनकी बिना शर्त रिहाई व पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बेहरमी से लाठीचार्ज किया गया उन पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया।अब गिरफ्तारी का कारण सीएए/एनआरसी के आंदोलनों में सहभागिता बता रही है शाहनवाज़ आलम का बिना किसी मुकदमे व चार्जशीट में नाम होने पर गिरफ्तार करना कानून की धज्जियां उड़ाने वाला है।शाहनवाज़ आलम लगातार जनता की आवाज़ उठाकर जनहित के कार्यों में दिन-रात देश व जनता की सेवा में लगे रहते है प्रदेश की योगी सरकार को यह नागवार गुज़र रहा था कि सरकार भाजपा की और सेवाभाव का जज़्बा प्रदेश के विपक्ष के कद्दावर नेता के पास उनको यह मंज़ूर नही था अभी सेवाभाव का फल हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था न्यायालय से जमानत मिलना प्रदेश की भाजपा सरकार को हज़म नही हुआ तो उसने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन को निशाना बनाया।जिलाधिकारी को इसी से सम्बंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन दिया जिलाधिकारी ने पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड,एजाज़ रशीद,इरफान अशरफी,कफील हुसैन,मोहम्मद इस्लाम आदि थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 78
- 79
- 80
- 81
- 82
- …
- 101
- Next Page »