कानपुर । समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव व सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में परेड स्थित शिक्षक पार्क चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका । सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये ‘डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो”खेती किसानी पर रहम करो”, घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो’ और ‘लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो’,आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर सपा उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107. 09 डालर थी तो आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था। उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार बिकवा कर लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खेती किसानी करने वाले किसानों को खुलेआम लूट रही है।उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम जनता के साथ धोखा और ज्यादती है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी । इस अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान,उपाध्यक्ष संजय सिंह,आशु खान,मो अकरम,अरशद खान आदि लोग रहे ।
डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सपा लोहिया वाहिनी का हल्ला बोल
कानपुर । डीज़ल पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे मूल्यों के विरोध में आज समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को घेरा ।
विजय सिंह ने बैल गाड़ी पर मोटर साइकल निकाल छेत्र में जगह जगह लोगों को दाम बढ़ने से होने वाली महंगायी के बारे में बता उनको चेताया की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के झूठे वादों में ना फँसे। उन्होंने बताया की ये भाजपा का करिश्मा ही है कि इतिहास में पहली बार डीज़ल के दाम पेट्रोल के बराबर आए हैं और लॉकडाउन के मुश्किल वक्त में जब जनता वैसे ही परेशान थी तब इस सरकार ने उनको सहारा देने के बजाए उनपे ये महंगायी का बोझ डाल दिया है। आगे उन्होंने कहा की ये सिर्फ़ बड़े घरानो की सरकार है जो सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही ताकि चुनाव आने पर वो इनकी पार्टी को फ़ंडिंग कर सके, इन्हें ग़रीबों से किसानो से कोई हमदर्दी नही है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक कुशवाह,मिहिर यादव, अर्जुन सिंह,हर्षित कुमार,विकास यादव,पंकज सविता,राजू भाटिया,उदय यादव,राहुल यादव,भीष्म भदौरिया,अभिषेक सिंह,सूरजीत यादव,शुभम कुशवाह व अन्य साथी गण मौजूद रहे ।
जीएम बी0एच0एल के साथ विधायक सुरेन्द्र मैथानी की समीक्षा बैठक
कानपुर । विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं एमएलसी अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से पनकी पावर हाउस के जीएम विनय प्रकाश कटियार एवं समस्त स्टाफ और बीएचएल के अंडर में अलग-अलग 07 सहयोगी कंपनी के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की । जिसमें अभी तक की कार्य प्रगति की जानकारी ली गई तथा जो टारगेट कॉन्ट्रैक्ट साइन में हुआ है उस तिथि तक काम पूर्ण होने में इस कोरोना काल खंड के प्रभाव के कारण पर भी चर्चा की गई । बीएचएल के हेड राजेश ने बताया की प्रत्येक माह माननीय मुख्यमंत्री योगी से इसके कार्य प्रगति की मीटिंग भी होती है और लिखित रूप से 6 महीने डिले की सूचना कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को दी गई है । विधायक गणों ने यह काम समीक्षा में बहुत पुअर पाया गया जिसके लिए उस कंपनी को हिदायत दी गई । चिमनी को बनाने का काम का लक्ष्य मई 2021 है ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी से प्रवासी कामगारों ,मजदूरों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री की और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ऐसे लोगों को एडजस्ट करने की बात कही । साथ ही साथ टेलीफोन नंबर भी जारी किया जाए । जिस पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रवासी तथा स्थानीय कामगार अपना बायोडाटा भेज सकें । जिससे कानपुर में ही कानपुर के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके । उक्त समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एमएलसी अरुण पाठक, एम विनय प्रकाश कटियार एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे आदि प्रमुख रूप से थे ।
भाजपा के विरुद्ध समाजवादियों का दमघोंटू प्रदर्शन
कानपुर । लगातार 20 वे दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवाले में गले मे फांसी के फंदे डालकर दमघोंटू प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए भाजपा सरकार को महंगाई देकर देश का दम घोटने वाली सरकार बताया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी व व्यापारी हाथों में पोस्टर लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवाले में एकत्रित हुए और गले में फांसी का फंदा डालकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने कमरतोड़ महंगाई दे दी है जिससे कि अब देशवासियों का दम घुट रहा है ।लाकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । नोटबन्दी,जीएसटी व लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । सोचिये आज देश में डीज़ल अब पेट्रोल से भी महंगा हो गया है जो कि 70 साल में कभी नहीं हुआ । ये सब भाजपा सरकार की देन है । इससे माल-सामान का परिवहन व उत्पादन भी महँगा हो गया और खेती-किसानी में सिंचाई की लागत भी बढ़ गई । व्यापारी उद्यमी रो रहे हैं क्योंकि वो आर्डर लेकर माल बनाते हैं और कीमत पहले से तय होती है । वरिष्ठ सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह ने कहा की अब तेल की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ जाएगी और कीमत पहले की ही मिलेगी । लगभग 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ा दिया है । मतलब व्यापारी,किसान सबका नुकसान ही नुकसान । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई जनता को दमतोड़ू घुटन दे रही है इसलिए आज फांसी के फंदे के साथ जनता के दम घुटने को उजागर किया है । व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा की जब तक तेल की कीमतें अंतराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार कम नहीं होतीं व जीएसटी में नहीं लाया जाता,तब तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा ।अभिमन्यु गुप्ता,नीलम रोमिला सिंह,जितेंद्र जायसवाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,मनोज चौरसिया, हरिओम शर्मा,जीतू कैथल,मो0 शारिक,यशु गुप्ता आदि मौजूद थे ।
कांग्रेस ने पैदल स्कूटर,बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन
कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में काँग्रेस जनो ने बड़ा चौराहा से पैदल स्कूटर,बाईक और रिक्शा जुलूस निकाल कर ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया । सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे काँग्रेस ज़न हांथों में तिरंगा झंडा थामे और विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिये ‘डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो’, ‘खेती किसानी पर रहम करो”,घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो’ और ‘लॉकडाउन से पीड़ित जनता व गृहणियों को राहत दो राहत दो’,आदि सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि यूपीए की काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार आम जनता को पेट्रोल 71.41 रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध कराया था । उन्होंने कहा कि आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये के पार बिकवा कर लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खेती किसानी करने वाले किसानों को खुलेआम लूट रही है।उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम जनता के साथ धोखा और ज्यादती है जिसे कॉंग्रेस ज़न कतई बर्दास्त नहीं । इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र,पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सुहैल अंसारी,इकबाल अहमद,अशोक धानविक, अनिल बाजपेई भुल्लड़,राजकुमार शुक्ला,महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, ग्रीन बाबु सोनकर,राजीव द्विवेदी,नौशाद आलम,शाह,ज़फ़र शाकिर,रामनारायण जैस,सुजीत यादव,विमल काश्यप,संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे ।
सरकार की हठधर्मी पर विधायक ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
कानपुर । आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा दिए जा रहे धरने के 11 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा संज्ञान न लेने पर विधायक और पार्षदों ने घटनास्थल पर ही कपड़े उतार कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया ।
विदित हो कि हालसी रोड पर बनी पानी की टंकी के पास पानी की समस्या को लेकर 11 दिन पूर्व से विधायक द्वारा धरना दिया जा रहा है । परंतु प्रदेश सरकार की तरफ से उसके निस्तारण की आज तक कोई योजना नहीं बनाई गई,जिससे क्षुब्ध होकर विधायक के साथ सपा पार्षद भी धरने में शामिल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले पेयजल समस्या को लेकर दिये जा रहे धरने में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि को भी शामिल कर लिया गया है ।
इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है जब यह सरकार जनता को पीने का पानी नहीं दे सकती तो इससे और जनकल्याण की क्या उम्मीद की जा सकती है । उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा इस सरकार ने पिछले 6 सालों से सिर्फ जन विरोधी कार्य किया है । चाहे नोटबंदी हो जीएसटी हो या फिर लॉक डाउन हर जगह सरकार ने गरीब मजदूर का दोहन किया है । अब इस सरकार ने फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर गरीब मजदूर किसान को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है । उन्होंने आगे कहा देश का गरीब पहले ही भुखमरी का शिकार है उस पर सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई को और बढ़ा दिया है । धरने में प्रमुख रूप से पार्षद अनुज गुप्ता,अभिषेक गुप्ता मोनू,बबलू मेहरोत्रा,उमर शरीफ,मन्नू रहमान,उमर शरीफ, अम्बर त्रिवेदी,सुशील तिवारी,मो. सारिया,अर्पित त्रिवेदी, राकेश दीक्षित,गगनदीप सिंह,सौरभ गुप्ता,एकलव्य ओमर, दिनेश शुक्ला,पुण्य,दीपक,अभिषेक त्रिपाठी,दीपक अनुज निगम आदि मौजूद रहे।
पेट्रोल और डीजल के भाव को लेकर समाजवादियों के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
आज़म महमूद
कानपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद भी देश में पेट्रोल डीजल के भाव लगातार बढ़ रहे हैं । बढ़ते भाव को आम नागरिक परेशान हो रहा है । वहीं विपक्ष सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है । इसी कड़ी में आज मछरिया मज़ार से मछरिया जामा मस्ज़िद तक मोटर साइकिल एवं कार में धक्का लगा कर बढ़ते पेट्रोल,डिसल के दाम के विरोध में समाजवादी नेता मो. इमरान सिद्दीकी के नेर्तत्व में अनोखा प्रदर्शन किया ।
समाजवादी के युवा नेता मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जमकर की नारेबाजी और कहां अगर जल्द ही पेट्रोल वृद्धि के रेट अगर कम ना किए गए तो सभी समाजवादी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद फैजान, सुमित यादव, वैभव मिश्रा, मोहम्मद सगीर, शादाब, मो० इस्माइल, मो० फुरकान, अयाज अंसारी, मो० वारिस, मो० नदीम, मो० राशिद अली आदि लोग मौजूद थे।
डमरू बजाकर समाजवादियों का जल सत्याग्रह
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि,आर्थिक तंगी से हो रही आत्महत्याओं,भारी भरकम बिजली बिल,बेरोज़गारी व पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लिखने के विरोध में मैस्कर घाट में जल सत्याग्रह कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में पोस्टर लेकर गंगा जी में उतर गए और भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । भाजपा सरकार कोरोना को तो रोक न पाई पर उल्टा किल्लत और महंगाई दे रही है । लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । अंतराष्ट्रीय बजार में पेट्रोल डीज़ल सस्ता होने के बावजूद भारत सरकार देश को महंगा तेल दे रही है । साथ ही वन नेशन वन टैक्स के वादे के बावजूद पेट्रोल डीजल को जीएसटी में न लाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है । 20 लाख करोड़ का झूठा पैकेज घोषित किया जिसमें से 1 रुपये की भी सीधी मदद किसी को नहीं मिली । उल्टा कानपुर में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली । लॉकडाउन के बावजूद भारी भरकम बिजली बिल गरीबी में आटा गीला करने जैसा है । साथ ही बेरोज़गारी दूर करने की जगह झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिससे कि समाज में हताशा फैल रही है । साथ ही सच दिखाने पर पत्रकारों पर झुठे मुक़दमे लिखे जा रहे हैं जो कि लोकतंत्र की हत्या है । अभिमन्यु ने कहा कि इन सब मुद्दों पर ही समाजवादी जल सत्याग्रह कर रहे हैं । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लेकर जीएसटी में लाने,आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सीधी नकद की मदद,कमर्शियल बिजली बिल व स्कूलों का बिजली बिल माफ करने,बेरोज़गारी दूर करने और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे खत्म करने की मांग की गई । सहज प्रीत सिंह ने कहा की माँगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,विनय कुमार, सहज प्रीत सिंह,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,राजू सोनी,राहुल सविता,यशु गुप्ताहर्ष शर्मा,इमामुद्दीन,रोहन,विमल आदि थे ।
सपा वरिष्ठ नेता प्रथम आगमन पर मामून रशीद शेख का स्वागत
कानपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्वांचल आजमगढ़ के नेता मामून रशीद का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कानपुर प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के नगर सचिव अरशद खान के नेतृत्व में निजी आवास पर किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शेख पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं । महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अबु आसिम आजमी के सलाहकार भी हैं बैठक के दौरान अरशद खान ने कहा कि 2022 विधान सभा चुनाव करीब हैं प्रदेश के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है । साथ ही साथ यह भी कहा कि भाजपा का सरकार जिस तरह जनता के साथ कोविड-19 की महामारी की आड़ में महंगाई,बेरोजगारी,अपराध को छुपा रही है,आए दिन लूट,हत्या, की घटनाएं हो रही है लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार केवल कान में तेल डालकर बैठी हुई है । प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है कच्चे तेल के मूल्यों में भारी गिरावट है लेकिन सरकार मौन है ।
बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद वरिष्ठ नेता मामून रशीद शेख,अरशद खान,राशिद आज़मी प्रधान,फैसल शेरू खान, मोहम्मद मुअज्जम आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
A.I.M.I.M. की महिला नगर अध्यक्ष का सराहनीय कार्य गरीबों क़ो मास्क व सेनिटाइजर बांटे
● फुटपाथ पर बैठे गरीबों क़ो खाने पीने के पैकेट भी किये वितरण
शावेज़ आलम
कानपुर । आज एआईएमआईएम कानपुर नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने क़ोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व सेनिटाइजर राहगीरों ग़रीब मजदूरों को वितरण किया साथ में ही रिया सिद्दीकी ने खाने व पानी के पैकेट भी वितरण किया बराबर कर रही हैं ।
राहगीरों मजदूरों ने रिया सिद्दीकी को दुआ दी । रिया सिद्दीकी ने कहा कि लाकडाउन में तो एहतियात ज़रूरी थी लेकिन अनलाक मे भी केस बढ़ रहे हैं इसलिए एहतियात बहुत जरूरी है । और साथ ही यह भी ध्यान रखें लाकडाउन में ही नहीं अनलाक में भी लोग भूखे हैं इसलिए हम सबको खिदमत जारी रखना चाहिए ताकि कोई भूखा न सोए ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 80
- 81
- 82
- 83
- 84
- …
- 101
- Next Page »